क्या आपने रियल लाइफ में 21 दिन में पैसा डबल करने वाली स्कीम के बारे में सुना है अगर नही तो आप Crypto Currency की दुनिया के बारे में नही जानते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको DogeCoin Crypto Currency के बारे में बतायंगे और जानेंगे की DogeCoin क्या है Hindi में.
Crypto Currency Virtual Currency होती है जिसे न तो छुआ जा सकता है ना ही देखा जा सकता है और इसपर किसी देश की सरकार या संस्था का कोई Control नही होता. दुनिया की सबसे पहली और बड़ी Crypto Currency Bitcoin है. आपने Bitcoin का नाम अवश्य सुना होगा.
आप ये जानकार हैरानी होगी की DogeCoin Currency एक मजाक के रूप में शुरू की गई थी और इसे एक मीम कॉइन भी कहा जाता है. लेकिन इस Crypto Currency ने बहुत से लोगो की जिंदगी बदल दी है. बहुत से लोग इसमें इन्वेस्ट करके आज करोडपति बन गये है.
लेकिन Crypto Currency का एक दूसरा रूप भी है क्युकी यहाँ पैसा सोच समझकर लगाना होता है वरना आपको Loss झेलना पड़ सकता है.
चलिए अब देखते है DogeCoin क्या है और इस जुडी सभी जानकारियों पर विस्तार से चर्चा करते है.
DogeCoin क्या है? – What is DogeCoin in Hindi
DogeCoin भी Bitcoin की तरह एक Virtual Currency [Digital Currency] है इसे पीयर-टू-पीयर डिजिटल करेंसी भी कहते है. ये एक Crypto Currency है जिसे Coding Algorithms की मदद से बनाया गया है. इसपर किसी सरकार या संस्था का कोई Control नही है.
कोई भी इसे Crypto Exchanges में Online खरीद या बेच सकता है. ये Payment Transfer करने के लिए किसी संस्था पर निर्भर नही रहते बल्कि ये Block Chain के ज़रिये एक Computer से दुसरे Computer से होते हुए एक Account से दुसरे Account में transfer होते है.
ये Crypto Currency तब चर्चा में आई थी जब SpaceX और Tesla Company के मालिक Elon Musk ने Twitter पर इसके बारे में बात की थी और इसे आम लोगो की Currency बताया था और इसे अपने Moon Program के लिए अहम् बताया था.
Elon Musk के Tweet के बाद इसके दाम में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिलता था. और बहुत से लोग रातो रात करोडपति बन गये थे. आज भी इसके दाम रोज़ बढ़ रहे है.
DogeCoin का मालिक कौन है?
DogeCoin को IBM Company में काम करने वाले Billy Markus और Adobe Software Company में काम करने वाले Jackson Palmer नाम के दो Software Engineers ने 2013 में बनाया था. इसे इन्होने एक Joke के रूप में बनाया था इसीलिए इसके Logo में एक Shiba inu Dog की फोटो यूज़ की थी.
ये Dog Coin नाम से भी फेमस है. इस Coin को बनाते हुए इन्हें भी इस बात का कोई Idea नही था की ये इतना फेमस हो जायगा. 2021 तक ये 5th No की Cryptocurrency बन चुकी है.
DogeCoin कैसे ख़रीदे – How to Invest in DogCoin in India
भारत में DogeCoin खरीदने के लिए आप अपने Mobile या Laptop से Online Cryptocurrency Wallets या Crypto Currency Exchanges से Account बना कर खरीद सकते है. हम कुछ Popular Crypto Trading Exchanges के नाम निम्नलिखित है आप यहाँ से कोई भी Cryptocurrency खरीद सकते है.
- Binance
- Coinbase
- CoinSwitch Kuber
- WazirX
- CoinSpot
- CoinDCX Go
- Kraken
- Unocoin
- ZebPay
- CoinMarketCap
ये सभी Crypto Currency Exchanges लगभग एक जैसे ही काम करते है. यहाँ से DogeCoin खरीदने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे.
Step 1: उपर दी हुई किसी भी Crypto Currency Exchanges के App को Phone में Install करे. आप Laptop या Computer पर भी इनकी Website का यूज़ कर सकते है.
Step 2: अब यहाँ अपना Account बनाये. इसके लिए आपको Mobile Number, PAN Card, Photo, AADHAR Card, Bank Account की आवश्यकता होगी.
Step 3: App द्वारा सुझाये सभी Steps को पूरा करे और Bank Details ध्यान से भरे और अपना Form भरे.
Step 4: आपका Account Verify होने में 2-3 दिन का समय लग सकता है. एक बार Varification होने के बाद आप Trading करने के लिए तैयार है.
Step 4: अब आपको इस App के Wallet में पैसे Add करने है इसके लिए आप अपने Bank Account, UPI की मदद से पैसे Add कर सकते है.
Step 5: अब DogeCoin को Select करे और उसको ख़रीदे.
Note: किसी भी Crypto Coin में ऐसे ही पैसा ना लगाये. बल्कि उस Currency के बारे में थोडा रिसर्च करे. और उसके Price में आने वाले उतार चढाव पर अपनी नज़र बनाये रखे. किसी Coin में तभी इन्वेस्ट करे जब उसका Price Down हो ताकि जब उसका Price बढे तब आपको Profit हो सके.
जब आपको लगे की अब आपने अच्छा Profit कम लिया है तब आप उस Coin को बेच सकते है. जैसे ही आप उस Currency को बेचेंगे वैसे ही वो पैसे आपके Wallet में आ जायंगे. आप इस पैसे को अपने दिए हुए Bank Account में Transfer कर सकते है.
Dogecoin से पैसे कैसे कमाए?
Dogecoin से पैसे कमाए के लिए आपको इसमें Invest करना होगा. Dogecoin में इन्वेस्ट तभी करे जब उसकी वैल्यू डाउन हो. जैसे ही उसकी वैल्यू high होगी उसे बेच कर पैसा कमा सकते है.
आप दो तरह से Invest कर सकते है.
- Short Term Investment
- Long Term Investment
Dogecoin काम कैसे करता है?
ये Script Technology पर काम करता है.. अगर इसकी Security की बात करे तो ये बहुत ही Secured Crypto Currency है.
DogeCoin के बारे में कुछ Intresting Facts
ये Coin एक मज़ाक के तौर पर बनाया गया था.
इसे मीम कॉइन और डॉग कॉइन भी कहते है.
इसके Founders ने इसे मात्र 2 घंटे में बना दिया था.
इस Coin के फाउंडर ने अपने हिस्से के सारे Coins एक Second Honda Car लेने के लिए बेच दिए थे. आज वो ज़रूर पछता रहे होंगे.
DogeCoin के फायदे क्या है?
- इसकी मार्किट वैल्यू बहुत तेज़ी से बढ़ रही है.
- Digital payments की तुलना में ये ज्यादा सुरक्षित है.
- Confirmation Fast होता है
- Transaction Fees कम है.
DogeCoin के नुक्सान क्या है?
- ये ज्यादा Stable नही है. इसकी वैल्यू घटती बढती रहती है
- ये अभी Market में नया है.
- ये Currency अभी सभी जगह लेन देन के लिए उपलब्ध नही है.
डॉगकोइन और Elon Musk का क्या सम्बन्ध है?
Elon Musk Cryptocurrency के हिमायती रहे है. वो समय समय पर Tweet और Youtube के माध्यम से DogeCoin के बारे में बात करते रहे है.
इनके Doge coin के बारे में बात करने की वजह से इस currency में इतना उछाल आया है.
DogeCoin और Bitcoin में क्या अंतर है?
वैसे तो दोनों ही Crypto currency है लेकिन ये दोनों अलग अलग Technology पर काम करते है. Bitcoin 2008 में Launch हुआ था जबकि DogeCoin 2013 में आया था.
Bitcoin NO 1 पर है और DogeCoin No 5 पर है.
Investment के लिहाज़ से Bitcoin अभी भी लोगो को पहली पसंद है जबकि DogeCoin सबसे तेज़ी से उभरती हुई currency है.
DogeCoin की Mining कैसे करते है.
DogeCoin की Mining करने के लिए Special Dedicated FPGA and ASIC devices की ज़रूरत पड़ती है. आप इसकी mining फ़ोन, Laptop या Computer की मदद से कर सकते है.
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई विडियो देखे.
क्या भारत में Cryptocurrency के लिए कोई बिल है?
भारत में सरकार की तरफ से अभी किसी तरह का Bill या नीति स्पस्ट रूप से मौजूद नही है. भारत में अभी ये तक नही कहा जा सकता की ये लीगल है या illigal है.
हमें उम्मीद है जल्दी ही भारत सरकार इसपर कोई बिल ला सकती है. वैसे भारत में Banks Crypto Currency खरीदने में अड़चन पैदा कर रहे है. हालाँकि Supreme Court ने 2018 में इसके पक्ष में फैसला सुनाया था.
भारत में Cryptocurrency के ऊपर संसद में चर्चा होने की जल्दी ही उम्मीद है.
Dogecoin इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है?
Dogecoin की तेज़ी से बढ़ने के निम्नलिखित कारण हैं
Dogecoin का Future क्या है?
अभी ये क्रिप्टो करेंसी नयी है ऐसे में इसका स्कोप बहुत है. इस करेंसी की मार्किट में बहुत डिमांड है. इसलिए इसकी वैल्यू बहुत तेज़ी से बढती जा रही है. बहुत ही कम समय में ये क्रिप्टो की दुनिया में 5th नंबर पर आ गया है. ऐसे में इसे लेकर निवेशको में बहुत उत्साह है.
भारत में भी लाखो लोगो ने इसके अन्दर निवेश किया है. लेकिन भारत में अभी Crypto Currency को लेकर स्तिथि साफ़ नही है. उम्मीद है भारत सरकार जल्दी ही इसपर कोई बिल लेगी ताकि भारत के निवेशक भी इसका फायदा उठा सके.
DogeCoin FAQ
Dogecoin की शुरुआत कब हुई थी?
DogeCoin की शुरुआत 6 दिसंबर 2013 को हुई थी.
Dogecoin में DOGE का क्या अर्थ है?
DogeCoin के Logo के लिए Shiba Inu dog की फोटो का यूज़ किया गया था इसलिए इसे Dog Coin या DogeCoin कहते है.
क्या Dogecoin illigal है?
कई देशो में ये legal है. लेकिन भारत में अभी इस बारे में कोई Infromation नही है. कुछ लोग इसे legal कहते है और कुछ इसे illigal कहते है. जब तक भारत सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नही आता तब तक केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है.
Crypto Currency की Mining कैसे करते है?
Crypto Currency की Mining Phone, Laptop या Computer की मदद से की जा सकती है. इसके लिए कुछ ख़ास software’s और Hardware’s की ज़रूर पड़ती है.
Dogecoin करेंसी का Founder कौन है ?
IBM Company में काम करने वाले Billy Markus और Adobe Software Company में काम करने वाले Jackson Palmer नाम के दो Software Engineers Dogecoin के Founders है.
Dogecoin को बनाने के लिए किस Programing Language का यूज़ किया गया है?
DogeCoin बनाने के लिए c++ Language का यूज़ किया गया है.
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल DogeCoin क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने DogeCoin कैसे ख़रीदे ये भी बताया है तथा DogeCoin क्या है और इसके फायदे नुक्सान Hindi में Discuss किये.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.