15 Best SEO Tools in Hindi

Best SEO Tools Hindi: यदि आप एक ब्लॉगर, यूट्यूबर हैं या फिर आपकी अपनी कोई वेबसाइट है तो आपको कम से कम SEO की साधारण जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने ब्लॉग और यूट्यूब से अच्छी तरह से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए SEO की पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है । जब भी आप अपना कोई ब्लॉक, यूट्यूब चैनल या वेबसाइट बनाते हैं तो जाहिर सी बात है उसमें आपको अपने ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने की आवश्यकता होती है। 

इस आर्टिकल में आपको Best SEO Tools Hindi कौन से है और ये Website के SEO के लिए क्यों ज़रूरी है की पूरी जानकारी मिलेगी. आप यहाँ ये भी सीखेंगे की इन्हें कब और कहा यूज़ करते है.

आप अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या किसी वेबसाइट से तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लोग उसे देखेंगे। जब तक हमारे ब्लॉग में  ऑर्गेनिक ट्रेफिक नहीं आएंगे तब तक आप उससे चाह कर भी पैसे नहीं कमा सकते हैं। हमारे ब्लॉग पर जितने ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आएंगे उतनी ही ज्यादा और जल्दी हम पैसे कमा सकते हैं। 

ऑर्गेनिक ट्रैफिक पाने का एकमात्र सबसे सही तरीका है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। अगर आप अपने ब्लॉक या वेबसाइट का अच्छे SEO करते हैं तो आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आना शुरू हो जाएंगे। आपको इस बात का अंदाजा तो होगा ही कि अगर हम किसी वेबसाइट या ब्लॉक का अच्छे तरीके से ऐसा करते हैं तो हम बहुत अधिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। 

जब हम SEO करते हैं तो हमें उस समय SEO की पूरी जानकारी होने के साथ-साथ SEO Tools की जानकारी होना भी बहुत आवश्यक है। अगर हम एक सही और अच्छे टूल का इस्तेमाल करते हैं तो हम अपना बहुत सारा कीमती समय बचा सकते हैं। हम सभी ये जानते हैं कि आज के वर्तमान काल में समय की कितनी बड़ी कीमत है। यदि हम एक सही SEO Tool का इस्तेमाल करते हैं तो हम अपना बहुत सा समय बचा सकते हैं। 

Best SEO Tools in Hindi:

1. Google Keyword Planner (Free) :

गूगल कीवर्ड प्लानर, गूगल कंपनी का एक मुफ्त SEO टूल है। अपने ग्राहकों के लिए गूगल ने इसे बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया है। कीबोर्ड सर्च करने के लिए गूगल कीवर्ड प्लानर एक बहुत ही अच्छा और सबसे सही या बोले तो सबसे बेस्ट टूल है। 

इस टूल की सहायता से आप किसी भी विषय पर कोई भी कीवर्ड सर्च कर सकते हैं। आप यहां से शार्ट कीवर्ड्स और लौंग-टेल कीवर्ड्स भी आसानी से सर्च कर सकते हैं। 

गूगल कीवर्ड प्लानर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल एडवर्ड पर साइन अप करना होगा। यहीं से आप किसी भी कीबोर्ड का कंपटीशन चेक कर सकते हैं, साथ ही CPC भी चेक कर सकते हैं। 

सभी ब्लॉगर्स के लिए ये टूल बहुत ही उपयोगी है, साथ ही साथ ये बिल्कुल मुफ्त है। इसलिए अगर आप भी एक नए ब्लॉगर हैं तो गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

2. Google Page Speed Insights (Free):

ये भी एक बहुत ही विख्यात और उपयोगी टूल है। इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि ये भी गूगल का ही एक टूल है और ये भी पूरी तरह से मुफ्त है। 

इस टूल का उपयोग ब्लॉग की लोडिंग स्पीड देखने के लिए किया जाता है। या दूसरे शब्दों में हम ये भी कह सकते हैं कि इस टूल का इस्तेमाल रैंकिंग फैक्टर के भी रूप में किया जाता है। 

यदि आपका ब्लॉग लोड होने में बहुत समय ले रहा है तो गूगल आपके ब्लॉग के किसी भी पोस्ट को रैंक नहीं करेगा। अगर आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बहुत धीमी है तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग को नज़रअंदाज़ कर देगा और फिर जाहिर सी बात है कि लोग धीमी लोडिंग साइट पर जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप गूगल पेज स्पीड इनसाइट्स टूल का उपयोग करके अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं।

3. Google Search Console (Free):

ये भी गूगल का ही एक टूल है। गूगल सर्च कंसोल गूगल का एक वेबमास्टर टूल है। जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन पर प्रस्तुत कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये टूल भी बिल्कुल मुफ्त है। 

अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल पर सबमिट नहीं करने से गूगल आपके ब्लॉग के किसी भी पोस्ट को रैंक नहीं करता है इसलिए अपने साइट को गूगल सर्च कंसोल पर जरूर सबमिट करें। 

ये टूल आपके ब्लॉग और ब्लॉग के सभी आर्टिकल्स को गूगल सर्च इंजन पर रैंक कराने में बहुत मदद करता है। आप अपने ब्लॉग की साइटमैप भी यहां सबमिट कर सकते हैं। 

4. Google Analytics (Free):

गूगल एनालिटिक्स भी गूगल का ही एक टूल है। ये टूल बहुत अधिक विख्यात और महत्वपूर्ण SEO टूल है। इस टूल को भी गूगल ने अपने सभी ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया है। 

इस प्रकार के टूल भी आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं। ये आपको बताते हैं कि आपके साइड की ट्रैफ़िक सबसे ज्यादा किस समय आती है, कौन-कौन से डिवाइस और प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा ट्रैफ़िक आ रही है। आपके साइट की बॉउंस रेट क्या है। 

5. Keywords Everywhere (Free):

Keywords Everywhere एक बहुत ही अच्छा और सबसे बेस्ट टूल है। बस आपको गूगल में कोई भी एक कीवर्ड सर्च करना है उसके बाद ये खुद ही आपको परिणाम के रूप में उस की वर्ड से संबंधित बहुत से कीवर्ड्स, उस कीवर्ड की CPC आदि। आपको बता दें कि ये टूल भी आपके लिए बिल्कुल मुफ्त और सबसे उत्तम है। 

इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने Chrome मे इसका Extension एड इंस्टॉलं करें। उसके बाद उसपर अपना E-mail दर्ज करायें, जिसपर आपको एक key मिलेगी, इस key को वेरिफाई करने के बाद आप आसानी से इस टूल का उपयोग कर सकते हैं। 

6. Woorank- SEO & Website Analysis (Free) 

Woorank एक बहुत ही अच्छा और उपयोगी SEO टूल है। इस टूल की सहायता से आप अपने साइट की SEO रिपोर्ट देख सकते हैं। ये किसी भी वेबसाइट के लिए एक अच्छी खासी SEO रिपोर्ट प्रदान करता है। 

इस टूल की एक खास बात ये है कि आप इस टूल की सहायता से सभी सर्च इंजन में ऊँची श्रेणी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि Woorank एक ऐसा टूल है जो आपकी वेबसाइट के लिए सबसे टॉप क्लास की SEO Tips प्रदान करता है। 

इसका पेड वर्जन भी मौजूद है। लेकिन आप इसे फ्री भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके फ्री वर्जन मे भी वो ही फीचर हैं जो पेड वर्जन में होते हैं। 

7. Alexa Site Info (Free) 

Alexa का नाम भला कौन नहीं जानता ये नाम तो सभी ने सुना ही होगा। ये टूल SEO के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। इसका इस्तेमाल आप मुफ्त में भी कर सकते हैं। लेकिन ये पूरी तरह मुफ्त नही है। 

इसके कुछ फीचर मुफ्त में मौजूद हैं लेकिन सारे नहीं। इसके सभी फीचर्स का आनंद लेने के लिए आपको इसका पेड वर्जन लेना होगा। इसके जरिये आप किसी भी साइट की ग्लोबल रैंक और नेशनल रैंक का पता लगा सकते हैं। 

साथ ही साथ ये भी दिखता है कि कौन कौन से कीवर्ड रैंक हुए हैं, कौन कौन सी साइट लिंक हैं या साइट की लोडिंग स्पीड क्या है आदि। 

8. Broken Link Checker (Free):

जब हमारे साइट के भीतर कोई पेज खुलता नहीं है या 404 Error दिखाता है तो उस पेज के लिंक को ब्रोकेन लिंक कहते हैं। हमे समय समय पर हमेशा अपने साइट की ब्रोकेन लिंक देखते रहना चाहिए। 

यदि साइट में ब्रोकेन लिंक की संख्या बढ़ती जायेगी तो सर्च इंजन हमारी साइट को नज़रअंदाज़ करेगा और इससे साइट रैंक नहीं हो पायेगी। इसलिए इसे देखते रहना बहुत आवश्यक है। 

इस टूल मे ब्रोकेन लिंक का सोर्स भी दिखता है, जिससे उस ब्रोकेन लिंक को हटाने में कोई दिक्कत नहीं आती। इससे आपका काम और आसानी से हो जायेगा।

9. SEMrush:

SEMrush एक कम्पलीट SEO Tool है जिसके कुछ features फ्री है और कुछ पेड है. इस टूल का इस्तेमाल हम अपने competitors की वेबसाइट के टॉप keywords देखने के लिए करते है, ज़रूरी नहीं की इससे हम अपने competitors के keywords चेक करे इससे हम अपने लिए भी keywords रिसर्च कर सकते है जिससे हम टॉप रैंकिंग मे आ सके. इस टूल को use करना बहुत आसन है, हमे बस इसमें keywords डालने है और हमे पूरा ग्राफ मिल जयेगा की कौन सा keyword हम use कर सकते है या हम अपने competitors की वेबसाइट का URL डाल दे तो उससे हमे उसके keywords पता चल जाए गये और हम वो भी इस्तेमाल कर सकते है.

10. Answer the Public:

यह टूल बहुत ही अच्छा SEO Keyword Research Tool  है. यह टूल आपको Keyword research का बेस्ट ओवरव्यू देता है. इसमें आपको सिर्फ अपना keyword डालना है और यह आपको उसका result बता देगा. यह आपको आपके keyword के लिए questions, prepositions, comparisons, alphabetical और Related searches के लिए सर्च दिखाता करता है.

11. Ahrefs’s Backlinks Checker:

यह सबसे powerful Backlink Checker है. इस टूल से हम अपने वेबसाइट की फ्री में backlinks की  जांच कर सकते है. हमे बस अपने साईट का URL इसमें डालना है और हमे सारी जानकरी प्राप्त हो जाएगी.

12. UberSuggest: 

यह एक फ्री टूल है जिसमे आप Google, youtube,आदि filters लगा कर आसानी से keywords निकाल सकते हो. इस टूल्स मे आप country और language भी बदल सकते हो.इस टूल को हम keywords planner का upgrade version भी बोल सकते है.

13. Moz Link:

यह एक और बेस्ट SEO टूल है जिससे हम Inbound Links, Linking Domain, Anchor text, Spam Score आदि Analyze करते है. हम इसे limited Features के साथ फ्री मे use कर सकते है.

14. SEO Quake:

यह एक फ्री एसईओ (SEO) Chrome Web Extension है, जिससे हम किसी भी वेबसाइट का result जल्दी देख है. इससे हम SEO Audit भी कर सकते है, ये हमे keyword Density Report, Internal/External Link, जैसी चीज़े चेक करने मे मदद करता है.

15. Siteliner:

यह भी एक SEO  Checker Tool है, जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट पर duplicate  Content खोज कर उसे सही कर सकते है. 

यह टूल duplicate Content, Broken links, average page size and speed, Internal links के लिए हमारी पूरी साईट को Analyze करता है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Best SEO Tools in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Top Seo Tools और Extensions के बारे में भी जाना. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको समझ आ गया होगा की SEO Tools का यूज़ करना वेबसाइट के SEO के लिए क्यों ज़रूरी है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment