बैंक से पैसे कैसे कमाए | Bank se Paise kaise Kamaye

बैंक से पैसे कैसे कमाए | Bank se Paise kaise Kamaye: बैंक हमारी देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि वह अपने ग्राहकों और व्यवसायों को बहुत सी आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं। इसके अलावा बैंक हमारे पैसों को रखने के लिए एक सुरक्षित स्थान भी प्रदान करते हैं।

दोस्तों, क्या आपने कभी जाना है कि बैंक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? यदि नहीं तो आज के आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक बैंक से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। कृपया इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

बैंक क्या है?

बैंक एक वित्तीय संस्थान होती है जिन्हें पैसे जमा करने तथा ऋण देने के लिए लाइसेंस प्राप्त होता है। बैंक हमें अन्य वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करती है। जैसे हमारे धन का प्रबंधन करती हैं, हमारे लिए अन्य मुद्राओं को भारतीय मुद्रा में बदलने का कार्य करती है, साथ ही हमें सुरक्षित जमा बॉक्स भी प्रदान करती है।

भारत में अलग-अलग तरह के बैंक जैसे खुदरा बैंक, वाणिज्यिक बैंक, Corporate Bank, निवेश बैंक सहित कई अलग-अलग प्रकार के बैंक होते हैं। इनमें से अधिकांश बैंकों को राष्ट्रीय सरकार या केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।

बैंक से पैसे कमाने के लिए आवश्यक कौशल

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बैंक से पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी नहीं है इसलिए हम आपको बैंक से पैसे कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कौशलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके द्वारा आसानी से बैंक से पैसे कमा सकते हैं।

1.   कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान

आपको computer का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि आजकल बैंक से संबंधित सभी काम कंप्यूटर के द्वारा ही किए जाते हैं इसलिए आपके अंदर computer चलाने का कौशल होना चाहिए।

2.   हिंदी एवम इंग्लिश का ज्ञान

आपको हिंदी एवं इंग्लिश का भी बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि बैंक के कई काम ऐसे होते हैं जिनमें हमें इंग्लिश की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपको हिंदी एवं english का थोड़ा ज्ञान भी है तो आप बैंक से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

3.   Banking संबंधी ज्ञान

आपको banking से संबंधित भी थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए। यदि आपको बैंक से संबंधित ज्ञान नहीं है तो आप सीख भी सकते हैं। यदि आपको बैंक का ज्ञान पहले से होगा तो आप जल्दी और आसानी से बैंक से पैसे कमा सकते हैं।

बैंक से पैसे कैसे कमाए (bank se paise kaise kamaye)

हम आपको यहां पर बैंक से पैसे कमाने के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं। हालांकि इसमें कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिनमें आपको अपने कुछ पैसे निवेश भी करने होंगे लेकिन हम उसका जिक्र सबसे अंत में करेंगे।

बैंक में नौकरी करें

यदि आप जानना चाहते हैं कि बैंक से पैसे कैसे कमाए तो हम आपको बता दें कि बैंक में नौकरी कर के भी पैसे कमाए जा सकते हैं। बैंक में नौकरी पाना काफी कठिन होता है लेकिन नौकरी करके बैंक से 50000 तक भी कमाए जा सकते हैं।

यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको शुरुआत में ही काफी मेहनत करनी पड़ेगी और बैंक से संबंधित पढ़ाई करनी पड़ेगी। जब आप बैंक से संबंधित पढ़ाई करके परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपकी बैंक में तुरंत ही नौकरी लग जाएगी और आपका शुरुआती वेतन ही 25000 से 30,000 का होगा। आप दो तरह के बैंक में नौकरी कर सकते हैं।

प्राइवेट बैंक में नौकरी

प्राइवेट बैंक में लगभग सभी तरह की नौकरियां मिल जाती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक से संबंधित कोर्स करना होगा और उसके बाद प्राइवेट बैंक के परीक्षा को पास करना होगा। इसके बाद आपकी बैंक में नौकरी लग जाएगी।

यदि आप बैंकिंग की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो आप प्राइवेट बैंक में अन्य तरह की नौकरी भी कर सकते हैं जैसे कि आप बैंक में होमगार्ड या चपरासी की नौकरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 10वीं पास होना आवश्यक है। 

सरकारी बैंक में नौकरी

सरकारी बैंक में नौकरी पाना अधिक कठिन होता है। सरकारी बैंक में यदि आप चपरासी या homeguard की नौकरी भी करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको परीक्षा को पास करना होगा। परीक्षा में बैठने के लिए आपको computer का ज्ञान भी होना जरूरी है और साथ ही बैंकिंग संबंधी ज्ञान भी होना आवश्यक है।

Suitable forAll People
Income25000 to 50000
SelectionDifficult

पुराने सिक्कों को बैंक में जमा करें

यदि आपके पास कोई बहुत पुराने सिक्के हैं तो आप उसे बैंक में जमा कर के भी पैसे कमा सकते हैं। पुराने सिक्कों में सबसे अधिक एवं अच्छी धातुओं का उपयोग किया जाता था जिसका यदि हम real price देखे तो वह अभी के सिक्कों के real price से काफी अधिक होगा। यदि हम उन सिक्कों को बैंक में जमा करते हैं तो हमें उनके काफी अच्छे दाम मिल सकते हैं।

Credit Card द्वारा पैसे कमाए

आप बैंक के credit card द्वारा भी बैंक से पैसे कमा सकते हैं। यदि आप नगद के बजाय credit card का उपयोग किसी भी भुगतान करने में करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड पर काफी अच्छी छूट प्रदान की जाती है। इस तरह आप पैसे बचा सकते हैं। 

यदि आप सोच रहे हैं कि credit card द्वारा बैंक से पैसे कैसे कमाए तो आपको सबसे पहले बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना है और उस credit card को रोजाना इस्तेमाल करना है। यदि आप कुछ भी सामान खरीद रहे हैं तो उसके लिए आप credit card का इस्तेमाल करें। 

Credit card के इस्तेमाल करने से बैंक आपको credit card के इस्तेमाल पर कुछ points देती है और बाद में इन points के बदले आपको कुछ offers प्रदान करते हैं। चलिए हम बैंक द्वारा credit card पर दिए जाने वाले कुछ offers देखते हैं।

●    जब आपके पास अच्छी मात्रा में credit card के point जमा हो जाते हैं तो बैंक आपको credit point के बदले में फ्री में फ्लाइट का टिकट या होटल बुक करने का मौका देती है।

●    कई बैंक ऐसी होती है जो आपको क्रेडिट कार्ड खरीदने पर भी कुछ बोनस प्रदान करती है यानी कि आप जब उस बैंक के क्रेडिट कार्ड को खरीदेंगे तो आपके क्रेडिट कार्ड में पहले से ही कुछ रुपए होंगे जिन्हें आप खर्च कर सकते हैं।

●    Credit card के बदले में बैंक आपको कभी-कभी festival के समय भी कुछ छूट प्रदान करती है। 

कौन सी बैंक credit card देती है?सभी बैंक
क्रेडिट कार्ड से कितना कमाया जा सकता है?10000 से 15000
कौन क्रेडिट कार्ड ले सकता है?जो पहले से कोई नौकरी कर रहे हों।

बैंक द्वारा ब्याज प्राप्त करें

जैसा कि आप जानते हैं बैंक हमें पैसे जमा करने पर ब्याज प्रदान करती है। आप बैंक में अपने अलग-अलग प्रकार के खाते जैसे, खाता खुलवा सकते हैं और उसमें पैसे जमा करके उन पैसों पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। 

बैंक लगभग सभी बचत खाते पर 2.7 फ़ीसदी से 4 फ़ीसदी तक ब्याज प्रदान करती है। आमतौर पर लगभग सभी बैंक 2.7 फ़ीसदी से 4 फ़ीसदी के बीच में ही ब्याज प्रदान करती है। इस तरह आप अपने जमा किए हुए पैसों पर बिना कुछ मेहनत किए बैंक द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

बीमा Agent बनकर पैसे कमाए

बीमा एजेंट बनकर भी बैंक द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं। आपने LIC के बारे में तो सुना ही होगा। LIC को ही हिंदी में बीमा कहते हैं। जो व्यक्ति LIC या बीमा बेचता है उसे ही हम बीमा एजेंट कहते हैं। आप किसी बैंक में बीमा एजेंट के रूप में कार्य कर सकते हैं।

आप लोगों को जितना अधिक दाम पर बीमा बेचेंगे उतना ही आपको कमीशन मिलता है। इसके अलावा बैंक आपको बीमा बेचने के लिए वेतन भी प्रदान करती है। इस तरह से आप बीमा एजेंट बनकर 2 तरीके से पैसे कमा सकते हैं, पहला कमीशन के द्वारा और दूसरा वेतन प्राप्त करके।

बीमा एजेंट बनने के लिए बैंक की कुछ रिक्वायरमेंट होती है जो कि इस प्रकार है–

●    बीमा एजेंट बनने के लिए आपके पास 10वीं या 12वीं की डिग्री होना आवश्यक है।

●    बीमा एजेंट बनने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

●   यदि आप बीमा एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण के नियमानुसार, किसी भी IRDA द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर में 100 घंटे की ट्रेनिंग करनी होगी।

बीमा insurance Company की जानकारी

  • Max Life insurance company
  • HDFC Life insurance company
  • Canara HSBC Life insurance company
  • Tata AIA Life insurance company
  • Exide Life insurance company
  • Reliance Life insurance company
  • Primary Life insurance company

ATM द्वारा पैसे कमाएं

कई लोग ऐसे भी हैं जो ATM से पैसे कमाते हैं। अब आपके मन में प्रश्न उठा होगा कि ATM से पैसे कैसे कमाए? जैसा कि आप जानते ही हैं कि आजकल सभी लोग पैसे निकालने के लिए सबसे ज्यादा ATM का ही इस्तेमाल करते हैं इसलिए बैंक ऐसी जगहों को ढूंढता है जहां पर ATM लग सकता है।

यदि आपके पास बाहर में कोई ऐसा कमरा है जहां पर ATM लगवाया जा सकता है तो आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं और अपने रूम में एटीएम लगवा सकते हैं। इसके लिए बैंक आपको commision देती है। इस तरह से आप बैंक से पैसे कमा सकते हैं। ATM लगवाने के लिए आपको कुछ चीजों की जानकारी होना आवश्यक है।

●    यदि आप अपने खाली कमरे में ATM लगवाना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि कमरा बाहर की तरफ हो जैसा कि आप देखते हैं कि एटीएम किस तरह से लगा हुआ होता है।

●    ATM लगवाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक से संपर्क करना होगा और बैंक की कुछ प्रक्रियाओं को भी पूरा करना होगा।

●    ATM लगवाने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर में भी कॉल कर सकते हैं।

लोगो के अकाउंट खुलवाकर पैसे कमाए

अब आप सोच रहे होंगे कि लोगों के account खुलवा कर बैंक से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तो इसका उत्तर यह है कि बैंक चाहती है कि उनके बैंक में ज्यादा से ज्यादा लोगों के खाते हो क्योंकि बैंकों को इन्हीं खातों के द्वारा कमाई होती है। 

इसके लिए बैंक कुछ लोगों को hire करती है और उन्हें कहती है कि यदि आप हमारे बैंक में अधिक से अधिक लोगों का खाता खुलवाते हैं तो आपको इसके बदले में कुछ को commission प्राप्त होगा। इस तरह से आप लोगों के account खुलवा कर बैंक द्वारा पैसे कमा सकते हैं। 

बहुत सारे ग्रामीण लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बैंक में खाता खुलवाने की जानकारी नहीं होती है तो आप ऐसे ग्रामीण लोगों के पास जाकर उनके खाते बैंक में खुलवायें और commision प्राप्त करें। 

बैंक के credit card बेचकर पैसे कमाए

आप अलग-अलग बैंकों के credit card बेचकर भी बैंक से पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं लगभग सभी बैंकों के पास उनके अपने credit card होते हैं जिसे वह अपने ग्राहकों को देते हैं और उन्हें इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं।

बैंक अलग-अलग ग्राहकों को ढूंढता रहता है जो कि उनके credit card का इस्तेमाल करें क्योंकि बैंक credit card के द्वारा ज्यादा पैसे कमाती हैं। 

बैंक अपने credit card बेचने के लिए कुछ लोगों को hire करती है और उन्हें credit card बेचने पर commision या वेतन प्रदान करती है। इस तरह आप किसी भी बैंक में credit card seller बनकर बैंक द्वारा आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

Vendor बनकर पैसे कमाए

आप तो जानते ही हैं कि किसी भी बैंक या संस्था को चलाने के लिए कागज, पेन, Diary, Notebook, File इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए बैंक कुछ ऐसे व्यक्तियों की तलाश करती है जो उनके लिए यह सभी सामान निश्चित समय पर उपलब्ध करवा सकें। 

आप इस तरह के बैंकों से संपर्क कर सकते हैं और उनके vendor बन सकते हैं। जब भी आप निश्चित समय पर बैंकों को यह सभी सामान उपलब्ध कराएंगे तो बैंक इसके लिए आपको पैसे देगी। इस तरह से आप vendor बनकर भी बैंक से पैसे कमा सकते हैं। 

SBI Bank द्वारा पैसे कमाए

SBI बैंक हर साल youth fellowship program आयोजित करती है और आप SBI Youth fellowship program ज्वाइन कर सकते हैं। जिसमें की जो भी  युवा join होते हैं उन्हें ग्रामीण इलाकों में जाकर समाज की सेवा करनी होती है। 

SBI इसके लिए आपको ₹15000 प्रदान करता है साथ ही आपको आने-जाने का खर्च भी प्रदान करता है यदि आप इस program को पूरी तरह से कर लेते हैं तो आपकी बैंक में नौकरी लगने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। 

SBI youth fellowship program join करने के लिए requirement

●    यह program join करने के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर की होनी चाहिए।

●    Program Join करने के लिए आपके पास Graduation की Degree होना आवश्यक है।

●    यदि आप यह program join करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको banking से संबंधित ज्ञान जरूर होना चाहिए। 

मिनी बैंक से पैसे कमाए

आज के समय में कई जगह ऐसे हैं जहां पर बैंकों की सुविधा पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है। इसके लिए SBI Bank ने ही मिनी बैंक नाम से एक सुविधा शुरू की है। 

आजकल सभी भुगतान ज्यादातर online किए जाते हैं लेकिन कई जगह ऐसी हैं जहां पर लोगों को online भुगतान करने की जानकारी नहीं है और साथ ही कुछ काम ऐसे होते हैं जिसके लिए हमें बैंक जाने की आवश्यकता पड़ती है। 

इन्हीं सुविधाओं की पूर्ति करने के लिए SBI Bank ने एक मिनी बैंक की सुविधा शुरू की है। यदि आप अपने शहर में मिनी बैंक खोलते हैं तो बैंक इसके लिए आपको काफी अच्छी मात्रा में धन प्रदान करती है इस तरह से आप बैंक द्वारा पैसे कमा सकते हैं। मिनी बैंक के माध्यम से हम बैंक मित्र बनकर लोगों की सेवा कर सकते हैं।

    I. मिनी बैंक क्या है?

मिनी बैंक को Customer Service Point भी कहा जाता है। कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर एसबीआई बैंक की सुविधा नहीं है।

बैंक की सुविधा ना होने के कारण लोगों को शहर के बैंक में आना पड़ता है जिसके कारण बैंक में भी काफी भीड़ हो जाती है और लोगों के जरूरी काम पूरे नहीं हो पाते हैं।

SBI बैंक ने पैसे निकालने, जमा करने, passbook update कराने, बैंक से संबंधित किसी तरह का प्रश्न पूछने के लिए मिनी बैंक की सुविधा शुरू कर दी है।

इसके कारण ग्रामीण लोगों को शहर के बैंक नहीं आना पड़ेगा और लोग अपने पास के बैंक में ही जाकर बैंक से संबंधित काम करवा सकते हैं।

   II. मिनी बैंक से मिलने वाली सेवाएं –

●    खाता खोलने की सुविधा

●    Mutual fund में निवेश करने की सुविधा

●    पैसे निकालने और जमा करने में आसानी

●    किसान क्रेडिट issue करवाने में आसानी

●    Insurance से संबंधित सुविधा

●    मिनी बैंक द्वारा FD भी करवाया जा सकता है।

 III.     मिनी बैंक कहां खोले जा सकते हैं? 

मिनी बैंक ऐसी जगहों पर खोले जाते हैं जहां पर पहले से बैंक की सुविधा ना हो। मिनी बैंक किसी भी , गांव, कस्बे इत्यादि जगहों पर खोले जा सकते हैं। मिनी बैंक खोलने का उद्देश्य है ग्राहकों को एक अच्छी सेवा प्रदान करना इसलिए ऐसी जगहों पर ही मिनी बैंक खोले जहां पर सच में इसकी जरूरत हो।

ध्यान रहे कि मिनी बैंक खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। साथ ही आपके पास दसवीं का Marksheet भी होना चाहिए।

  IV. मिनी बैंक खोलने के लिए कितना खर्च लगेगा

मिनी बैंक खोलने के लिए आपको 10000 से ₹15000 का खर्च आ सकता है। मिनी बैंक खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छी जगह होनी चाहिए जहां पर आप बैंक खोल पाए और लोग अच्छी तरह से बैंक के काम कर पाए। मिनी बैंक खोलने के लिए आपके पास laptop तथा Internet Connection भी अवश्य होना चाहिए।

यदि आप अपने किसी दोस्त के साथ मिलकर मिनी बैंक शुरू करते हैं तो आपका यह खर्च कम हो सकता है। आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करें और मिनी बैंक खोलने की शुरुआत करें।

बैंक में निवेश कर के पैसे कमाए

आप बैंकों में निवेश करेंगे तो भी आपको काफी अच्छी कमाई हो सकती है। अब आपके मन में विचार आया होगा कि निवेश करके बैंक से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? बैंक के Mutual fund, Share, SIP इत्यादि में निवेश करके आप बैंकों से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप बैंक के Mutual fund, Share, SIP इत्यादि में निवेश करते हैं तो आपको कुछ समय बाद एक अच्छा लाभ प्राप्त होता है। जैसे कि आपने ₹1 लाख बैंक में निवेश किया है तो 2 साल में आपका यह निवेश 3 लाख भी बन सकता है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s)

बैंक से पैसे कमाए जा सकते हैं?

हाँ, बैंक से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

SBI Bank द्वारा पैसे कैसे कमाए?

SBI Bank के fellowship program को join करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी हुई है।

मिनी बैंक क्या है?

मिनी बैंक SBI Bank द्वारा शुरू की गई एक सेवा है जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदान की जाती है। मिनी बैंक से संबंधित हमने इस लेख में जानकारी दी है। कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि बैंक से पैसे कैसे कमाएं? उम्मीद है कि बैंक से पैसे कमाने के लिए आप इन सभी तरीकों का उपयोग जरूर करेंगे और आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करें और कोई भी प्रश्न पूछने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

Leave a Comment