Jio की Sim में लोन कैसे ले? JIO me loan kaise le

जो लोग काफी समय से जिओ सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें Jio me loan kaise le के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त होगी। लेकिन जो नए जिओ यूजर्स है, हमारा यह पोस्ट खास उन लोगों के लिए ही है। दरअसल आज के इस पोस्ट में हम Jio me loan kaise le के बारे में विस्तार पूर्वक बात करने वाले हैं। हम इस पोस्ट के जरिए आप लोगों को यह बताएंगे कि जिओ में डाटा लोन और टॉकटाइम लोन कैसे लें। 

दरअसल इस बात की जानकारी होना हर एक व्यक्ति को बहुत जरूरी है, क्योंकि कभी-कभी अचानक से जब हमारे नंबर पर टॉकटाइम बैलेंस खत्म हो जाए या डाटा समाप्त हो जाए तो ऐसे समय में यदि लोन फैसिलिटी के बारे में यदि जानकारी हो तो उस के माध्यम से वे टॉक टाइम और डाटा लोन लेकर अपना कार्य कर सकते हैं।

Jio me loan kaise le?

दोस्तों, आज के समय में आधे से ज्यादा लोगों के पास Jio की sim मौजूद है। वैसे तो Jio company अपने उपभोक्ताओं को Prepaid और postpaid service provide करती है। लेकिन तब भी कई बार हमें रिचार्ज खत्म हो जाने की स्थिति में अनेकों प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

दोस्तों मोबाइल से हमारे सभी महत्वपूर्ण काम चुटकियों में हो जाते हैं। और आज के समय में तो हम मोबाइल पर ही पूरी तरह से निर्भर हो गए हैं। Bank के सभी जरूरी काम भी मोबाइल फोन द्वारा ही किए जाते हैं और दोस्तों अगर ऐसी स्थिति में यदि बीच में ही आपके फोन का recharge खत्म हो जाए तो काम अधूरे रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको telecom company द्वारा दी जा रही credit loan services का उपयोग करना चाहिए। 

लगभग सभी telecom company emergency के वक्त credit loan services देती हैं। आज हम Jio telecom company की credit loan देने की प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। आपकी सिम की credit loan services के बारे में मालूम होना काफी जरूरी है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जरूरी काम के बीच में ही हमारे मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो जाता है और आसपास कोई रिचार्ज की दुकान भी नहीं मिलती और ना ही आप अपने फोन से रिचार्ज करवा  सकते हैं, क्योंकि अपने फोन से रिचार्ज करने के लिए भी आपके पास data balance होना जरूरी होता है। ऐसी स्थिति में आपको credit loan services कि सहायता जरूर लेनी चाहिए।

Jio फोन में talktime loan और data loan कैसे लें ? 

दोस्तों एयरटेल, आइडिया, बीएसएनल, वोडाफोन तथा अन्य Telecom कंपनियां talktime balance और data balance की सुविधा प्रदान करते हैं। Jio फोन में talktime loan को data loan कहा जाता है। Jio फोन में data balance loan देने की सुविधा दी जाती है। लेकिन फिलहाल Jio की sim में talktime loan की सुविधा प्रदान नहीं की जाती। data loan लेने के लिए आप नीचे दिखाए गए steps को follow करें – 

Jio sim में emergency data loan कैसे लें ? 

अपने Jio सिम में emergency data loan लेने के लिए आप 2 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं– पहला तरीका है माय Jio ऐप द्वारा। Emergency data loan लेने का और दूसरा तरीका है USSD code द्वारा। हम आपको नीचे दोनों तरीकों के माध्यम से Loan लेना बता रहे हैं।

My Jio App के द्वारा emergency data loan कैसे लें ?

माय Jio app द्वारा emergency data loan लेने के लिए नीचे दिखाएं गए Steps को Follow करें –

Step no 1

इसके लिए आपको आप फोन पर My Jio app डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा। आप इस App को Google play store से जा कर download कर सकते है। 

Step no 2

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में my Jio App पर जाएं।

Step no 3

उसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रही 3 लाइनों पर क्लिक करना है। 

Step no 4

इसके बाद आपको स्क्रीन पर देख रहे इमरजेंसी डाटा लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step no 5

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step no 6

इसके बाद आपको स्क्रीन पर 1GB डाटा का ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आपको सिलेक्ट करना है और फिर get इमरजेंसी लोन पर क्लिक करना है। 

Step no 7

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर तैयार हो जाएगा जिस पर आप को एक्टिवेट now के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step no 8

जैसे ही आप एक्टिवेट ना हो क्या ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके कुछ समय बाद ही आपके मेन बैलेंस अकाउंट में 1GB डाटा Credit कर दिया जाएगा। 

USSD code द्वारा jio data loan कैसे ले ?

जिस प्रकार से बाकी कंपनियां ussd code के माध्यम से talktime loan या data loan देने की सहायता प्रदान करती हैं, फिलहाल ऐसी कोई सुविधा Jio company प्रदान नहीं करती है। आप केवल my.jio.app की सहायता से ही data loan ले सकते हैं। आप My Jio App की सहायता से ना केवल data loan ले सकते हैं बल्कि अपना Account भी manage कर सकते हैं। My Jio app की सहायता से आप आसानी से अपने फोन में prepaid या postpaid सुविधा का आनंद ले सकते हैं। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का यह article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपको Jio की Sim में talktime और internet data loan लेने के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं,कि आपको आज का यह article (Jio me loan kaise le) काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी। दोस्तों यदि आपको आज का यह Article पसंद आया है तो इसे like और share करना बिलकुल भी ना भूलें। 

Leave a Comment