आजकल सड़क में वाहन दुर्घटना एवं वाहन चोरी की घटना बहुत ज्यादा होने लग गई है। इसलिए आपको अपने कार का इंश्योरेंस करवाकर जरूर रखना चाहिए। ताकि आपको आगे कोई नुकसान ना हो। इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम यहां एक ऐसी इंश्योरेंस कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसका नाम है Acko.
जी हां हम यहां एको कार इंश्योरेंस के बारे में विस्तार पूर्वक बात करेंगे जैसे कि एको कार इंश्योरेंस क्या है, एको कार इंश्योरेंस के फायदे क्या है तथा इसकी विशेषताएं क्या है तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं, Acko car insurance in Hindi के बारे मे –
Acko कार इंश्योरेंस क्या है (What is Acko car insurance)
Acko car insurance कंपनी की शुरुआत सन 2016 में भारत की पहली डिजिटल बीमा कंपनी के रूप में हुई थी। वर्तमान समय में इस कार इंश्योरेंस कंपनी की बढ़ोतरी बहुत ज्यादा तेजी से हो रही है। यह कंपनी आपको कार, बाइक तथा स्वास्थ्य संबंधित इंश्योरेंस प्रोवाइड करती है।
इतना ही नहीं कोविड-19 के समय यह कंपनी कोविड-19 इंश्योरेंस भी प्रदान करती थी। इसलिए अगर आप acko कंपनी इंश्योरेंस से अपने कार का इंश्योरेंस करवाते हैं, तो भविष्य में होने वाले नुकसान से आप बच सकते हैं।
यह कंपनी आपको फुल फाइनेंसियल एवं बेसिक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी प्रोवाइड करती है। acko इंश्योरेंस से आप अपने नुकसान से बच सकते हैं।
आपको कार इंश्योरेंस में कई प्रकार के कवरेज जैसे कि, चोरी, डकैती, विस्पोट, आग, एक्सीडेंट आदि सभी के कवरेज प्राप्त होते हैं, और साथ ही साथ इसमें आपको थर्ड पार्टी से हुए नुकसान या थर्ड पार्टी को हुए नुकसान के भी कवरेज देखने को मिल जाते हैं।
Acko कार इंश्योरेंस की विशेषताएं
एको कार इंश्योरेंस अपने आप में कई फैसिलिटी अपने कस्टमर्स को प्रोवाइड कराती है। इस इंश्योरेंस कि कई अनगिनत विशेषताएं भी हैं जिनके बारे में हम यहां नीचे बात करने वाले हैं जैसे कि –
- Acko कार इंश्योरेंस कंपनी की दावा निपटाने का प्रतिशत सन 2020 – 21 में 94% रहा है। जिससे कि आप इस कंपनी के बारे में अंदाजा लगा ही सकते हैं की यह कितनी ट्रस्टेड कंपनी है।
- यह इंश्योरेंस कंपनी भारत के 647 एरिया राज्यों, शहरों एवं कस्बो में मौजूद है, और अपनी सेवा प्रदान कर रहा है।
- Acko कार इंश्योरेंस में आपको 10 लाख से ऊपर का बीमा का कवरेज देखने को मिल जाता है। जिससे कि काफी हद तक नुकसान बच जाता है।
- सर्वे के अनुसार 6 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहकों का भरोसा एको कार इंश्योरेंस में है।
- अगर आप इस इंश्योरेंस का फायदा लेना चाहते हैं, तो इसमें आपको किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही करने की आवश्यकता नहीं होती है, आप पूरा काम डिजिटल तरीके से कर सकते हैं।
Acko कार इंश्योरेंस के पॉलिसी के प्रकार
Acko कार इंश्योरेंस हमारे कार के नुकसान को बचाने के लिए हमें दो प्रकार के कार इंश्योरेंस की पॉलिसी प्रदान करता है जो कि कुछ इस प्रकार से हैं-
व्यापक कार बीमा
इस बीमा पॉलिसी में acko कार इंश्योरेंस हमें एक साथ दो कवरेज प्रदान करता है। एक हमारी खुद की या खुद के कार से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति, और साथ ही साथ किसी तीसरे पक्ष को हुए नुकसान का भी बीमा कवरेज हमें एको कार इंश्योरेंस प्रदान करता है।
इसमें आपको अपने पक्ष के साथ-साथ तीसरे पक्ष के नुकसान के लिए भी कवरेज मिल जाता है, जो कि काफी अच्छी बात है।
तृतीय पक्ष कार बीमा
यह इंश्योरेंस पॉलिसी तृतीय पक्ष के हुए नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है, जैसे कि तीसरे पक्ष को चोट मृत्यु या विकलांगता के मामले में यह तृतीय पक्ष के व्यक्ति को तो कवरेज प्रदान करता ही है साथ ही साथ इस इंश्योरेंस में बीमित व्यक्ति के लिए भी कवरेज प्लान मौजूद होता है।
इसमे कार मालिक या सवारी को भी बीमा प्रदान किया जाता है। जिससे कि दोनों पक्ष का नुकसान ना हो, और साथ ही यह तीसरे पक्ष के द्वारा किए गए कानूनी कार्यवाही तथा उसमें होने वाले व्यय पर भी कवरेज प्रदान करता है.
Acko कार इंश्योरेंस के लाभ
एको कार इंश्योरेंस लेने के कई लाभ भी देखने को मिलते हैं कुछ महत्वपूर्ण लाभ के बारे में हम नीचे चर्चा करने वाले हैं जैसे कि
- Acko कार इंश्योरेंस का सबसे पहला और सबसे बड़ा लाभ यह है, कि इसमें आपको इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए किसी भी प्रकार का ऑफलाइन झंझट नहीं करना पड़ता है। आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा 2 मिनट के अंदर ही अपने अनुकूल कार इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं।
- Acko कार इंश्योरेंस मे आपको अपने बजट के हिसाब से कार इंश्योरेंस की पॉलिसी देखने को मिल जाएगी। यह आपके लिए काफी किफायती पॉलिसी उपलब्ध करवाता है।
- Acko कार इंश्योरेंस में आप किसी नुकसान के बाद आसानी से कंपनी को इंश्योरेंस कवरेज के लिए दावा कर सकते हैं। Acko कार इंश्योरेंस कंपनी अपने कस्टमर्स को बिना झंझट के दावा प्रदान करने के लिए ही जाना जाता है।
- Acko कार इंश्योरेंस से, कार इंश्योरेंस लेने पर पॉलिसी में आपको कई सारी छूट भी मिलती है। जैसे कि नो क्लेम, बोनस, डिस्काउंट, प्रीमियम छूट एवं सुरक्षा के उपकरणों की छूट आदि।
Acko कार इंश्योरेंस कैसे खरीदें?
अगर आप भी acko कार इंश्योरेंस खरीद कर अपने कार को दुर्घटना से बचाना चाहते हैं। तो कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए आपको इन process को फॉलो करना होगा जो आपको नीचे बताए गए हैं-
Step 1
Acko कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए सबसे पहले आपको Acko कार इंश्योरेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2
जैसे ही आप Acko कार इंश्योरेंस की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, वहां आपको अपने कार का पंजीयन नंबर एवं अपना मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा
Step 3
कार और मोबाइल नंबर enter करने के बाद आपको अपने कार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देकर एक फॉर्म भरना होगा, और फिर उसे सबमिट करना होगा।
Step 4
Submit करने के बाद आपको इंश्योरेंस पॉलिसी सलेक्ट करने को कहा जाएगा, आपको अपने आवश्यकतानुसार एवं बजट के अनुसार पॉलिसी को सेलेक्ट करना है। और उसके बाद आपको उस पॉलिसी का भुगतान ऑनलाइन कर देना है।
Step 5
जैसे ही आप भुगतान करते हैं, तुरंत ही आपको अपने इनबॉक्स में आपकी कार पॉलिसी दे दी जाएगी।
जैसा कि आपने देखा इस आसान सी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक करने के बाद कुछ ही सेकंड के अंदर आप अपने कार के लिए Acko कार इंश्योरेंस की पॉलिसी खरीद सकते हैं।
Acko कार इंश्योरेंस में क्या शामिल है?
Acko car insurance एक बहुत ही अच्छा और विश्वसनीय प्लेटफार्म है जहां से आप अपने कार के इंश्योरेंस कर सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें क्या शामिल है? यदि नहीं तो नीचे ध्यान से पढ़ें, क्योंकि हम यहां पर आपको बताएंगे कि Acko कार इंश्योरेंस में क्या शामिल है-
नोट – अगर आप acko कार इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी कवरेज इंश्योरेंस लेते हैं। तो इसमें आपको कंपनी के द्वारा थर्ड पार्टी यानी कि तीसरे पक्ष को ही कवरेज प्रदान किया जाता है। जिसके अंदर कुछ इस तरह के कवरेज शामिल होते हैं।
- जैसे कि कभी अगर आपकी कार किसी दूसरे व्यक्ति के कार से टकरा जाती है, और सामने वाले व्यक्ति के कार को क्षति पहुंचती है, तो इस सिचुएशन में acko कार पॉलिसी में तीसरे पक्ष को हुए नुकसान को कवरेज दिया जाता है
- अगर किसी कारणवश आपके कार के एक्सीडेंट से तीसरे पक्ष के किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। तो इस स्थिति में भी इंश्योरेंस कंपनी तीसरे पक्ष को कवरेज प्रदान करती है।
- अगर बात करें व्यापक कार कवरेज की, तो इसमें भी आपको अलग-अलग प्रकार की कवरेज पॉलिसी देखने को मिलती है। जैसे कि
- व्यापक कार कवरेज पॉलिसी में आपको कंपनी के द्वारा खुद के कार्य नुकसान के लिए कवरेज प्रदान किया जाता है। इसमें आपको प्राकृतिक निर्मित आपदा एवं मानव निर्मित आपदा दोनों के लिए कवरेज दिया जाता।
- साथ ही साथ अगर आपकी वाहन कभी चोरी भी हो जाती है, तो इसके लिए भी आप कंपनी को कवरेज के लिए दावा कर सकते हैं। कंपनी आपको इस स्थिति में भी कवरेज प्रदान करती है।
- अगर कार इस्तेमाल करते समय, किसी दुर्घटना में आपके कार को क्षति पहुंचती है। तो उसका कवरेज भी आप को दिया जाता है।
Acko कार इंश्योरेंस में क्या शामिल नहीं है?
Acko कार इंश्योरेंस अपने ग्राहकों को विभिन्न स्थितियों में कवरेज प्रदान नहीं करता है, मेरी आप जाना चाहते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जो एको कार इंश्योरेंस के अंतर्गत शामिल नहीं होती है। तो नीचे ध्यानपूर्वक पढ़े क्योंकि यहां हम कुछ ऐसी बातों पर चर्चा करेंगे एको कार इंश्योरेंस में शामिल नहीं होती है –
1: अगर कोई व्यक्ति शराब के नशे में कार चला रहा हो, और उस वक्त दुर्घटना से या किसी भी कारण से उस कार को नुकसान पहुंचता है, तो उसका कवरेज acko car insurance के द्वारा नहीं दिया जाता है।
2: अगर आपके कार के अंदर से कोई कीमती सामान चोरी हो गया है, तो उसका इंश्योरेंस आपको कंपनी के द्वारा नहीं दिया जाता है। केवल कार की चोरी होने पर ही आप कवरेज का दावा कर सकते हैं।
3: आपको कार के टयूब और टायर पर कवरेज नहीं मिलेगा, जब तक कि वह किसी दुर्घटना की वजह से क्षतिग्रस्त ना हुए हो। और साथ ही साथ आपको अपने कार के नियमित सर्विसिंग के खर्च पर भी कवरेज नहीं मिलेगा। सर्विसिंग पर आपको खुद ही खर्च करना पड़ेगा।
4: अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के कार चला रहा हो, और उस वक्त किसी वजह से उसके कार को नुकसान होता है, तो उसका भी कवरेज कंपनी के तरफ से नहीं दिया जाता है। इसलिए आपको हमेशा वैध लाइसेंस रखकर ही कार ड्राइव करनी चाहिए।
FAQ
एको कार इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें?
एको कार इंश्योरेंस का क्लीन करने के लिए आपको केवल उनकी टीम से जुड़ना होगा और उनके द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और फिर आपके द्वारा दिए गए खेल अनुरोध को समझेगा आकलन करेगा और तब जाकर आपको भुगतान की प्राप्ति होगी।
क्या ऑनलाइन एको कार इंश्योरेंस खरीद सकते हैं?
जी हां बिल्कुल आप ऑनलाइन एको कार इंश्योरेंस खरीद सकते हैं उसके ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा।
क्या एको कार इंश्योरेंस अच्छा है?
जी हां बिल्कुल एको कार इंश्योरेंस में कई अनगिनत लाभ है। आप इसके माध्यम से कुछ सेटलमेंट किस सुविधा ले सकते हैं और साथ ही साथ इसमें आपको 98% क्लेम सेटेलमेंट मिलता है जो कि काफी ज्यादा अच्छा है।
Acko कार इंश्योरेंस लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
Acko कार इंश्योरेंस लेने के लिए किसी भी तरह के फिजिकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसके लिए आपको केवल Acko कार की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अप्लाई करना है और कुछ सेकेंड में यह पॉलिसी आपके पास होगी। v
Acko कार इंश्योरेंस लेने के बाद इसे रिन्यू कैसे करें?
Acko car insurance लेने के बाद इसे रिन्यू करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और पॉलिसी समाप्त होने के 90 दिनों के अंतर्गत दोबारा इसे रिन्यू करा ले।
निष्कर्ष
आज हम यहां Acko car insurance in Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा की है जिसने हमें आपको बताया कि एको कार इंश्योरेंस क्या है एक कारण इंश्योरेंस की विशेषताएं क्या है एको कार इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं तथा एको कार इंश्योरेंस के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गई होगी।
इसी के साथ आपसे नम्र निवेदन है कि यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो और यह जानकारी यूज़फुल लगी हो तो कृपया कर इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी एको कार इंश्योरेंस के बारे में संपूर्ण डिटेल्स प्राप्त हो।