Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?

Famous होने की इच्छा किसकी नही होती. हम सभी चाहते है की Facebook, Instagram, Twitter पर हमारे बहुत सारे Followers हो. हम सभी Influencer बनना चाहते है इसलिए अपने Followers बढाने के लिए कोई ना कोई जुगाड़ करते रहते है. अगर आप Instagram पर Followers बढाने के तरीके Search कर रहे है तो आप सही जगह आये है.

इस competition के ज़माने में सिर्फ जुगाड़ से काम नही चलेगा. इस आर्टिकल में हम आपको बतायंगे की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये ताकि आप सही और प्रभावी तरीके से Instagram पे Followers बढ़ा सके और Star बन सकते है.

अगर आप इस Article में बताये गये सभी Steps और Tricks Follow करते है तो बहुत कम समय में आप Instagram पर Followers बढ़ा सकते है. साथ ही आपको YouTube और Google पर अब Instagram par Followers kaise badhaye ये Search करने की ज़रूरत नही है.

चलिए देखते है इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये हिंदी में.

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये – Boost Instagram Followers

Instagram पे Followers Increase करने के लिए नीचे दिए हुए Tips को Follow करे.

1. Facebook से Instagram अकाउंट बनायें

Facebook से Instagram अकाउंट बनायें

Instagram पर Account बनाने के लिए हमेशा Facebook का यूज़ करे. क्युकी जब भी आप Facebook की ID से Instagram Account बनाते है तो आपके Facebook Friends के पास Notification जाता है की आपने Instagram पर Account बनाया है जिससे आपके Friends आपको Instagram पर Follow करते है.

2. Optimize Instagram Account

Optimize Instagram Account

अपने Insta Account को हमेशा Optimize रखे. इसके लिए आप नीचे दिए हुए Tips और Tricks यूज़ करे.

Profile

Trendy और Stylish सी Profile Photo लगाये. ताकि जो भी आपकी Profile देखे वो Impress हो जाये.

Bio

बढ़िया सा Bio लिखे. अगर आपको नही पता की Bio में क्या लिखना है तो आप internet पर Instagram Bio लिख कर Search करे यहाँ आपको बहुत अच्छे और Unique Bio Ideas मिल जायेंगे. इसके बाद उसमे अपनी details mix कर दे.

Business Profile

Instagram पर आप तीन तरह की Profile बना सकते है.

  • Personal Profile
  • Creator Profile
  • Business Profile

अपनी ज़रूरत की हिसाब से अपने Profile Type का चुनाव करे. अगर आप Creator Profile या Business Profile चुनते है तो इसमें आपको Extra Features और Benefits मिलते है. इसलिए कोशिश करे की अपने Insta Account को Creator या Business Profile में Convert कर ले.

Bio में Keywords का उपयोग करें – Add keywords in BIO

अपनी Bio में Trendy Keywords का यूज़ ज़रूर करे ताकि जब भी कोई वो Keyword Search करे तो आपकी Profile भी दिखे इससे आपको Followers बढाने में मदद मिलेगी.

Instagram पर कुछ भी Search करने के लिए जो Words लिखते है उसे Keywords कहते है. इसलिए इसका यूज़ अपनी Bio में ज़रूर करे.

3. Regular Post डाले (कम से कम 1 Post Daily)

अगर आपको Instagram पर खुद की अलग पहचान बनानी है तो आपको Instagram पर Regular Active रहना होगा. आपको रोज़ कोई न कोई Post डालनी हे है ताकि लोग रोज़ आपकी Profile देखे. इससे आपके Likes बढ़ेंगे और आपे Followers की संख्या भी बढ़ेगी.

आप दिन भर में जितना हो सके उतना पोस्ट डाले ताकि आप Limelight में आ सके. लेकिन कम से कम एक पोस्ट तो Daily डालना ही होगा तभी आप अपनी ऑडियंस को Engage कर पाएंगे.

अगर आप Daily Posts नही डाल सकते तो आप अपने Posts को कुछ Apps की मदद से Schedule कर सकते है ताकि अगर आप Instagram ना भी चलाये तब भी आपके Set किये हुए Time पर आपकी पोस्ट Automatically Post हो जाए.

Instagram पर Posts Schedule करने के लिए आप निम्नलिखित Apps का यूज़ कर सकते है.

  • Combin Scheduler
  • Tailwind
  • Sked Social
  • Onlypult
  • Later
  • Buffer
  • Hootsuite
  • Sendible
  • SproutSocial
  • ScheduGram
  • ViralTag
  • Iconosquare
  • CoSchedule

4. Post Size और Attractive Design

Post Size और Attractive Design

Post Design करते Time Post Size का ध्यान अवश्य दे. ताकि आपकी Post सही से Visible हो और Post को Attractive बनाये. Post को किसी भी Photo Editing tool की मदद से बना सकते है. लेकिन अगर आप canva की मदद से अपनी Posts design करेंगे तो आपको पोस्ट साइज़ और डिजाईन की चिंता नही होगी. यहाँ आपको बने बनाये पोस्ट्स मिल जायेंगे.

5. Caption

Posts Upload करते समय Caption ज़रूर लिखे. Caption को Short और Attractive तरीके से लिखे. Caption लिखने के लिए आप Internet पर “Instagram Latest Caption” लिख कर सर्च कर सकते है यहा आपको हज़ारो Latest और Attractive Caption मिल जायेंगे.

Trending Hash Tag का यूज़ करे

अपने Post में Hash Tag का यूज़ ज़रूर करे. Hash Tag Post को Viral होने में काफी हेल्प करता है और आपकी Post को Boost करता है. आप Instagram के Search box से Trending Hashtag निकाल सकते है. आप Hashtag वाली websites का यूज़ करके भी Trending Hashtag निकाल सकते है.

7. लोगो की Post पर Like & Comment करे

लोगो की Post पर Like & Comment करे

लोगो की Posts पर Regularly Likes और Comments करते रहे जिससे वो लोग भी आपके Posts पर Like और Comment करेंगे. जिससे आपका Profile Boost होगा और आपके Followers बढ़ने लगेंगे.

8. Post Time

Posts को Publish करने के लिए timing भी Matter करती है इसलिए Research करे की लोग किस time Instagram सबसे ज्यादा चलते है. जिस time ज्यादा लोग instagram चलाते है उसी time अपना Post Publish करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपकी Post दिखे.

एक Survey के मुताबिक 2 बजे से 6 बजे शाम तक सबसे ज्यादा लोग instagram का यूज़ करते है.

9. Insta Ads

अगर आप कुछ पैसे Invest कर सकते है तो आप Instagram पर Ads लगा कर भी Followers Increase कर सकते है. इसके लिए आपको अपने Personal Account को Business Account में बदलना होगा.

10. Follow Accounts – एक दूसरे को फॉलो करके

Randomly लोगो को Follow करे. जब आप किसी को Follow करते है तो लोग भी आपको Follow करते है. आप Follow करके तेज़ी से अपने Followers बढ़ा सकते है.

Note: एक बार में बहुत ज्यादा लोगो को Follow ना करे वरना आपका Account Block हो सकता है.

अगर आपके पास कोई Blog या Website है तो वह अपना Instagram Account ज़रूर Link करे वहा के users आपको Follow कर सकते है इससे आप अपने Followers बढ़ा सकते है.

12. दूसरों के साथ Collaboration करें

आपने बहुत से Youtubers को देखा होगा वो एक दुसरे के साथ मिलकर Videos बनाते है जिससे उनकी Popularity और बढती है, ऐसा करने से इनके Followers Exchange होते है जिससे दोनों के Followers बढ़ते है. आप भी ऐसा कर सकते है.

आप अपने Friends या किसी Influencer के साथ Video या फोटो बना कर डाल सकते है और उनके साथ Collaboration कर सकते है. इससे आप तेज़ी से Famous हो सकते है.

13. Local Location

जब भी आप कोई Post डाले तो अपनी Local Location डालना न भूले. इससे आपका Post उस Location के सभी लोगो को दिखेगा और जो भी लोग आपको जानते होंगे वो आपको ज़रूर Follow करेंगे.

14. Trend & Viral

आपने जितने भी Influencers देखे होंगे वो सभी उसी पर Videos या photos बनाते है जो Trend में चल रहा हो, इससे उन्हें Viral होने में आसानी होती है. इसलिए आप भी हमेशा ऐसे Topics पर Photos या Videos बनाईये जो Trend में चल रहा हो या वायरल हो.

ये तरीका Follow करने से आप बहुत जल्दी Famous हो जायंगे और आपके Instagram Followers बढ़ जायेंगे.

15. Troll करने वाले Comments करें

आपको ऐसे Comments करने है जिससे लोग आपको Troll करने लगे इससे आपके Followers की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ेगी. लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखे की किसी Sensitive Topic पर न बोले वरना आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है.

आपको अपने Sense of Humor का यूज़ करके कुछ Funny Comments करना है ताकि लोग आपकी Profile चेक करे. अगर 100 लोग आपकी Profile देखेंगे तो 30-40 लोग तो आपको ज़रूर Follow करेंगे.

16. Stories Post करे और Instagram Live करे

आप Photos और Short Videos का यूज़ करके Instagram Stories Post करे ये बहुत Engaging होता है. इससे आप अपने Followers को Target कर सकते है.

आप Instagram पर Live आकर लोगो से बात कर सकते है अपने Fans बना सकते है. इससे भी आप Followers बाधा सकते है.

17. Instagram Reels बनाये (Short Video)

Daily Instagram पर 1-2 Reals (Short Videos) बना कर Post करे. अगर आपकी Reals अच्छी हुई तो लोग आपको ज़रूर पसंद करेंगे और ये एक दम टिक टोक जैसा है. यहाँ आप बहुत जल्दी फेमस और वायरल हो सकते है.

18. Follow Your Competitors Followers

आप अपने Competitors को Observe करे की वो कैसे Content बनाते है, क्या Hashtag यूज़ करते है, Location क्या यूज़ करते है किस Time पर Post करते है आप भी उन्हें Copy करे. और उनके Followers को Follow, Like और Comments करे इससे आप उसके Followers तक अपनी पहुँच बना सकते है.

ऐसा करने से आप उसके Followers को Attract कर सकते है. जिससे वो आपको Follow करेंगे और आप भी Famous हो जायेंगे.

19. Boat और Software’s से Instagram Followers बढ़ायें

आप Boats और Software’s की मदद से Instagram Followers Increase कर सकते है इसके लिए आप internet पर सर्च कर सकते है आपको हजारो BOts और Software’s मिल जायेंगे जो आपके Followers बढाने में मदद कर सकते है, इनमे से कुछ Free होंगी तो कुछ Paid होंगी.

Tips: Bots और Software’s के चक्कर में न पड़े ये खतरनाक हो सकता है. Instagram आपकी ID Block कर सकता है. ऐसे Bots और Software’s यूज़ करने से आपकी Privacy को खतरा हो सकता है. ये Bots और Software’s कुछ समय के लिए Followers बढाते है लेकिन धीरे धीरे आपके सभी Followers खत्म हो जाते है.

Instagram पर Followers बढाने की Website

आजकल बहुत सारी Websites है जो Free या पैसा लेकर Instagram Followers बढाती है. आप इन Website का यूज़ कर सकते है. अगर आप पैसे दे कर Followers खरीदना चाहते है तो आप internet पर Social SMM Panel लिखकर Search करे यहाँ से आप Paid Followers खरीद सकते है.

लेकिन ये सब Followers Bots हे होते है इसलिए इनका कोई यूज़ नही है. हम ऐसा ना करने की सलाह देते है.

Instagram पर Followers बढाने की Apps

आप अपने Android phone या iOS Phone में Apps की Help से अपने Instagram Followers Boost कर सकते है.

Instagram Followers बढाने के लिए आप निम्नलिखित Apps का यूज़ कर सकते है.

  • Yotpo
  • Sprout Social
  • Iconosquare
  • Repost
  • Social Insight
  • Wordswag

Instagram पर Real Followers कैसे बढाए?

Instagram पर Real Followers बढाने के लिए आपको Organic Approach अपनानी होगी. आप निम्नलिखित तरीको का यूज़ करके अपने Instagram पर Real Followers बढ़ा सकते है.

  • Facebook से अकाउंट बनायें
  • Trending Hash Tag का यूज़ करे
  • Optimize Instagram Account
  • अपने Competitors के Followers को Follow करके
  • Instagram Reels बनाये (Short Video)
  • Stories Post करे और Instagram Live करे
  • Trend & Viral
  • लोगो की Post पर Like & Comment करके

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Instagram पर Real Followers बढाने के बारे में बताया है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment