आज हम इस post में आप सभी लोगो को LinkedIn के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप लोग जान पाए की LinkedIn क्या है और आप लोग यहाँ अपनी business प्रोफाइल बनाकर कैसे grow कर सके.
LinkedIn क्या है – What is LinkedIn in Hindi

LinkedIn एक सोशल नेटवर्किंग website होती है जिसे एक खास तौर से design किया गया है | LinkedIn एक ऐसा सोशल मीडिया platform है जहा लोग एक दुसरे से जुड़ सकते है और अपनी स्किल्स को लोगो तक पहुंचा सकते हैं. LinkedIn पर लोग अपनी business प्रोफाइल बनाकर अच्छी जॉब ले सकते है.
इसकी मदद से आप अपने work-related information दुसरे users के साथ share कर सकते हैं और साथ में और वहीँ आप एक professional contacts की online list भी तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?
LinkedIn कैसे यूज़ करे ?
जॅाब सर्च करनी हो या अपने करियर फील्ड में कुछ नया सीखना हो इन सबके लिए लिंकेडीन से बेहतर प्लेटफॅार्म कुछ नहीं है। क्युकी LinkedIn लोगो को उनकी शिक्षा के basis पर एक अच्छी जगह काम करने का मौका मिल जाता है| और इतना ही नही LinkedIn हमेशा हमे up to date रखता है.
LinkedIn को यूज़ करना बहुत ही आसान है इसको यूज़ करने के लिए सीधा LinkedIn पर जाकर हमे हमारी बेसिक डिटेल्स डालनी होती है जैसे की हमारी bio, qualification, हमारा experience और हमारे achievements fill करना होता है और इन कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करते ही हमारी profile ready हो जाती है.
और इसके बाद हमें यहाँ कनेक्शन बनाने होते है, बिलकुल वैसे जैसे आप फेसबुक पर फ्रेंड्स बनाते है. यहाँ हमारे कनेक्शन बिल्ड उप होते है और जिनके ज़रिये हमे अच्छे जॉब ऑफर्स मिलते है.
यह भी पढ़े: Zoom App क्या है?
LinkedIn के benefits?
- LinkedIn के बहुत से benefits है business प्रोफेशनल्स के लिए यही एक reason है की इसे दुनिया भर के लोग यूज़ कर रहे है|
- LinkedIn एक ऐसी सोशल website है जहा लोग अपनी प्रोफेशनल स्किल्स के जरिये लाखों लोगो से जुड़ रहे है और इसी तरह लोग अपने career को ब्राइट बना रहे है |
- LinkedIn एक ऐसा platform है जहा लोग इससे आप अपने सभी personal information को save कर सकते हैं दुसरे social networking websites के लिए.
- LinkedIn का एक benefit यह भी है की यहाँ लोग अपनी work oriented इनफार्मेशन दुसरे users के साथ शेयर कर सकते है और साथ में online एक लिस्ट भी रेडी कर सकते है professional कॉन्टेक्ट्स के लिए.
LinkedIn कैसे काम करता है?
LinkedIn भी Facebook, Instagram, twitter की तरह ही काम करता है. इसमे आप किसी के भी साथ जुड़ (connect) सकते है. LinkedIn पर भी और सभी सोशल साइट्स की तरह आप post कर सकते है, स्टोरी डाल सकते है और किसी भी कंटेंट को like, share, comment सकर सकते है.
LinkedIn में आप किसी से भी मेसेज पर बात कर सकते है और connect क लिए रिक्वेस्ट कर सकते है|
यह भी पढ़े: Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये?
LinkedIn App कैसे Download करें?
LinkedIn एप्लीकेशन बहुत ही आसानी से डाउनलोड हो जाता है और यह दोनों ही devices एंड्राइड और आईओएस पर अवेलेबल है.
Android में LinkedIn App कैसे Download करें?
अगर आप LinkedIn app एंड्राइड device में यूज़ करना चाहते है तो आप इसे google play store पर जाकर बड़ी आसानी से इनस्टॉल कर सकते है. google play store में आपको LinkedIn सर्च करना है और फिर install के आप्शन पे click करके अकाउंट क्रिएट करना है है न एक दम आसान.
IOS में LinkedIn App कैसे Download करें?
अगर आप LinkedIn app आईओएस device में यूज़ करना चाहते है तो Apple App store पर जाकर इसको इनस्टॉल कर सकते है. Apple App store में आपको LinkedIn सर्च करना है और फिर install के आप्शन पे click करके अकाउंट क्रिएट करना है.
LinkedIn पर अकाउंट कैसे बनाये?
LinkedIn पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको ‘LinkedIn App’ को मोबाइल में ओपन करना है.
स्टेप 2. इसके बाद आपको “join now” के आप्शन पर click करना है.
स्टेप 3. इसके बाद आपको अपना email id, phone no और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करना है.
स्टेप 4. इसके बाद आपको “First name” और “Last name” डाल कर आगे Agree Now के आप्शन पर click करना है.
स्टेप 5. इसके बाद आपसे एक question पुछा जायेगा की आप किस तरह का काम करना चाहते है और या आप student है आप्शन सेलेक्ट करके “continue” करना है.
स्टेप 6. इसके बाद आपसे पुछा जायेगा job title, designation, ये सब भरकर continue करना है.
स्टेप 7. अब आगे आपको अपनी लोकेशन सेलेक्ट करके continue करना है.
स्टेप 8. इसके बाद आपको अपनी “profile photo” सेलेक्ट करके continue करना है.
स्टेप 9. अब आगे आपको अपनी email कन्फर्म करनी होगी इसके के लिए आपके पास linkedin की साइड से एक कन्फर्मेशन मेल आएगा.
स्टेप 10. अब कन्फर्म होने के बाद आपसे पुछा जायेगा की आप कोई नई नौकरी की तलाश कर रहे है फिर आपको दो आप्शन मिलेंगे yes or Not Now का आपको सेलेक्ट करके आगे continue करना है.
स्टेप 11. अब फाइनल आपका अकाउंट रेडी हो गया है यूज़ करने के लिए
LinkedIn के Features
- होम (home)
- माय नेटवर्क (my network)
- पोस्ट (post)
- नोटीफीकेसन (Notifications)
- जॉब्स (Jobs)
- डिस्रकोवर (discover)
- मेस्सजिंग (Messaging)
- लिंक्डइन क्यू आर कोड (LinkedIn QR code)
- सर्च (search)
- स्टोरीज (stories)
LinkedIn में Resume कैसे अपलोड करें?
LinkedIn में रिज्यूमे अपलोड करने के लिये LinkedIn website ओपन करे और लॉग इन करके फिर “Me” आप्शन सेलेक्ट करके उसमे रिज्यूमे अपलोड करना होता है.
LinkedIn पर नौकरी कैसे खोजें?
- LinkedIn में सबसे पहले sign in करे.
- LinkedIn app को ओपन करके “job” के आप्शन पर click करके अपनी सर्च जारी करे.
- इसके बाद आपको LinkedIn job, title, skill or company का आप्शन देगा.
- और इस तरह आप अपने लिए एक अच्छी job ढूंड सकते है.
LinkedIn इतना लोकप्रिय क्यों है?
LinkedIn और सोशल मीडिया platform के मुकाबले बहुत ही लोकप्रिय है. क्युकी यह एक (b2b ) मार्किट के लिए एक पसंदीदा platform बन चूका है. अगर हमे कोई प्रोडक्ट लांच करना हो तो LinkedIn के जरिये हम अच्छी leads generate कर सकते है.
क्या LinkedIn सुरक्षित है?
- अगर हम LinkedIn की बात करे तो और सोशल साइट्स की तुलना बहुत ही सेफ और भरोसेमंद app है.
- LinkedIn आपको उन लोगो से ही जोड़ता है जिनसे आप connect होना चाहते है और इस तरह LinkedIn आपके डाटा को सेफ रखता है.
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल LinkedIn क्या है – What is LinkedIn in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल LinkedIn App kya hai पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये.
अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.