Google का मालिक कौन है? Google ka malik kaun hai

आज के इस article में हम आपके लिए Google से संबंधित जानकारी लेकर प्रस्तुत है। दोस्तों आज के समय में Google के नाम से कोई भी अनजान नहीं है। किसी भी चीज के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हम सीधे उसे Google में search करते हैं।

यहां तक कि Google के बारे में जानने के लिए भी आपने Google में ही search किया होगा। Google आज के समय की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हैं आज हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। आज हम आपको इस कंपनी की शुरुआती दौर से लेकर वर्तमान मैं इसके मालिक कौन है – Google ka malik kaun hai इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Google के मालिक कौन है?

Google के मालिकों का नाम है Larry Page और Sergey Brin । यह दोनों ही Google के संस्थापक भी है । इन दोनों ने मिलकर ही Google का निर्माण किया था। 4 सितंबर 1998 में इन दोनों ने मिलकर Google की शुरुआत एक private company के रूप में की थी। Larry Page और Sergey Brin , Stanford University के छात्र थे।

1995 में दोनों की दोस्ती हुई और उन्हे अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपना बिजनेस शुरू करने का ख्याल आया। इसके बाद इन दोनों ने मिलकर Google पर काम करना शुरू किया और 1998 में Google को Launch किया। कई सारे लोग Google के मालिक के बारे में जानना चाहते हैं, इनके नाम के बारे में जानना चाहते हैं। 

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2004 में Larry Page और Sergey Brin ने कंपनी के मालिक की position को public कर दिया था। यानी कि Google के मालिक अब इसके सारे shareholders और stakeholders है। लेकिन दोस्तो गौर करने वाली बात यह भी है कि Google के सबसे ज्यादा शेयर Larry Page  और Sergey Brin के पास ही हैं और इस हिसाब से Google का मालिकाना हक इन दोनों के पास ही है।

Larry Page और Sergey Brin दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में भी आते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 में Larry Page की कुल सम्पति 50.6 Billion dollars थी जबकि Sergey Brin की सम्पति 49.9 billion dollars थी। 

Google किस देश की कंपनी है?

Google एक अमेरिकी company है। यह एक American Multinational Technology Company है। Google द्वारा internet संबंधी services और products लोगों को उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा Google products भी provide करती है जैसे कि ऑनलाइन विज्ञापन technology, cloud computing, hardware, software इत्यादि।

Google सबसे ज्यादा search engine के लिए मशहूर है। Google के संस्थापक Larry Page और Sergey Brin अमेरिकी नागरिक हैं और Google का मुख्य कार्यालय भी america के California में स्थित है। अगर भारत की बात करें तो Google के head quarters बंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और गुड़गांव में स्थित है।

Google के CEO कौन है ?

वर्तमान समय में Google के CEO सुंदर पिचाई हैं। सुंदर पिचाई भारतीय मूल के नागरिक हैं। उन्होंने 2004 में Google कंपनी में Head of product development के रूप में join किया था जिसके बाद उन्होंने Google के कई महत्वपूर्ण projects पर काम किया। इसके बाद 2015 में उन्हें Google का CEO बना दिया गया। 

Google का CEO बना देने के बाद 2019 में Google की parent company Alphabet का CEO भी सुंदर पिचाई को बना दिया गया। सुंदर पिचाई जाने-माने Indian American business executive है। उनका जन्म 10 जून 1972 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद IIT खड़कपुर से अपना graduation पूरा किया जिसके बाद उन्हें Stanford University में पढ़ने के लिए scholarship प्राप्त हो गई। उन्होंने stanford University से master of science की पढ़ाई पूरी की और फिर Google join कर लिया। 

Google के सबसे ज्यादा shares किसके पास है ?

Google की parent company का नाम alphabet inc  है जिसे 2015 में स्थापित किया गया था। 2015 के बाद से ही Google के सभी projects alphabet के structure द्वारा ही संचालित किए जाते हैं। Google में shares के तीन Class है A, B और C । इसमें A class सबसे महत्वपूर्ण क्लास है क्योंकि A class को ही voting करने का अधिकार है। B Class के लोगों के पास 10 – 10 votes का अधिकार होता है लेकिन यह मार्केट में trade नहीं किए जा सकते। और C class के लोगों के पास voting का अधिकार नहीं होता। 

वर्तमान में Google के सबसे ज्यादा Shares Larry Page के पास है। उनके पास 19.9 million A class shares हैं। और 20 million C class के shares है । Larry Page की कुल संपत्ति 50.6 billion dollars है। Larry Page के बाद सबसे ज्यादा shares Sergey Brin के पास है। उन के पास 19.3 Million C class shares l और 18,400  A class shares हैं। उनकी कुल संपत्ति 49.9 billion dollars है। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Google ka malik kaun hai इस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का ही आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी। दोस्तों यदि आपको आज का यह Article पसंद आया है तो इसे like और share करना बिलकुल भी ना भूलें। 

Leave a Comment