Jio Phone से पैसे कैसे कमाए Online Hindi

अगर आप भी ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते है लेकिन आपके पास Smartphone या Laptop की सुविधा नही है तो परेशान होने की ज़रूरत नही है. आज इस आर्टिकल में हम आपको जियो फोन से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन हिंदी में बताएँगे ताकि आप भी जियो फ़ोन से पैसे कमाने के तरीके सिख सके और पैसे कमा सके.

चलिए ज्यादा देरी न करते हुए सीखते है की Jio Phone se Paise Kaise Kamaye Online.

Jio Phone se Paise Kaise Kamaye Online

jio phone se online paise kaise kamaye

अगर आप जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए के बारे में खोज रहे है तो यहाँ आपको कुछ तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप जियो फ़ोन से पैसे कमा सकते है.

गेम खेलकर जियो फ़ोन से पैसे कमाए

Smart Phone में Game खेलकर पैसे कमाने वाली बहुत सारी App आती है जिनमे से MPL सबसे फेमस है लेकिन जियो फ़ोन के लिए ऐसी कोई गेम नही आती है लेकिन फिर भी हम इसमें गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.

जियो फ़ोन में पैसे कमाने के लिए हमें pay-box.in वेबसाइट को जियो फ़ोन के ब्राउज़र में ओपन करना है और वहा गेम्स खेलनी है. आप इन गेम्स को refer करके पैसा कमा सकते है. यहाँ आपको कुछ Task भी मिलेंगे जिन्हें पूरा करके आप जियो फ़ोन से पैसे कमा सकते है.

इस वेबसाइट पर आपको Signup करके Account बनाना होगा. आप कमाए हुए पैसे को अपने PayTM में ट्रान्सफर कर सकते है.

Ads देखकर जियो फ़ोन से पैसे कमाए

Ads देखकर जियो फ़ोन से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में Swagbucks.com या neobux.com वेबसाइट ओपन करना होगा. यहाँ आपको अपने gmail id से अकाउंट बनाना है इसके बाद यहाँ आपको Task पुरे करने होंगे.

यहाँ आप Ads देखकर पैसे कमा सकते है. आप ऑनलाइन वॉलेट जैसे PayTM आदि में अपने पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

Jio Chat App Refer करके

Jio Chat WhatsApp की तरह काम करता है. इसे Jio कंपनी ने बनाया है लेकिन ये WhatsApp जितना पोपुलर नही है इसलिए जियो कंपनी इसका प्रचार कर रही है. ऐसे में आप भी इससे पैसे कमा सकते है.

जियो चैट से पैसे कमाने के लिए आपको इसके जियो चैट एप को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को डाउनलोड करने के लिए रेफ़र करना होगा.

जैसे ही आपके दिए लिंक का यूज़ करके कोई जियो चैट को डाउनलोड करके अकाउंट बनता है तो आपको कुछ रेफेरल अमाउंट मिलता है जिसे आप PayTM की सहायता से अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

Link Short करके Jio Phone से Online पैसे कमाए

ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट मौजूद है जो URL Share करने का पैसा देती है इसके लिए आपको इन websites पर अकाउंट बनाना है और उनके दिए हुए लिंक को पहले Link Shortner Websites जैसे Bit.ly adf.ly आदि websites की मदद से लिंक short करके शेयर कर सकते है. जब भी कोई आपके लिंक को ओपन करेगा तो आपको कुछ Commission मिलेगा.

Facebook से पैसे कमाए

आजकल सभी फेसबुक चलाते है लेकिन क्या आपको पता है की फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते है. जी हाँ बहुत से लोग फेसबुक की मदद से पैसे कमा रहे है.

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज या ग्रुप की आवश्यकता होगी. फेसबुक पेज या group बना कर लोगो को जोड़ना होगा जब बहुत सारे लोग आपके पेज या ग्रुप में जुड़ेंगे तब आप वह अलग अलग कम्पनीज के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज का प्रचार करके पैसे कमा सकते है.

बहुत से लोग और कंपनी अपने बारे में पोस्ट डालने के लिए पैसे देती है. इससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है.

आपने बहुत सारे फेसबुक पेज और ग्रुप देखे होंगे जिनपर हजारो लोग जुड़े है, आप भी कुछ ग्रुप्स या पेजेज में जुड़े होंगे आपने ज़रूर देखा होगा की कुछ पोस्ट्स के बाद ये ग्रुप्स या पोस्ट्स कोई न कोई प्रोडक्ट प्रमोट करती है.

इससे बहुत अच्छा पैसा बनाया जा सकता है.

Paytm से पैसे कमाए

आप PayTM से पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको अपना अकाउंट PayTM पर बनाना होगा और इसे रेफ़र करना होगा, आप कैशबैक से भी पैसे कमा सकते है.

Youtube से पैसे कमाए

आप अपनेर जियो फ़ोन में YouTube की मदद से पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको YouTube Channel बनाना होगा और उसपर Videos बना कर डालना होगा. जब आपका YouTube Channel Monetize हो जायगा तब आपको पैसे मिलने लगेंगे.

जैसे जैसे आपका YouTube Channel पोपुलर होता जायगा वैसे वैसे आपकी कमाई बढती जायगी.

Jio Phone से Blog बनाकर पैसे कमाए

आप अपने जियो फ़ोन की मदद से ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते है. आप WordPress या ब्लॉगर की मदद से अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है.

अगर आप Free ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप ब्लॉगर का यूज़ कर सकते है. यहाँ आपको ब्लोग्स लिखना होगा और adsense लगाना होगा. जब आपका ब्लॉग फेमस हो जायगा तब आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

Jio Phone से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

आजकल लोग Online Shopping Companies का यूज़ केवल Shopping के लिए ही नही बल्कि पैसे कमाने के लिए भी करते है. आप भी इन कम्पनीज जैसे Flipkart, Amazon, eBay, ShopClues आदि से जुड़कर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है.

यहाँ आपको एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना है और कुछ प्रोडक्ट्स को चुनकर उसका प्रचार करना है. यहाँ आपको आपका referal link या code मिलेगा जिसे आपको लोगो को शेयर करना है.

जब भी आपके Referral link का यूज़ करके कोई Shopping करता है तो आपको कुछ Commission मिलता है. Affiliate Marketing करके लोग बहुत पैसा कमा रहे है.

Jio phone में Meesho App से पैसे कमाये

Meesho App भी एक Online Shopping Store है जहा लोग शौपिंग करते है. आप यहाँ भी एफिलिएट प्रोग्राम का यूज़ कर सकते है. यहाँ आप किसी प्रोडक्ट को चुनकर उसके प्राइस में कुछ अपना Commission जोड़ना होता है. उसके बाद उस प्रोडक्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजना होता है. जैसे ही कोई आपके Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपने जितनी रकम प्राइस में बधाई थी उतनी आपको Commission के रूप में मिलती है.

यहाँ आपको किसी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट नही करना है क्युकी आप दुसरो का प्रोडक्ट प्रमोट कर रहे है. यहाँ से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है लेकिन आपको उसी हिसाब से मेहनत भी करनी होगी.

Jio Phone में ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाए

आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के जियो फ़ोन से पैसा कमाना चाहते है तो ऑनलाइन सर्वे करने का काम बहुत अच्छा है. इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है.

इसके लिए आपको अपने जियो फ़ोन से google में “ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट” सर्च करना है इसके बाद उन websites पर अपना अकाउंट बनाना होगा. फिर आप ऑनलाइन सर्वे में भाग ले सकते है.

Tips: किसी भी वेबसाइट में Account बनाने से पहले उस वेबसाइट के बारे में रिसर्च ज़रूर कर ले और ये भी चेक करे की उस वेबसाइट की Reputation कैसी है और क्या यहाँ से पैसे कमाए जा सकते है.

फिर आपको सर्वे में भाग लेना है और सवालो के जवाब देने है. ऐसा करने से आपके अकाउंट में पॉइंट्स या पैसे आने लगेंगे जिसे आप PayTM या अन्य Wallets की मदद से अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

Jio Phone से Calling करके पैसे कमाए

जियो फ़ोन की बैटरी बहुत चलती है इसलिए अधिकतर कॉल सेंटर की पहली पसंद जियो फ़ोन बन चूका है. अगर आप भी कॉल सेंटर खोलना चाहते है तो जियो फ़ोन का यूज़ करे. इसकी अच्छी बैटरी की मदद से आप घंटो बात कर सकते है. इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा Customers को कॉल कर सकते है.

अगर आप कॉल सेंटर नही खोल सकते तो आप फ्रीलांसर की तरह किसी कॉल सेंटर से जुड़कर जियो फ़ोन की मदद से कालिंग कर सकते है और पैसा कमा सकते है.

FAQ – जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

क्या जियो फोन से पैसे कमाए जा सकते है?

जी हाँ. जियो फ़ोन से पैसे कमाए जा सकते है. हमने उपर बहुत सारे तरीके बताये है जिनका यूज़ करके आप पैसा कमा सकते है.

जियो फोन पर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है?

Affiliate Marketing, Games खेलकर, Jio Chat App Refer करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

जियो फोन से कितने पैसे कमा सकते है?

इसकी कोई सीमा नही है. आप जितना मेहनत करेंगे उतना पैसा कमा सकते है. अगर आप जियो फ़ोन से Affiliate Marketing करते है तो आप ज्यादा पैसा कमा सकते है.

जियो फोन से पैसे कैसे कमाए?

आप उपर दिए हुए तरीको में से अपनी पसंद के तरीके का यूज़ करके आसानी से पैसे कमा सकते है.

क्या जियो फोन से पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता होगी?

ज्यादातर तरीको में आपको internet की आवश्यकता पड़ेगी.

बिना इन्टरनेट जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप जियो फ़ोन से Calling करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको internet की ज़रूरत नही पड़ेगी.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Jio Phone se Paise Kaise Kamaye Online ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने जियो फ़ोन से पैसे कमाने के तरीके भी जाना. यहाँ हमने गेम खेलकर जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए भी सिखाया है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment