JAA Lifestyle Login at www.jaalifestyle.com: क्या आपने कभी Jaa lifestyle के बारे में सुना है यदि नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। क्योंकि हम यहां Jaa lifestyle के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं। दरअसल lifestyle एक ऐसा platform है जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता है।
यह यूनाइटेड किंगडम की एक website है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकता है। हालांकि Jaa lifestyle India में अभी पूर्ण रुप से चालू नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही यह भारत में भी पूरी तरह से चालू हो जाएगा। यदि आप भी उनमें से हैं, जो side Income कमाना चाहते हैं या घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए Jaa lifestyle website सबसे अच्छा platform साबित होगा।
हम यहां Jaa lifestyle login क्या है, इस पर registration कैसे करें, इस मे KYC verification कैसे करें आदि से संबंधित हर तरह की जानकारी जानेंगे। चलिए फिर इस लेख को शुरू करते हैं –
Jaa Lifestyle login क्या है?

Jaa lifestyle एक advertising company है जो अपने users को केवल Ads देखने की लिए पैसे देती है इसी वजह से Jaa lifestyle से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से कम समय में पैसे कमा सकता है वह भी घर बैठे।
इस company की शुरुआत साल 2020 में की गई थी या एक strong MLM plan provide करती है Jaa lifestyle का पूरा नाम Jumpstart An Amazing Lifestyle है इस company के अंतर्गत आपको किसी भी तरह का कोई भी promotion नहीं करना होता है और ना ही आपको कोई plan बेचना होता है।
भारत में lifestyle company को मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर (MCA) के अंतर्गत registration की गया था। जिसका office बेंगलुरु में स्थित है। यह company अपने business plan के अंतर्गत अपने users को यह दावा करती है, कि वह इस platform के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
हालांकि इस company ने यह भी वादा किया था, कि शुरुआती members को अपनी company के कुछ shares भी देंगे लेकिन research की माने तो इस company के share किसी भी stock market में देखने को अब तक नहीं मिले हैं।
इस company की official website से यह पता चलता है, कि इस company के साथ 50% से भी ज्यादा भारतीय जुड़े हैं और इसके अलावा यह company साउथ कोरिया और बांग्लादेश के लोगों के साथ भी अपने business plan को लेकर जुड़ रही है।
इस company में खास यह है, कि यहां केवल advertisement देखने के पैसे मिलते हैं और इसके अलावा आप यहां लोगों को refer कर के भी पैसे कमा सकते हैं यानी कि इस website की link दूसरों के साथ share कर के भी पैसे कमा सकते है।
Jaa lifestyle Company Details
Company Name | Jaa lifestyle Limited |
Company type | Private |
Founded | 2020 |
Registration number | 12752286 |
Register in MCA (India) | 44168 |
Country location | United Kingdom |
Address | 37th floor One Canada Square, Canary Wharf, London E14 5AB, United Kingdom |
Membership | Free & Paid both |
Status | Active |
Contact email | support@jaalifestyle.com |
Official website | Jaalifestyle.com |
Jaa lifestyle Portal Registration कैसे करें?
जैसा कि हम ने बताया कि इस website पर आप केवल advertisement देखकर पैसे earn कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले Jaa lifestyle portal पर registration करना होगा। नीचे हम आपको Jaa lifestyle portal पर sign up कैसे करते हैं उसके बारे में हर एक details बता रहे हैं, तो ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करें –
Step 1
Jaa lifestyle portal पर registration करने के लिए आपको सबसे पहले इस की official website पर जाना होगा। आप चाहे तो नीचे दिए गए button पर click करके भी आप इसकी official website पर जा सकते हैं।
Step 2
company की official website पर जाते ही आपको screen पर एक sign up का button दिखाई देगा। आपको उस button पर click कर देना है।
Step 3
Click करते ही आपके सामने एक form open होगा जिसमें आपको पूछे गए सभी तरह की details भरनी होगी जैसे कि –
- Full name
- User name
- Sponsor’s username
- Email Id
- Password
- Country
- Phone number
- Date of birth
Step 4
ऊपर पूछी गई सभी details को भरने के बाद नीचे आपको दो छोटे boxes नजर आएंगे (I accept terms & conditions, I accept the privacy policy) इन boxes में tick करने के बाद नीचे दिए गए sign उप button पर click कर दें।
यह भी पढ़े: गावं में पैसे कमाने के तरीके
यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए
Jaa lifestyle login कैसे करें?

Jaa lifestyle website पर sign up करने के बाद आपको इसमें login करना होगा। आइए जानते हैं, कि इस website पर login कैसे करते हैं।
Step 1
इस website पर login करने के लिए आपको जा लाइफटाइम website के home पेज में सबसे ऊपर आपको login का button दिखाई देगा आपको उस पर click कर देना है।
Step 2
click करते ही आपके सामने एक नया पेज open होगा यहां आपको अपने लाइफ स्टाइल account का username और password enter करना है और फिर नीचे दिए गए login button पर click करना है
ध्यान रहे username और Password यहां वही enter करना है, जो आप account sign up करते समय enter किए थे।
Jaa lifestyle Registration fees
Jaa lifestyle website पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा website तो, है लेकिन यहां पर आपको कुछ fees भी देनी होती है। दरअसल Jaa lifestyle registration करते time तो कोई fees नहीं लगती है, यहां पर आप बिल्कुल free में registration कर सकते हैं।
लेकिन इसके बाद आपको यहाँ पर KYC कराना होता है, जो कि बहुत जरूरी है। KYC करते समय ही आपको 18 Euro (€18) यानी कि ₹1476 की fees देनी होती है। ₹1476 pay करने के बाद ही आप इस website में पैसे कमाने के लिए दी गई activity या कामों को इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि बिना ₹1476 सबमिट किए आप इस website से पैसे नहीं कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाये?
Jaa lifestyle KYC verification कैसे करें?
Jaa lifestyle website के माध्यम से पैसे कमाने के लिए केवल registration करना ही जरूरी नहीं है बल्कि आपको इस पर KYC भी कराना होगा। यानी कि इस पर अपना account बनाने के बाद KYC verification कराना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं, कि Jaa lifestyle website पर KYC verification कैसे कराते हैं –
Step 1
KYC verification कराने के लिए आपको सबसे पहले Jaa lifestyle के official website पर जाना है और login करना है।
Step 2
login करने के बाद आपको home पेज पर एक red color का button दिखाई देगा जहां verify my account लिखा होगा, आपको उस button पर click करना है।
Step 3
click करते ही आपके सामने एक नया पेज open होगा। जहां आपको proceed to the personal verification के button पर click करना है।
Step 4
Click करते ही आपके सामने एक नया पेज फिर open होगा, जहां पर आपको payment method select करना है। आप जिसके माध्यम से payment करना चाहते हैं जैसे और debit card, Paypal, credit card आप उसे choose कर सकते हैं। payment method choose करने के बाद आपको 1,476 रुपए pay करना है।
Step 5
payment करने के बाद आपके सामने एक और नया next open होगा जहां पर आपको अपनी personal details भरनी होगी। पूछे गए सभी details में सही सही जवाब भरे और फिर next button पर click कर दें।
Step 6
अब आपसे आपका pan card और photo upload करने के लिए कहा जाएगा। आप documents scan करके यहां पर upload कर सकते हैं और फिर proceed button पर click कर दें।
इतना करते ही आपका KYC verification complete हो जाएगा और अब आप इस website का इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Paytm से पैसे कैसे कमाये?
Jaa lifestyle App download

Jaa lifestyle company की official website के अलावा इसका एक application भी है, जो कि google play store पर available है। जिसे कोई भी आसानी से download करके अपने smartphone में इस्तेमाल कर सकता है।
Jaa lifestyle App को इस्तेमाल करने के लिए भी आपको Jaa lifestyle registration करना होगा। हालांकि इस पर registration करना कोई मुश्किल नहीं है, जिस तरह से आपने website पर sign up किया था ठीक उसी प्रकार आप इस App पर भी sign up कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: भीम एप से पैसे कैसे कमाये?
Jaa lifestyle App से पैसे कैसे कमायें?
1 Jaa lifestyle App पर आप Referral Program के ज़रिये पैसे कमा सकते हैं.
2 Jaa lifestyle App पर आप एड्स देखकर पैसे कमा सकते हैं.
3 आप Jaa lifestyle portal को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.
4 आप Jaa lifestyle App पोर्टल को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं.
यह भी पढ़े: UC न्यूज़ से पैसे कैसे कमाये?
Jaa lifestyle login Process Video
नोट: Webpuran, Jaa lifestyle या ऐसे किसी भी कंपनी को प्रमोट नही करता. ये आर्टिकल केवल जानकारी देने के लिए बनाया गया है. ऐसी किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च अवश्य कर लें. अगर आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड या कुछ गलत होता है तो हम किसी भी प्रकार से ज़िम्मेदार नही होंगे.
FAQ
Jaa lifestyle website क्या है?
Jaa lifestyle website एक online platform है, जहां advertisement देख कर पैसे कमाए जा सकते हैं।
Jaa lifestyle पर registration करने के कितने पैसे लगते हैं?
Jaa lifestyle website पर registration करने के पैसे नहीं लगते हैं लेकिन यहां KYC कराने के 18 यूरो pay करने होते हैं।
यह कहां की company है और इसकी स्थापना कब हुई?
Jaa lifestyle United Kingdom की private company है जिसकी स्थापना साल 2020 में हुई थी।
Jaa lifestyle Company Real Company है या Fake?
Jaa lifestyle Company भारत में पूरी तरह से काम नही कर रही या ये भी कहा जा सकता है है की इसने भारत में अभी अपना कारोबार शुरू नही किया है इसलिए अभी ये नही कहा जा सकता की Jaa lifestyle कंपनी रियल है या फेक.
JAA Lifestyle से पैसे कैसे निकालें?
फिलहाल आप Jaa lifestyle Company से किसी भी प्रकार से पैसे नही कमा सकते क्युकी ये अभी भारत में काम नही कर रही है.
JAA Lifestyle में Mobile Number Update कैसे करें?
यहाँ नंबर अपडेट करने के लिए आपको Jaa lifestyle login करने के बाद पर्सनल इनफार्मेशन के button पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको माय डिटेल्स पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
अगर आप JAA Lifestyle Username भूल गए हैं तो क्या करें?
अगर आप JAA Lifestyle Username भूल गए हैं तो आप support@jaalifestyle.com पर संपर्क करके बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके Jaa lifestyle login करने के लिए username प्राप्त कर सकते है.
Jaa lifestyle login password भूलने पर क्या करना होगा?
अगर आप Jaa lifestyle login password भूल गए है तो आप forgot password के बटन पर क्लिक करके Jaa lifestyle login password को रिसेट कर सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों आज का यह पोस्ट Jaa lifestyle login क्या है यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने आपको Jaa lifestyle company के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। जैसे कि यह कहां की company है, इसकी स्थापना किसने की और इस company के माध्यम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? साथ ही साथ Jaa lifestyle पर लॉगिन और sign up कैसे करते हैं इसके बारे में भी हमने पूरी जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं, कि हमारे द्वारा दी गई है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। लेकिन फिर भी यदि आपको इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए, तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द देंगे।
यह भी पढ़े: ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाये?