Keyword Difficulty क्या है – ये SEO के लिए क्यों ज़रूरी है?

आप जिन Keywords पर Rank करना चाहते है उन्हें ढूँढना बहुत आसान है लेकिन उन सभी Keywords पर Rank करना बहुत मुश्किल है. किसी को नही पता की Google Web Pages को किस Formula का यूज़ करके Ranking करता है. हलाकि कुछ Keywords पर Rank करना बहुत Difficult होता है और यही से Keyword Difficulty के Concept की शुरुआत हुई है.

इस आर्टिकल में हम आपको Keyword Difficulty क्या है हिंदी में बतायेंगे. हम ये भी बताएँगे की ये वेबसाइट की SEO के लिए क्यों ज़रूरी है और Keyword Difficulty कैसे Check करे.

यहाँ आपको Keyword Difficulty Checker Tools की List मिलेगी जिनका यूज़ करके आप आसानी से किसी Keyword का Keyword Difficulty और Competition Check कर सकते है.

चलिए देखते है Keyword Difficulty क्या होता है और इसे Calculate कैसे करते है. Keyword Difficulty Meaning in Hindi.

Keyword Difficulty क्या है – Keyword Difficulty in Hindi

Keyword Difficulty in hindi

Keyword Research में Keyword Difficulty [keyword competition] एक बहुत Critical Metric है . Keyword Difficulty जितनी ज्यादा होगी उस Keyword पर Competition भी ज्यादा होगा और उस Keyword पर Rank करना उतना मुश्किल होता है. Keyword Difficulty को 0-100 Rating में Measure करते है.

Tips: Low Competition Keywords को टारगेट करे. इनपर Rank करना ज्यादा आसान होता है. हमेशा Long Tail Keywords पर Focus करे.

Note: Keyword Difficulty जितना High होगा, Google पे पहले Result Page पर Rank करना उतना ही मुश्किल होगा. आप अपने Website के Competitive Power के हिसाब से ही Keywords Select करे.

Keyword Difficulty Calculate कैसे करते है?

ज्यादातर SEO Professionals किसी Keyword की Ranking Difficulty पता करने के लिए उस Query पर पहले से Rank करने वाली Websites को निम्नलिखित Factors पर Analyze करते है.

  • Page Content Quality
  • User Searcher intent
  • Quality Backlinks
  • Citation Flow
  • Trust Flow
  • Domain/website Authority
  • Page Authority

इन सभी Factors को Analyze करने के बाद SEO Professionals किसी Keyword की Difficulty Decide करते है ताकि ये पता चल सके की इस Keyword पर Rank करना कितना मुश्किल है.

यह भी पढ़े: International SEO क्या है

Keyword Difficulty कितने प्रकार की होती है?

Keyword Difficulty को 0-100 Ratings में Measure करते है लेकिन कुछ SEO Professionals इसे निम्नलिखित तरीके से समझते है.

Keyword Difficulty types in hindi

(0-10)Easy

(11-30)Medium

(31-70)Hard

(71- 100)Super Hard

यह भी पढ़े: Black Hat SEO क्या है

Keyword Difficulty कैसे Check करते है?

Keyword Difficulty Check करने के लिए आप किसी Free या Paid Keyword Difficulty Checker Tool का यूज़ कर सकते है. हम यहाँ आपको कुछ Popular Keyword Difficulty Checker Tools के नाम बतायंगे जिनका यूज़ करके आप Keyword Difficulty पता कर सकते है.

Keyword Difficulty Checker Websites

  • Google Keyword Planner Tools – Free
  • Ubersuggest – Paid [Daily 3 Query Free]
  • Ahref – Paid
  • Moz – Paid
  • Alexa – Paid
  • Buzzsumo – Paid
  • SEMRush – Paid [Daily 10 Query Free]
  • Keywordtool.io – Paid
  • Smallseotools – Free

Keyword Difficulty Checker Chrome Extensions

  • Keyword Surfer – Free
  • Ubersuggest – Free
  • Keywords Everywhere – Free
  • Keysearch Keyword Difficulty Checker – Free

यह भी पढ़े: WordPress Website का SEO कैसे करे

हमें keyword difficulty क्यों Check करनी चाहिए?

बहुत से Beginner Bloggers High Traffic Keywords पर अच्छा Articles लिखते है, उसे SEO Optimize करते है लेकिन उस Keyword पर वो Rank नही कर पाते क्युकीइन उस Keyword पर Competition बहुत ज्यादा होता है. और वे Keyword Difficulty पर ध्यान नही देते.

Website का SEO करते समय Keyword का Keyword Difficulty पता होना बहुत ज़रूरी है. अगर आप Keyword Difficulty को ध्यान में रखते हुए Keyword Research करते है तो आपको निम्नलिखित फायदे होंगे.

  • आपको आपके Niche के Main Keywords और बड़ी Websites की Knowledge मिलेगी.
  • आप Low Difficulty वाले Alternative Keywords का पता लगा पाएंगे जिनपर आप आसानी से Rank कर सकते है.
  • अगर आपकी Website Authority Low है फिर भी फिर भी आप Low Competition keywords पर Rank करेंगे और वेबसाइट पर ट्रैफिक ला पाएंगे.

यह भी पढ़े: On Page SEO क्या है

Website का SEO करने के लिए Keyword Difficulty का यूज़ कैसे करे?

Keyword Research करते समय Keyword Difficulty Check करना बहुत ज़रूरी है. Keyword Difficulty के साथ Keyword Popularity और Relevancy का भी ध्यान रखना चाहिए.

अगर Low Difficulty Keyword पर Traffic ही नही है तो तो आपकी Website पर Visitors नही आयंगे. और अगर वो Keyword Content के Relevant नही हुआ तो Google Website को Rank नही करेगा.

अगर आप कोई भी SEO Tool यूज़ करके Keyword Difficulty Check करते है तो ज़रूरी नही की वो Data Updated या पूरी तरह सही हो. बल्कि आपको Search Result में जाकर खुद Manually Check करना चाहिए की कौन कौन सी Websites Rank कर रही है.

ऐसा नही है की आप High Difficulty Keywords पर ranking नही कर सकते क्युकी केवल High Difficulty ही Ranking Signal नही है आप बाकी Ranking Factors पर काम करके Website को Rank करवा सकते है जैसे,

  • बढ़िया कंटेंट लिखे.
  • Content Relevant होना चाहिए.
  • Quality Backlinks बनाए.

Keyword Difficulty Check करने के लिए बहुत सारे Tools मौजूद है जो अपने अपने Metrics और Factors पर काम करते है. इसलिए इनके Data में थोडा अंतर हो सकता है. इसलिए आप किसी अच्छे Tool को चुने और उसी हिसाब से अपने Content को Optimize करे.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Keyword Difficulty क्या होता है और इसे कैसे Check करे ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Keyword Difficulty Checker Websites और Extensions के बारे में भी जाना. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको समझ आ गया होगा की Keyword Difficulty Check करना वेबसाइट के SEO के लिए क्यों ज़रूरी है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

1 thought on “Keyword Difficulty क्या है – ये SEO के लिए क्यों ज़रूरी है?”

Leave a Comment