Airtel में Loan कैसे ले? Airtel me loan kaise le

आज के इस Article में हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। जी हाँ आज के इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Airtel की sim में balance खत्म हो जाने पर लोन कैसे ले सकते हैं या Airtel me loan kaise le. तो यदि आप भी यह जाना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस article को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं। 

Airtel में Loan कैसे ले – Airtel me loan kaise le

दोस्तों कभी कभी हमारे साथ ऐसी स्थिति हो जाती है जहां पर हमारे मोबाइल में ना ही internet मौजूद होता है और ना ही talktime । अक्सर हमारे मोबाइल फोन का बैलेंस खत्म हो जाता है जिसके बाद हमारे कई महत्वपूर्ण काम रुक जाते हैं। लेकिन दोस्तों शायद आपको मालूम नहीं होगा मगर Airtel ने ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए लोन की सुविधा रखी है ।

 लेकिन Airtel द्वारा लोन लेने के लिए कुछ शर्तें भी होती हैं। आपको इन शर्तों के साथ लोन दिया जाता है । आप talktime और internet का लोन ले सकते हैं जिसे बाद में आपके main balance से काट लिया जाता है। 

Airtel में Loan कैसे ले? [Talktime & Internet Data Credit Loan]

यदि आपकी sim में balance नहीं है और आप किसी से कोई urgent बात करना चाहते हैं तो आप Airtel का talktime लोन ले सकते हैं। Airtel अपने उपभोक्ताओं के लिए मुख्य रूप से ₹10 , ₹ 20 , ₹ 30 और ₹ 50 का Talktime लोन प्रदान करता है। लेकिन दोस्तों ध्यान रहे कि यह लोन लेने के लिए आपको एक खास प्रकार के नंबर याने की Code की आवश्यकता पड़ती है।  

Airtel में लोन लेने के लिए नंबर कोड

Airtel की सिम में लोन लेने के लिए आपके पास दो तरीके उपलब्ध होते हैं पहला होता है talktime loan और दूसरा होता है internet data लोन। यदि आप talktime loan लेना चाहते हैं तो number या ussid code की सहायता से आसानी से लोन ले सकते हैं। नीचे हमने आपको अलग-अलग Amount के लोन के लिए उनका नंबर बताया है। 

Rs 10 Airtel Loan USSD Code – *141*10#

Rs 20 Airtel Loan USSD Code – *150*20#

Airtel की सिम में लोन लेने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें

₹10 का टॉकटाइम लोन लेने के लिए *141*10#  नंबर पर डायल करें। 

₹20 का टॉकटाइम लोन लेने के लिए *150*20# नंबर पर डायल करें। 

₹30 या ₹50 का लोन लेने *141# के लिए नंबर पर डायल करें। इस नंबर को डायल करने से आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमें से चुनाव करके आप कितने भी रुपए का लोन ले सकते हैं।

आप अधिकतम ₹50 तक का लोन ले सकते हैं। 

52141 नंबर पर कॉल करके भी आप talktime loan ले सकते हैं। जब आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपको दिशा निर्देश दिए जाएंगे। आपको उन्हें follow करके लोन मिल जाएगा।

Airtel सिम से टॉकटाइम लोन लेने के लिए शर्तें–

यदि आपकी Airtel की सिम 3 महीने या उससे ज्यादा पुरानी है तो ही आप लोन लेने का फायदा उठा सकते हैं। अन्यथा आप को लोन नहीं दिया जाएगा।

आप Airtel की सिम में लोन तभी ले सकते हैं जब आपके पास ₹5 या उससे कम balance बाकी हो। 

Airtel की सिम में ₹10 ₹20 ₹30 तथा ₹50 तक का लोन लिया जा सकता है। 

यदि आप ₹10 का लोन देते हैं तो दोबारा रिचार्ज होने पर आपके खाते से ₹13 काट लिए जाते हैं। जिसका अर्थ यह होता है कि आप से ₹3 अधिक वसूले जाते हैं।

Airtel में Internet Data Loan कैसे लेते हैं? [USSD Code & Number]

कई बार गलत वक्त पर इंटरनेट रिचार्ज खत्म होने से हमारे जरूरी काम रुक जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको लोन ले लेना चाहिए। यदि आप airtel की सिम का इस्तमाल करते हैं आप आसानी से internet data loan ले सकते हैं। Internet data loan लेने के लिए आपको इसका USSD code  मालूम होना अनिवार्य है। 

आप *141*567# डायल करके और दिशानिर्देशों का पालन करके data balance पा सकते हैं। इसके बाद जब आपके मोबाइल फोन में रिचार्ज हो जाएगा तब आपके main balance से कुछ पैसे काट लिए जाएंगे। 

Airtel की सिम में इंटरनेट डाटा लोन लेने से संबंधित शर्ते –

आपके Airtel की सिम 3 महीने या उससे अधिक पुरानी होनी चाहिए। आपकी Airtel की सिम में 10 MB या उससे कम का data balance बाकी होना चाहिए। यदि आपके फोन में बिल्कुल भी data balance नहीं है तब भी आपको लोन मिल जाएगा। आप जितने ज्यादा Net MB का लोन लेते हैं, उतने अगली रिचार्ज पर charge काट लिया जायेगा। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एयरटेल की सिम में talktime और internet data लोन लेने के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का ही आर्टिकल Airtel me loan kaise le  काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी। दोस्तों यदि आपको आज का यह Article पसंद आया है तो इसे like और share करना बिलकुल भी ना भूलें। 

Leave a Comment