पुराने समय की तुलना वर्तमान में machines, computers और विभिन्न प्रकार के गैजेट्स का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाने लगा है। ऐसे में कोई भी कार्य करने के लिए मशीन, कंप्यूटर या किसी भी गैजेट्स को कमांड देना होता है और उन्हें कमांड कोडिंग के द्वारा दी जाती है।
यदि आप उनमें से हैं जो कोडिंग के बारे में नहीं जानते है, तो इस इस लेख के अंत तक ज़रूर पढ़े क्योंकि हम यहां कोडिंग क्या होता है, कोडिंग कैसे करते हैं (Coding kaise karte hai) तथा कोडिंग कैसे सीखे आदि के बारे में हर छोटी-बड़ी डिटेल्स पर बात करेंगे। तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं –
कोडिंग क्या है (Coding kya hai)
कोडिंग एक तरह का लैंग्वेज है, जिसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग या मशीन कोड कहा जाता है। कोडिंग का इस्तेमाल विशेषतौर पर कंप्यूटर या मशीन को कमांड देने के लिए किया जाता है। आसान शब्दों में कहें तो, कंप्यूटर या मशीन की एक अलग भाषा होती है, जो उन्हें इंस्ट्रक्शंस देता है तथा उनसे किसी भी तरह का टास्क करवाता है या उन्हें कमांड देता है आदि।
दरअसल मशीनें या कंप्यूटर/लैपटॉप इंसान की भाषा नहीं समझते हैं, इसी वजह से इस लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है ताकि उनसे कार्य करवाए जा सके।
यह लैंग्वेज बायनरी (0,1) में लिखी जाती है ताकि कंप्यूटर उन्हें समझ सके और इतना ही नहीं अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं को भी मशीन कोड यानी की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में बदला जाता है। जो लोग यह भाषा सीखते हैं तथा इसे लिखते हैं, उन्हें programmers या coders कहा जाता है। वर्तमान में कई तरह की कोडिंग या प्रोग्रामिंग हैं, जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे।
कोडिंग के प्रकार (Types of languages)
जैसा की हमने कहा कोडिंग कई अलग-अलग तरह के होते हैं यानी कि इस भाषा में एक्सपर्ट होने के लिए बहुत से अलग-अलग courses करने होते हैं। अगर आप एक अच्छे programmer या coder बनना चाहते हैं तो आपको कोडिंग या प्रोग्रामिंग के अलग-अलग कोर्स के बारे में पता होना बहुत जरूरी है।
नीचे हम कुछ प्रोग्रामिंग के या लैंग्वेज के नाम बता रहे हैं, जो एक बेहतरीन और सक्सेसफुल प्रोग्रामर बनने के लिए सीखने जरूरी होते हैं। जैसे कि –
C Language
कोडिंग सीखने के लिए और C Language आना बहुत जरूरी है। यह सबसे बेसिक प्रोग्राम है, इसे 1969 से 1973 के बीच डेनिश रिची ने डिवेलप किया था। C Language पर आधारित ही Java, Javascript तथा PHP जैसे प्रोग्राम है। यदि C Language आ गई तो आप बाकी प्रोग्राम भी जल्दी और आसानी से सीख जाएंगे।
C++
C++ प्रोग्रामिंग बहुत ही पावरफुल और फ्लैक्सिबल प्रोग्राम होता है। कंप्यूटर साइंस लेने वाले छात्रों को 11वीं 12वीं में ही इसे सिखा दिया जाता है। C++ ऑपरेटिंग सिस्टम, गेम्स और ब्राउज़र आदि को डिवेलप करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसके अतिरिक्त यह बहुत से ऑफ प्रोग्रामिंग को भी सपोर्ट करता है।
Java
90 के दशक में Java को सन माइक्रोसिस्टम ने डिवेलप किया था यह एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिससे किसी भी तरह के ऐप्स डेवलप करने के लिए किया जाता है। Java बहुत ही सिंपल लैंग्वेज है, इसे सीखना बहुत ही आसान है। विशेषकर इसे स्पेशल नेटवर्क एप्लीकेशन बनाने के लिए ही डेवलप किया गया है।
यदि आपको Java की बहुत basic knowledge हो तो आप एक ऐप डिजाइनर आसानी से बन सकते हैं।
CSS
CSS लगभग HTML की तरह ही होता है, जो एक्सटेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज (Extensible Markup Language) आधारित मार्क अप भाषा के साथ प्रयोग किया जाता है। CSS का इस्तेमाल खासतौर पर किसी वेबसाइट या ऐप के layout, फोटोस तथा कलर को डिजाइन करने या कस्टमाइज करने के लिए किया जाता है।
HTML
1980 में टीम बर्नर्स ली ने इसकी खोज की थी। इस का फुल फॉर्म होता है हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hypertext Markup Language) यह एक तरह का कोडिंग लैंग्वेज है, जिसे खासतौर पर वेबसाइट डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। HTML में सबसे महत्वपूर्ण होता है टैग, यदि आप सही tag का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो HTML काम नहीं करेगा।
इसमें बहुत से छोटे छोटे कोड होते हैं, जो मिलकर एक सीरीज बनते हैं। HTML को हम कोई भी नॉर्मल नोटपैड में भी लिख सकते हैं, यदि आप इसकी बेसिक नॉलेज समझ जाते हैं, तो आप एक वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं।
Python
Python दूसरे अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में बहुत अलग है। इसका इस्तेमाल ना तो वेबसाइट develop करने के लिए किया जाता है और ना ही ऐप develope के लिए। Python का इस्तेमाल विशेष तौर पर data science में किया जाता है। इसका संबंध किसी भी दूसरे अन्य कोडिंग लैंग्वेज से नहीं है, जिसके बारे में हमने ऊपर आपको बताया है।
RUBY
RUBY यह भी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो कि थोड़ा-थोड़ा Python की तरह ही है। लेकिन इसका इस्तेमाल कहीं ना कहीं वेब डिजाइन करने के लिए भी किया जाता है। RUBY में कई एप्लीकेशन शामिल है जैसे prototyping, proof-of-concept, डेटा विश्लेषण आदि।
जिसका इस्तेमाल अधिकतर rail web में किया जाता है या यूँ कहें तो rail web को इसी प्रोग्रामिंग के जरिए ही बनाया जाता है, क्योंकि इस प्रोग्रामिंग के माध्यम से बनाने पर आप जब चाहे तब इसमें बदलाव कर सकते हैं वह भी बिना किसी समस्या के।
कोडिंग सीखने की योग्यता
हालांकि कोडिंग सीखने की कोई समय सीमा तय नहीं है। लेकिन यदि बात करें कोडिंग सीखने की सही योग्यता के बारे में तो नीचे हमने कुछ ऐसे जरूरी पॉइंट बताएं हैं, जो कोडिंग सीखने के लिए होनी जरूरी है जैसे कि –
- यदि आप किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से कोडिंग में ग्रेजुएट होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल व कॉलेज से 12वीं पास करना होगा तभी आप बैचलर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- यदि आप कोडिंग में मास्टर्स करना चाहते हैं, तो आपको किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से अच्छे अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
- यदि आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कोडिंग सीखना चाहते हैं तो उसके लिए कोई खास योग्यता होना जरूरी नहीं है।
- कहीं-कहीं यूनिवर्सिटी में कोडिंग सीखने के लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, IELTS, TOEFL में अच्छे अंकों के साथ पास होना बहुत जरूरी है।
कोडिंग कैसे सीखे (How to learn Coding)
कोडिंग एक लैंग्वेज है, जिससे सीखने के लिए आपको सबसे पहले इसे अच्छी तरह से समझना होगा। सबसे पहले तो आपको बता दें कि कोडिंग कई तरह के होते हैं जो अलग-अलग फील्ड में काम आते हैं इसलिए सबसे पहले तो आपको यह पता करना होगा कि आप प्रोग्रामिंग के किस फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं जैसे वेब डेवलपमेंट आफ डेवलपमेंट सिस्टम डेवलपमेंट वीडियो गेम डेवलपमेंट आदि उसके अनुसार ही आप अपनी कोडिंग के कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं। कोर्स सेलेक्ट करने के बाद आप दो तरह से कोडिंग सीख सकते हैं जिसके बारे में नीचे बता रहे हैं।
Online Coding सीखे
कोडिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेने की जरूरत नहीं होती, आप घर बैठे मनचाहा कोर्स कर सकते हैं। online आपको दोनों तरह के कोर्सेज मिल जाएंगे paid और free.
यदि आप कोडिंग सीखने के लिए paid कोर्स लेना चाहते हैं, तो आप अपने debit card या UPI के जरिए पेमेंट करके क्लासेस जॉइन कर सकते हैं। लेकिन यदि आप free में कोडिंग सीखना चाहते हैं, तो हम नीचे कुछ वेबसाइट के नाम बताएं हैं उन पर जाकर आप free में कोडिंग सीख सकते हैं।
Offline Coding सीखे
ऑफलाइन कोडिंग सीखने के लिए आप किसी इंस्टिट्यूट, कॉलेज में यूनिवर्सिटीज में दाखिला ले सकते हैं। बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट हैं, जो ऑफलाइन कोडिंग की अलग-अलग कोर्स करवाते हैं। लेकिन यदि आप किसी बेहतरीन यूनिवर्सिटी के जरिए कोडिंग पूरा कोर्स सीखना है, तो नीचे हमने भारत के कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम बताए हैं जहां admission लेकर आप कोडिंग सीख सकते हैं।
कोडिंग सीखने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
यदि आप मुफ्त में घर बैठे कोडिंग सीखना चाहते हैं, तो आप कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं। नीचे हम आपको कोडिंग सीखने के लिए कुछ बेहतरीन वेब साइट्स के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप कोडिंग की कोर्सेज ले सकते हैं। साथ ही साथ कुछ यूट्यूब चैनल के नाम भी हम यहाँ बता रहे हैं, जहां आपको कोडिंग सीखने के लिए कई ट्यूटोरियल्स मिल जाएंगे।
Website के माध्यम से
- BitDegree.org
- Udacity.com
- Tutorialspoint.com
- Free code camp
- GeeksforGeeks.org
- W3Schools.com
- edx.org
- Codecademy.com
- Learnvern.com
- Sololearn.com
- Hackerrank.com
- Javatpoint.com
Youtube channel के माध्यम से
- Learn code.academy
- Telusko
- Dev Ed
- Code with Harry
- The new webstone
- Free codecam.org
- MySirG
- Treehouse
- Apni kaksha
कोडिंग सीखने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी
भारत में बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटीज है जहां एडमिशन ले के आप कोडिंग सीख सकते हैं। नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन यूनिवर्सिटीज के नाम बता रहे हैं, जहां से आप सीख कर कोडिंग में एक्सपर्ट हो सकते हैं जैसे कि –
- Vellore Institute of Technology
- National Institute of Technology Tiruchirappalli
- IIT Madras
- Delhi Technology University
- Indraprastha Institute of Information Technology Delhi
- IIT Hyderabad
- Indian Institute of Information Technology Allahabad
- Banaras Hindu University BHU Varanasi
- Dhirubhai Ambani Institute of Information and Communication Technology
कोडिंग कैसे करते हैं (Coding kaise karte hai)
जैसा कि हमने आपको कहा कोडिंग और प्रोग्रामिंग एक ही चीज होती है। कोडिंग करने के लिए आपको कोड लिखना आना जरूरी है। कोडिंग या प्रोग्रामिंग कई तरह के होते हैं। कोडिंग सीखने के लिए वर्तमान में ऑनलाइन और ऑफलाइन कई कोर्स available हैं जिसके माध्यम से कोई भी कभी भी कोडिंग सीख सकता है।
लेकिन इसके अलावा जो शुरुआत से ही चाहते हैं, कि वे अपना करियर कोडिंग में ही बनाएं तो वे कंप्यूटर साइंस में Btech/BE इंजीनियरिंग करते हैं तथा BCA, MCA की डिग्री प्राप्त करते हैं। कोडिंग के लिए बहुत से लैंग्वेजेस होते हैं आप जिस फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उस फील्ड से संबंधित courses join कर सकते है।
सबसे जरूरी बात कोडिंग की बेसिक कांसेप्ट को अच्छी तरह से समझे जैसे कि हमने ऊपर बताया कई यूट्यूब चैनल व वेबसाइट है, जो ऑनलाइन अलग-अलग programs सिखाते हैं। कोडिंग में महारत हासिल करने के लिए सबसे जरूरी है, प्रैक्टिस जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे अप उतने अच्छे और एक्सपीरियंस programmer बन पाएंगे।
कोडिंग करके आप किसी मशीन को कमांड दे सकते हैं, सॉफ्टवेयर डेवलप कर सकते हैं, वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं, एक नया ऐप बना सकते हैं या अपनी पसंद का कोई गेम डिवेलप कर सकते हैं, हैकर बन सकते हैं और इतना ही नहीं आप किसी रोबोट मे कमांड देकर उसे अपनी मर्जी अनुसार काम करवा सकते हैं।
कोडिंग सीखने के फ़ायदे
वर्तमान समय में जिन्हें प्रोग्रामिंग अच्छे से आती है, उसकी market में काफी ज्यादा डिमांड है। दरअसल वर्तमान में ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो गई है, ज्यादातर काम मशीनों से किया जा रहा है जिन्हें handel करने के लिए या कमांड देने के लिए कोडिंग की जरूरत होती है। इसलिए वर्तमान में जिन्हें कोडिंग आती है उन्हें इससे काफी फायदा पहुंचता है जैसे कि –
- वर्तमान में जिन्हें प्रोग्रामिंग आती है, उनके लिए जॉब अपॉर्चुनिटी काफी ज्यादा है यानी कि उन्हें कम समय में अच्छी जॉब अच्छी सैलरी के साथ मिल जाती है।
- टेक्नोलॉजी को समझने और वे काम कैसे करती है, उसके बारे में प्रोग्रामस बहुत अच्छे से समझ पाते हैं। साथ ही वे अपने जीवन में टेक्नोलॉजी को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं।
- जिन्हें कोडिंग आती है वह आज के समय में घर बैठे भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। यानी वे एक अच्छे freelancer बन सकते है।
- एक programmer में अपनी खुद की वीडियो गेम, वेबसाइट या एप्स बना सकता है और दूसरों के लिए बनाकर काफी ज्यादा पैसे भी कमा सकता है।
- कोडिंग सीखने वालों कि लॉजिकल थिंकिंग काफी ज्यादा हो अच्छी होती ह, उनमें पेशंस काफी ज्यादा होता है और वे किसी भी समस्या को हल करने में सक्षम होते हैं।
कोडिंग में करियर
वर्तमान में कोडिंग सीखने वालों के लिए बहुत ही बेहतरीन करियर विकल्प है। आज के समय में न केवल भारत में बल्कि विदेशों में कई ऐसी आईटी कंपनी या इंडस्ट्रीज है जहां कोडर्स या प्रोग्रामस की काफी ज्यादा डिमांड होती है।
जो लोग बहुत अच्छे कोडर्स या programmers हैं या उन्हें बहुत एक्सपीरियंस है तो उन्हें काफी अच्छी सैलरी के साथ कंपनी में जॉब मिलती है। लोग अपनी इच्छा अनुसार कोडिंग सीख सकते हैं यानी कि जिस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है वह उस क्षेत्र से संबंधित प्रोग्रामिंग सीख सकते हैं।
कोडिंग सीखने के बाद आप किसी भी बड़ी कंपनी या इंडस्ट्री में एक सॉफ्टवेयर या ऐप डेवलपर बन सकते हैं, हैकर बन सकते हैं या साइबरसिक्योरिटी में काम कर सकते हैं। वेब डेवलपर, कंप्यूटर सिस्टम इंजीनियर, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर क्वालिटी एनालिस्ट आदि बन सकते हैं।
हालाकि इसके अलावा भी उनके पास कई ऑप्शंस है। अब यदि बात करें programmers के सैलरी की तो इनकी न्यूनतम सैलरी या starting salary 18 से 20 हज़ार रूपए होती है। लेकिन अधिकतम सैलरी की कोई सीमा नहीं है। यदि आप के पास अधिक एक्सपीरियंस है तो आप इस क्षेत्र में लाखों भी कमा सकते हैं।
FAQ
1 . क्या कोई भी कभी कोडिंग सीख सकता है?
Ans – जी हाँ कोडिंग सीखने की कोई समय सीमा नहीं होती है, आप जब चाहे कोडिंग सीख सकते हैं।
2 . कोडिंग किस तरह की लैंग्वेज है?
Ans – कोडिंग एक मशीन लैंग्वेज है, जिसे विशेषकर किसी सॉफ्टवेयर, वेब, एप, गेम आदि डेवलपमेंट के समय इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही साथ किसी भी मशीन में कमांड देने के लिए इसे यूज करते हैं।
3 . क्या आप मुफ्त में हम कोडिंग सीख सकते हैं?
Ans – जी हां बिल्कुल online बहुत से ऐसे वेबसाइट जिसके माध्यम से आप अपने पसंद की कोडिंग सीख सकते हैं। साथ ही बहुत से ऐसे यूट्यूब चैनल भी है, जो फ्री में हर तरह की प्रोग्रामिंग सिखाते हैं।
निष्कर्ष
आज का यह लेख कोडिंग कैसे करते हैं (Coding kaise karte hai) यहीं पर समाप्त होता है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। हमने ऊपर आपको कोडिंग क्या है कोडिंग कैसे सीखते हैं तथा कोडिंग सीखने के लिए बेस्ट वेबसाइट और यूनिवर्सिटीज के नाम बताएं है।
यदि आप मशीन की भाषा सीखना चाहते है। तो अवश्य सीखें क्योंकि वर्तमान में यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है। और आपसे निवेदन है कि इस लेख को जितना हो सके उतना शेयर करें ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो और भाभी चाहे तो इसके माध्यम से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।