आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं साथ ही व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं कैसे आप इसमें लाखों, करोड़ो कमा सकते हैं। वीडियों कंटेंट बनाकर पैसे कमाने में कितने प्लेटफॉर्म है और कौन अधिक कारगर है इन महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
वैसे तो बहुत सारे माध्यम है जहाँ लाइक का बटन उपलब्ध है तो क्या हर जगह पैसा मिलता है ? नही, हर प्लेटफार्म में पैसे नही मिलते लेकिन बहुत सारे प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ लोग वीडियों अपलोड करके पैसा कमाते हैं जिनपर कितने लाइक्स हैं या कितने व्यूज, शेयर सब महत्वपूर्ण बातें होती है लेकिन लाइक के बदले पैसा मिले ऐसा तो किसी प्लेटफॉर्म में नही होता हालांकि इनके व्यूज पर पैसे जरूर मिलते हैं।
यूट्यूब पर एक लाइक के कितने पैसे मिलते हैं?
यह दुनिया का सबसे वीडियों शेयरिंग या कंज्युमिंग प्लेटफॉर्म है। यहां वीडीयो अपलोड किए जाते हैं जिसे आपके और हमारे द्वारा देखे जाते हैं हमारे देखने से इन वीडियो क्रियेटर को पैसे मिलते हैं लेकिन यह पैसे वीडियो के व्यूज पर नही मिलते अपितु उनके वीडियो पर चलने वाले ad को हमारे द्वारा देखे जाने पर उनको पैसा मिलता है और यदि हमें वीडियो पसन्द आता है तो हम लाइक का बटन भी दबा देते हैं।
तो अब प्रश्न है कि क्या लाइक करने पर पैसे मिलते हैं और अगर मिलते हैं तो 1 लाइक के कितने पैसे मिलते हैं तो हम आपको बताते चलें कि लाइक पर यूट्यूब पैसे नही देता चाहे 1 लाइक हो या 1 लाख लाइक लेकिन जितनी ज्यादा लाइक होती हैं उतनी ज्यादा वीडियों की इंगेजिंग होती है और वीडियो की रिच बढ़ती है इससे उनके वीडियो को बहुत बार देखा जाता है जिससे उसमें चलने वाले ad को भी उतने बार ही देखा जाता है और इससे ही पैसे की कमाई होती है।
यूट्यूब पर कमाई कैसे होती है
यूट्यूब पर पैसे की कमाई वीडियो के अपलोड करते ही नही होती इसके लिए बहुत धैर्य चाहिए होता है। इस धैर्य से बड़ी बात है आपके वीडियो की क्वालिटी और उसका सब्जेक्ट क्या है जितनी बेहतर स्क्रिप्ट होगी उतनी अच्छी विडीयो बनेगी और वीडियो को उतना ही ज्यादा पसंद किया जाएगा।
यूट्यूब में सबसे पहले आपको 4000 वॉच घण्टे पूरे करने होंगे और कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए जब यह दोनों शर्ते पूरी हो जाती है तब आप monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
चैनल मॉनिटाइज होने पर आप अपने वीडियो का मॉनिटाइजेशन ऑन कर सकते हैं और आपके वीडियों में चलने वाले ad से आपकी रेवेन्यू जनरेट होगी।
10 से 50 हजार व्यूज पर 3 से 4 हजार रुपये तक मिलता है।
50 से 1 लाख तक के व्यूज पर 5 से 10 हजार रुपये तक मिलता है।
Promotion से कमाई
वीडियो में Brands के promotion से सबसे ज्यादा कमाई होती है। यदि आपके लाइक्स ज्यादा है आपके subscriber ज्यादा है और आपको मिलियन में व्यूज मिलते हैं तो आपको बड़े-बड़े ब्रांड अपने brands product को promote कराने का पैसा देते हैं और यह लाखो तक हो सकती है। भारतीय Top Youtuber को ब्रांड्स के एक promotion के लिए 1 से 10 लाख रुपये तक मिल जाते हैं जो सिर्फ 1 वीडियो की कमाई हो सकती है। कभी-कभी इनके contract में 10 विडीयो के या इससे ज्यादा वीडियो के होते हैं जिससे इनको पर वीडियो Brands Promotion के पैसे मिलते हैं। आजकल बड़े ब्रांड्स tv से ज्यादा YouTube पर आने Brands का promotion करवाते हैं।
Membership से कमाई
Youtube channel में Membership बटन होती है जिसे जॉइन करने पर कुछ पैसे देने होते हैं। ये मेम्बरशिप केवल मंथली होती है। नीचे कुछ Membership plane के बारे में बता रहे हैं ।
Alpha pegasi – 59 रुपये प्रतिमाह
इस मेम्बरशिप को खरीदने पर आप कस्टम इमोजी यूज़ कर सकते हैं अपने फेवरेट युट्यूबर का और आपको एक लॉयल्टी बैज भी मिलेगा।
Alpha leporis – 159 रुपये प्रतिमाह
इस मेम्बरशिप को खरीदने पर आपको कस्टम रूम में प्रायोरिटी मिलेगी और वीडियो में shout outs भी मिलेगी।
Epsilon cygni – 2799 रुपये प्रतिमाह
इस मेम्बरशिप को खरीदने पर आपको अनकट वीडियो मिलेगी जिसमें वीडियो के ब्लूपर भी आपको भेजी जाएगी।
इस मेम्बरशिप से भी युट्यूबर को भारी कमाई होती है।
Youtube merchandise
यूट्यूब पर इन बड़े युट्यूबर के अपने खुद के स्टोर होते हैं जिन युट्यूबर के फैन बेस बड़ा होता है उनको उतना अधिक फायदा होता है। इस स्टोर पर उनके कपड़े, टोपी ,बैग और अन्य सामान होती है जिसको आप उनके यूट्यूब चैनल पर जाकर खरीद सकते हैं।
इससे भी युट्यूबर की मोटी कमाई होती है।
फेसबुक पर एक लाइक के कितने पैसे मिलते है ?
फेसबुक पर भी आजकल लोग वीडियो पोस्ट करके लाखों रूपये कमाते हैं और इनके इन वीडियोज पर लाखों लाइक आती है। लेकिन फेसबुक लाइक के पैसे नही देती हां लेकिन लाइक में फायदे हैं जैसे यदि किसी को आपका वीडियो पसन्द आएगा तभी लाइक करेंगे मतलब आपकी वीडियो अच्छी है इससे वीडियो की और आपके प्रोफाइल की पब्लिसिटी भी होती है जिसके कारण दूसरे लोग आजके प्रोफाइल को चेक करने आते हैं और उनको भी आपकी वीडियो पसन्द आयी तब वे आपको फॉलो करते हैं।
फॉलोवर की संख्या बढ़ती है व वीडियो की रिच बढ़ती है साथ ही ब्रान्ड्स आपको इसके कारण अच्छा पैसा दे सकते हैं। वैसे तो फेसबुक पैसा ad का ही देता है लेकिन ब्रांड इंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई की जाती है।
अन्य प्लेटफॉर्म में एक लाइक के कितने पैसे मिलते हैं?
Instagram, facebook, moj, youtube कोई भी प्लेटफॉर्म लाइक के डायरेक्ट पैसे नही देते लेकिन लाइक के कारण अप्रत्यक्ष रुप से पैसे मिल ही जाते हैं जैसे आपके कंटेंट में यदि डिसलाइक आते हों तो कोई भी ब्रांड्स आपके साथ काम करना नही चाहेगा इससे उनके ब्रांड्स पर भी गलत असर पड़ेगा और आपकी छवि भी खराब होगी। इसलिए जितनी अधिक लाइक होती है इसका मतलब है कि लोग आपको पसन्द करते हैं आपको देखना चाहते हैं इसलिये ज्यादा लाइक मिलने पर हो सकता है ब्रांड्स अपने प्रमोशन में दिए जाने वाले पैसे को बढ़ाकर दे आपको साथ ही ज्यादा लाइक से आपके फॉलोवर की संख्या भी बढ़ती है जो अप्रत्यक्ष रूप से आपके कमाई में इजाफा ही कराता है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं | Ek like par kitne paise milte hain इसको हमने विस्तार पूर्वक देखा है। उम्मीद करते हैं की आज की यह जानकारी आपको पसन्द आयी होगी। यदि अभी भी आपके मन में इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट या मेल कर सकते हैं।