एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है तथा आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पात्रता योग्यता, फायदे

Share this:

किसानों के पास जमीन बहुत होती है तथा उन्हें उपजाऊ तथा फसल उगाने के लिए कई प्रकार की वस्तुओं की आवश्यकता पड़ती है। उनमें से प्रमुख है खाद, बीज, उर्वरक, यंत्र आदि इन वस्तु की पूर्ति के लिए हमें किसी बनिया या मारवाड़ी या साहूकार के आगे हाथ फैलाना पड़ता है। वह लोग बहुत ही उच्च ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं जिस वजह से किसानों को काफी समस्या होती है परंतु किसान चाहे तो अपनी खेती योग्य जमीन पर लोन ले सकता है। 

इसी महत्व को समझते हुए आज हम इस लेख में आपको एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है | Ek Bigha Zameen Par Kitna Loan Milta hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे तथा हम इस लेख में आपको एक बीघा जमीन पर लोन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पात्रता योग्यता, फायदे आदि बिंदुओं पर आकर ध्यान केंद्रित करेंगे। 

बीघा क्या है ?

मध्य तथा उत्तर भारत में खेती योग्य जमीन या सामान्य जमीन की नपाई के लिए बीघा शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक प्रकार की जमीन को मापने की इकाई है। इस शब्द का इस्तेमाल भारत में पुराने समय से किया जा रहा है। यह एक प्रकार का मापन शब्द है उस के माध्यम से कम जमीन को मापने में आसानी होती हैं। यदि अधिक जमीन है तो उसे हेक्टेयर में मापा जाता है।

एक बीघा में कितना एकड़ होता है 

एक हेक्टेयर में 2.47 एकड़ होता है। उसी तरह से एक बीघा जमीन में 0.62 एकड़ होता है।

यह भी पढ़ेफोन पे ऐप से लोन कैसे मिलता है?

यह भी पढ़ेपशुपालन लोन कैसे ले?

यह भी पढ़ेधनी एप से लोन कैसे लें?

एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है 

हमारे देश में खेती योग्य जमीन बहुत है उत्तर भारत तथा मध्य भारत में बीघा शब्द का इस्तेमाल पुराने समय से किया जा रहा है। यदि साहूकार से लोन लेना पड़ता था तो वहां बीघा के अनुसार लोन देता था। इसी चलन को आगे बढ़ाते हुए अभी भी उत्तर तथा मध्य भारत में लोन की प्रक्रिया बीघा के अनुसार किया जाता है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग जमीन को खरीद या बेच रहे हैं। 

तब भी इसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं परंतु यह भी देखा गया है कि ज्यादातर साहूकार गरीब किसानों को बेवकूफ बनाकर अत्यधिक ब्याज दर पर लोन दे दिया करते थे। वर्तमान समय में इन सारी चीजों से छुटकारा मिल सकता है। यदि आप नजदीकी बैंक में जाते हैं वहां से लोन लेते हैं तो कम ब्याज दर में आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगा। इसी के साथ यदि आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड है तो तब भी आपको लोन प्राप्त हो जाएगा इसी महत्व को समझते हुए हम लोन से संबंधित सारी जानकारी आपको देंगे। 

यह भी पढ़ेNIRA App Se Loan Kaise Le

यह भी पढ़ेMachli Palan Loan Yojna के लिए आवेदन कैसे करें

यह भी पढ़ेPaySense App Se Loan kaise Le

1 बीघा जमीन पर लोन लेने के लिए योग्यता या पात्रता 

  • आवेदक के पास जमीन के कागजात होना अनिवार्य है। 
  • आवेदक के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास बैंक में खाता होना अनिवार्य है। 
  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास खसरा नक्शा होना चाहिए। 
  • आगे तक भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आवेदक की आय कम होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
  • आवेदक लोन चुकाने लायक होना चाहिए।

यह भी पढ़ेMoneyTap App Se Loan Kaise Le

यह भी पढ़ेStartup India से Loan कैसे लें?

एक बीघा जमीन पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड नंबर 
  • पैन कार्ड नंबर 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जमीन के कागजात 
  • खसरा नक्शा 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • शैक्षणिक दस्तावेज 
  • पासपोर्ट साइज का फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • बैंक खाता पासबुक

यह भी पढ़ेस्कूल खोलने के लिए लोन कैसे लें?

यह भी पढ़ेमहिला ग्रुप लोन कैसे ले?

यह भी पढ़ेघर बनाने के लिए लोन कैसे लें?

यह भी पढ़ेसूअर पालन लोन स्कीम

यह भी पढ़ेखेती की जमीन पर लोन कैसे ले?

यह भी पढ़ेपैन कार्ड से लोन कैसे ले?

एक बीघा जमीन पर लोन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

यदि आप एक बीघा जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार हैं:- 

सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। 

वहां पर संबंधित अधिकारी मिलेंगे उनको आप अपनी समस्या बताएंगे। 

संबंधित अधिकारी आपकी सारी बात सुनेगा और लोन से संबंधित प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। 

इसके बाद यदि आप लोन लेने के लिए तैयार है तो संबंधित अधिकारी आगे की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक समझाएंगा। 

वह आपके सामने आवेदन फॉर्म भरने को देना उसमें आप सारी जानकारी भर दें जैसे आवेदक का नाम, पिता या पति का नाम, आयु, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि सारी जानकारी को उचित तरीके से भर दे। 

इसके बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पैन कार्ड नंबर, जमीन के कागजात, आधार कार्ड नंबर, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि अटैच करने को कहा जाएगा। 

पुनः एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेज को पढ़ ले पढ़ने के बाद संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें। 

वह अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म तथा दस्तावेज को सत्यापित करेंगा और कुछ दिनों के बाद आपसे संपर्क करेंगे। 

यदि  लोन पास नहीं होता है तो आगे की प्रक्रिया नहीं की जाएंगी। 

यदि लोन पास हो जाता है तो आपको पुनः बैंक बुलाया जाएगा इसमें कुछ कागजी कार्रवाई की जाएगी।

कुछ दिनों के पश्चात आपके बैंक खाते में लोन की धनराशि डाल दी जाएंगी। 

इस तरह से आप 1 बीघा जमीन पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेदुकान के लिए लोन कैसे लें?

यह भी पढ़ेNavi App से लोन कैसे लें?

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है

Ek Bigha Zameen Par Kitna Loan Milta ha

यह अलग-अलग बैंक या कंपनी पर निर्भर करता है कि कितना लोन मिलेगा। यदि आप की जमीन खेती योग्य है तो उस पर अधिक लोन मिलेगा। यदि आप की जमीन शहर में है तो उसमें और अधिक लोन मिलेगायदि आप की जमीन बंजर है तो उसमें कम लोन मिलेगाइ। स तरह से जमीन की श्रेणी बांटी गई है और इन्हीं के अनुसार लोन दिया जाता है। 

यदि आम तौर से बात की जाए तो आपके जमीन की कीमत ₹30 लाख है तो लगभग 18 लाख से 21 लाख रुपए लोन दिया जाएगा यदि आपके जमीन की कीमत 20 लाख रुपए है तो उस पर 10 लाख से 15 लाख रुपए लोन दिया जाएगाइस तरह से 1 बीघा पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

एक बीघा जमीन पर लोन लेने के फायदे

  • किसानों परबढ़ती हुई महंगाई की वजह सेआर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा है परंतु इस दबाव को जमीन पर लोन लेकर कम किया जा सकता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप लोन ले सकते हैं, किसान क्रेडिट कार्ड जमीन के अनुसार लोन देता है तथा इसे फसल उत्पादन के समय काट लेता है, इससे किसानों को अलग से जमीन का लोन देना नहीं पड़ता है।
  • इससे किसान आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनता है।
  • किसानों को लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है।
  • आम लोग बैंक जाने में कतराते हैं तथा लोन लेने से डरते हैं इस डर को लोन लेने की प्रक्रिया से दूर किया जा सकता है।
  • जमीन की कीमत के बारे में पता चलता है।
  • जमीन की उपयोगिता तथा महत्व को जानते हैं।

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है। हमने इस लेख में एक बीघा क्या होता है, तथा लोन से संबंधित जानकारी प्रदान की है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है तो अपने दोस्तों तथा किसान साथियों के साथ अवश्य साझा करें ताकि वह भी लोन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी कर सकें।

Share this:

Leave a Comment