Keyboard क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करते है – Computer Keyboard Hindi

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की Keyboard क्या है, keyword कितने प्रकार के होते है और ये काम कैसे करता है. इन सभी सवालो के अवाला बहुत कुछ जानेंगे.

दोस्तों आजके इस युग में भला कौन नहीं जानता की keyboard क्या होता है। बहुत से लोग computer या laptop पर काम करते है तो उन्होंने keyword का इस्तेमाल जरूर ही किया होगा. लेकिन आज हम keyword के बारे में आपको बहुत सी ऐसी बाते बताने वाले है जो आपने कही नही पढ़ा होगा.

अनुक्रम दिखाएँ

Keyboard क्या है – Computer Keyboard in Hindi

computer keyboard in hindi

Computer Keyboard एक प्रकार का Input Device है जिसकी मदद से हम किसी भी computer या laptop पर Text और Numbers, Letters आदि को Type कर सकते है. किसी भी computer या laptop को चलाने के लिए keyboard की बहुत बड़ी भूमिका होती है.

ऐसे तो keyboard का सबसे ज्यादा यूज़ किसी भी computer या लैपटॉप पर text या number को type करने में किया जाता है। जैसे अभी मैं ये जो आर्टिकल आप लोगो के लिख रहा हूँ “Computer Keyboard in Hindi” इसे हमने कीबोर्ड की मदद से लिखा है.

लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें की keyboard में कुछ बटन ऐसे भी होते है जिन्हें press करके आप computer के कुछ विशेष कमांड्स और फंक्शन को एक्टिवेट भी कर सकते है.

ये तो हमने जान लिया की keyboard क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्यू करते है। तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि keyboard के Layouts कितने प्रकार के होते है.

Computer Keyboard का आविष्कार किसने किया था?

Computer Keyboard के आविष्कार का श्रेय Christopher Latham Sholes को जाता है. इन्होने इसे ने सन 1868 में बनाया था.

Keyboard की Full Form क्या है?

  • K – Key
  • E- Electronic
  • Y – Yet
  • B – Board
  • O – Operating
  • A – A to Z
  • R – Response
  • D – Directly

यह भी पढ़े: Goldfish ka Scientific Naam Kya hai

Keyboard कितने प्रकार के होते है?

वैसे तो keyboard कई तरह के होते है लेकिन लेकिन ज्यादा तर लोग computer keyboard और laptop keyboard का इस्तेमाल करते है। जबकि इसके अवाला और भी प्रकार keyboard होते है जैसे Numeric keyboards, gaming keyboard, Ergonomics Keyboard wireless keyboard आदि.

चलिए अब कीबोर्ड के प्रकार को अच्छे से समझते है.

Numeric keyboards

Numeric keyboard का इस्तेमाल ज्यादातर तब किया जाता है जब हमें कोई ज्यादा संख्या वाली इंट्री करनी होती है। क्यू की इससे numbers को काफी तेज़ी से type किया जा सकता है. Numeric keyword को use करने से पहले Num Lock को On कर लेना चाहिए वरना आप Numeric words को टाइप नही कर पाएंगे.

Gaming keyboard

ये gaming keyboard other keyboard से काफी अलग होते है gaming keyboard का इस्तेमाल game खेलने में किया जाता है। इस keyboard में बहुत सारे extra features और Function होते है.

Gaming keyboard में high quality का keyboard होता है जिसमे spring activated key होते है. और इसे स्विच के द्वारा बनाया जाता है। इसे Mechanical keyboard भी कहा जाता है।

Ergonomics Keyboard

Ergonomics Keyboard को बनाने का मकसद हमारे हेल्थ को देखते हुए किया गया है। जब हम किसी normal keyboard पर long time तक काम करते है तो हमारे मसल्स में दर्द होने लगती है.

इस परेशानी से निजात पाने के लिए Ergonomics keyboard को बनाया गया है। ज्यादातर इसमें दो हाथ वाले टीपेस्ट के लिए v shape में बनाया जाता है.

Wireless keyboard

इस keyword को किसी भी computer या laptop से connect करने के लिए किसी भी तरह की wire से नहीं connect किआ जाता है बल्कि ये बिलकुल wireless होता है। इसमें किसी भी तरह की wire नहीं होती.

बल्कि आप इसे ब्लूटूथ या IR technology के द्वारा बड़ी आसानी से connect कर सकते है. इसे यूज़ करके समय आप इसे कंप्यूटर से थोड़ी दूर रह के भी इस्तेमाल कर सकते है.

यह भी पढ़े: Instagram Reels क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Keyboard layout कितने प्रकार के होते है?

वैसे देखा जाये तो keyboard layout आज के समय में बहुत प्रकार के होते है, लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाये जाने वाले layout निम्न 3 प्रकार के होते है.

  1. QWERTY
  2. QWERTZ
  3. AZERTY

क्या आपको पता है Layout का नाम कैसे रहा गया तो आपको बता देते है कि keyboard के alphabet के first line के पहले 6 Letter से ही layout का नाम रखा गया है.

जैसे कि QWERTY इसे जांचने के लिए आप अपने मोबाइल के KEYBOARD में भी देख सकते है.

1. QWERTY

QWERTY का इस्तेमाल दुनिया भर में सब से ज्यादा किया जाता है। इस layout को पुराने ज़माने के typewriter से लिए गया है। इसलिये सब computer launch हुआ तो computer की Keyboard को typewriter की तरह ही बनाया गया.

2. QWERTZ

QWERTZ layout को पहले keyzboard के नाम से भी जाना जाता था। इस layout में कोई ज्यादा फर्क नहीं है इसमें बस Y letter की position पर Z letter की position दे दी गई है.

3. AZERTY

अगर किसी computer keyboard पर लैटिन alphabet है तो उसके लिए AZERTY बहुत ही सिंपल होता है. इसेसे टाइप करने में काफी आसानी होती है. इस AZERTY layout का इस्तेमाल ज्यादा तर French लोग करते है.

यह भी पढ़े: Instagram Account Permanently Delete कैसे करे?

Computer keyboard में कितने बटन (key) होते है?

आज के समय में ये सवाल “Computer के keyboard में कितने बटन (key) होते है”? अक्सर पूछा जाने लगा है तो चलिए जानते है.

आज से काफी समय पहले मतलब शूरुअती समय में computer के keyboard में 84 बटन होते थे लेकिन अभी के keyboard में जरुरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ा कर 104 बटन कर दी गई है.

इसमें कुछ तो alphabetical keys, numerical number, symbols और commend run करने के लिए भी कुछ keys होते है। तो चलिए इनके बारे में details में जानते है.

ALPHANUMERIC KEYS

देखा जाये तो सभी keyboard में key का एक set होता है। जिसे alphanumeric keys कहते है। इसे ऐसा इसलिए कहा जाता है क्यू की इसमें alphabet और number keys शामिल होते है.

अगर आप keyboard पे ध्यान दे तो numeric key दो जगह पाये जाते है एक तो QWERTY Home Row के ऊपर होती है जिसमे नंबर के साथ साथ Symbol भी होते है. और दूसरी Keyboard right side में होती है.

यदि आपको number के इस्तेनाल करना होता है तो आपको sift press करके उस बटन को press करना पड़ता है.

जैसे कि आपको यदि 2 press करनी होती है तो Shift+@2 को दबाना होगा अगर आप बिना shift दबाये 2 को press करते है तो @ type हो जाता है.

Punctuation keys

Punctuation keys उस keys को कहते है जिस keys पर punctuation sign लगा होता है. इस keys का use हम जब करते है जब हमें विराम चिन्हों के माध्यम से वाक्य के प्रकार(Types) व ठहराव (Pause and Stops) की जानकारी देनी होती है. इससे हमें लिखे गये Sentence के भाव/अंदाज (Sense) का पता देना होता है. जैसे

  1. Comma  – इसे अल्पविराम कहते है.
  2. Question mark – प्रश्न चिन्ह,
  3. Colon Key – Colon key
  4. Period Key – अवधि key
  5. ये सारी Keys letter Keys के right साइड होते हैं।

Function keys

Function की सबसे ऊपर के होम रो में होता है उसमे F1, F2, F3, F4….F12 तक होता है. इस में sound को कम और तेज़ करने तथा brightness को कम और ज्यादा करने के लिए इत्यादि कई सारे function दिए होते है. इसे जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है.

Navigation keys

Navigation keys उस keys को कहते है जिसके up down right left चारो ओर direction arrows का निशान होता है। इसका उसे up down, right left करने के लिए किया जाता है.

Command keys Special

Command keys का use command देने के लिए उपयोग किये जाते हैं. जैसे की “delete”, “enter”, “return”. ये आपके कीबोर्ड पर निर्भर  करता है की स्पेशल keys कहाँ पर हैं जो नंबर्स के ऊपर मौजूद हो सकते हैं और किसी में नहीं भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: Google Mera Naam Kya Hai

यह भी पढ़े: हेलो गूगल क्या कर रहे हो?

Computer keyboard Shortcut Keys in Hindi

आज के समय में ज्यादातर काम online ही किया जाता है मतलब ऑनलाइन काम जो भी होगा वो computer keyboard या laptop keyboard से ही होगा. हर काम को करने के लिए कंप्यूटर होना बहुत जरुरी है. लेकिन अगर आपको उस computer keyboard से होने वाले जो भी काम है उसे और भी जल्दी करने के लिए हमें कुछ computer keyboard शॉर्टकट keys जानना बहुत जरुरी है.

Computer keyboard shortcut keys जानने से आपका काम आसान भी होगा और जल्दी भी होगी इससे आपके समय की भी बचत होगी.

  1. Alt+F4 – किसी भी active program को बंद करने के लिए
  2. Ctrl+A – किसी page के all के content को select करने के लिए
  3. ctrl+B – select किये हुए text को बोल boldकरने के लिए
  4. Ctrl+C – Select किये होए text को copy करता है
  5. Ctrl+D – खुले हुए web page कप copy करता है
  6. Ctrl+E – Select किये हुए text को center में लाता है
  7. Ctrl+F – find window open करके के लिए
  8. Ctrl+G – browser और वर्ड प्रोसेसर में find window को ओपन करता है
  9. Ctrl+H – Microsoft word, Notepad और wordpad में find और replace का window open करता है
  10. Ctrl+I – लिखे हुए text को italic करता है
  11. Ctrl+J – browser में हो रहे download window में जाने के लिए use करते है
  12. Ctrl+K – Microaoft word और HTML editor में highlighted text का Hyperlink बनाता है
  13. Ctrl+L – Text को left side में align करता है और ब्राउज़र का address bar select करता है
  14. Ctrl+M – वर्डप्रोसेसर प्रोग्राम में selected text को index करता है
  15. Ctrl+N – लगभग हर तरह के program में file या document को ओपन करता है
  16. Ctrl+O – लगभग हर तरह के प्रोग्राम में file या document को open करता है
  17. Ctrl+P – document को Open करने के लिए print window को open करता है
  18. Ctrl+R – Text को right side align करता है। browser के page को reload करता है
  19. Ctrl+S – file या document को लोकल drive में permanently save करता है
  20. Ctrl+T – internet browser में नया टैब open करता है
  21. Ctrl+U – Text को underline करता है
  22. Ctrl+V – copy किये हुए file, text document को paste करता है
  23. Ctrl+W – browser में tab में तब और वर्ड में document को करता है
  24. Ctrl+X – select किये हुये text या file को cut करता है
  25. Ctrl+Y – किसी भी action को Undo करता है
  26. Shift+Del – किसो भी file को permanent delete करता है
  27. Home – लाइन के सुरुआत में जाने के लिए
  28. Windows+R – Run command बॉक्स
  29. open करता है

Computer Keyboard FAQ’s in Hindi

Keyboard में कितने number keys होते है?

Keyboard Keys के Section में आपको 10 Numeric के और 4 +, – , x, / के बटन होते है. इसके अलावा एक . और enter का बटन होता है.

Keyboard में कितने function keys होते है?

Normal Keyboard में 12 Function Button F1-F12 होते है. लेकिन अगर Apple कंपनी के कीबोर्ड की बात करे तो उसमे आपको 19 Function Buttons F1-F19 मिलते है.

Numeric keypad में कितने keys होते है?

17

Keyboard में कितने symbols होते है?

40

Keyboard में कितने alphabetic keys होते है?

26

Keyboard कितने का आता है?

200 रुपये से 20000 रुपये तक.

Keyboard में कितने rows के keys होते है?

6

Keyboard कितने समय तक यूज़ कर सकते है?

3-4 साल.

कीबोर्ड को कम्प्यूटर से कैसे कनेक्ट करते है?

कीबोर्ड कनेक्शन केबल को CPU के USB Port से कनेक्ट करते ही आप कीबोर्ड को यूज़ कर सकते है. PS2 Port वाले कीबोर्ड को PS2 Port से कनेक्ट करना होगा.

कम्प्यूटर कीबोर्ड का इतिहास क्या है

कीबोर्ड का आविष्कार Christopher Latham Sholes ने सन 1868 में किया था. 

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Keyboard क्या है – Computer Keyboard in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने कंप्यूटर कीबोर्ड से सम्बंधित सारी जानकारी विस्तार से बताई है. यहाँ आपको कीबोर्ड के प्रकार की जानकारी भी मिल गई होगी.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment