Betaal Web Series देखने से पहले आपको ‘Betaal’ शब्द का अर्थ जानाना चाहिए की Betaal का मतलब क्या होता है? आपको बता दूँ की पुराने जामने में बेताल की कहानिया बहुत ही मसहुर हुआ करती थी बेताल पेड़ पर रहा करता था आपने अगर राजा और बेताल की कहानी पढ़ी या Online Watch तो जरुर की होगी अगर नहीं की तो आप ऑनलाइन youtube पे जाके देख सकते है.

Betaal का मतलब क्या होता है?
Meaning of Betaal
- राक्षस
- दानव
- महाअसुर
- काल
- भूत
Netflix Web Series: Betaal
अगर आपने Netflix पर Ghoul, Get Out, और Bard of Blood जैसी Web Series देखी या Download की होगी तो आपके मुह से एक ही शब्द निकला होगा क्या बात ! है जबरजस्त वेब सीरिज बनाई है कास और भी कोई ऐसी वेब सीरिज बनाए.
तो आपकी मन की बात सुन ली गई है जी हाँ इन के मेकर लेकर आये है Betaal Web Series जिसे लोग देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक है कई लोग तो Betaal Web Series Download करने के फिराक में है. उन्होंने अभी से ढूँढना शुरू कर दिया है की ये कहा पर हमें मिलेगी.
Betaal Web Series Netflix पर May 24 को release होगी उससे पहले भी के बहुत ही बढ़िया वेब सीरिज आ रही है जो की हमें Amazon Prime Video पर देखने को मिलेगी जिसका सिर्फ ट्रेलर देख कर ही लोग बड़े उत्सुक हो उठे है जी हाँ में बात कर रहा हूँ Paatal Lok Web Series जो की बहुत ही सुर्खिया बटोर रहा है.

Betaal Web Series Cast
- Viineet Kumar
- Aahana Kumra
- Suchitra Pillai
- Jitendra Joshi
- Jatin Goswami
- Manjiri Pupala
- Yashwant Wasnik
- Savita Bajaj
- Siddharth Menon
- Syna Anand
Betaal Web Series Full HD Download
पहले के समय में कोई भी Web Series नहीं देखता था मेरा मतलब है की 2017 के पहले बहुत कम देखते थे लोग परंतु 2019 से 2020 तक बहुत से लोग है जो की Online Web Series देखना पसंद करते है कुछ लोग जैसे की Betaal Web Series Download करते है.
आपको बता दूँ की लोगो को Web Series के episodes देखना बहुत ही पसंद होते है कुछ लोग तो इतना घुस जाते है वेब सीरिज में की वो पुरे दिन वो वेब सीरिज देखते रहेंगे आपको पता ही होगा की एक वेब सीरिज के लगभग 10 से उपर episodes होते है और वो 30 मिनिट तक के होते है और इसे हम अगर देखे तो ये 7-8 घंटे की एक वेब सीरिज होती है.
अगर आप एसा करते है की लगतार वेब सीरिज देखते है तो ऐसा ना करे बिच-बिच में ब्रेक लेते रहिये जिससे आपकी आँखों को कोई नुकशान नहीं होगा मुझे भी पता है अगर हम एक एपिसोड देखते है तो हमें दुसरा एपिसोड देखने की इक्चा हो ही जाती है क्युकी वेब सीरिज मेकर उस तरीके का एंड रखते है जो हमें नेक्स्ट एपिसोड देखने पर मजबूर करता है.
Betaal Web Series Review & Storyline
इसमें Vineet Kumar Singh जो है वो अपनी एक टीम के साथ एक गाव में जाते है जहां पर Betaal की पूजा होती है और कुछ लोग भुत भी मानते है.
यहा पर एसा मानना है की पहाड़ी पर जो भी जता है वो लोट कर नहीं आता क्युकी इस जगह पर बहुत ही बड़ी अनहोनी हुई है जिससे यह जगह श्रपित है जिससे लोग जाने से कतराते है.
यह सब देखकर गवर्नमेंट यहाँ ओप्प्र स्पेशल फ़ोर्स को भेजती है और वो लोग इन सभी बातो को नकारते है परन्तु धीरे -धीरे उन्हें भी मालुम पड़ता है की ये लोग जो कह रहे है वो बिलकुल सत्य है.
यहाँ का बच्चा-बच्चा जनता है की बेताल पहाड़ पर कला साया है ये जगह श्रपित है ये एक ऐसा श्राप जो मिटाए नही मिटाता
परंतु जब तक उन्हें ये सब पता चलता तब तक तो वो लोग बहुत ही बुरी तरह से फस च्चुके होते है उनके कई साथी मारे गए और अब इस सभी मुसीबतों से कैसे निकलंगे मेरा मतलब है की Betaal के इस चक्रव्यू से कैसे बचंगे या फिर इस चक्रव्यू को तोड़ कर Betaal को हराएंगे.
निचे जो मेने बताया है वो आपको इस Full Netflix की Web Series में देखने को मिलेगी.
- Thrillers
- Horror
- Action
- Adventure
Read This Also: Mirzapur season 2 Download full web series for free in HD
Watch Online: Betaal Web Series in 720p, 1080p
इसके अभी तक के सरे रिव्यु अच्छे आये है 95% लोगो को Betaal Web Series बहुत ही पसंद आई जिससे लोग सभी को ये देखने के लिए कह रहे है और इसकी रिच और भी बढ़ रही है इससे एक समस्या और बढ़ गई है वो ये की लोग Betaal Web Series Download करने लगे है. वो भी 720p, 1080p.
अगर आप ऐसा करते है तो बहुत से मेकर इसे ऑनलाइन रिलीज करने से कतरायेंगे इसलिए आप ऑनलाइन डाउनलोड ना करे इससे और भी कई Latest Web Series हमें देखने को मिलेगी.