TikTok के Banned होते ही लोग TikTok Alternatives तलाशने लगे है ऐसे में Instagram ने इस मौके का फायदा उठाया और Instagram Reals का Feature Instagram App में जोड़ दिया. वैसे TIktok के Ban होने के बाद Short Videos बनने वाले Apps जैसे Mitro, Josh, Moj, MX Taka Tak, vigo आदि Apps की बाढ़ सी आ गई.
इस आर्टिकल में हम Instagram Reels क्या है हिंदी में पूरी जानकारी लेंगे. साथ ही हम Instagram Reels के Features भी जानेंगे और Instagram Reels कैसे बनाये इस बारे में भी Guide करेंगे. हम आपको Instagram Reels पर Viral होने की Techniques के साथ Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ये भी बतायंगे.
Insta Reels का Feature सबसे पहले Brazil में Launch हुआ था जिसके बाद ये लगभग सभी देशो में Launch हो चूका है. Insta Reels के सबसे ज्यादा users भारत में है. चलिए अब बिना किसी देरी के देखते है की Instagram Reels क्या है और इसे Download कैसे करे.
Instagram Reels क्या है? (What is Instagram Reels In Hindi)
Instagram Reels Tiktok जैसा ही काम करता है जो Instagram App के अन्दर ही मौजूद है. यहाँ आप Photos, Videos Share कर सकते है. यहाँ आप 15 Second के Short Videos को Music और Filter Effects की मदद से Edit करके Post कर सकते है.
Insta Reels का यूज़ करके आप Funny, Serious, Scary, Jokes, Songs आदि सभी प्रकार के Videos बनाकर Insta Timeline और Stories में लगा सकते है. आप इसे अपने Relatives और Friends को Share भी कर सकते है.
Instagram में Instagram Reels Feature आते ही लोगो ने इसे हाथो हाथ लिया और ये तुरंत Famous हो गया. Tiktok के सभी छोटे बड़े Influencers Instagram Reels बनाने लगे.
इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की इस feature के Instagram में जुड़ते ही वो लोग भी Instagram Reels बनाने लगे जिन्होंने कभी Tiktok चलाया भी नही था. इस समय सबसे ज्यादा Short Videos Instagram Reels पर ही बनाये जाते है.
इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कैसे करे?
अगर आप Instagram Reels Download करने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता दे की अगर आप Instagram App यूज़ करते है तो आपको इंस्टाग्राम रील डाउनलोड करने की कोई ज़रूरत नही है क्युकी इंस्टाग्राम रील Instagram Official App का ही एक Feature है. इसलिए आपको इंस्टाग्राम रील डाउनलोड करने के लिए किसी और App को Download करने की ज़रूरत नही है.
अगर आप Instagram नही चलते है तो इसे आप अपने Android Phone में PlayStore और अपने iPhone में AppStore से Download और Install कर सकते है.
इंस्टाग्राम रील के फीचर क्या है? – Instagram Reels Features
आप Insta Reels की मदद से 15-30 Second के Short Videos Clips Record कर सकते है. आप अपने Short Videos को Music, Filters, Effects आदि की मदद से Edit कर सकते है. आप इन Short Videos को Stories, Explore Feed, और Reels में शेयर कर सकते है.
यहाँ आपको निम्नलिखित Features मिलते है जिनका यूज़ करके आप Insta Reels बना सकते है.
- Audio
- Speed
- Effect
- Timer
आप इन Short Insta Videos Clips पर Privacy भी लगा सकते है. ये एकदम Tiktok की तरह काम करता है. इसका Algorithm बहुत Advanced है जो Users के Interests को समझ कर उसके हिसाब से Reels Suggest करता है.
Instagram Reels कैसे बनाए? (How to Create Instagram Reels Videos In Hindi)
अगर आप Instagram Reals बनाना चाहते है तो इसे आप बड़ी आसानी से बना सकते है. इसको यूज़ करना बहुत आसान है. आप निम्नलिखित Steps Follow करके Instagram Reels बना सकते है.
Step 1. Instagram App Open करे.
Step 2. उपर Left Side में दिए Camera Button पर Click करे.
Camera Button पर Click करते ही आपको 4 Options (Story, Story, Reels, Live) दिखेंगे.
Step 3. अब Reels के Option पर Click करे. – आप Swipe करके भी Reels के Option को Select कर सकते है.
अब आप इंस्टाग्राम रीलस बनाने के लिए तैयार है. यहाँ आपको बहुत सारे Features मिलेंगे जिनका यूज़ करके आप Instagram Reels बना सकते है.
Step 4. Short Video Record करने के लिए नीचे दिए हुए Button पर Click करे.
Step 5. अगर Video में Effects या Filter लगाने है तो आप Video शुरु करने से पहले ही Effects Option में Select कर ले.
Step 6. अपने Short Video में Music Add करने के लिए Music Option पर Click करे और अपनी पसंद के Music को Select करे.
Step 7. Insta Reels में आप Speed Option पर Click करके Slow motion और Fast Forword Videos बड़ी आसानी से बना सकते है.
Step 8. आप इसके Timer Feature का यूज़ करके Video Recording को 3 Second से 10 Second तक Delay कर सकते है.
Step 9. Video बन जाने के बाद आप इसे Post, Save या Share कर सकते है.
क्या Instagram Reels में TIKTOK जैसे Videos बना सकते हैं?
Instagram Reels में लगभग वो सभी Features मौजूद है जो Tiktok App में थे. Instagram में कुछ ऐसे Features भी है जो Tiktok में नही है. इसलिए आप Instagram Reels में Tiktok जैसी Videos बड़ी आसानी से बना सकते है.
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?
एक बार जब आप Instagram Reels पर Popular हो जाते है और आपकी Videos Viral होने लगती है तो बड़े बड़े Brands अपना प्रचार करने के लिए आपको Approach करते है. यहाँ से आप बहुत पैसा कमा सकते है.
हलाकि Instagram की तरफ से अभी कोई Monetization Policy नही आई है लेकिन हमें उम्मीद है की भविष्य में Instagram Reels Monetization होगी और आप सभी अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे.
Instagram Reels को शेयर कैसे करें?
Instagram Reels बनाने के बाद Reels को Share करने का Option मिल जायगा. ये एक दम Instagram पर Photo, Video Share करने जितना Easy है. Insta Reels Share करने से पहले Hashtag लिखना न भूले. Hashtag की मदद से आप अपने Reels पर Engagements को Increase कर सकते है.
Reels को Post करने के बाद आप इसे अन्य Social Media पर भी Share कर सकते है.
क्या Reels Users को अपने ओर आकर्षित कर पायेगा?
पूरी दुनिया में Instagram Users की संख्या 1 बिलियन से ज्यादा है. अकेले भारत की बात करे तो 140 मिलियन से ज्यादा Users Instagram का यूज़ करते है. ऐसे में आप समझ ही सकते है की Instagram के पास Users की संख्या में कमी नही है ऐसे में Insta Reels का Future बहुत Bright है.
सभी छोटे बड़े Creators और Influencers Instagram पर मौजूद है.
Instagram Reels में किस Tool का क्या काम हैं?
Instagram Reels में आपको 4 तरह के Tools देखने को मिलेंगे. जिनका यूज़ करके आप अपने Instagram Reels को और बेहतर बना सकते है.
- Audio
- Speed
- Effect
- Timer
Audio: इसकी मदद से आप कोई भी Music अपने Instagram Reels में लगा सकते है.
Speed: इसकी मदद से आप अपनी Instagram Short Video में Slow Motion और Fast Forward Effect Create कर सकते है.
Effect: Effect की मदद से आप अपनी insta reels में Effects और Filters लगा सकते है. Reels में इस Feature का सबसे ज्यादा यूज़ होता है.
Timer: इसकी मदद से आप Short Video बनाते समय 3 Second से 10 Second का Delay लगा सकते है ताकि आप Video बनाने के लिए अपनी Position Set कर सके.
Instagram Reels को Business के लिए कैसे यूज़ करे?
- आप यहाँ Authentic Content बना सकते है.
- आप यहाँ Educational Content बना सकते है.
- आप यहाँ Products Showcase कर सकते है.
Instagram Reels में Famous होने के लिए कुछ बेहतरीन Tips
अगर आप कम समय में Instagram Reels के माध्यम से Famous होना चाहते है तो निम्नलिखित Tips को ज़रूर Follow करे.
1. Trending Topic पर Video बनाये.
2. Videos को Funny, Sentimental, Knowledgeable, Attractive बनाये ताकि Users इसे Enjoy कर सके.
3. Reels बनाते समय Latest Songs और Audio Clips का यूज़ करे.
4. ऐसे Content बनाये जिसे देखते ही users यूज़ अपने दोस्तों और परिवार में शेयर करे.
5. ऐसे Reels बनाये जिससे आपका user Relate कर सके और उससे Inspire हो.
6. अपने Insta Reels को Public रखे ताकि आपकी Reels को कोई भी देख सके.
7. Instagram Reels को अपने Story और Feeds में Add करे.
8. अपनी Reels को Share करे.
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Instagram Reels क्या है और कैसे बनाये ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Instagram Reels के Features क्या है ये भी बताया है तथा Instagram Reels कैसे बनाए Hindi में Discuss किये.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.