भारत के Best News Blogs in Hindi कौन से हैं?

एक और नए article में आपका स्वागत है। आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं भारत के Top Best News Blogs in Hindi के बारे में। यदि आप रोजाना देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के बारे में जानना चाहते हैं,  तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम यहां Top Best Hindi News Blogs के बारे में बताने वाले हैं जो दिन के 24 घंटे खबरें अपडेट करने का कार्य करती है।

इसके अलावा यदि आप ब्लॉगिंग की दुनिया में नए हैं और आपने अभी-अभी न्यूज़ ब्लॉग की शुरुआत की है तब भी यह लेख आपके लिए काफी यूज़फुल होने वाला है, क्योंकि हम यहां जिन बेहतरीन हिंदी न्यूज़ ब्लॉग्स के बारे में बता रहे हैं उनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं। 

News Blogs किसे कहते हैं?

ऐसे वेबसाइट्स जो देश भर में घट रही घटनाओं की जानकारी फौरन ही हम तक पहुंचाते हैं उन्हें न्यूज़ ब्लॉग्स कहते हैं। जिस तरह हम टेलीविजन या समाचार पत्रों के माध्यम से हमारे आसपास के तथा देश दुनिया में घट रही घटनाओं की जानकारी जानते थे उसी तरह समय के साथ इसमें बदलाव आया है और आज हम इस तरह की जानकारियां न्यूज़ ब्लॉग के माध्यम से हासिल कर लेते हैं। आज के समय में न्यूज़ ब्लॉग्स आपके लिए मददगार ब्लॉग्स में से एक हैं, जो हर क्षेत्र से जुड़ी खबरों की जानकारी लोगों तक 24 घंटे अपडेट करती है।

भारत के Best News Blogs in Hindi कौन से हैं?

Best News Blogs in Hindi

यदि आप भी देश-दुनिया की खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं और पल-पल की जानकारी हासिल करना चाहते हैं,  कि देश में क्या चल रहा है तो इसके लिए न्यूज़ ब्लॉग्स आपकी मदद करेगा। न्यूज़ ब्लॉग 24 घंटे आसपास या देश दुनिया में घट रहे घटनाओं के अपडेट करने का कार्य करता है।  नीचे हम ऐसे ही Top Best News Blogs in Hindi के बारे में बता रहे हैं, जो काफी सालों से लोगों तक लेटेस्ट जानकारियां साझा करते आ रहे हैं। यह वेबसाइट विश्वसनीय हैं और इन पर बिल्कुल सटीक और सही जानकारी शेयर की जाती है। आइए जानते हैं वे Top Best News Blogs in Hindi कौन-कौन से हैं – 

1 . khabar.ndtv.com

अपने NDTV India news channel का नाम तो जरूर सुना होगा। यह blog NDTV India news channel का ही product है। इनका news channel भारत में काफी लोकप्रिय है और इनके blogs भी कई सारे लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।

इस blog के owner का नाम Radhika Roy, Prannoy Roy है जिन्होंने September 1996 मे इस blog की शुरुआत की थी। इस Blog पर आपको Politics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle जैसे विषयों पर लेख पढ़ने को मिलेंगे। यदि कमाई की बात करे तो Adsense के जरिए यह blog काफी अधिक अच्छा कमा लेता है। 

2 . Jagran.com

Jagran.com भी हिंदी news blog है जोकि सटीक और informative content को लोगों तक पहुंचाता है। यह blog 20 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह कई तरह के topics cover करती है जैसे कि– साइट समाचार, राजनीति, खेल और मनोरंजन लेख प्रकाशित। इस blog द्वारा ना केवल informativ content post किया जाता है बल्कि लोगों की टिप्पणी और विचारों को भी आमंत्रित किया जाता है।

विभिन्न सामाजिक विषयों और मुद्दों पर विचार प्रकट करने के लिए इस blog द्वारा महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया जाता है। इस blog के owner है Jagran Prakashan Limited जिसे जनवरी 1997 में शुरू किया गया था। Income Source की बात करे तो यह blog google Adsense के जरिए अच्छा कमा लेता है। 

3 . Aajtak.intoday.in

दोस्तों आज तक के नाम से तो हम सभी बखूबी वाकिफ है। यह भारत के सबसे लोकप्रिय news चैनलों में से एक है। लेकिन आज के समय में ना केवल इसका news चैनल बल्कि इसका blog भी तेजी से लोगों के बीच प्रसिद्ध हो रहा है।

इसमें लगभग सभी प्रकार की news और topics cover किए जाते हैं जैसे कि नवीनतम समाचार, खेल, फैक्टस, इतिहास, धार्मिक बातें, मनोरंजन और अन्य संबंधित जानकारी। इस blog की शुरुआत August 1996 में Living Media द्वारा की गई थी। यह blog भी Google Adsense के द्वारा अच्छी कमाई कर लेता है। 

4 . Bhaskar.com

आप सभी दैनिक भास्कर समाचार पत्र से तो अवश्य परिचित होंगे। bhaskar.com एक समाचार portal है। जिसकी स्थापना April 1998 में Ramesh Chandra Agarwal द्वारा की गई थी।  विभिन्न विषयों पर समाचार प्रदान करना और update करते रहना इस portal का कार्य है।

यह समाचार portal देश की नवीनतम घटनाओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय नवीनतम घटनाओं के समाचार भी जन जन तक पहुंचाता है। इस blog पर आपको Politics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual और  Lifestyle जैसे topics पर ख़बरें पढ़ने को मिलेंगे। यदि कमाई की बात करे तो य़ह blog Adsense के जरिए ही अपनी कमाई करता है। 

5 . Tv9hindi.com 

यह एक ऐसा ब्लॉग है, जहां पर आपको सभी दिशाओं से बड़ी खबरें और खबरों के पीछे की एक्सक्लूसिव स्टोरीज बयान करती है। इस ब्लॉग पर दुनिया से जुड़ी खबरें, पॉलिटिक्स, ग्लैमरस दुनिया, खेल, टेक, नॉलेज, बिजनेस, इलेक्शंस, करियर आदि से संबंधित सटीक सूचना दी जाती है।

TV9hindi.com नामक ब्लॉग इंटरनेट पर आपको अलग-अलग भाषाओं में मिल जाएगी जैसे बंगाली, तेलुगू, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, हिंदी आदि। TV9 के owner है एसोसिएटेड ब्रॉड कास्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जिन्होंने मार्च 2019 में इसकी शुरुआत की थी।

6 . BBChindi.com 

बीबीसी काफी पुराना न्यूज़ प्लेटफार्म है जहां आपको देश विदेश से जुड़ी सभी हमें पढ़ने को मिलेंगी। बीटीसी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो ना केवल अपनी भाषा यानी इंग्लिश में समाचार लिखें बल्कि देश-विदेश की तमाम भाषाओं में हमें लिखकर पूरी दुनिया में अपना परचम फैलाया है बीवी की का पूरा नाम ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन है जोकि यूनाइटेड किंगडम का नेशनल ब्रॉडकास्टर अर्थात राष्ट्रीय प्रसारक है.

यह दुनिया का सबसे पुराना राष्ट्रीय प्रसारक है जिसे प्रथम विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन के द्वारा स्थापित किया गया था। पुराने समय में लोगों तक लेटेस्ट ख़बरें पहुंचाने का एकमात्र जरिया बीबीसी ही था।

7 . Hindi.news18.com 

न्यूज़ एटिन दुनिया भर में प्रसारण करने वाला न्यूज़ चैनल है यह एक इंडियन मीडिया टेलीविजन चैनल है जो कि 2005 में जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा लांच किया गया था यह टेलीविजन पर लेटेस्ट न्यूज़ प्रसारित करने के अलावा इंटरनेट के माध्यम से भी लोगों को लेटेस्ट खबरों की जानकारी प्रदान करता है.

Hindi.news18.com नाम से अपना एक वेबसाइट है जिस पर खबरों की लाइव जानकारी अपडेट की जाती है यह ब्लॉग 24 घंटे एक्टिव रहती है और देश भर में घटने वाली जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती है।

8 . Zeenews.india.com 

ज़ी न्यूज़ न केवल एक हिंदी न्यूज़ ब्लॉग है बल्कि एक न्यूज़ चैनल भी है,जिसकी स्थापना साल 1999 में हुई थी। उन दिनों दुनिया में दूरदर्शन का राज हुआ करता था लेकिन ज़ी न्यूज़ के आने के बाद बहुत ही कम समय में यह लोगों के बीच अपनी एक पहचान बना ली और आज तक लोगों को नवीनतम ख़बरें पहुंचाने का कार्य करता है।

इस प्लेटफार्म पर आपको राष्ट्रीय और राज्य स्तर की सभी बड़ी और छोटी खबरें पढ़ने को मिलती है। शुरुआती समय में इसका नाम ज़ी न्यूज़ लिमिटेड हुआ करता था लेकिन बाद में नाम बदलकर ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड कर दिया गया जिसमें जी से जुड़ी कई चैनल शामिल है जिस के चेयरमैन सुभाष चंद्र गोइंका जी हैं, यह साथ ही साथ एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन भी है। 

9 . Amarujala.com 

अमर उजाला हिंदी भाषा में लिखी जाने वाली समाचार पत्र है जिसे 1948 में मुरारी सिंह महेश्वरी और डोरी सिंह अग्रवाल ने मिलकर शुरू किया  था जो तकरीबन भारत के 180 जिलों में अपना न्यूज़पेपर वितरित करता था वर्तमान में कंपनी के मालिक राजुल महेश्वरी और स्नेह महेश्वरी है वर्तमान में अमर उजाला के नाम से यूट्यूब चैनल और वेबसाइट मौजूद है अमर उजाला की वेबसाइट पर दैनिक जीवन से जुड़ी सभी नवीनतम खबरें अपडेट की जाती है जैसे मनोरंजन, करियर, देश विदेश से जुड़ी खबरें,खेल जगत की खबरें, पॉलिटिक्स आदि।

10 . Samachar.com

इसकी स्थापना 1976 में की गई थी एक पुरानी समाचार पत्रों में से एक है इस समाचार की शुरुआत हिंदुस्तान समाचार यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया समाचार भारती के विलय के बाद की गई थी इस समाचार एजेंसी का नियंत्रण सीधे भारत सरकार के पास वर्तमान समय में samachar.com नाम से एक वेबसाइट है जो दैनिक जीवन से जुड़ी खबरों की अपडेट करता है.

इस ब्लॉग पर आपको देश दुनिया खेल मनोरंजन राजनीतिक तकनीकी एजुकेशन नौकरियां आदि से संबंधित लेटेस्ट जानकारियां मिलेंगी यह एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ ब्लॉग है जिस पर अपडेट की गई जानकारियां बिल्कुल सही और सटीक होती है।

11 . Navbharattimes.com 

नवभारत टाइम्स को शॉर्ट में एनबीटी भी कहा जाता है यह दिल्ली और मुंबई से प्रकाशित होने वाला एक दैनिक समाचार पत्र है नवभारत टाइम्स केस प्रकाशक बैनेट कोलमैन एवं कंपनी लिमिटेड है जोकि द इकोनॉमिक टाइम्स महाराष्ट्र टाइम्स द टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे दैनिक समाचार पत्र एवं फेमिना और वेलफेयर जैसी मैगजीन का प्रकाशन करती है नवभारत टाइम्स इस ग्रुप की सबसे पुरानी अखबार में से एक ह.

नवभारत टाइम्स की वर्तमान समय में अपनी एक ब्लॉक है जिस पर देश दुनिया की खबरें और दैनिक समाचार प्रकाशित की जाती है इस ब्लॉग पर आपको नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ के अलावा खेल जगत से जुड़ी खबरें मनोरंजन दुनिया से जुड़ी जानकारियां एस्ट्रोलॉजी तकनीकी क्षेत्र की खबरें आदि जाने को मिलेंगी। 

12 . Abplive.com 

Abplive.com एक न्यूज़ चैनल है,  जिसे 18 फरवरी 1998 को सेटेलाइट टेलीविजन प्रोवाइडर स्टार इंडिया द्वारा एनडीटीवी मीडिया कंपनी के साथ पार्टनरशिप में लांच किया गया था। शुरू में हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में प्रसारित होने वाला यह द्विभाषी न्यूज़ चैनल था।

लेकिन साल 2003 से इसकी प्रोग्रामिंग में बदलाव आया, तब से यह चैनल केवल हिंदी भाषा में ही न्यूज़ प्रसारित करता है।  ऐसा बदलाव आने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि स्टार का एनडीटीवी के साथ पार्टनरशिप खत्म हो गया था। वर्तमान समय में Abplive का अपना वेबसाइट मौजूद है, जिस पर विभिन्न विषयों पर रोजाना समाचार अपडेट की जाति है। इस वेबसाइट पर आपको देश दुनिया की तमाम खबरें पढ़ने को मिलेंगी। 

13 . Livehindustan.com 

लाइव hindustan.com इन हिंदी समाचार वेबसाइट है जहां पर आपको सबसे अधिक विश्वसनीय प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार पढ़ने को मिलेंगे लाइव hindustan.com हिंदी समाचार पत्र फ्लैगशिप ब्रांड हिंदुस्तान की वेबसाइट है यह वेबसाइट 24 घंटे ऑपरेट रहती है जिसमें हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंचाई जाती है इस ब्लॉग पर हर वर्ग के पाठकों को रोजाना स्वास्थ्य रोजगार शिक्षा विज्ञान तरक्की धर्म आध्यात्मिक साहित्य राजनीतिक व्यवसाय व खेल समय जीवन की हर एक महत्वपूर्ण खबरों को अपडेट किया जाता है

14 . Indiatv.in 

इंडिया टीवी ना केवल वेबसाइट है बल्कि एक हिंदी न्यूज़ चैनल है जो कि भारत के नोएडा उत्तर प्रदेश राज्य से जुड़ी है इस चैनल की स्थापना 20 मई 2004 को रजत शर्मा और उनकी पत्नी ऋतु धवन ने किया था आज के समय में इंडिया टीवी के नाम से यूट्यूब चैनल और वेब साइट्स मौजूद है जिन पर हिंदी भाषा में कई ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट की जाती है।

Indiatv.in नामक इस वेबसाइट पर आपको देश विदेश से जुड़ी सभी लेटेस्ट खबरें, सरकारी नौकरी, खेल, हेल्थ, मनोरंजन, लाइफस्टाइल, धर्म, पॉलिटिक्स, टेक, एजुकेशन से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है

15 . Jansatta.com 

जनसत्ता इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप का ही एक हिंदी अखबार है जिसकी शुरुआत इंडियन एक्सप्रेस दिल्ली के संपादक प्रभाष जोशी ने की थी इस अखबार की शुरुआत 1983 में हुई थी और तब से ही यह काफी पॉपुलर अखबारों की लिस्ट में शामिल हो गया है.

वर्तमान में इस के संपादक मुकेश भारद्वाज है जनसत्ता न केवल दिल्ली में बल्कि देश के कई राज्यों में पब्लिश किए जाते हैं वर्तमान समय में jansatta.com नाम से अपनी एक ब्लॉग है जिस पर देश दुनिया की तमाम खबरें पोस्ट की जाती है इस वेबसाइट पर आपको लेख कविता कहानी महिला जगत और देखी सुनी जैसी खबरें भी जाने को मिलेंगे और साथ ही साथ इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री स्पोर्ट्स पॉलिटिक्स और इतिहास के बारे में की लेटेस्ट अपडेट की जाती है।। 

16 . Oneindia.com 

Oneindia.com बीजी महेश द्वारा जनवरी 2006 में शुरू किया गया एक भारतीय वेबसाइट है, जो कि सात अलग-अलग भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में समाचार अपडेट करती है । इसका मुख्यालय है बेंगलुरु में स्थित है और इस कंपनी के मालिक ब्रेनियम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है।

यह इंग्लिश के अलावा कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, बंगाली, गुजराती, मलयालम और तमिल जैसे भाषा में अपने ब्लॉग पर पोस्ट अपडेट करते हैं। Oneindia.com नामक इस वेबसाइट पर आपको व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, जीवन शैली, राजनीतिक, वीडियो और क्लासिफाइड तथा दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में समाचार अपडेट करती है।

17 . Prabhatkhabar.com 

प्रभात खबर दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे पॉपुलर हिंदी अखबार है यह अखबार देशभर में अलग-अलग भारतीय भाषाओं के साथ फैला हुआ है  प्रभात की स्थापना 1984 में न्यूट्रल पब्लिशिंग हाउस लिमिटेड ने की थी उस समय यह अखबार मुख्य रूप से झारखंड बिहार और पश्चिम बंगाल राज्य में ही सक्रिय था लेकिन धीरे-धीरे यह विभिन्न भाषाओं के साथ देश भर में फैल गया वर्तमान समय में प्रभात खबर का अपना एक ऐप है और साथ ही साथ यह रोज़ाना E-paper भी लांच करता है इन सबके अलावा प्रभात खबर का अपना एक वेबसाइट है जिस पर यह अलग-अलग विषयों से संबंधित लेटेस्ट खबरें अपडेट करता है।

18 . Webdunia.com 

इसकी शुरुआत साल 2000 में विनय छजलानी जीने की थी webdunia.com नामक यह वेबसाइट दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है यह वर्तमान समय में काफी पॉपुलर न्यूज़ ब्लॉग में से एक है इस न्यूज़ वेबसाइट पर आपको खेल जगत तथा राजनीति से जुड़ी हर तरह की खबरें पढ़ने को मिलेंगी इन सबके अलावा इस वेबसाइट पर आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री लाइफस्टाइल तकनीकी क्षेत्र धार्मिक जानकारी तथा ज्योतिष विद्या के बारे में भी जानकारी अपडेट की जाती है।

19 . Thequint.com 

यह एक हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में प्रसारित किया जाने वाला न्यूज़ प्लेटफॉर्म है। Thequint.com न केवल ब्लॉग है बल्कि Thequint.com का अपना एक youtube चैनल भी है जिसके माध्यम से लेटेस्ट खबरें अपडेट की जाती है। इस प्लेटफार्म की शुरुआत राघव बाल और ऋतु कपूर ने नेटवर्क18 से निकलने के बाद शुरू किया था।

यह काफी बेहतरीन वेबसाइट है, जिसे साल 2015 में शुरू किया गया था।  इस ब्लॉग पर आपको पॉलिटिक्स, इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, फिटनेस आदि से संबंधित लेटेस्ट जानकारियां जानने को मिलेंगी।  इन सबके अलावा देश दुनिया में हो रही ट्रेडिंग न्यूज़ भी आपको यहां पर पढ़ने को मिलेंगी।

20 . Naidunia.com 

यह नईदुनिया मीडिया लिमिटेड द्वारा संचालित एक दैनिक हिंदी अखबार है, जिसे देश को आजादी मिलने के कुछ ही दिनों बाद यानी कि 5 जून 1947 में शुरू किया गया था।  इस अखबार का प्रकाशन इंदौर में किया गया था तब यह एक छोटा सा कंपनी हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे यह देशभर में फैलने लगा विशेष तौर पर मध्यप्रदेश कि तमाम क्षेत्रों में वर्तमान समय में Naidunia.com नामक एक ऑफिशियल वेबसाइट जिस पर लेटेस्ट खबरें प्रकाशित की जाती है.

इस वेबसाइट पर आपको खेल जगत से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियां तथा देश भर में राजनीति से जुड़ी खबरें अपडेट की जाती है इन सबके अलावा देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें अपडेट की जाती है।

21 . Hindi.news24online.com 

News24 एक इंडियन न्यूज़ चैनल है जिसकी शुरुआत साल 2007 में BAG नेटवर्क ने की थी। News24 नाम से Fm भी काफी समय तक चलाया गया था। यह बड़े हिंदी न्यूज़ चैनल का एक बेहतरीन कंपीटीटर है। इसका मुख्य कार्यालय नोएडा में स्थित है।

News24 का एक आधिकारिक वेबसाइट वर्तमान समय में मौजूद है जिस पर दैनिक जीवन से जुड़ी खबरें अपडेट की जाती है जैसे कि इंटरटेनमेंट, खेल, राजनीतिक, लाइफस्टाइल, तकनीकी, एजुकेशन तथा नौकरी आदि। News24 के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद जी है

22 . Newsnationtv.com 

Newsnationtv.com की शुरुआत 12 फरवरी 2013 में न्यूज़ नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था वर्तमान समय में न्यूज़ नेशन के सीईओ शैलेश कुमार जी हैं न्यूज़ नेशन नाम से एक न्यूज़ चैनल भी मौजूद पर ख़बरें प्रसारित की जाती है लेकिन वर्तमान समय में Newsnationtv.com नाम से एक ब्लॉग पेज भी इंटरनेट पर मौजूद है.

जहां पर आप को देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें अपडेट की जाती है इस वेबसाइट पर आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर स्पोर्ट्स लाइफ़स्टाइल औद्योगिक व्यवस्था ए पॉलिटिक आदि से संबंधित खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

23 . Tricitytoday.com 

Tricitytoday.com के फाउंडर का नाम पंकज प्रसार है। Tricitytoday  एक ब्लॉग पेज और दैनिक अखबार पत्र है, जहां पर आप को दुनिया भर की टॉप और लेटेस्ट खबरें जानने को मिलेंगी। यह काफी पॉपुलर वेबसाइट है, यहां पर आपको दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद, नोएडा, बुंदेलखंड आदि जैसे क्षेत्रों से जुड़ी अधिकतर लेटेस्ट खबरें जाने को मिलेंगे।

इन सबके अलावा इस वेबसाइट पर आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स, ट्रेडिंग और तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी खबरें भी जानने और समझने को मिलेंगी। इन सबके अलावा आपको बता दें कि Tricitytoday रोजाना दैनिक E-paper अपडेट करता है आप अपने शहर की जानकारी ई-पेपर के माध्यम से हासिल कर सकते हैं।

24 . Mpbreakingnews.in 

Mpbreakingnews.in, intuitive news और मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक part है, जो कि एक कंपनी एक्ट 2013 के अंतर्गत शामिल होता है। इस कंपनी की शुरुआत श्री हर्ष विशाल नगाइच और श्री शिवम शर्मा ने साल 2020 में की थी। जिसका मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश में स्थित है।

Mpbreakingnews  नामक एक एप्लीकेशन भी मौजूद है, जिसे कोई भी गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है और Mpbreakingnews.in नामक इस वेबसाइट पर आपको मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित आपको लेटेस्ट खबरें पढ़ने को मिलेंगे। इसके अलावा देश विदेश से जुड़ी खबरें, जीवन शैली, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और खेल जगत से जुड़ी जानकारी और लेटेस्ट खबरें भी पढ़ने को मिलेंगे

25 . Punjabkesari.in

Punjabkesari  हिंदी भाषा में प्रसारित किया जाने वाला अखबार पत्र है, जिसे खास तौर पर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान क्षेत्रों में प्रसारित किया जाता है। इस समाचार पत्र के ओनर पंजाब केसरी ग्रुप यानी कि द हिंद समाचार लिमिटेड है। इस समाचार पत्र की शुरुआत 1965 में की गई थी और इसका मुख्यालय जालंधर में स्थित है।

Punjabkesari का ई पेपर भी रोजाना पब्लिश किया जाता है, लोग समाचार पत्र खरीदने के बजाय ई पेपर के माध्यम से अपने शहरों की लेटेस्ट जानकारी जान सकते हैं। इन सबके अलावा Punjabkesari.in नामक official वेबसाइट के माध्यम से पल-पल की देश दुनिया की खबरें भी हम जान सकते हैं, इस वेबसाइट पर आपको हर क्षेत्र से जुड़ी मुख्य समाचार जानने को मिलेगा। 

26 . Bharat.republicworld.com 

Bharat.republicworld.com न केवल एक वेबसाइट है बल्कि रिपब्लिक टीवी नाम से  न्यूज़ चैनल भी है, जो कि आमतौर पर इंग्लिश व हिंदी भाषा में लेटेस्ट खबरें प्रसारित करता है। शुरुआती समय में रिपब्लिक टीवी केवल इंग्लिश भाषा में ही न्यूज़ प्रोवाइड करता था।

इस टीवी चैनल के कोफाउंडर है अरनव गोस्वामी और राजीव चंद्रशेखर, जिन्होंने मई 2017 में चैनल की शुरुआत की। इनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वे लेटेस्ट खबरें पब्लिश करते हैं कुछ साल पहले रिपब्लिक भारत या रिपब्लिक्वर्ल्ड अपना खुद का एक वेबसाइट भी लांच किया था जिस पर देश विदेश से जुड़ी खबरें इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में पब्लिश की जाती है यहां पर आपको 24 घंटे न्यूज़ अपडेट की जाती है

27 . Peoplessamachar.in 

Peoplessamschar  एक दैनिक हिंदी अखबार है, जो मध्यप्रदेश में प्रसारित किया जाता है। इसे पीपल ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया है। वर्तमान समय में इसके सीईओ रुचि विजय वारगिया है। यह एक ऐसा समाचार पत्र है,  जो कि काफी कम समय में पूरे मध्यप्रदेश में अपनी पहचान बना लिया है।

Peoples samschar का दैनिक ई-पेपर भी पब्लिश किया जाता है ताकि लोग ई पेपर के माध्यम से दैनिक समाचार जान सके। इसके अलावा Peoplessamschar नामक इसकी एक ऑफिशियल वेबसाइट है जहां पर लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी, ट्रेवल, व्यापार, स्वास्थ्य, राजनीतिक आदि से संबंधित लेटेस्ट खबरें अपडेट की जाती है। इन सबके अलावा इस वेबसाइट पर देश दुनिया की मुख्य खबरें भी अपडेट की जाती है।

28 . Timesnowhindi.com 

Times now एक इंग्लिश समाचार चैनल है  जिसकी ओनर और ऑपरेटर टाइम्स ग्रुप है। इस चैनल की स्थापना 23 जनवरी साल 2006 में रॉयटर्स के साथ पार्टनरशिप में की गई थी। वर्तमान में यह अपनी वेबसाइट के माध्यम से हिंदी भाषा में भी लेटेस्ट खबरें पब्लिश करने का कार्य करता है। 

जी हां Timesnowhindi.com नाम से इसकी एक ऑफिशल वेबसाइट है,  जिसके माध्यम से यह हिंदी पाठकों के लिए देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें अपडेट करता है।  Timesnowhindi.com नामक इस वेबसाइट पर आपको नेशनल इंटरनेशनल खबरों के साथ साथ मनोरंजन, खेल-जगत, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन आदि से संबंधित खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

29 . Hindi.thevocalnews.com 

इसके फाउंडर और संपादक बिंदिया भट्ट है, जिन्होंने The vocal news नामक अपना वेबसाइट और यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है।  यह वेबसाइट हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट करता है। यह वेबसाइट खबरों के साथ साथ साहित्य और आकर्षक कहानियां भी प्रस्तुत करता है।

वर्तमान समय में यह काफी लोकप्रिय वेबसाइट और यूट्यूब चैनल में से एक है। The vocal news का उद्देश्य अपने पाठकों को अंत दृष्टिकोण कहानियां, प्रमाणिक और उपयोगी सामग्री तथा अत्याधुनिक समाचार अपडेट करना है। इस वेबसाइट पर आपको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, व्यापार, ऑटोमोबाइल, खेल, मनोरंजन से संबंधित लेटेस्ट समाचार के बारे में जानने को मिलेगा। इसके अलावा यह वेबसाइट वीडियो और कहानियां भी प्रस्तुत करता है।

यदि आप हर पल की लेटेस्ट और मुख्य खबरें जाने के लिए उत्सुक है तो आप Hindi.thevocalnews.com के माध्यम से जान सकते हैं।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज के हमारा यह लेख Top Best News Blogs in Hindi यहीं पर समाप्त होता है। आज हमने आपको यहाँ सर्वश्रेष्ठ हिन्दी news blogs के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।

उम्मीद करते हैं, कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए जरूर useful रहेगी। तो यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे share करना ना भूले। और यदि इस पोस्ट से संबंधित आप हमें किसी भी प्रश्न या फिर सुझाव की जानकारी देना चाहते हैं तो नीचे comment section के माध्यम से अपनी राय आप हम तक पहुंचा सकते हैं। 

Leave a Comment