Latest यो व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड करें | Yo WhatsApp Download

अगर आप भी Yo WhatsApp Download करना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है, तो आप यहाँ सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको यो व्हाट्सएप डाउनलोड, इन्स्टॉल और अपडेट करने के तरीके बताएंगे, साथ ही इस एप्लिकेशन के रोचक और उपयोगी तथ्यों को भी साझा करेंगे।

अनुक्रम दिखाएँ

यो व्हाट्सएप क्या है? – Yo WhatsApp in Hindi?

yo-whatsapp-download

Yo WhatsApp एक मोड एप्लिकेशन है जो कि ऑरिजिनल व्हाट्सएप को मॉडिफाई करके बनाया गया है। इसे सॉफ्टवेयर डेवलपर Yousef Al Basha ने डेवलप किया था, जिसके कारण इसे Yo WhatsApp कहा जाता है। यह एप्लिकेशन ऑरिजिनल व्हाट्सएप से अधिक फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको वह सभी नवीनतम तकनीकी और अपडेटेड फीचर्स मिलते हैं जो कि आपको नॉर्मल व्हाट्सएप में नहीं मिलते हैं।

हालांकि, Yo WhatsApp की डेवलपमेंट ऑरिजिनल व्हाट्सएप की टीम या Yousef Al Basha द्वारा नहीं की जाती है, बल्कि इसकी देखभाल FM WhatsApp की टीम करती है।

App NameYo WhatsApp APK
VersionLatest Version (v09.98)
Size50.6 MB
Total Downloads400,000+
RequirementAndroid 4.0 and higher
Last Updated1 day ago

Yo WhatsApp एक मोड एप्लिकेशन है, इसलिए यह Google Play Store या Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है। आप इसे Google से डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ लोग इसे “यू व्हाट्सएप” के नाम से भी जानते हैं, इसलिए आप अभी “यू व्हाट्सएप” डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड

LATEST YO WhatsApp Download

यो व्हाट्सएप के फीचर व सेटिंग

Yowa Apk: Normal WhatsApp की तुलना में Yo WhatsApp में बेहतरीन फीचर व सेटिंगस मौजूद है जो इसे बेहद आकर्षक और एडवांस्ड बनाते है. चलिए देखते है यो व्हाट्सएप के फीचर और सेटिंग क्या क्या है.

New Yo WhatsApp Download
New Yo WhatsApp Download

Hide Online Status:

इस फीचर की मदद से आप अपना Online Status छुपा सकते है. वैसे ये काम आप Normal WhatsApp में भी कर सकते है लेकिन फिर आप सामने वाले का Online Status भी नही देख पाते. लेकिन यो व्हाट्सएप की मदद से आप अपना Online Status छुपाने के बाद भी दुसरो का Online Status देख सकते है.

Hide Blue/Second Tick:

इस फीचर का यूज़ करके आप बड़ी आसानी से अपना Blue Tick/Second Tick Hide कर सकते है.

Anti-Revoke:

इस फीचर की मदद से आप दोस्तों द्वारा डिलीट किये हुए Messages को भी पढ़ सकते है.

Hide Typing Feature :

आप जब भी कोई मेसेज टाइप करते है तो सामने वाले को पता चलता है की आप कुछ Type कर रहे है. लेकिन इस एप की मदद से आप आप इस Typing Feature को Lock कर सकते है ताकि सामने वाले को पता ना चले की आप कुछ Type कर रहे है.

Hide Recording Microphone:

जब भी आप कोई Voice Message Record करते है तो सामने वाले को पता चल जाता है की आप कुछ Record कर रहे है. इस एप में आप इस feature को भी इनेबल या डिसएबल कर सकते है.

Status Privacy Features:

इस एप की मदद से आप अपने स्टेटस की प्राइवेसी को maintain कर सकते है.

Download WhatsApp Status:

इसकी मदद से आप अपने दोस्तों के स्टेटस को Download कर सकते है.

Media Auto-Download:

यहाँ आप WhatsApp Media जैसे Images, Videos, Voice Notes आदि की Downloading को बड़े आसानी से Control कर सकते है.

Security Feature

Normal WhatsApp को Secure करने के लिए आपको 3rd Party Apps की ज़रूरत पड़ती है लेकिन यो व्हाट्सएप के अन्दर ये Security Features Inbuilt आते है जिसकी मदद से आप Pin, Password, Pattern या Fingerprint Lock Feature का यूज़ कर सकते है.

WhatsApp Themes

इसमें आपको बहुत सारे Themes यूज़ करने का आप्शन मिलता है जिसका यूज़ करके आप अपने whatsapp को अपने हिसाब से डिजाईन कर सकते है.

चलिए अब यो व्हाट्सएप के कुछ और फीचर व सेटिंग के बारे में जानते है.

  • न्यू टेक्स्ट फॉन्ट
  • एपीके, जिप या पीडीएफ फाइल भेज सकते है.
  • नई इमोजी और इमोटिकॉन्स
  • कस्टम वॉलपेपर
  • Aeroplan Mode
  • एक बार में 100 से अधिक इमेज भेज सकते है
  • 1000+ चैट को पिन कर सकते हैं
  • फ़ॉन्ट स्टाइल को बदल सकते है
  • Message Counter
  • Anti Ban

यह भी पढ़े: लेटेस्ट एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

क्या Yo WhatsApp को यूज़ करना सुरक्षित है?

इस Digital दुनिया में 100% सुरक्षित कुछ भी नही है, आये दिन बड़े बड़े अप्स और websites Hack होते रहते है. ऐसे में सुरक्षा की guarantee तो किसी भी App में 100% नही है.

Yowhatsapp apk download एक Clone/Mode App है जिसे 3rd party कम्पनीज चलाती है. ऐसे में अगर ये कम्पनीज चाहे तो यूजर का डाटा चोरी कर सकती है.

इसलिए हमेशा ऐसे किसी भी app का यूज़ करने से पहले उनके खतरों की जाँच पड़ताल अवश्य कर ले.

नोट: webpuran किसी भी प्रकार से ऐसे किसी भी एप को यूज़ करने की सलाह नही देता ना ही ऐसे किसी भी एप को प्रमोट करता है. ये आर्टिकल केवल नॉलेज देने के लिए लिखा गया है.

अगर Whatsapp को ये पता चलता है की आप कोई क्लोन एप यूज़ कर रहे है तो वो आपका अकाउंट बंद कर सकता है. ऐसे एप को यूज़ करने को लेकर ओरिजिनल WhatsApp की गाइडलाइन्स ज़रूर पढ़े.

Yo WhatsApp Download APK- यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें Latest Version vv09.98 – यू व्हाट्सएप डाउनलोड

Yo WhatsApp एक Clone/Mode App है इसलिए आप इसे Google Play Store या App Store से Download नही कर सकते लेकिन आप नीचे दिए हुए links पर click करके यो व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है.

अगर एक लिंक काम ना करे तो कृपया दुसरे लिंक पर क्लिक करे.

अगर आपको इसी तरह के दुसरे WhatsApp Download करना है तो आप नीचे दिए हुए लिंक से कर सकते है.

यो व्हाट्सएप इंस्टाल कैसे करे?

उपर दिए लिंक से Latest YO WhatsApp Download करने के बाद आप इसे बड़ी आसानी से अपने फ़ोन में Install कर सकते है. आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके यो व्हाट्सएप इंस्टाल कर सकते है.

सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर Unknown Source से एप इनस्टॉल करने की परमिशन चालू करे. अगर आपने पहले से इसे ओपन रखा है तो आपको कुछ करने की ज़रूरत नही है. अब इन Steps को Follow करे.

Step 1: अपने File Manager में जाकर YO WhatsApp की File पर क्लिक करे और इनस्टॉल

Step 2: अब Install Button पर क्लिक करके यो व्हाट्सएप को फ़ोन में इनस्टॉल करे.

Step 3: अब एप को खोले और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करे.

Step 4: सभी ज़रूरी परमिशन Allow करे.

अब आप यो व्हाट्सएप यूज़ कर सकते है.

Android Phone में यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

  • YoWhatsApp APK Download करने के लिए सबसे पहले आपको Chrome browser में google पर यो व्हाट्सएप डाउनलोड सर्च करना होगा। 
  • इसके बाद सर्च रिजल्ट में आने वाली किसी भी वेबसाइट पर जाना है और वहां से Latest Yo WhatsApp Download करना है.
  • Yo Whatsapp APK फाइल डाउनलोड होने के बाद आपको इस फाइल को इनस्टॉल करना होगा. इसके लिए हमने आपको यो व्हाट्सएप इंस्टाल करने का तरीका उपर बताया है उसे फॉलो करे.
  • इसके बाद आपको Yo WhatsApp Application को ओपन करें और उसमें अपना फोन नंबर भरे।
  • इसके बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक कोड आयगा जिसे भरकर आप अपने नंबर को वेरीफाई कर सकते हैं.
  • इस स्टेप को करते ही आप अपने फ़ोन में Latest Yo WhatsApp Use कर पाएंगे.

IOS/iPhone में लिए YoWhatsApp APK Download करें?

अगर आप IOS/iPhone में YoWhatsApp यूज़ करना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहते है की आईफोन के अन्दर आप किसी भी तरह से थर्ड पार्टी एप्प को यूज़ नही कर सकते इस लिए आप आईओयस या आईफोन में इसका यूज़ नही कर सकते. अगर आप ये एप यूज़ करना है तो आपको एंड्राइड में ही यूज़ करना होगा.

PC में Yo WhatsApp कैसे Install करें?

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में यो व्हाट्सएप डाउनलोड करके यूज़ करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेर की आवश्यकता होगी. इस सॉफ्टवेर का नाम Bluestack Emulator है. इस सॉफ्टवेर की मदद से आप एंड्राइड मोबाइल के किसी भी एप्प को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में बड़ी आसानी से यूज़ कर सकते है.

यो व्हाट्सएप में Backup कैसे ले?

Yo WhatsApp backup hindi

अगर आप यो व्हाट्सएप में Backup लेना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

स्टेप 1: सबसे पहले यो व्हाट्सएप एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करे.

स्टेप 2: अब उपर दिए 3 डॉट्स पर क्लिक करे.

स्टेप 3: अब सेटिंग्स के आप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब सेटिंग के अन्दर chats का आप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करे.

स्टेप 5: इसके बाद चैट बैकअप के आप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 6: अब बैकअप button पर क्लिक करके अपना बैकअप बना लें.

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?

Normal WhatsApp की तरह YO WhatsApp को Play Store से अपडेट नही कर सकते. इसके लिए google में यो व्हाट्सएप अपडेट सर्च करना होगा और इसे फिर से Download करना होगा. और बिना पहले वाले version को uninstall किये नए version को Install करना होगा.

यो व्हाट्सएप और नार्मल WhatsApp में फर्क क्या है?

FEATUREYOWHATSAPPWHATSAPP
Hide Online StatusX
Airplane ModeX
Add Custom Fonts/StickersX
Status Character LengthMaximum 255Maximum 139
Themes SupportedX
DND ModeX
Freeze Last SeenX
Disable Forwarded TagX
Disable/Customize CallingX
Anti-Delete Status/MessagesX
Security LockX
Fully CustomizeX

यो व्हाट्सएप ओल्ड वर्शन डाउनलोड करे – Versions of Yo WhatsApp APK

यो व्हाट्सएप डाउनलोड 09.95 APK

यो व्हाट्सएप डाउनलोड 09.85 APK

यो व्हाट्सएप APK 09.78 डाउनलोड

यू व्हाट्सएप APK 08.65 डाउनलोड

यो व्हाट्सएप APK 07.36 डाउनलोड

यू व्हाट्सएप APK 06.28 डाउनलोड

यो व्हाट्सएप APK 05.21 डाउनलोड

यू व्हाट्सएप APK 04.11 डाउनलोड

यो व्हाट्सएप APK 3.01डाउनलोड

यो व्हाट्सएप के बेस्ट Alternative कौन कौन से हैं?

Yo WhatsApp FAQ’s

यो व्हाट्सएप कौन से देश का है?

यो व्हाट्सएप इराक देश का है. इसे Yousef Al Basha ने बनाया है.

यो व्हाट्सएप अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?

अगर नया Yo WhatsApp Update नही हो रहा है तो अपने फ़ोन में मौजूद सभी पुराने version को delete करे और पुनः प्रयास करे. यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें और इनस्टॉल करे. आपका यो व्हाट्सएप/ यू व्हाट्सएप डाउनलोड और अपडेट हो जायेगा.

यो व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे देखें?

आपके फ्रेंड्स में ऑनलाइन है ये जानने के लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो करें:
1. Setting में जाएँ.
2. Main/Chat Screen में जाएँ.
3. अब Show contact online toast पर जाएँ.
4. अब आपको जो भी ऑनलाइन होंगे वो दिखाई देंगे.

यो व्हाट्सएप क्या होता है?

Yo WhatsApp Original WhatsApp का एक Clone/Mode App है जिसमे बहुत सारे Advanced और Attractive Features हैं जो normal WhatsApp में नही है.

Yo Whatsapp में Account कैसे बनाये?

इसमें अकाउंट बनाना बहुत आसान है. ये बिलकुल normal WhatsApp जैसे ही है. Yo WhatsApp में Account बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.
1. YoWhatsApp open करे और Mobile Number डाले.
2. अब दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयगा उसे डालकर ok करे.
3. अब अपना नाम और Profile फोटो अपलोड करे.
अब आप यो व्हाट्सएप उपयोग करने के लिए तैयार है.

क्या GBWhatsApp, YoWhatsApp, FM WhatsApp, और WhatsApp Plus अलग अलग है?

ये सभी WhatsApp अलग अलग लोगो द्वारा बनाये गये है. इन सबमे अलग अलग Features होते है.

यो व्हाट्सएप उपयोग करने के फायदे क्या क्या है?

इसमें आपको normal whatsapp से ज्यादा और एडवांस्ड फीचर मिलते है जैसे,
Hide Online Status
Anti-Revoke
Hide Blue/Second Tick
Status Privacy Features
WhatsApp Themes

यो व्हाट्सएप ऐप की कमियां क्या क्या है?

Unsecure, Slow, data backup Problem

यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ?

इस आर्टिकल में हमने यो व्हाट्सएप डाउनलोड लिंक दिया है. जिसपर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से New Yo WhatsApp Download कर सकते है.

मोबाइल में यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप मोबाइल में यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते है तो आपके फ़ोन में google पर यो व्हाट्सएप डाउनलोड सर्च करना होगा इसके बाद आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से Yo WhatsApp Download कर सकते है.

यू व्हाट्सएप डाउनलोड करें?

आप यू व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है. YO WhatsApp को ही कुछ लोग यू व्हाट्सएप के नाम से जानते है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Yo WhatsApp apk के Features के बारे में बताया है तथा Yo WhatsApp Download, Install, Update कैसे करना है ये भी Discuss किये.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

18 thoughts on “Latest यो व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड करें | Yo WhatsApp Download”

  1. यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है कैसे करें बताइए वह मेरे फोन में डाउनलोड हो जाए

    Reply
    • आप हमारे इस पोस्ट में दिए हुए यो व्हाट्सएप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके लेटेस्ट यो व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है.

      Reply
  2. यो व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी मैंने आपके इस आर्टिकल को पढ़कर यो व्हाट्सएप डाउनलोड कर लिया धन्यवाद गुरु जी।

    Reply
  3. Pingback: What Is GB Whats App क्या हैं इसको डाउनलोड कैसे करें? क्या GB WhatsApp को यूज़ करना Safe हैं? हिंदी TechnoGuru
  4. Pingback: Sabse Achcha App Kaun Sa Hai | सबसे अच्छा ऐप कौन सा है | 10 Best Amazing Apps » Technical Gyan
  5. mujhe jb bhi यो व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड karna hota hai mai aapki website se he karta hu. kyuki mujhe aapki website bahut trustable lagti hai. thank you sir.

    Reply

Leave a Comment