गूगल मैप पर अपने घर या दूकान का पता कैसे डालें?

आज के आर्टिकल में हम आपको गूगल मैप पर आपका घर या दूकान का पता डालना बताएंगे, और यह भी बताएं कि आप अपना घर का पता कैसे देख सकते हैं। इसके अलावा Google Map से जुड़ी हुई कुछ जरूरी जानकारियां भी हम आपको इसी लेख में देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-

Google Map क्या होता है?

यदि एक व्यक्ति जब ऐसे स्थान पर जाना चाहता है, जिसका रास्ता उसे नहीं पता हो तो वह आमतौर पर Google Map का इस्तेमाल करता है। Google Map आज के समय लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का जरिया बन चुका है, लेकिन मूल रूप से Google Map एक Online Application है, और Navigation Tool है, तथा इस प्लेटफार्म की मदद से लोग Navigation करने में कामयाब हो पाते हैं, तथा अपने मंजिल तक पहुंचने के रास्ते के बारे में जान पाते हैं।

गूगल मैप की जरूरत

जब Google Map 8 फरवरी 2005 में लांच हुआ था तब से लेकर के आज तक Google Map में काफी सारी update आए हैं। आज के समय Google मैं एक ऐसा Application बन चुका है जिसकी मदद से आप किसी भी स्थान पर जाने के लिए वहां का पता देख सकते हैं, उस स्थान की तस्वीरें देख सकते हैं, अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने का रास्ता देख सकते हैं, पता देख सकते हैं, तथा अपने स्थान से अपने डेस्टिनेशन तक की कुल दूरी भी देख सकते हैं।

Google Map से आप यह भी जान सकते हैं कि यदि आप पैदल जाते हैं, कार से जाते हैं, बाइक से जाते हैं, हवाई जहाज से जाते हैं, या ट्रेन से जाते हैं, तो आपको उस स्थान पर पहुंचने में कितना समय लगेगा। एक तरीके से Google Map इतना ज्यादा आवश्यक हो गया है कि पूरी दुनिया में तकरीबन हर महीने 100 करोड़ से ज्यादा लोग Google Map का इस्तेमाल करते हैं।

Google map ka itihas

Google Map मूल रूप से एक C++ डेक्सटॉप प्रोग्राम के द्वारा शुरू किया गया था, और इसे Lars तथा Jens के द्वारा डिवेलप किया गया था जो आपस में भाई थे। इसके बाद में सन 2004 में Google ने इसे अपने आप में मिला लिया तथा इसे एक Web Application के तौर पर कन्वर्ट कर दिया गया। आज के समय हम जिस Google Map का इस्तेमाल करते हैं वह JavaScript, XML। Ajax, Real-Time Traffic Analyzer, Google Map Geospatial Data Visualization, इन सब के द्वारा मिलकर बना है। Google Map के द्वारा न केवल स्थानों को ढूंढा जाता है बल्कि इसकी मदद से कई विश्व के छोटे छोटे व्यापार अपने आप को बड़ा बनाने की ओर अग्रसर रहते हैं।

गूगल मैप कैसे काम करता है?

दोस्तों, Google ऐप का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है। हालांकि चाइना और कुछ ऐसे देश है जो अपने खुद के Navigation Tools का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे कई बड़े देश Google Map का इस्तेमाल सुरक्षा कारणों से नहीं करते है। इसके बावजूद कुछ खोज कर्ताओं का मानना है कि Google Map का इस्तेमाल पूरी दुनिया के 220 देशों में किया जाता है, तथा हर दिन Google Map के की मदद से तकरीबन 1 बिलियन किलोमीटर का रास्ता तय किया जाता है।

आज के समय जो Google Map इस्तेमाल किया जाता है वह Google Map Artificial Intelligence के साथ-साथ Machine Learning के कई Combinations का इस्तेमाल भी करता है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के Data Sources के साथ में Location Data, Historical Traffic Patterns, Local Government Data, तथा Real Time Feedback System का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि यह Predict करने के काम में आता है कि किस स्थान पर कितना Traffic है, तथा कौन सा स्थान मेरी Location से कितनी दूर है।

आज के समय Google Map Navigation के तौर पर Real – Time Traffic Update के साथ तथा Directions के अलावा Business Listing और Global View के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय हमारी पृथ्वी को देखने का Real-Time System हमें Google Map के द्वारा मिलता है। पूरी दुनिया के लगभग सभी इलाकों तथा देशों को Google Map के अंतर्गत Record किया गया है, और इसी की मदद से पूरे विश्व में किसी स्थान से लेकर के कहीं भी जाने तक का पूरा रास्ता Google Map के द्वारा बताया जाता है।

Google Map का क्या उद्देश्य है

Google Map हमारे Web Browser या Web Application के अंतर्गत आने वाला एक ऐसा tool है जो हमें Mapping System उपलब्ध करवाता है, जिसकी मदद से हम Navigation System का इस्तेमाल कर सकते हैं, और कहीं भी जाने के लिए डायरेक्शन देख सकते हैं। आज के समय Google Map का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Business Listing तथा Navigation के तौर पर किया जाता है।

Google Map के कई उद्देश्य है जिन्हें प्राप्त करने में आज के समय Google कामयाब रहा है और अग्रसर भी है जैसे कि-

  • पूरे विश्व में लोगों को Free में Navigation Tool इस्तेमाल करने का मौका देना। 
  • Business को आगे बढ़ाने के लिए Business Listing जैसे Opportunity को प्रदान करना। 
  • लोगों को Real-Time Traffic के बारे में जानकारी देना।
  • Google Map की मदद से आज Multiple-Destinations का पता एक साथ लगाया जा सकता है।
  • Google Map की मदद से आप वर्तमान का तथा आज से 1:30-2 घंटे बाद का Traffic भी पता लगा सकते हैं।
  • Google Map का एक उद्देश्य लोगों के Business को Improve करना तथा लोगों के Business के बारे में और उनके Office में तथा कंपनी के बारे में लोगों को जानकारी देना है, और उनकी Location को बताना है।
  • इसके अलावा Google Map का एक और Objective यह है कि Google Map पूरे विश्व की जानकारी को पूरे विश्व के लोगों तक Accessible और Useful बना देना चाहता है। जिसमें वह कामयाब हुआ है। आज के समय अटलांटा में रहने वाला व्यक्ति यह जान सकता है कि भारत के मिजोरम में कोई शहर कहां पर है।

Google Map पर घर का पता कैसे ढूंढे?

Google Map पर अपने घर का पता ढूंढना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps का पालन करना है, जिसके बाद आप आसानी से अपने घर का पता ढूंढ पाएंगे। 

हालांकि कई बार Google Map के ऊपर भी आपके घर का पता updated नहीं होता है लेकिन इसके बावजूद आप अपने घर का पता ढूंढ सकते हैं।

Google Map पर अपने घर का पता ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले- 

  • Google Map को Open करना होगा। इसके लिए आप चाहे तो Web Browser में या Mobile Application के द्वारा Google Map Open कर सकते हैं। 
  • हालांकि सिर्फ पता ढूंढने के लिए आपको Google Map पर Login करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यदि आप Google Map को एक Application में Open कर रहे हैं तो आपको Google Map पर सबसे पहले Login करना होगा। 
  • इसके बाद में आपको आपके स्क्रीन के समक्ष एक सर्च बार नजर आया होगा होगा जहां पर आप अपने घर का पता ढूंढने के लिए जानकारी डाल सकते हैं। 
  • सर्च बार में आपको अपने राज्य का नाम, शहर का नाम, पॉपुलर स्थान का नाम, तथा गली/चौराहे/घर/एरिया का नाम डालना होगा, हालांकि यह डालने का क्रम बिल्कुल ही विलोम होगा। आपको सबसे पहले अपनी गली/चौराहे/घर/एरिया का नाम, बाद में अपने-पॉपुलर स्थान का नाम, इसके पश्चात शहर का नाम, तथा बाद में राज्य का नाम डालना होगा। 
  • ऐसा करते ही आपके पास में Google Map पर सर्चिंग होना शुरू हो जाएगी और कुछ सेकंड्स में ही आपको आपका डाला गया पता नजर आने लगेगा। 
  • हालांकि यह हो सकता है कि आपके घर के बारे में Google में Update ना किया गया हो लेकिन Google में आप Update कर सकते हैं और यह कैसे करते हैं हमने आपको नीचे बताया है।
  • जब Google Map लोड होकर के आपको पूरी जानकारी देगा तथा Navigation Tool की मदद से आप मैप को देख पा रहे होंगे तब आप समझ जाएंगे कि आपके घर का पता कहां पर है और आपका घर कहां पर है।
  • इसके अलावा यदि आप Google Map पर अपना पता ऐड करना चाहते हैं तो उसके बारे में हमने आपको नीचे से जानकारी दी है।

गूगल मैप पर घर या दूकान का पता कैसे डालें?

google-map-par-apna-address-location-kaise-daale

यदि आप Google के किसी भी Application का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपके पास में Google की Gmail ID जरूर होगी, और यदि आप एक ऐसा मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं जहां आप अपना GPS चालू कर सकते हैं तो आपके बारे में Google Map पर सारी जानकारी Already ही उपलब्ध हो गई होगी। लेकिन फिर भी Google Map पर आप अपने घर का पता अलग से ऐड कर सकते हैं। इसके लिए-

  • आपको सबसे पहले Google Map का Browser Open करना होगा। वैसे तो आप किसी भी वर्जन में यह बदलाव कर सकते हैं, या अपने घर के पते के बारे में और जानकारी डाल सकते हैं, लेकिन Browser पर आपको GUI को समझने में काफी आसानी होगी। 
  • इसके बाद आपको यह ध्यान रखना है कि आप Google Map चलाते समय अपनी किसी ने किसी Gmail ID से Login हो।
  • इसके बाद में आपको Google Map के Graphic User Interface के Top-Left-Side में Menu के यानि कि Hamburger Menu Icon पर Click करना होगा, जिसके पश्चात आपको काफी सारे Option देखने को मिलेंगे।
  • सभी Option में से सबसे पहला Option जिसे Your Place के नाम से आप देख पाएंगे, वहां पर आपको Click करना होगा।। 
  • इसके पश्चात आपको 4 कैटेगरी में और टैब्स दिखाई देंगे जो की List, Label, Visiting, और Maps में बटे हुए होंगे। 
  • उन सभी में से आपको Label वाले पर Click करना होगा।
  • इसके ठीक बाद Label वाले Section में आपको विभिन्न प्रकार के Map Direction और Information मिलेगी। जिनमें से एक आपकी Home यानी कि घर को लेकर भी option होगा।
  • यदि option में आपके घर का Location नहीं है तो आपको + के Icon, जो कि नीचे ही दिया गया होगा, वहां पर Click करके एक नया लेबल Add कर लेना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आपके Home Label पर Click करके थोड़ा नीचे Scroll करना होगा। जहां पर आप Suggest & Edits नाम के Option को देख पाएंगे। 
  • यह Option आपके बेसिक जानकारी के ठीक नीचे दिया गया होगा।
  • इसके पश्चात आपको Suggest & Edit पर Click करना होगा, जिसके पश्चात आपको Change in Name & Place Details पर Click करना है।
  • इसके पश्चात आपको पूरे Edit Section में पूरी जानकारी दी जाएगी, जहां आप चाहे तो अपनी जगह का नाम अंग्रेजी और आप की मातृभाषा में बदल सकेंगे।
  • इसके अलावा आप की जगह से रिलेटेड कुछ पोपुलर स्थानों के नाम भी आप ऐड कर सकेंगे। आप पूरा Address डाल सकेंगे, Map Location भी एडिट कर सकेंगे, तथा Map से जुड़े हुए Contact Number, Website, About Your Place, और आपके घर से संबंधित घंटो के बारे में भी आप जानकारी दे पाएंगे, जब आप आम लोगों से मिलने के लिए फ्री रहते हैं।
  • सॉरी जानकारी डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर Click करना है, और सबमिट बटन पर Click करते हैं आपके Location में चेंज आ जाएगा। 
  • आप अपने घर का नाम इस प्रकार Google Map पर Add कर पाएंगे

Google Map किस देश का है?

सन 2005 में Google Map को एक Web Browser Application में एडिट करके और उसे कन्वर्ट करके Google Map को अमेरिका ने लांच किया था। हालांकि यह अमेरिकी सरकार के द्वारा लांच नहीं किया गया था। यह Google के द्वारा लांच किया गया था, जिसके CEO का नाम आज के समय सुंदर पिचाई है, जो कि भारत के तमिलनाडु चेत्र के रहने वाले हैं। लेकिन Google Map को बनाने का श्रेय अमेरिका को ही जाता है।

Google Map किस काम आता है?

Navigation tool और Business Listing के साथ-साथ एक Navigation Tool की तरह भी Google Map इस्तेमाल किया जाता है। Google Map, Real-Time System के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, जहां आपको विभिन्न प्रकार के Features मिलेंगे, जैसे कि Real-Time Traffic System, Direction with Route, इसके अलावा Google Map पर आपको किसी भी स्थान पर जाने के लिए उस स्थान की दूरी, पहुंचने का समय, सब कुछ पहले से ही पता हो जाता है।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने जाना कि गूगल मैप पर अपने घर या दूकान का पता कैसे डालें। इसके अलावा हमने आपको Google Map से संबंधित और भी कई अन्य जरूरी तथ्यों के बारे में जानकारी दी। हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार रहा होगा। यदि आपकी कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment