गो व्हाट्सएप – अगर आपको भी गो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज इस आर्टिकल में हम आपको Go WhatsApp Download, Install और Update करना सिखायेंगे, साथ ही गो व्हाट्सएप के बारे मे रोचक व उपयोगी जानकारी भी साझा करेंगे.
अगर आप Normal WhatsApp चलाकर बोर हो चुके है और अगर आपको GoWhatsApp Download करना है तो यहाँ आपको Latest Go WhatsApp Download Link देंगे जिसकी मदद से आप इसे तुरंत गो व्हाट्सएप डाउनलोड, इनस्टॉल और अपडेट कर पाएंगे.
आज के इस लेख में हम आपको गो व्हाट्सएप डाउनलोड (Whatsapp Go Download) करने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे। जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में Whatsapp एक ऐसा application है, जिसका इस्तेमाल लगभग पूरा विश्व करता है। इस application के जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले लोगों के साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं। उनके साथ video call, voice call और के साथ-साथ उन्हें images, documents तथा live location तक send कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आज के समय में internet पर Whatsapp के कई MOD उपलब्ध है, जिसे लोग download करके इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं internet पर मौजूद Whatsapp MOD में नॉर्मल Whatsapp की तुलना काफी भिन्न features पाए जाते हैं।
जैसा कि आपको पता है, पिछले कुछ Whatsapp MOD जैसे FM Whatsapp , YO Whatsapp , GB Whatsapp आदि में कुछ समस्याएं और बग पाई गई थी। लेकिन आज हम यहां जिस Whatsapp MOD के बारे में बातें करने वाले हैं वह इसे बिल्कुल अलग है और इसमें लोगों की सुविधा के लिए कई नए features भी जोड़े गए हैं। तो यदि आप भी Whatsapp Go के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ें।
गो व्हाट्सएप क्या है – What is Whatsapp Go in Hindi

Whatsapp Go original व्हाट्सएप का एक MOD है। हालांकि इस व्हाट्सएप में आपको कई अनगिनत features भी देखने को मिलेंगे जो कि शायद original व्हाट्सएप में ना हो। हालाकी इंटरनेट पर आपको original व्हाट्सएप के कई और MOD भी देखने को मिलेंगे लेकिन उनमें से कई MOD व्हाट्सएप ऐसे भी हैं, जिसमें कुछ समस्या देखने को मिली है तो किसी में बग पाई गई है। इसी वजह से मार्केट में कई नए व्हाट्सएप MOD बनाए जा रहे हैं, इस आशा में कि वह मार्केट में पहले आ चुके व्हाट्सएप की तुलना ज्यादा बेहतर हो और उसमें features भी काफी ज्यादा हो।
यदि बात करें Whatsapp Go की तो इसमें आपको लास्ट सीन हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा आप अपनी status की सेटिंग्स में चेंज कर सकते हैं। साथ ही साथ डिलीट किए गए मैसेजेस और डबल टिक किए गए मैसेजेस पर आप कंट्रोल कर सकते हैं। Whatsapp Go साल 2023 में मार्केट में आया है। लेकिन इससे किसी भी तरह की कोई समस्या देखने को अब तक नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि आप Whatsapp Go में original व्हाट्सएप के तमाम features के साथ अन्य features का भी आनंद ले सकते है।
Whatsapp Go Download latest version
App Name | Whatsapp Go |
License | Freeware |
Version | 0.21.5 |
File Size | 43.1 MB |
Last Updated | 2 hour ago |
गो व्हाट्सएप के features (Whatsapp Go features)
साल 2024 में लॉन्च हुई whatsapp Go Apk के features काफी कमाल के हैं। इस App को वर्तमान अपडेट्स को ध्यान में रखकर ही बनाए गए हैं। साथ ही साथ पुराने व्हाट्सएप MOD में आ रहे समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूर्ण रूप से उन समस्याओं का समाधान करने की भी कोशिश की गई है। आइए जानते हैं, कि Whatsapp Go के features कितने कामाल के हैं और क्या यह व्हाट्सएप और मूल व्हाट्सएप की तुलना ज्यादा बेहतर है या नहीं इस पहलू पर भी थोड़ा नजर डालते हैं।
- Whatsapp Go में आप किसी का भी status कॉपी कर सकते हैं।
- application को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अलग अलग थीम का चुनाव कर सकते हैं।
- इस application के माध्यम से कुल 90 इमेजेस एक साथ सेंड कर सकते हैं।
- आप ग्रुप चैट और पर्सनल चैट को सीक्रेट रख सकते हैं।
- original व्हाट्सएप की तुलना इस व्हाट्सएप से आप बड़ी वीडियोस सेंड कर सकते हैं।
- status में 139 कैरेक्टर्स के बजाय 250 कैरेक्टर्स तक लिख सकते हैं।
- दूसरों के स्टोरीज और status को आसानी से download कर सकते है।
- चेक्स और चैट बबल्स के स्टाइल को मॉडिफाई करने के ऑप्शन भी आपको इसमें मिलेंगे।
- यदि आप चाहे तो Whatsapp Go पर DND लगा सकते हैं।
- इस application पर आपको न्यू प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें आपको एंटी बैन सिक्योरिटी के features भी देखने को मिलेंगे।
- आप अपने चैटस को हाइड कर सकते हैं आसानी से।
- Whatsapp Go के ऐप आइकन और नोटिफिकेशन के आइकन को जब चाहे चेंज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: लेटेस्ट एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड
क्या Go WhatsApp को यूज़ करना सुरक्षित है?
इस Digital दुनिया में 100% सुरक्षित कुछ भी नही है, आये दिन बड़े बड़े अप्स और websites Hack होते रहते है. ऐसे में सुरक्षा की guarantee तो किसी भी App में 100% नही है.
Go WhatsApp एक Clone/Mode App है जिसे 3rd party कम्पनीज चलाती है. ऐसे में अगर ये कम्पनीज चाहे तो यूजर का डाटा चोरी कर सकती है.
इसलिए हमेशा ऐसे किसी भी app का यूज़ करने से पहले उनके खतरों की जाँच पड़ताल अवश्य कर ले.
नोट: webpuran किसी भी प्रकार से ऐसे किसी भी एप को यूज़ करने की सलाह नही देता ना ही ऐसे किसी भी एप को प्रमोट करता है. ये आर्टिकल केवल नॉलेज देने के लिए लिखा गया है.
अगर Whatsapp को ये पता चलता है की आप कोई क्लोन एप यूज़ कर रहे है तो वो आपका अकाउंट बंद कर सकता है. ऐसे एप को यूज़ करने को लेकर ओरिजिनल WhatsApp की गाइडलाइन्स ज़रूर पढ़े.
Go WhatsApp APK Download – गो व्हाट्सएप डाउनलोड करें Latest Version v0.22.5
Whatsapp Go 2024 का सबसे बेहतरीन App है। जैसा कि हमने ऊपर आपको इसके features भी बताएं, जो कि मूल व्हाट्सएप की तुलना काफी बेहतरीन है। यदि आप Whatsapp Go अपने smartphone में download करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए प्रत्येक स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Go WhatsApp एक Clone/Mode App है इसलिए आप इसे Google Play Store या App Store से Download नही कर सकते लेकिन आप नीचे दिए हुए links पर click करके यो व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है.
अगर एक लिंक काम ना करे तो कृपया दुसरे लिंक पर क्लिक करे.
अगर आपको इसी तरह के दुसरे WhatsApp Download करना है तो आप नीचे दिए हुए लिंक से कर सकते है.
गो व्हाट्सएप इंस्टाल कैसे करे?
उपर दिए लिंक से Latest GO WhatsApp Download करने के बाद आप इसे बड़ी आसानी से अपने फ़ोन में Install कर सकते है. आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके यो व्हाट्सएप इंस्टाल कर सकते है.
सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर Unknown Source से एप इनस्टॉल करने की परमिशन चालू करे. अगर आपने पहले से इसे ओपन रखा है तो आपको कुछ करने की ज़रूरत नही है. अब इन Steps को Follow करे.
Step 1: अपने File Manager में जाकर GO WhatsApp की File पर क्लिक करे और इनस्टॉल
Step 2: अब Install Button पर क्लिक करके यो व्हाट्सएप को फ़ोन में इनस्टॉल करे.
Step 3: अब एप को खोले और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करे.
Step 4: सभी ज़रूरी परमिशन Allow करे.
अब आप गो व्हाट्सएप यूज़ कर सकते है.
गो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?
Normal WhatsApp की तरह GO WhatsApp को Play Store से अपडेट नही कर सकते. इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट से इसे फिर से Download करना होगा. और बिना पहले वाले version को uninstall किये नए version को Install करना होगा.
गो व्हाट्सएप डाउनलोड – FAQ’s
मोबाइल में गो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप मोबाइल में गो व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते है तो आपके फ़ोन में google पर गो व्हाट्सएप डाउनलोड सर्च करना होगा इसके बाद आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से Go WhatsApp Download कर सकते है.
गो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ?
इस आर्टिकल में हमने गो व्हाट्सएप डाउनलोड लिंक दिया है. जिसपर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से New Go WhatsApp Download कर सकते है.
गो व्हाट्सएप ऐप की कमियां क्या क्या है?
Unsecure, Slow, data backup Problem
गो व्हाट्सएप उपयोग करने के फायदे क्या क्या है?
इसमें आपको normal whatsapp से ज्यादा और एडवांस्ड फीचर मिलते है जैसे,
Hide Online Status
Anti-Revoke
Hide Blue/Second Tick
Status Privacy Features
WhatsApp Themes
क्या GBWhatsApp, GBWhatsApp, YoWhatsApp, FM WhatsApp, और WhatsApp Plus अलग अलग है?
ये सभी WhatsApp अलग अलग लोगो द्वारा बनाये गये है. इन सबमे अलग अलग Features होते है.
GO Whatsapp में Account कैसे बनाये?
इसमें अकाउंट बनाना बहुत आसान है. ये बिलकुल normal WhatsApp जैसे ही है. Go WhatsApp में Account बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.
1. GoWhatsApp open करे और Mobile Number डाले.
2. अब दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयगा उसे डालकर ok करे.
3. अब अपना नाम और Profile फोटो अपलोड करे.
अब आप ओ जी व्हाट्सएप उपयोग करने के लिए तैयार है.
गो व्हाट्सएप क्या होता है?
Go WhatsApp Original WhatsApp का एक Clone/Mode App है जिसमे बहुत सारे Advanced और Attractive Features हैं जो normal WhatsApp में नही है.
गो व्हाट्सएप अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?
अगर नया Go WhatsApp Update नही हो रहा है तो अपने फ़ोन में मौजूद सभी पुराने version को delete करे और पुनः प्रयास करे.
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल गो व्हाट्सएप डाउनलोड करें ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Go WhatsApp के Features के बारे में बताया है तथा Go WhatsApp Download कैसे करना है ये भी Discuss किये.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.