15+ Best WordPress Captcha Plugins in Hindi

Spam Bots किसी भी Website के लिए हानिकारक हो सकते है, ये Spam Bots Website के Password चुरा सकते है, Admin का Access ले सकते है, Bad Links बनाते है जिससे आपकी साईट की क्वालिटी ख़राब होती है. जिससे Website की Performance पर बुरा असर पड़ता है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Best WordPress Captcha Plugins Hindi में बताने वाले है ताकि आप अपनी Website को Captcha के मदद से Safe और Secure बना सके. इसकी मदद से आप Spam Bots, Spam Regestration, Spam Commenting और Spam Traffic से बच सकते है.

चलिए जानते है ये Captcha क्या है और क्यों ज़रूरी है.

CAPTCHA क्या है और क्यों ज़रूरी है?

Captcha एक High Security Codes और Plugins होते है जो हमारी Website को Spam Bots से बचाते है. जब भी कोई Visitor हमारी Website के कुछ ख़ास हिस्सों को Access करता है तो ये Captcha उनके आगे एक Form Open करता है जिसे सही तरह से भरने के बाद ही आप Website को Visit कर पाते है.

Spam Bots इन Highly Secured Captcha Codes को पढ़ नही पाते और वो Website को Access नही कर पाते.

इन Plugins को Website में Add करने के बाद आपको कुछ करने की ज़रूरत नही है, बाकी का सारा काम ये Best WordPress Captcha Plugins खुद कर लेंगे. ये उन सभी Spam Bots को Automatic Block कर देंगे जिससे आपकी Website पर इसका बुरा प्रभाव नही पड़ेगा.

अभी आपने जाना की CAPTCHA क्या है और क्यों ज़रूरी है चलिए अब कुछ Best WordPress Captcha Plugins और Tools हिंदी में देखते है जिनका यूज़ करके आप अपने वेबसाइट को Secure बना सकते है.

Best WordPress Captcha Plugins और Tools हिंदी में

Google reCAPTCHA

Google reCaptcha
source: google images

Google reCAPTCHA Tool Google द्वारा Developed Captcha Tool है ये बहत ही Advanced और Secure Tool है जो आपकी Website को Spam Bots और Fraud से बचाता है.

ये इस तरह से Developed किया गया है ताकि Normal Users इसे आसानी से Pass कर सके लेकिन Spam Bots इसे समझ नही पाते और Blocked हो जाते है.

ये आपकी Website पर आये Users और Bots के Behavior को समझ कर और भी बेहतर Security देता है. ये उन सभी Fake Bot Users को Sign up और कमेंट करने से रोकता है जो आपकी Website को नुक्सान पहुंचा सकते है.

इसके 3 Versions है. reCAPTCHA v2, reCAPTCHA v3, और reCAPTCHA Enterprise.

अगर आपको Google reCAPTCHA Free में यूज़ करना है तो आप reCAPTCHA v2 और reCAPTCHA v3 को यूज़ कर सकते है. इसमें आपको कुछ Basic Facility मिलती है.

अगर आप इसका reCAPTCHA Enterprise Plain लेते है तो आपको सभी सुविधाए मिलती है. इसका यूज़ करने के लिए आपको Google के Sales Team से संपर्क करना होगा.

Captcha Plus

Captcha Plus
source: google images

Captcha Plus बहुत अच्छा Tool है जो Website को Spam Attacks से बचाता है. इस Plugin का यूज़ Registration, Comments, Password Recovery और Login आदि के लिए किया जा सकता है.

ये Captcha Plus बहुत ही Easy Tool है इसमें आप Captcha Type choose कर सकते है साथ ही Registered Users के लिए Comments पर Captcha को Hide कर सकते है. Captcha Submit करने के लिए Time Limit लगा सकते है. किसी IP Addresses को Whitelist या Blacklist कर सकते है.

इस Plugin को Contact Form 7 के साथ Merge कर सकते है.

hCaptcha

hCaptcha
source: google images

hCaptcha एक Premium Tool है जो Malicious Attacks और Spam Bots से आपकी Website को Protect करता है. ये Users की Privacy को Safe रखता है ताकि आपकी Website की Reputation अच्छी रहे.

इसका Bot Detection system बहुत Advanced है इसके Captcha Humans द्वारा को आसानी से Solve किया जा सकता है. ये Machine Learning Technology का यूज़ करके अपनी Service को Improve करता है.

इसके Features की बात करे तो इसमें आपको Challenges का Full Control मिलता है, आप इसमें अपने हिसाब से Difficulty Level set कर सकते है. इसमें आप Time के हिसाब से Scheduling कर सकते है तथा यहाँ आपको Multi-User Dashboard भी मिलता है.

ये Free और Premium Plains में आता है. अगर आप इसका Free Plain लेते है तो इसमें आपको Limited Features मिलते है. लेकिन अगर आप इसका Premium Plain लेते है तो इसमें आपको सभी Features मिलेंगे.

WordPress Captcha Plugin By Captcha Bank

Captcha Bank
source: google images

WordPress Captcha Bank बहुत Popular और Powerful Tool है. ये Tools आपकी Website को न केवल Spam Bots से Protect करता है बल्कि ये उन सभी Spammers और Bots को Block करता है जो आपकी Website में Unwanted और Spammy Data डालने की कोशिश करते है.

ये Plugin BuddyPress और Contact Form 7 को भी Support करता है. और आपको Overall Security प्रदान करता है.

WordPress Captcha Bank के Features

  • सभी Standard WordPress forms को Support करता है.
  • Spam IP Addresses को Block करता है.
  • इसमें आप text captcha को customize करने का option मिलता है.
  • इसमें आप Captcha को Case Sensitive बना सकते है.
  • Captcha में Signature Add कर सकते है.
  • आप captcha को login forms, registration forms, comment form और admin form आदि में दिखा सकते है.
  • ये Tool WooCommerce, BuddyPress और contact form 7 को Support करता है.

Advanced noCaptcha and Invisible Captcha

Advanced noCaptcha and Invisible Captcha
source: google images

Advanced noCaptcha & invisible Captcha एक Free Tool है जिसे आप अपने Comments Form, Login Page, Password Restricted Pages और Registration Pages आदि में लगा सकते है.

इसकी हेल्प से आप एक ही Page पर Multiple Captcha लगा सकते है. इसकी हेल्प से आप Conditional Login Captcha Code दिखा सकते है.

अगर आप चाहे तो अपने Logged in Users के लिए Captcha Show या Hide कर सकते है. आप इसमें Language, Size, Error Messages आदि को Customize कर सकते है.

Google Captcha (Recaptcha) By BestWebSoft

Google Captcha (Recaptcha) By BestWebSoft
source: google images

reCaptcha एक Free WordPress Captcha Plugin है जो Spam को Filter करके Real Visitors को Website Access Allow करता है. आप इस Plugin को अपने Login, Sign Up, Password Protected pages, Comments आदि Pages पर लगा सकते है

Really Simple CAPTCHA

Really Simple CAPTCHA
source: google images

Really Simple CAPTCHA एक बहुत ही Simple WordPress Captcha Plugin है. ये Plugin अकेले काम नही करता बल्कि इसका यूज़ करने के लिए आपको Contact Form Plugin का यूज़ करना होगा.

ये बहुत easy Captcha Solution देता है. इसमें एक Image Captcha दीखता है जैसे ही यूजर उस captcha को पढ़कर सही Answer लिखता है वैसे ही यूजर अपना Form कर सकता है. आप इसे Contact Form 7 Plugin के साथ आराम से यूज़ कर सकते है.

Captcha Code

Captcha Code
source: google images

Captcha Code के ज़रिये भी आप अपनी WordPress Website में Captcha Add कर सकते है और अपनी Website को Spammers से Protect कर सकते है. users को Image के रूप में एक Code दिकता है जिसे भरकर Website को Access किया जा सकता है.

आप इसकी मदद से Comments, Login, Signup आदि pages पर Captcha लगा सकते है.

WPBruiser (No Captcha Anti-Spam)

WPBruiser (No Captcha Anti-Spam)
source: google images

WPBruiser एक Anti-Spam Security Plugin है जो बहुत ही Complex Algorithms पर काम करता है. ये Spammers को Spam Comments और Signups करने का मौका ही नही देता, बल्कि ये उन्हें शुरू में ही Block कर देता है.

इसे आप Contact Form 7, Formidable Forms, WooCommerce आदि Plugins के साथ यूज़ कर सकते है.

Invisible reCaptcha for WordPress

Invisible reCaptcha for WordPress
source: google images

Invisible reCaptcha भी एक अच्छा Captcha Plugin है. आप इसे Google Invisible reCaptcha के साथ Integrate करके अपने Contact Form, WooCommerce Products pages और login pages को Protect कर सकते है. इसे आप BuddyPress, Contact Form 7, Gravity Forms, Ultra Community plugin के साथ यूज़ कर सकते है.

No CAPTCHA reCAPTCHA by MailOptin Team

No CAPTCHA reCAPTCHA by MailOptin Team
source: google images

No CAPTCHA reCAPTCHA भी एक Simple और Powerful Captcha Plugin है जो Website को Spammers से बचाता है. ये आपके सभी ज़रूरी pages को सेफ रखता है.

Login No Captcha reCAPTCHA

Login No Captcha reCAPTCHA
source: google images

Login No Captcha reCAPTCHA एक Free Captcha Tool है, ये Website में Google No Captcha Checkbox का यूज़ करके आपको Spammers से सेफ रखता है.

इसकी हेल्प से आप अपने WordPress login pages, WooCommerce, Password protected pages को सेफ रखता है.

ये सभी Automated Scripts को Block करता है तथा Humans को Checkbox पर Click Allow करता है. जैसे ही आप इस Plugin को Activate करेंगे ये Automatic काम करना शुरू कर देगा.

Math Captcha

Math Captcha
source: google images

Math Captcha एक और बेहतरीन Captcha Plugin है, ये Visitors से simple Maths के Problems solve करने को कहता है जिसे थोडा पढ़ा लिखा आदमी भी आसानी से solve कर सकता है. जैसे ही यूजर सही answer देता है वो Website को Access कर सकता है.

Human Captcha

Human Captcha
source: google images

Outerbridge भी एक अच्छा Captcha Plugin है. ये Plugin Humans और Robots को पहचानने के लिए अलग Technique अपनाता है ये बाकी Plugins की तरह Image या Math Captcha नही दिखाता बल्कि ये Plugin ऐसे Logical Questions पूछता है जिसका answer केवल Humans ही दे सकते है.

इस Captcha Plugin में कुछ Questions पहले से दिए होते है लेकिन आप चाहे तो खुद के Questions भी Add कर सकते है.

Uber reCaptcha

Uber reCaptcha
source: google images

Uber reCaptcha एक बहुत Useful plugin है, इसकी मदद से आप अपने login form, registration form और Coments को captcha की मदद से Security प्रदान करते है.

इस Plugin की Help से आप सभी Spam Bots से खुद की Website को safe रख सकते है. इस Plugin में आप Image Captcha के अलावा Audio Captcha भी यूज़ कर सकते है. ये आपको कई भाषा में Captcha यूज़ करने की Facility देता है.

Conditional Captcha

Conditional Captcha
source: google images

Conditional Captcha बाकी Plugins से बहुत Advanced है ये Plugin तभी Captcha दिखता है जब उसे किसी यूजर को Verify करना होता है जिससे User Experience खराब नही होता.

इसमें 2 Levels होते है, Basic और Akismet-enhanced. Basic Level में Captcha तभी दीखता है जब कोई कमेंट करने वाला Logged in नही होता.

और Akismet-enhanced Mode में captcha तभी दीखता है जब उसे लगता है की ये Comment Spam है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल 15+ Best WordPress Captcha Plugins in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने WordPress Captcha Plugins कैसे काम करता है ये भी बताया है तथा Best WordPress Captcha Plugins Hindi में Discuss किये.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment