धनी एप से लोन कैसे लें | Dhani App Se Loan Kaise Le

घर बैठे लोन लेना हालांकि यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन आज हम जिस application के बारे में बात करने वाले हैं उस के माध्यम से आप घर बैठे लोन आसानी से ले सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Dhani App के बारे में, यह एक ऐसा application है जिसे आज लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यह application काफी कम इंटरेस्ट पर लोन प्रोवाइड करता है। इस application को मोबाइल इंटरेस्ट लोन application भी कहा जाता है। 

यदि आप धनी एप के बारे में नहीं जानते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं क्योंकि हम इस लेख में हम आपको धनी एप के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं। जी हां हम आपको इस लेख बताएंगे की धनी एप क्या है, धनी एप से लोन कैसे लें (Dhani App Se Loan Kaise Le) धनी ऐप इस्तेमाल करने के फायदे क्या है, धनी एप download कहां से करें आदि। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि –

धनी एप क्या है ?

धनी एप एक तरह का मोबाइल इंटरेस्ट लोन application है, जिसे शुरुआती समय में इंडिया बुल्स (Indiabulls) के नाम से जाना जाता था। लेकिन समय के साथ इसका नाम बदलकर धनी ऐप रख दिया गया। इस ऐप के चेयरमैन और संस्थापक समीर गहलोत है, जिसने 1999 में इंडिया बुल्स नाम से इस कंपनी की शुरुआत की थी। आज इस कंपनी को सबसे पुरानी कंपनी के नाम से जाना जाता है। फिलहाल यह कंपनी ऑनलाइन लोन देने के लिए काफी प्रसिद्ध है हालांकि इस ऐप के जरिए केवल लोन प्रोवाइड नहीं किया जाता बल्कि लोग इस application के माध्यम से गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं और हेल्थ कंसल्टेशन के लिए टॉप डॉक्टर्स के साथ ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकते हैं।

समय के साथ इस कंपनी ने काफी तरक्की की और आज यह भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी कंपनी के नाम से जानी जाती है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें, कि इस कंपनी का मेन हेड क्वार्टर हरियाणा के गुड़गांव में स्थित है। इस application के माध्यम से मिनटों में कई अलग-अलग तरह के लोन प्रोवाइड किए जाते हैं जिनमें टू व्हीलर लोन, ट्रैवल लोन, कार लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, वेडिंग लोन, मेडिकल लोन, होम लोन आदि शामिल है।

यह भी पढ़ेNIRA App Se Loan Kaise Le

यह भी पढ़े: Machli Palan Loan Yojna के लिए आवेदन कैसे करें

यह भी पढ़े: PaySense App Se Loan kaise Le

धनी एप download कैसे करें ?

धनी एप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले धनी एप अपने system में download व install करना होगा। धनी एप download करना कोई मुश्किल कार्य नहीं है, इसे आप google play store पर जाकर आसानी से download कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें, कि google play store पर अब तक धनी एप को करीबन 50 मिलियन से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है। 

google play store पर इस application को 3.7 रेटिंग प्राप्त है। आप चाहे तो नीचे दिए गए download button पर click करके भी धनी एप को अपने system में आसानी से download व install कर सकते हैं। 

धनी एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?

धनी एप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले धनी एप पर अपना अकाउंट बनाना होगा। आइए जानते हैं, कि धनी एप पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं। 

Step 1

धनी एप को अपने system में download व install करने के बाद उसे open करें। open करते ही आपके सामने phone number enter करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसमें अपना phone number enter करके कंटिन्यू पर सेलेक्ट करना है।

Step 2

phone number enter करते ही धनी एप आपका number वेरीफाई करने के लिए 4 डिजिट का ओटीपी कोड आपके number पर सेंड करेगा। आपको उस OTP को धनी एप में enter करना है।

Step 3

ओटीपी Enter करने के बाद आपको पासवर्ड क्रिएट करना है। आप अपने हिसाब से कोई भी पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।

Step 4

पासवर्ड बनाने के बाद आपके सामने चार विकल्प दिखाई देंगे – 

  • पासपोर्ट 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वोटर आईडी कार्ड 

आप इन चारों में से जिसके माध्यम से धनी एप पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और उसका यूनिक number enter करें। 

Step 5

number इंटर करते ही आपके रजिस्टर्ड phone number पर ओटीपी आएगा यह चेक करने के लिए क्या आपके द्वारा डाला गया यूनिक number आपका ही है या नहीं। आपको उस ओटीपी को धनी एप में enter करना है।

इतना करते ही धनी एप पर आपका अकाउंट बंद कर ready हो जाएगा यानी कि अब आप धनी ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

यह भी पढ़ेफोन पे ऐप से लोन कैसे मिलता है?

यह भी पढ़े: पशुपालन लोन कैसे ले?

धनी एप से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 

यदि आप धनी एप से लोन लेना चाहते हैं तो आप को इस बात की जानकारी होना बेहद जरूरी है कि धनी एप में लोन के लिए अप्लाई करते समय किन-किन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है यदि आपको इस बात की जानकारी पहले से ही होगी तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। 

सबसे जरूरी बात यदि आपके पास नीचे बताई गई डाक्यूमेंट्स में से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स आपके पास नहीं है तो आप उसे बनवा लें अन्यथा आप धनी एप से लोन लेने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि धनी एप से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं 

  • पहचान प्रमाण के लिए 
  1. पासपोर्ट वोटर 
  2. आईडी कार्ड 
  3. ड्राइविंग लाइसेंस 
  4. आधार कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ के लिए 
  1. पैन कार्ड 
  2. वोटर आईडी कार्ड 
  3. आधार कार्ड 
  4. राशन कार्ड 
  5. ड्राइविंग लाइसेंस 
  6. पासपोर्ट 
  • जीमेल आईडी होना आवश्यक है।
  • मोबाइल number (आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी)

यह भी पढ़ेMoneyTap App Se Loan Kaise Le

यह भी पढ़े: Startup India से Loan कैसे लें?

यह भी पढ़े10000 का लोन कैसे मिलेगा?

धनी एप से लोन कैसे लें ?

Dhani App Se Loan Kaise Le

यदि आप धनी एप पर लोन लेना चाहते हैं और आपको इस बात की सही तरह से जानकारी नहीं है, कि धनी एप पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें। तो नीचे हमारे द्वारा बताए गए तमाम स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें, क्योंकि हम यहां आपको धनी एप पर लोन कैसे लें के बारे में विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। 

Step 1

धनी एप से लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने system में धनी एप को open करें और फिर उस पर अपना अकाउंट बनाएं। ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप धनी एप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। 

Step 2

अकाउंट बनाने के बाद आपको धनी एप के होम पेज पर लोन लेने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन आदि आपको जो लोन लेना है इस विकल्प पर click करें।

Step 3

click करते ही आपके सामने एक फॉर्म open होगा जहां आपको दो और विकल्प दिखाई देंगे पहला विकल्प होगा सैलरी और दूसरा विकल्प होगा सेल्फ एंप्लॉयड आपको अपने अनुसार इस विकल्प का चयन करना है। 

Step 4

इतना करते ही आपके सामने एक form op8 होगा जिसमें आपको अपनी पूरी इंफॉर्मेशन सही-सही भरनी होगी जैसे कि – 

  • नाम (Name )
  • जन्मतिथि (Date of Birth) 
  • व्यवसाय (Occupation) 
  • तनख्वाह (Selary)

इतनी डिटेल्स भरने के बाद नेक्स्ट button पर click करें।

यह भी पढ़ेगाँव में पैसे कमाने के तरीके

यह भी पढ़ेस्कूल खोलने के लिए लोन कैसे लें?

यह भी पढ़ेमहिला ग्रुप लोन कैसे ले?

यह भी पढ़े: घर बनाने के लिए लोन कैसे लें?

यह भी पढ़े: सूअर पालन लोन स्कीम

यह भी पढ़े: खेती की जमीन पर लोन कैसे ले?

यह भी पढ़े: पैन कार्ड से लोन कैसे ले?

Step 5

नेक्स्ट button पर click करते ही स्क्रीन पर और प्रश्न दिखाई देंगे आपको यहां भी सभी डिटेल सही-सही भरने हैं जैसे कि – 

  • ईमेल आईडी (Email Id)
  • phone number (Phone number)
  • पता आधार कार्ड के अनुसार (Address according to Aadhar card)
  • महीने की आय (Monthly Income)
  • पोस्टल कोड (Postal code)
  • पैन कार्ड number (Pan card number) 

Step 6

इन डिटेल्स को भरने के बाद धनी एप Civil Score चेक करेगा। यदि आपका Civil Score सही रहता है, तो 24 घंटे के अंदर आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी या phone number पर मैसेज आएगा जिसमें आपको लोन लेने के लिए पात्र माना जाएगा। 

Step 7

धनी एप के द्वारा आपके ईमेल आईडी या phone number पर आई मैसेज में लोन लेने के लिए एक लिंक दि जाएगी जिस पर आप को click करना है। 

Step 8

click करते ही लोन अमाउंट इंटर करने का विकल्प दिखाई देगा यानी कि आप जितना लोन लेना चाहते हैं उतनी अमाउंट enter करें और कब तक आप लोग रिटर्न कर सकते हैं उस तिथि को सेलेक्ट करें।

Step 9

इतना करते ही आपका लोन लेने का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा और कुछ ही देर के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि डायरेक्ट ट्रांसफर हो जाएगी। 

यह भी पढ़ेVodafone में लोन कैसे ले?

धनी एप यूज करने के फायदे 

क्या आपको अब तक धनी ऐप इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है तो चलिए जानते हैं धनी ऐप इस्तेमाल करने के कुछ सबसे बेहतरीन फायदे के बारे में लोग अक्सर जानना चाहते हैं। 

  • धनी एप एक ऐसा application है, जिसके माध्यम से आप कभी भी कहीं भी केवल 2 से 3 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं। 
  • धनी एप काफी कम इंटरेस्ट रेट पर लोगों को लोन प्रोवाइड करता है।
  • धनी ऐप की मदद से लोन लेना काफी आसान होता है यानी कि लोन लेने के लिए आपको बैंक की लंबी चौड़ी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • धनी एप से लोन लेने के लिए कोई खास डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता नहीं पड़ती यानी कि यदि आपके पास पैन कार्ड, मोबाइल number , ईमेल आईडी और आधार कार्ड है तो आप आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं। 
  • धनी एप में ईएमआई (EMI) की सुविधा भी मौजूद है। 
  • इस application में आपको हर तरह के लोन लेने के विकल्प मिलेंगे जैसे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, ट्रैवल लोन, एजुकेशन लोन आदि। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने विस्तार से जाना की धनी एप क्या है धनी एप download कैसे करें और सबसे महत्वपूर्ण बात धनी एप से लोन कैसे ले (Dhani App Se Loan Kaise Le) यदि आप इस application के माध्यम से अपने पर्सनल कामों के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए तरीकों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। उम्मीद करते हैं, कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से आपको मदद मिली हो।

इतना ही नहीं इस लेख में हमने धनी ऐप इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में भी बारीकियां समझाई है। आशा करते हैं, कि आपको यह लेख पसंद आया हो। साथ ही आपसे निवेदन करते हैं, कि यदि आपको यह लेख अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और यदि इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट के माध्यम से आप अपनी बात रख सकते हैं।

Leave a Comment