Jio Sim का Balance कैसे चेक करें? सबसे आसान तरीका

jio ka balance data kaise check kare : आज के समय में लोग ज्यादातर अपने phone पर Instagram या Facebook reels देखना पसंद करते हैं, जिस वजह से उनका data balance जल्दी समाप्त होने लगता है और कभी-कभी तो अचानक ही videos देखते ही देखते data समाप्त हो जाता है और उन्हें पता भी नहीं चलता। ऐसे में users को अपने sim का data balance की जांच करने जरूर आनी चाहिए।

आज हम यहां jio users के लिए data balance check करने के कुछ तरीके लेकर आए हैं।  यदि आप एक jio user है और यह जानना चाहते हैं कि आप अपने jio ka balance data kaise check kare तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें, क्योंकि आज के इस लेख में आपको jio का data balance चेक करने की पूरी जानकारी दी गई है। 

आज भी हमारे बीच कई ऐसे jio user मौजूद हैं जिन्हें अपने सिम का डाटा बैलेंस पता करने नहीं आता इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना उनकी मदद की जाए। दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे कि jio sim का balance कैसे चेक करें? Jio sim का data कैसे चेक करें? Jio phone का balance कैसे चेक करें? आदि आपके इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस लेख में दिए गए हैँ। पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Jio ka Balance Data Kaise Check kare

jio ka balance data kaise check kare

Jio users को जिओ का नेट बैलेंस चेक करने की जानकारी ना हो तो उन्हें काफी समस्या होती है। जैसे अचानक से insta reels या कोई भी वीडियो देखते-देखते डाटा समाप्त हो जाता है, तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि और यूजर्स को जिओ का डाटा नेट बैलेंस चेक करने आता हो तो उन्हें इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ सकता है।

हम नीचे कुछ बेहतरीन तरीके बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आप jio का नेट बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। नीचे बताएं गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने jio sim का data balance, expiry date, available data और active plan खत्म होने की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं वे 4 बेहतरीन तरीके कौन से हैं। 

Call पर jio का balance कैसे चेक करें?

आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि अपनी jio sim का balance जानने के लिए आप call करके कैसे अपना balance चेक कर सकते हैँ? सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में 1299 डायल करना है।

 डायल करने के थोड़ी देर बाद ही यह कॉल अपने आप कट जाएगी उसके बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा उसमें आपके प्लान की वैलिडिटी, used डाटा की जानकारी, और balance डाटा की जानकारी आपको massage के माध्यम से आपके मोबाइल में दे दी जाएगी।

SMS से jio का balance कैसे चेक करें?

SMS के माध्यम से jio का balance पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज application में जाएं और type box में BAL लिख कर 199 पर सेंड कर देना है। मैसेज सेंड करने के कुछ ही मिनट बाद आपके पास एक Jio का मैसेज आएगा जिसमें आपके बैलेंस और डेटा से संबंधित पूरी जानकारी दी गई होगी। जिसे आप आसानी से पढ़ कर यह जान सकते हैं कि आपकी jio sim में कितना balance है।

यदि आप अपने jio नंबर पर किसी भी active प्लान के बारे में जानना चाहते हैँ तो अपने jio नंबर से MYPLAN type करके 199 पर भेज दीजिये एसएमएस सेंड करने के कुछ ही सेकंड भाद आपको अपने मोबाइल पर एक मैसेज मिलेगा इसमें आपको अपने जिओ नंबर की सभी जानकारी उसमें उपलब्ध डाटा, खर्च किया हुआ डाटा आदि की पूरी जानकारी होगी

App के माध्यम से balance कैसे चेक करें?

आप अपनी जिओ सिम का डाटा या बैलेंस jio app से भी पता कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में myjio के app को open करना है login या फिर sign in करने के लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से आप login कर सकते हैं। इसके बाद आपको my account section पर जाना है। यहाँ आपको आपके active प्लान के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। जैसे plan expiry date, available data and used data.

Website के माध्यम से Jio Balance कैसे चेक करें?

Website के माध्यम से भी आप अपना jio balance चेक कर सकते हैँ इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च बार में जाना है और jio.com type करके search करना है। आप गूगल पर जिओ की ऑफिशियल साइट ओपन हो जाएगी जिस पर आप हो अपना नंबर डाल कर लोग इन करना है।

Login के बाद आपके साथ में एक पेज ओपन होगा जिस पर ऊपर की तरफ आपको चेक jio balance लिखा हुआ मिलेगा उस पर click करने के बाद my plan के विकल्प पर क्लिक करना है। उस पर क्लिक करके आपको अपने जिओ नंबर का बैलेंस और उससे संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

जिओ का रिचार्ज कैसे चेक करें? – Jio ka Recharge kaise check kare

अगर आप अपने जिओ सिम का रिचार्ज स्टेटस जानना चाहते हैं, तो निम्नलिखित तरीकों से आसानी से पता कर सकते हैं:

  1. MyJio ऐप: सबसे पहले, अपने मोबाइल में ‘MyJio’ ऐप को ओपन करें। अगर आपके पास यह ऐप नहीं है, तो Play Store या App Store से डाउनलोड करें। ऐप में लॉग इन करने पर, आपको ‘मेरा प्लान’ या ‘My Plans’ विकल्प दिखेगा जिसमें आपका चालू रिचार्ज और उसकी समाप्ति तारीख दिखाई देगी।
  2. USSD कोड: अपने जिओ नंबर से *333# डायल करें। आपके स्क्रीन पर आपके जिओ बैलेंस और रिचार्ज की जानकारी दिखाई देगी।
  3. टोल फ्री नंबर: आप जिओ के टोल फ्री नंबर 1299 पर कॉल करके भी अपने रिचार्ज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कॉल करते ही आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके प्लान की सभी जानकारियाँ होंगी।

ये तरीके आपको ताजा जानकारी प्रदान करते हैं ताकि आपको पता चले कि आपका रिचार्ज कब खत्म हो रहा है और आप अगला रिचार्ज कब करना चाहिए।

Jio Phone का balance कैसे चेक करें?

Jio phone मैं अपना बैलेंस चेक करने के लिए आप ऊपर बताए गए तरीको मैं से किन्ही एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। Jio Phone में net balance check कर सकते हैँ। आप 1299 पर call करके भी balance की जानकारी ले सकते हैं। 

इसी तरह आप माई जिओ ऐप पर भी अपने प्लान की पूरी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही my jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप अपने जिओ फोन का बैलेंस चेक कर सकते हैं। तथा अपना net balance भी चेक कर सकते हैँ।

निष्कर्ष:-

आज का यह लेख हम यहीं पर समाप्त करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आज के इस पोस्ट jio ka balance data kaise check kare आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा और आपको इस लेख से काफी मदद भी मिली होगी। आशा करते हैं, कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करेंगे और जब कभी भी आपको ऐसा लगे कि आपका फोन का डाटा समाप्त होने वाला है तो आप चेक कर सकते हैं और पहले ही रिचार्ज कर सकते हैं जिससे अचानक से आपको समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी के साथ यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो इसे शेयर करें ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Comment