आजकल मौसम हर दिन रंग बदलता है। आज कोई भी घर से बाहर निकलने से पहले मौसम जरूर Check करता है। कोई अगर कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहा हो तो भी वह सबसे पहले Weather चेक करता है कि आज का मौसम कैसा रहेगा। इससे हर किसी को Planning करने में बहुत आसानी होती है।
जैसे अगर किसी का Winters में Snowfall देखने का मन है तो वह Weather रिपोर्ट के According जिन दिनों में Snowfall होगा उसका पता लगा सकता है अगर कोई Beech पर जाना चाहता है तो बारिश मजा खराब ना कर दे यह भी मौसम के पूर्वानुमान से Confirm किया जा सकता है। इस प्रकार Google की यह जानकारी बहुत ही Useful है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा – aane vale kal ka mausam kaisa rahega? ताकि आपको कल के मौसम की जानकारी पता चल सके.
Weather की जानकारी मिलने से Travelling की परेशानियों से भी बचाव हो जाता है जैसे ज्यादा बारिश में या ज्यादा ठंड में Travel करना आसान नहीं होता। Rainy Areas में हमेशा बाहर निकलने से पहले बारिश का अंदाजा लगाना बेहद जरूरी होता है ताकि बारिश से बचने के लिए जरूरी सामान साथ रखा जा सके।
ऐसे ही ज्यादा ठंड वाले Areas में Travelling Hours का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि Early Morning और late Nights Fog की समस्या रहती है।
आज इस High Tech दुनिया में हर चीज का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। Internet ने सब कुछ संभव कर दिया है। आप आज का, कल का, एक हफ्ते बाद का या एक महीने बाद के मौसम का भी पता लगा सकते है। Smart Techniques ने हमें बहुत ही स्मार्ट कर दिया है।
आज कई ऐसी Websites और Apps है जिनके जरिए आप आसानी से मौसम की हर पल की जानकारी हासिल कर सकते है। आप कहीं भी बैठ कर देश-विदेश के किसी भी कोने के मौसम का जायजा ले सकते है। आप अपने देश के किसी भी राज्य का, किसी भी क्षेत्र के मौसम का अनुमान लगा सकते है।
आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा – aane vale kal ka mausam kaisa rahega
आज किसी भी चीज को Search करने का सबसे Easy माध्यम है Google। अगर आप पता लगाना चाहते है कि आज का मौसम कैसा रहेगा तो आप Google Open कीजिए और सर्च कीजिए। यह आपको आपकी लोकेशन के According Weather की बिल्कुल सटीक जानकारी देगा। यह आपको Weather से जुड़ी सभी Informations दिखाएगा कि अभी Temperature क्या है। यह Minimum और Maximum दोनों Temperatures दिखाता है। दिन का Temperature बढ़ेगा या घटेगा। मौसम साफ रहेगा या खराब होने की आशंका है। हवा किस Speed से चल रही है। Google यह सारी जानकारी weather.com से Collect करके आपको दिखाता है।
दिन के किसी भी पल का Weather
आप दिन के किसी भी पहर के मौसम का पता लगा सकते है। सुबह मौसम क्या रहेगा, दिन में क्या रहेगा, शाम को मौसम कैसा रहेगा और रात का मौसम क्या होगा। इससे आपको Travelling और कहीं बाहर जाने की Planning करने में बहुत आसानी रहती है। Outfit भी Weather के According आसानी से Choose किया जा सकता है
शुद्धता (Accuracy)
Weather Forecast द्वारा दी गई यह जानकारी लगभग 95% सही निकलती है। बताए गए मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है लेकिन आमतौर पर इंटरनेट पर दी गई जानकारी हमेशा सटीक ही निकलती है।
मौसम का पूर्वानुमान लगाना
मौसम के पूर्वानुमान के लिए satellite technology और Doppler Radar का प्रयोग किया जाता है। Satellites के जरिए दिन के विभिन्न समय पर बादलों की स्थिति, बादलों और हवा की गति तथा वायुमंडल की अलग-अलग ऊंचाइयों पर Temperature और Humidity का अंदाजा लगाया जाता है। इस पूर्वानुमान के जरिए बड़ी-बड़ी परेशानियां से भी बचाव संभव हो पाया है। मौसम विभाग Satelites के जरिए ही किसी भी स्थान की वायुमंडलीय दशाओं की भविष्यवाणी कर पाता है जिससे समुद्री चक्रवात और तूफानों का भी आकलन संभव हो पाया है। जिसके कारण ना केवल अनेकों जिंदगियों को बचाया गया है बल्कि करोड़ों रुपए की राष्ट्रीय संपत्ति का भी नुकसान कम हुआ है।
मौसम विज्ञान का आरंभ
करीब 650 ई.पू. में यूनानियों ने सबसे पहले बादलों की बनावट का अनुमान लगाया था। इसके बाद करीब 340 ई.पू. में अरस्तू ने अपने ग्रंथ “मीटिरॉलॉजिका” में मौसम का बखान किया था। चीन में भी 300 ई.पू. से मौसम की भविष्यवाणी से संबंधित जानकारियां चलन में रही है। मौसम पूर्वानुमान की प्राचीन विधियां अधिकतर विभिन्न वायुमंडलीय घटनाओं के अवलोकन पर आधारित थी।
भारत में कल का मौसम (Weather) कैसा रहेगा?
भारत कल का मौसमदिल्ली में कल का मौसम (Weather) कैसा रहेगा?
दिल्ली कल का मौसमउत्तर प्रदेश में कल का मौसम (Weather) कैसा रहेगा?
उत्तर प्रदेश कल का मौसमबिहार में कल का मौसम (Weather) कैसा रहेगा?
बिहार कल का मौसमझारखंड में कल का मौसम (Weather) कैसा रहेगा?
झारखंड कल का मौसमराजस्थान में कल का मौसम (Weather) कैसा रहेगा?
राजस्थान कल का मौसमहरियाणा में कल का मौसम (Weather) कैसा रहेगा?
हरियाणा कल का मौसममौसम की जानकारी देने वाले ऐप्स
इन Apps के जरिए आप कहीं से भी किसी भी Location के मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते है। Android Users Google Play Store से फ्री में Apps डाउनलोड कर सकते है और रोजाना सुबह-सुबह दिन के मौसम का जायजा ले सकते है। यह Apps आपको Daily के मौसम अपडेट भी देते है।
मौसम की जानकारी देने वाले ऐप्स
Weather app
Weather 14 day
Weather and clock widget
The weather channel
Weather
Accu weather
1Weather
Appy Weather
NOAA Weather
Myradar Weather Radar
Yahoo Weather
Overdrop
Today Weather
Storm Weather Radar
Daily Weather
आजकल तो Smartphones में Weather Forecast Inbuilt ही आता है और Screen पर ही दिन का Weather Show हो जाता है।
मौसम से जुड़े अन्य सवाल [FAQs]
गूगल असिस्टेंट से मौसम की जानकारी कैसे मिलती है?
अगर आप Google Assistant से कल का मौसम जानना चाहते है तो आप दो नीचे बताये हुए दो तरीको से कल के टेम्परेचर की जानकारी ले सकते है.
1. आपको अपने मोबाइल के सामने बोलना है ओके गूगल कल का मौसम बताओ या ओके गूगल कल मौसम कैसा है. इसके बाद आपको कल के मौसम का हाल गूगल असिस्टेंट आपको बता देगा.
2. आपको अपने मोबाइल में गूगल या क्रोम में जाकर कल का weather या कल का मौसम कैसा है लिख कर सर्च करना है. इसके बाद आपको गूगल कल के मौसम की जानकारी दे देगा.
गूगल असिस्टेंट वीकेंड का तापमान कैसा होगा?
गूगल असिस्टेंट की मदद से आप आज का नही बल्कि आने वाले पूरे हफ्ते का तापमान पता कर सकते है. इसके लिए आपको उपर बताया हुआ स्टेप यूज़ करना है.
शरीर का कितना तापमान होने पर बुखार आता है?
अगर शरीर का तापमान 37 डिग्री से 1-2 डिग्री भी कम या ज्यादा होता है तो बुखार आ जाता है.
सामान्य तापमान क्या होना चाहिए?
24-25 डिग्री के तापमान को सामान्य तापमान कहा जा सकता है क्युकी ऐसे तापमान में न तो ठंडी लगती है और ना ही गर्मी. भारत में सामान्यता ऐसा समय सितम्बर-अक्टूबर और फरवरी-मार्च में होता है.
स्वस्थ मनुष्य शरीर का तापमान कितना होता है?
सामान्यता एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान 37 डिग्री होना चाहिए. अगर शरीर का तापमान 37 डिग्री से 1-2 डिग्री उपर निचे होता है तो इससे तबियत खराब हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से परामर्श करे.
सूर्य का तापमान कितना होता है?
नासा के शोध के मुताबिक सूर्य का तापमान लगभग 6000 डिग्री सेल्सिअस होता है. ये केवल एक अंदाज़ा है क्युकी अभी तक सूर्य तक कोई पहुँच नही पाया है.
तापमान कैसे नापते है?
टेम्परेचर नापने के लिए थर्मामीटर का यूज़ करते है.
तापमान नापने के लिए क्या यूनिट यूज़ करते है?
तापमान नापने के लिए हम Fahrenheit (°F), Celsius (°C) , और Kelvin (K) यूनिट्स का यूज़ करते है.
थर्मामीटर के अन्दर कौन सा पदार्थ होता है?
मरकरी
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा – aane vale kal ka mausam kaisa rahega पसंद आया होगा क्युकी यहाँ आपको कल का मौसम कैसा रहेगा जानने को मिली है. अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कल के मौसम की जानकारी पता चले है तो कृपया हमें Comments में बताये.
अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.
आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा