Bank Khate का Mobile Number Change कराने का Application

आज हम अपने इस Blog में आपको Bank Khate का Mobile Number Change कराने का Application कैसे लिखी जाती है। हम आपको Bank में लिखी जाने वाली Bank me mobile number change application in hindi में बताएंगे जिसे आप अपने According सिर्फ Name Change करके Use कर सकते है।

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें? और बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे? अगर आपको भी अपने बैंक खाते का मोबाइल नंबर बदलना है तो आप नीचे दिए हुए Bank me mobile number change application को लिखकर बदल सकते है. चलिए देखते है बैंक में Register Mobile Number को Change करवाने के लिए आवेदन पत्र (Online Application) कैसे लिखते हैं.

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें? – Bank me mobile number change karne ke liye application

Bank me mobile number change application in hindi

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (अपने बैंक का नाम लिखे)

लाजपत नगर (बैंक शाखा का नाम)

विषय: मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है की मैं सौरभ मल्ल (अपना नाम लिखिए) मेरा Account No._____ यह है। मैं आपके Bank का पिछले तीन वर्ष से Account Holder हूँ। मैं आपको बताना चाहता हूँ की मेरा Bank Account से Linked Mobile Number खो गया है, जिसके कारण Bank का कोई भी Notification और लेनदेन से सम्बंधित कोई Message मुझे नहीं मिल रहा है और Account के Remaining Balance का भी मुझे पता नहीं लग रहा है। इसलिए मैं अपना नया Mobile Number इस Account से Link करवाना चाहता हूँ। मेरा नया नंबर _____ ये है।

आपसे विनती है मेरे Account के पुराने Mobile No. को बदलकर नए No.से Link करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

दिनांक________

खाताधारक

नाम________

खाता सं०________

पुराना मोबाइल नंबर _______

नया मोबाइल नंबर _______

हस्ताक्षर

आप Name, Sign या Email ID Change कराने के लिए Same इसी Format में Application लिख सकते है, बस Mobile No. की जगह Name, Sign या Email ID Change कर दीजिएगा।

यह भी पढ़े: बैंक में खाता कैसे खोलें?

यह भी पढ़े: Bank में Application कैसे लिखें?

Bank में Application लिखते समय ध्यान रखने वाली बातें 

  • Application हमेशा किसी Plain Paper पर लिखे।
  • जितना हो सके उतनी छोटी Application लिखने का प्रयास करे ताकि पढ़ने वाले व्यक्ति को एप्लीकेशन को पढ़ने और समझने में आसानी हो।
  • Application में Starting में ही Subject लिख दे ताकि Application देखते ही समझ आ जाए कि किस काम के लिए Application लिखी गई है।
  • Application लिखते समय हमेशा Respectable तथा बोलचाल में आने वाले Normal Words का प्रयोग करें जिससे Bank Officers को पढ़ने और समझने में आसानी हो और वो उसे Ignore न कर सके।
  • Application हमेशा साफ-सुथरी लिखें। ज्यादा Cutting ना करें ताकि पढ़ने वाले को Application पढ़ने में आसानी हो।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के द्वारा Bank Khate का Mobile Number Change कराने का Application कैसे लिखी जाती है के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करवाई गई है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वे भी इस जानकारी का लाभ उठा पाए। 

Leave a Comment