इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से Free में बहुत है आसानी से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के Online Money Earn कर सकते हैं।
इसमे आपको Micro Task करना होगा। माइक्रो टास्क मतलब आप इसपर Survey कर सकते हैं।
अगर हम Survey से Online Money Earn करने की बात करें तो ये बहुत अच्छी Website है। ये 1 US based International वेबसाइट है। इंडिया में भी इसका Office Gurgaun में है।
इस वेबसाइट की App भी है। आप चाहे तो अपने Mobile फ़ोन से भी इस Website पर काम कर के Online Money Earn कर सकते हैं।
तो चलिए देखते हैं आप कैसे इस website पर register कर सकते हैं और कैसे online money earn कर सकते हैं।
इस वेबसाइट का नाम है Toluna Influence (in.taluna.com)
इस वेबसाइट का बड़े बड़े Websites के साथ Tieup है जैसे (Amazon, Loreal, Expedia, Fiat, cocacola) ऐसी बड़ी वेबसाइट्स के साथ ये Website काम करती है। उनसे काम लेती है और काम को Outsource करती है। और उसकी Earning से वो कुछ Commission देती है।
अगर आपके पास कोई Professional Skill नही है फिर भी आप बहुत आसानी से इस website का use कर सकते हैं।
चलिए अब इसके Process को देखते हैं।
देखते हैं कैसे इसपर Signup करना है, कैसे Task करना है, कैसे Payment आयगी और कैसे आप इसको Redeem कर पायंगे।
सबसे पहले आप in.Toluna.com पर या इसके App पर जाकर Signup कर सकते हैं। Signup करते ही आपको इंस्टेंट Bonus मिलता है।