Statement के लिए Bank में Application कैसे लिखे | Bank Statement Application In Hindi

आज हम अपने इस Blog में आपको Bank Statement Application In Hindi कैसे लिखी जाती है। हम आपको Bank में लिखी जाने वाली Statement के लिए Bank में Application कैसे लिखे बताएंगे जिसे आप अपने According सिर्फ Name Change करके Use कर सकते है।

Statement के लिए Bank में Application कैसे लिखे? – Bank Statement Application In Hindi

Bank Statement Application In Hindi

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट Bank

रोहतक

विषय: Account का Statement प्राप्त करने हेतु।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं सौरभ मल्ल (अपना नाम लिखिए) आपके Bank का एक Account Holder हूँ। मेरा Account No.____ है। ये एक Current Account है। मैं इस Account से पिछले 2 वर्ष से लेनदेन कर रहा हूँ। अब मुझे ITR File करना है। जिसके लिए मुझे पिछले Financial Year की Statement की जरूरत है, जिससे मैं ITR आसानी से File कर पाऊंगा।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि मुझे इस Account की Last Year की Statement प्रदान करने का कष्ट करे। आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद।

दिनांक_______

प्रार्थी

नाम_____

खाता सं०______

मोबाइल न०______

हस्ताक्षर

आप Name, Sign या Email ID Change कराने के लिए Same इसी Format में Application लिख सकते है, बस Mobile No. की जगह Name, Sign या Email ID Change कर दीजिएगा।

Bank में Application लिखते समय ध्यान रखने वाली बातें 

अधिकतर सभी Banks में Applications एक ही Format में लिखी जाती है। आपको अपने According अपना Name, अपना Address, Branch का नाम और Address के साथ अपना Mobile Number और आप किस काम के लिए Application लिख रहे है, इसके बारे में Application में पूरी तरह से समझाए ताकि Bank Officers को Application पढ़कर समझ आ जाए कि किस काम के लिए यह Application लिखा गया है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के द्वारा Statement के लिए Bank में Application कैसे लिखे? – Bank Statement Application In Hindi कैसे लिखी जाती है के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करवाई गई है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वे भी इस जानकारी का लाभ उठा पाए। 

Leave a Comment