आज के digital समय में हर किसी के पास smartphone उपलब्ध होता है और social media पर अलग-अलग तरह के account भी होते हैं। हर किसी social media user को पता होता है कि Facebook क्या है, पर क्या आपको यह पता है कि आप फेसबुक के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं? यदि नही, तो आज का यह लेख आपके लिए है।
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि Facebook se paise kaise kamaye. आज इस लेख के जरिए हम आपको फेसबुक से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके बताने वाले हैं। यदि आप भी income का source ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह लेख मददगार साबित होने वाला है। तो चलिए शुरू करते हैं
फेसबुक क्या है?
Facebook एक social media app है। फेसबुक पर user अपनी free profile बना सकता है। Facebook आपको अपने दोस्तों या जानकारों से या फिर ऐसे लोग जिन्हें आप नहीं भी जानते, उनसे भी online जोड़ता है। फेसबुक पर आप pictures, music, Videos और posting आदि के साथ साथ अपने thoughts भी शेयर कर सकते हैं।
फेसबुक को, 4 फरवरी 2004 को The Facebook के नाम से लांच किया गया था। इसने 1 साल के अंदर ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली। वर्ष 2005 में इसका नाम बदलकर केवल Facebook रख दिया गया। Facebook के निर्माता Mark Elliot Zuckerberg है।
बहुत सारे लोग facebook को अभी तक सिर्फ अपने interest के अनुसार या फिर time pass करने के लिए use करते होंगे, परंतु यदि हम कहे कि आप फेसबुक चलाते हुए earning भी कर सकते हो, तो कैसा रहेगा? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप फेसबुक के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए requirements
- Authorized Facebook account
- Laptop, कंप्यूटर या फिर smartphone की आवश्यकता
- एक अच्छा internet connection
- फेसबुक page या फिर फेसबुक group का जरूरी होना
- आपके फेसबुक page या group में ज्यादा members का जुड़े होना
- Creative mind और patience
Facebook se paise kaise kamaye (11 best तरीके)
आज के समय में लगभग हर किसी का social media पर account है और बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो बेरोजगार हैं, तो वह घर बैठे फेसबुक के प्रयोग से अच्छी earning कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप facebook पर पैसे किस प्रकार कमा सकते है।
1. Facebook Group से पैसे कैसे कमाए
आप फेसबुक पर group बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके group में कम से कम 10000 active members का होना जरूरी है। यदि आप अपने फेसबुक group पर कुछ post करते हैं, तो posting के तुरंत बाद ही आपकी post पर reactions मिलना जरूरी होता है।
आप कुछ ऐसी चीजें post कर सकते हैं जिसके बारे में आपके group members ज्यादा बात करते हो। आप किसी कंपनी के brand से बात करके उनके products को अपने group में promote कर सकते हो। आप की post पर जितनी अधिक प्रतिक्रिया होगी, वह आपकी अच्छी earning के लिए responsible होगी।
2. फेसबुक page से पैसे कमाए
यदि आपको, आपके Facebook page पर लाखों की संख्या में likes मिलते हैं और आपके Facebook page से अच्छे संख्या में members जुड़े हैं तो आप Facebook page के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी कंपनी के product को अपने Facebook page पर promote कर सकते हैं।
जो बड़ी-बड़ी advertising कंपनियां होती है वह ज्यादा like किए जाने वाले Facebook page पर advertisement करना पसंद करती है। इतना ही नहीं, आप अपने Facebook page को बेचकर भी अच्छी रकम कमा सकते हो।
3. Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाए
यदि आपने, अपना कोई business शुरू किया है या अपनी किसी product की marketing करना चाहते हैं तो फेसबुक marketplace एक बहुत ही अच्छा option है। फेसबुक मार्केटप्लेस में आपको अपने product को list करवाना होता है। Marketing के लिए आप अच्छे likes और अच्छी संख्या में member वाले groups और Facebook pages पर paid promotion भी कर सकते हैं, जिससे आपके product की sale में वृद्धि हो सकती है।
इसके अलावा आप किसी भी Reselling कंपनी को join कर सकते हो। मार्केटप्लेस में उन products को free या फिर कुछ paid amount के साथ list करवा सकते हैं। यदि किसी customer को product पसंद आता है तो वह आपके द्वारा दिए गए contact details के माध्यम से direct contact करके order place कर सकता है। तो इस तरह से भी आप अपना margin रखते हुए महीने मे अच्छा पैसा कमा सकते है।
4. Facebook ads चला कर पैसे कमाए
अब फेसबुक पर users के लिए Facebook ads की सुविधा भी उपलब्ध है। इस सुविधा के जरिए बड़ी से बड़ी कंपनी या फिर छोटी से छोटी कंपनी अपने किसी भी particular product का फेसबुक पर ads run करवा सकते हैं।
किसी भी कंपनी को Facebook पर ads चलाने के लिए किसी employee को hire करना पड़ता है। यदि आप इस field में knowledge रखते हैं तो आप बहुत सारी companies का Facebook ads run करवाने का काम कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो।
5. Freelancing से पैसा कमाए
Facebook पर आपको freelancing काम से जुड़े हुए group आसानी से मिल जाएंगे। आप इस group को join करके, freelancer की तरह कार्य कर सकते हैं। आप खुद भी freelancing से जुड़े काम के लिए Facebook group बना सकते हैं और अधिक लोगों को उसमे जोड़ने के बाद, आप अपनी सेवाएं दें सकते हैं। यह फेसबुक के जरिए पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।
6. URL shorten से पैसे कमाए
URL shorten एक website है जहां पर आप किसी भी URL को short कर सकते हैं। Short करने के बाद आपको यह link/URL Facebook page, Facebook group और दोस्तों के साथ share करना होता है। जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर click करेगा उसके बदले में URL shorten की वेबसाइट आपको per click के हिसाब से पैसे देगी, तो URL shorten की मदद से भी आप पैसा कमा सकते हो।
7. अपनी services को बेचकर पैसा कमाए
यदि आप किसी भी तरह की online या offline services देते हैं तो आप अपनी services को फेसबुक पर Facebook page, Facebook group, advertisement और posting आदि की मदद से promote कर सकते हैं। जिससे आपकी sale में वृद्धि होगी। इसमें service लेने वाले और service देने वाले दोनों का ही फायदा होता है।
8. PPV network से पैसे कमाए
PPV का अर्थ है pay per view. ऐसी बहुत सारी कंपनियां होती है जो views के अनुसार पैसे देती है। आपको इस तरह का work provide करने वाली कंपनियों के बारे में पता करना है। इसमें आपको अपनी working site पर अधिक से अधिक traffic प्राप्त करना होता है, क्योंकि जितना अधिक traffic होगा उतनी ही ज्यादा views बढ़ेंगे, जो आपकी अच्छी earning के लिए responsible होता है। इसी तरह से आप PPV network के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
9. PPC network से पैसे कमाए
PPC का अर्थ है pay per click. इस प्रकार के network में advertising का काम होता है। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए link पर click करता है तो कंपनी आपको per click के हिसाब से pay करती है। इस तरह के प्रोग्राम के साथ जुड़ कर आप घर बैठे एक अच्छी income कमा सकते हैं।
10. PPD network के द्वारा पैसे कमाए
PPD का अर्थ है pay per download. यह एक ऐसा programme होता है जहां पर आपको छोटी या बड़ी file को upload करना होता है। जब भी कोई व्यक्ति URL के जरिए इस file को download करेगा, तो आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे। इससे एक अच्छी monthly income बन जाती है।
11. Affiliate marketing से पैसे कमाए
आप अपनी पसंद की कंपनी का affiliate programme चुन सकते है। इस कंपनी के product या फिर किसी भी services, जो उस कंपनी के द्वारा दी जाती है, उसे आप अपने फेसबुक account के जरिए promote कर सकते हैं और एक fixed commission प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने mind की creativity से video या कोई post बना सकते है। यदि उस post को बहुत ज्यादा संख्या में likes और views मिल जाते हैं यानी कि वह viral हो जाता है, तो इसके लिए भी Facebook की तरफ से आपको pay किया जाता है।
FAQ
फेसबुक का पुराना नाम क्या था?
The Facebook
फेसबुक को कब लांच किया गया था?
4 January 2004
क्या फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते हैं?
Yes, facebook से आप बहुत अच्छी amount में पैसा कमा सकते हैं
फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए freelancing का भी option होता है?
हाँ
फेसबुक से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं?
ऊपर फेसबुक से पैसे कमाने के लगभग 11 तरीके आपको बताए है।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के इस लेख में हमने जाना है कि Facebook se paise kaise kamaye. आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं।