कोडिंग क्या है ? Coding kaise sikhe hindi

आज के समय मे हर चीज़ इंटरनेट के द्वारा तेज़ी से आगे बढ़ रही है! जिसमे स्मार्ट फोन और कंप्यूटर का बहुत योगदान है! किसी न किसी वेबसाइट का  हम रोजाना किसी न किसी कार्य के लिए यूज़ करते है. आज कल ज्यादातर लोग कोडिंग की तरफ तेज़ी से आकर्षित होते जा रहे है. जो भी वेबसाइट हम आज के दौर में इस्तेमाल करते है वो सभी वेबसाइट कोडिंग की वजह से काम करती है! हमारी बढती हुई पीढ़ी के साथ साथ सभी लोग कोडिंग की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कोडिंग क्या है और कोडिंग कैसे सीखे ताकि आप भी अपने लिए बेहतर भविष्य का चुनाव कर पाए. तो चलिए देखते है Coding kya hai.

कोडिंग क्या है – What is Coding in Hindi

coding kya hai

कंप्यूटर की अपनी खुद की लैंग्वेज है. जिसे मशीनी कोड कहते है! जिसके द्वारा वो कंप्यूटर को कमांड देके बताता है की उसे क्या करना है और कैसे करना है.

सरल भाषा में कहा जाए तो कंप्यूटर जो भाषा समझता है उसे हम कोडिंग कहते है. कोड एक कंप्यूटर प्रोग्राम है. जिसको 0, 1 में लिखा जाता है. और कई भाषाओ को मशीन कोड में ट्रांसलेट किया जाता है. ताकि कंप्यूटर उसे पढ़ सके और फिर उसी भाषा को मशीन कोड की जगह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में HTML , C, C++ , JAVA , और python के रूप में बताता है.

कोडिंग सिखने से पहले आपको इस बारे मै  जानकारी होना आवश्यक है की विश्व की सभी वेबसाइट कोडिंग के द्वारा की कार्य करती है.

कोडिंग सिखने से पहले आपको सभी कोडिंग लैंग्वेज के बारे में पता होना अति आवश्यक है. ताकि आप अपने लिए सही कोडिंग लैंग्वेज का चुनाव कर सके.

C Language

C लैंग्वेज को सबसे पहले dennis रिच्ची ने 1986  से 1973  के बीच शुरू किया था. java, python और ऐसे ही अन्य और भी भाषाए है  जो की C  language पर आधारित है.

C ++

C++  बहुत ही पावरफुल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. हम इसका इस्तेमाल गेम्स और ऑपरेटिंग system को बढ़ाने के लिए करते है. ये लैंग्वेज पावरफुल होने के साथ साथ बहुत फ्लेक्सिबल है.

HTML

HTML भी एक प्रकार की पावरफुल एंड फ्लेक्सिबल लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को बनाने में सबसे ज्यादा किया जाता है. HTML का मतलब सरल भाषा में बताया जाए तो इसका अर्थ ( Hyper text markup language )  होता है.

JAVA

JAVA language  का इस्तेमाल हम ज्यादातर Apps  बनाने के लिए करते है. इस लैंग्वेज को 90 के दशक में Microsystem ने शुरू किया था. यह एक बहुत ही सिंपल लैंग्वेज है. जिसका उपयोग बहुत ही सिंपल तरीके से app बनाने के लिए किया जाता है. जावा को नेटवर्क application बनाने क लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

CSS

CSS का उपयोग हम वेब पेज को डिजाईन,फॉन्ट, और रंग को customize  करने के लिए किया जाता है. इसे किसी भी XML आधारित मार्कअप भाषा के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है.

RUBY

Ruby भाषा का इस्तेमाल वेब aplication को बनाने  के लिए किया जाता है. रूबी का सबसे अधिक उपयोग वेबसाइट में किया जाता  है.

PYTHON

Python का यूज सबसे अलग है ये अन्य लैंग्वेज की  तरह कार्य नही करता इसका उसे हम डाटा साइंस के लिए करते है.

कोडिंग कैसे सीखे ? – Coding kaise sikhe

सबसे सरल और आसान तरीके से कोडिंग सिखने के निम्नलिखित पॉइंट्स को स्टेप बाई स्टेप सीखे.

1 अगर आप कोडिंग मे अपना करियर बनाना चाहते है तो कंप्यूटर कोडिंग लैंग्वेज में BCA, MCA आदि डिग्री ले सकते है.

2 कोडिंग करने के लिए जरूरी नही की आप डिग्री लेने के लिए इंस्टिट्यूट ही जॉइन करे आप ऑनलाइन क्लासेस भी ले सकते है.

3 कोडिंग की लैंग्वेज में सबसे पहले CSS एंड HTML के बारे में सीखना होगा जिस से आप अन्य वेबसाइट को विकसित कर सकते है.

कोडिंग सिखने के लिए वेबसाइट

  1. W3 schools
  2. Codecademy
  3. Tutorialspoint
  4. Javatpoint
  5. Solo Learn
  6. HackerRank
  7. GeeksforGeeks
  8. freeCodeCamp
  9. BitDegree
  10. LearnVern
  11. Udacity

आप youtube के द्वारा भी ऑनलाइन क्लासेस ले सकते है. इसके लिए आप youtube पर निम्नलिखित channels से ऑनलाइन कोडिंग सिख सकते है.

  1. CodeWithHarry
  2. MySirG
  3. Apni Kaksha
  4. ProgrammingKnowledge
  5. Telusko
  6. Treehouse
  7. Thenewboston
  8. FreeCodeCamp.org
  9. LearnCode.academy
  10. Dev Ed

ऑनलाइन और ऑफलाइन कोडिंग

ऑनलाइन कोडिंग – ऑनलाइन कोडिंग सिखने के लिए काफी सारी वेबसाइट आपको गूगल पे मिल जाएगी. ऑनलाइन कोडिंग सिखने के लिए आपको कई फ्री वेबसाइट मिल जाएगी. जिस पर आप Login कर के अपने आप को register कर आपना अकाउंट क्रिएट कर के रोज ऑनलाइन कोडिंग क्लास ले सकते है.

ऑफलाइन कोडिंग – ऑफलाइन कोडिंग सिखने के लिए सबसे पहले आप को कोई भी इंस्टिट्यूट या फिर कोचिंग जॉइन करना पड़ेगा ! इसके अलावा आप कोडिंग की किताब को खरीद कर  भी उस से स्टडी कर सकते है. अगर आपको इंस्टिट्यूट या कोचिंग के बारे में नही पता तो आप किसी अपने फ्रेंड या फिर गूगल पे सर्च कर के पता कर सकते है.

छात्र कब सीख सकते हैं कोडिंग?

कोडिंग सिखने के साथ साथ पता होना चहिये की अब कोडिंग का पुरे वर्ल्ड में इतना क्रेज है की आप अपने बच्चो को क्लास 6 से ही कोडिंग सिखा सकते है क्यों की आने वाले समय में कोडिंग का बहुत जयादा स्कोप दिखाई दे रहा है.

कोडिंग सीखने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है?

बदलती जिंदगी के साथ साथ जब आप आपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाएँगे, अगर आप C लैंग्वेज सीखना चाहते है. तो आप को लैपटॉप की आवश्यकता है. लैपटॉप जो एक दम सिंपल 2 gb Ram  वाला होना चाहिए. लेकिन अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आप 4 gb Ram  वाला लैपटॉप ही खरीदे.

अगर आपके पास internet का कनेक्शन है तो कोडिंग सीखना आपके लिए और भी आसान हो जायगा क्युकी कोडिंग सीखते समय आने वाली प्रोब्लेम्स को आप ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से कुछ ही मिनटों में solve कर सकते है.

कोडिंग आने के लाभ

1 कोडिंग आने का सबसे बड़ा और सबसे महत्पूर्ण लाभ ये है की कोडिंग का क्रेज इतना है की आने वाले समय में कोडिंग की बहुत जयादा डिमांड होगी.

2 कोडिंग सिखने के बाद आपको एक से एक अच्छी से अच्छी जॉब करने के सुन्हेरे अवसर मिलेंगे.

3 कोडिंग एक ऐसा पार्ट है जिसे करने के बाद आपके जीवन में कभी भी खाली  बैठने का मोका नही मिलेगा आप ऑनलाइन वर्क या ऑफलाइन वर्क दोनों ही बहुत अच्छे तरीके से कर सकते है.

कोडिंग सीखने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

  • वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) वाराणसी
  • आईआईआईटी हैदराबाद
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली
  • आईआईटी मद्रास
  • सूचना प्रौद्योगिकी के एलएनएम संस्थान
  • दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • धीरूभाई अंबानी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी संस्थान
  • भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद
  • इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली

आज आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको बताया की कोडिंग क्या है. कोडिंग कैसे सिख सकते है. ऑनलाइन और ऑफलाइन कोडिंग सिखने के लिए बेस्ट वेबसाइट और इंस्टिट्यूट कौन से है और अगर आप ऑनलाइन कोडिंग फ्री में सीखना चाहते है तो आप youtube की सहायता से बड़े आराम से कोडिंग सिख सकते है और भविष्य में इसका लाभ उठा सकते सकते है.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए. और ऐसे ही नए नए और informative आर्टिकल्स पढने के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क कर ले. अगर आपको कोई सुझाव देना है तो वो भी आप कमेंट्स के माध्यम से कर सकते है.

Leave a Comment