जैसा कि आपको पता है वर्तमान में सारे काम online हो रहे हैं अब ऐसे में online documents submit करने की जरूरत होती है, जिसके लिए document scan करने होते हैं। लेकिन कई लोगों को document scan करने नहीं आता है।
इसलिए आज हम यहां document scan कैसे करते हैं (Document scan kaise karte hai) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं तो लेख को अंत तक पढ़े।
Document scan क्या है?
हालांकि document scan करने की जरूरत पहले भी होती थी और आज भी हो रही है जिसके लिए लोग computer की मदद से document scan कर लेते थे। लेकिन कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां पर computer की सुविधा नहीं होती है अब ऐसे में document scan करने की जरूरत हो तो हम क्या करें। हालांकि हम अपने smartphone की मदद से original document की photos click करके send या upload तो कर देते हैं।
लेकिन photo उतनी clear नहीं आती है या upload करने पर photos की quality खराब हो जाती है और कई जगह तो click गई photos मान्य नहीं होते, ऐसे में document scan करना ही जरूरी होता है। इसी वजह से वर्तमान समय में कई ऐसे सुविधाएं आ गए हैं जिसके माध्यम से आप कहीं भी कभी भी किसी भी समय document scan कर सकते हैं वह भी बिना computer या laptop की मदद लिए। लेकिन कई बार जानकारी का अभाव होने की वजह से लोगों को document scan करने में परेशानी होती जिस वजह से उन्हें साइबर कैफे के चक्कर काटने पड़ते हैं ताकि वह document scan कर सके और upload कर सके।
Document scan करने के लिए application
वैसे तो computer से document scan करना बहुत ही normal बात है, लेकिन वर्तमान में कई ऐसे mobile application आ गए हैं जिनके माध्यम से कभी भी document scan किए जा सकते हैं। जिसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं बता दें कि यह सारे application जिनके नाम नीचे दिए गए हैं google play store पर मौजूद है आप उन्हें वहां से download करके इस्तेमाल में ला सकते हैं।
- OKEN – cam scanner
- Adobe scan
- Pdf scanner
- Microsoft Lens – Pdf scanner
- Clear scanner
- Document scanner
- Swiftscan
- Turbo scan
Document scan कैसे करते हैं? (Document scan kaise karte hai)
ऊपर हमने कुछ mobile application के बारे में बताया है जिन्हें अपने smartphone में download कर सकते हैं तथा उनका इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह के documents को scan कर सकते हैं। हम यहां OKEN – cam scanner के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप किसी भी तरह के document आसानी से scan कर सकते हैं।
Step 1
OKEN – cam scanner से document scan करने के लिए सबसे पहले camscan र को अपने smartphone में google play store के माध्यम से download कर सकते हैं या आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके download कर सकते हैं।
Step 2
Camscanner download करने के बाद इसे अपने smartphone पर open करें। open करते ही App permission मांगेगा आपको allow वाले button पर click करके permission grant करना है।
Step 3
इतना करते ही camscanner का home page आपकी screen पर दिखाई देगा।जहां नीचे दाईं ओर कैमरा का एक icon दिखाई देगा आपको उस icon पर click करना है।
Step 4
Icon पर click करते ही camera open होगा। अब आप जिस document को scan करना चाहते हैं उसकी photo ध्यानपूर्वक click करें।
Step 5
Photo click करते ही अब adjustment का option आएगा जहां आप चाहे तो अपने images को crop कर सकते हैं, उसका direction change कर सकते हैं आदि। इतना करने के बाद नीचे दिए गए next button पर click करें।
Step 6
click करते ही filters का option दिखाई देगा यानी कि आप जिस तरह का scan करना चाहते हैं जैसे black & white या colorful आदि आप उसे select करके save के button पर click करे।
Step 7
अब यदि आप scan किए गए document को pdf में convert करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए pdf के option पर click करें अन्यथा share icon पर click करके scan किए गए document को image file के रूप में अपने device में save कर सकते हैं या किसी भी social media sites पर share कर सकते हैं।
Document scan करने की जरूरत क्यों होती है?
जब से सारे कार्य online होने शुरू हुए हैं तब से कई जगहों पर document scan करने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि वर्तमान में school admission, college admission, examination form या bank के कार्य सभी चीजें online ही हो रही है और हर जगह documents upload करने के लिए कहा जाता है, ऐसे में document scan करना जरूरी होता है। जैसे –
- Job के लिए या किसी और कारण से किसी को भी document भेजना हो तो उन्हें सर्वप्रथम document scan करने पड़ते हैं।
- किसी भी online private या सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए document scan करने की आवश्यकता होती है।
- College, school या किसी भी institute में admission करते समय documents scan करने की जरूरत होती है।
- किसी भी तरह की official online form भरते समय document scan करके upload करना जरूरी होता है।
- किसी भी चीज का examination form भरते समय document scan करना जरूरी होता है ताकि उन्हें upload किया जा सके।
- किसी government App या Bank के application में register करते समय भी document scan करने होते हैं।
- online KYC या किसी भी तरह का verification करने के दौरान document scan करके upload करने होते हैं।
- online driving license, voter card, aadhar card के लिए apply करते समय documents scan करके upload करने होते हैं।
FAQ
Document scan करने का सबसे बेस्ट application क्या है?
किसी भी तरह के document को scan करने के लिए आप कैम scan या एडोब scan का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mobile से document scan करने के लिए क्या करें?
Mobile से document scan करने के लिए mobile पर document scan करने वाले ऐप download करें।
Document scan करने की आवश्यकता होती है?
किसी भी सरकारी योजना या इंस्टिट्यूट या एग्जाम form भरते समय document scan करने की जरूरत होती है।
निष्कर्ष
आज का यह लेख document scan कैसे करते हैं (Document scan kaise karte hai) यही पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं, अब आपको document scan करने के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा।
लेकिन फिर भी यदि इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं और अंत में आपसे यही निवेदन है, कि यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे जितना हो सके उतना शेयर करें ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।