100+ [मज़ेदार पहेलियों] Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

आज के इस पोस्ट में हम हिन्दी मे मज़ेदार पहेलियाँ (Majedar Paheliyan in Hindi with Answer) बताने वाले है, जैसा कि आप जानते हैं, मज़ेदार पहेलियां एक तरह का खेल है जिसके माध्यम से लोगों के ज्ञान और उनकी सरलता का परीक्षण किया जाता है।

साथ ही साथ riddles in hindi with answers हमारे दिमाग को और अधिक विकसित करने में भी मदद करता है। पहेलियों के माध्यम से हमारे मस्तिष्क की कसरत होती है और वे मुश्किल से मुश्किल सवालों के जवाब आसानी से ढूंढने में सक्षम हो पाते हैं। पुराने दौर में दोस्त, परिवार एक साथ मिलकर पहेलियों का खेल खेला करते थे, लेकिन समय के साथ इस तरह का खेल खेलना भी धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। 

आपको बता दें कि पहेलियां भिन्न-भिन्न तरह के होते हैं जैसे कि शब्द खोज पहेली, क्रॉसवर्ड पहेली, संख्या पहेली, तर्क पहेली और संबंध पूरक पहेली आज के इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ मजेदार पहेलियां उत्तर सहित लेकर आए हैं।

तो यदि आप भी hindi riddles with answer खेलने का शौक रखते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम आने वाला है और उम्मीद है कि इन मज़ेदार पहेलियों को पढ़ने के बाद आप काफी आनंदित हो जाएंगे तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

मज़ेदार पहेलियाँ | Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

[ पहेली ( Paheli ) – 01 ]

1-Paheliyan in Hindi with Answer

वह क्या है,

जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं

मगर फिर भी खाते हैं ?

उत्तर –  धोखा, डाट, मार

[ मज़ेदार पहेली ( Paheli ) – 02 ]

2-Paheliyan in Hindi with Answer

वह कौन – सा फूल है,

जिसके पास कोई रंग और

महक नहीं है ?

उत्तर – अप्रैल फूल

[ पहेली ( Paheli ) – 03 ]

3-Paheliyan in Hindi with Answer

अगर आप अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती,

एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं

तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे ?

उत्तर – माचिस

[मज़ेदार पहेली ( Paheli ) – 04 ]

4-Paheliyan in Hindi with Answer

ऐसी कौन – सी चीज है,

जिसे लोग काटते हैं,

पीसते हैं और बाँटते हैं

मगर खाते नहीं हैं ?

उत्तर – ताश के पत्ते

[ पहेली ( Paheli ) – 05 ]

5-Paheliyan in Hindi with Answer

ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल,

मिठाई और फल बन जाए ?

उत्तर – गुलाब जामुन

[ पहेली ( Paheli ) – 06 ]

6 Paheliyan in Hindi with Answer

ऐसी कौन – सी चीज है,

जिसको जितना खींचा जाता है,

वो उतनी हीं छोटी होती जाती है |

उत्तर – सिगरेट

[ मज़ेदार पहेली ( Paheli ) – 07 ]

7 Paheliyan in Hindi with Answer

मैं हरी, मेरे बच्चे काले,

मुझे छोड़, मेरे बच्चे खा ले |

उत्तर – इलायची

[ पहेली ( Paheli ) – 08 ]

8 Paheliyan in Hindi with Answer

ऊँट की बैठक, हिरन की चाल,

बोलो वह कौन है पहलवान |

उत्तर – मेढ़क

[ पहेली ( Paheli ) – 09 ]

9 Paheliyan in Hindi with Answer

बूझो भैया एक पहेली,

जब काटो तब नई नवेली |

उत्तर – पेंसिल

[ मज़ेदार पहेली ( Paheli ) – 10 ]

10 Paheliyan in Hindi with Answer

लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है ।

खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है ॥ 

उत्तर- चुंबक। 

[ पहेली ( Paheli ) – 11 ]

11 Paheliyan in Hindi with Answer

काली काली माँ, लाल लाल बच्चे,

जहाँ जाए माँ, वहाँ जाए बच्चे |

उत्तर – ट्रेन

[ पहेली ( Paheli ) – 12 ]

12 Paheliyan in Hindi with Answer

काले वन की रानी है,

लाल पानी पीती है | 

उत्तर – खटमल

[ पहेली ( Paheli ) – 13 ]

13 Paheliyan in Hindi with Answer

ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है,

किंतु लोग फिर भी उसे पी जाते हैं? 

उत्तर- गुस्सा। 

[ पहेली ( Paheli ) – 14 ]

14 Paheliyan in Hindi with Answer

जल से भरा एक मटका, जो है सबसे ऊँच लटका ।

पी लो पानी है मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा ॥ 

उत्तर- नारियल।

[ पहेली ( Paheli ) – 15 ]

15 Paheliyan in Hindi with Answer

सींग हैं पर बकरी नहीं, काठी है पर घोड़ी नहीं ।

ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर किवाड़ नहीं ॥ 

उत्तर- साईकिल। 

मज़ेदार पहेलियाँ | Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

[ मज़ेदार पहेली ( Paheli ) – 01 ]

16 Paheliyan in Hindi with Answer

तीन रंग की तितली,

नहा धोकर निकली |

उत्तर – समोसा

[ पहेली ( Paheli ) – 02 ]

17 Paheliyan in Hindi with Answer

धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह ।

जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए ॥ 

उत्तर- विद्या। 

[ पहेली ( Paheli ) – 03 ]

18 Paheliyan in Hindi with Answer

दोनों हाथों से लुटाता,

फिर भी दौलत बढ़ता हीं जाता |

उत्तर – ज्ञान

[ पहेली (Majedar Paheli ) – 04]

19 Paheliyan in Hindi with Answer

सिर काट दो, मन दिखता हूँ,  पैर काट दो, आदर बना दूँ |

पेट काट दो, कुछ न बताता, प्रेम से अपना शीश नवाता |

उत्तर – नमन

[ पहेली ( Paheli ) – 05 ]

20 Paheliyan in Hindi with Answer

बेशक न हो हाथ में हाथ,

जीता है वह आपके साथ |

उत्तर –  परछाई

[ पहेली ( Paheli ) – 06 ]

21 Paheliyan in Hindi with Answer

सर्वेश के पिता के 4 बच्चे हैं। सुरेश, रमेश, गणेश। चौथे बच्चे का नाम बताइए ? 

उत्तर- चौथे का नाम सर्वेश है।

[ पहेली ( Paheli ) – 07]

22 Paheliyan in Hindi with Answer

एक बूढ़े के बारह बच्चे, कोई छोटे तो कोई लंबे |

कोई गर्म और कोई ठंडे, बतलाओ नहीं तो खाओ डंडे |

उत्तर – साल

[ पहेली (Majedar Paheli ) – 08 ]

23 Paheliyan in Hindi with Answer

‘जा’ जोड़े तो ‘जापान’, अमीरों के लिए है यह शान,

बनारसी है इसकी पहचान, दावतो में बढ़ती इसकी मान। 

उत्तर- पान। 

[ पहेली ( Paheli ) – 09 ]

24 Paheliyan in Hindi with Answer

सुबह सवेरे आता हूँ, शाम ढले चल जाता हूँ |

मुझे देखकर दिन की शुरुआत, सभी को रोशन कर जाता हूँ |

उत्तर – सूरज

[ पहेली ( Paheli ) – 10 ]

25 Paheliyan in Hindi with Answer

काला घोड़ा, सफेद सवारी,

एक उतरा तो दूसरे की बारी |

उत्तर – तवा और रोटी

[ पहेली ( Paheli ) – 11 ]

26 Paheliyan in Hindi with Answer

बिजली का प्रवाह मैं सहता, 

घंटों मैं तो चलता रहता |

उत्तर – पंखा

[ पहेली ( Paheli ) – 12 ]

27 Paheliyan in Hindi with Answer

धूप देख मैं आ जाऊँ; छाँव देख शर्मा जाऊँ ।

जब हवा करे मुझे स्पर्श; मैं उसमे समा जाऊँ; बताओ क्या ॥ 

उत्तर- पसीना।

[ पहेली ( Paheli ) – 13 ]

28 Paheliyan in Hindi with Answer

दो अँगुली की है सड़क, उस पर चले रेल बेधड़क |

लोगों के है काम आती, जरुरत पड़ने पर खाक बनाती |

उत्तर – माचिस

[ पहेली (Majedar Paheli ) – 14 ]

29 Paheliyan in Hindi with Answer

पानी का मटका, पेड़ पर लटका |

हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका |

उत्तर – टमाटर

[ पहेली ( Paheli ) – 15 ]

30 Paheliyan in Hindi with Answer

पत्थर पर पत्थर, पत्थर पर पैसा ।

बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा ॥ 

उत्तर- मकड़ी। 

50+ Paheliyan in hindi

[ पहेली ( Paheli ) – 01 ]

31 Paheliyan in Hindi with Answer

खुशबु है पर फूल नहीं, जलती है पर जलन नहीं ?

उत्तर – अगरबत्ती 

[ पहेली ( Paheli ) – 02 ]

32 Paheliyan in Hindi with Answer

जीभ नहीं, पर फिर भी बोले,

बिना पाँव सारा जग डोले,

राजा, रंक सभी को भाता,

जब आता तब खुशियाँ लाता ?

उत्तर – रुपया  

[ पहेली ( Paheli ) – 03 ]

33 Paheliyan in Hindi with Answer

वह कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूख सकती ?

उत्तर – पसीना

[ पहेली (Majedar Paheli ) – 04 ]

34 Paheliyan in Hindi with Answer

सिर पर कलगी पर मैं न चन्दा, गरजे बादल, नीचे बन्दा?

उत्तर – मोर

[ पहेली ( Paheli ) – 05 ]

35 Paheliyan in Hindi with Answer

एक बार आता जीवन में, नहीं दुबारा आता,

जो मुझको पहचान न पाता ,आजीवन पछताता ?

उत्तर – अवसर

[ पहेली ( Paheli ) – 06 ]

36 Paheliyan in Hindi with Answer

पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता काम,

पेन नहीं कागज नहीं बूझो मेरा नाम ?

उत्तर – चश्मा 

[ पहेली ( Paheli ) – 07 ]

37 Paheliyan in Hindi with Answer

तीन पैर की तितली, नहा-धोकर निकली ?

उत्तर – समोसा 

[ पहेली ( Paheli ) – 08 ]

38 Paheliyan in Hindi with Answer

ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते, पर देख सकते हैं?

उत्तर – स्वप्न (सपना) 

[ पहेली ( Paheli ) – 09 ]

39 Paheliyan in Hindi with Answer

एक पुरुष हाय सुन्दर मूरत,

जो देखे वो उसी की सूरत,

फ़िक्र पहेली पायी ना,

बूझन लगा आयी ना ?

उत्तर – शीशा 

[ पहेली ( Paheli ) – 10 ]

40 Paheliyan in Hindi with Answer

काला मुँह लाल शरीर, कागज को वह खाता,

रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता ?

उत्तर – लेटर बॉक्स

[ पहेली ( Paheli ) – 11 ]

41 Paheliyan in Hindi with Answer

नहीं चाहिये इंजन मुझको, नहीं चाहिये खाना,

मुझ पर चढ़कर आसपास का, कर लो सफर सुहाना ?

उत्तर – साईकिल

[ पहेली ( Paheli ) – 12 ]

42 Paheliyan in Hindi with Answer

बिना तेल के जलता है, पैर बिना वो चलता है,

उजियारे लो बखेर कर, अंधियारे को दूर करता है ?

उत्तर – सूरज 

[ पहेली ( Paheli ) – 13 ]

43 Paheliyan in Hindi with Answer

खुदा की खेती का देख यह हाल, ना कोई पत्ता ना कोई डाल,

ना बीज डाला ना जोता हल, नहीं लगता उसमे कोई फल,

पर जब काटे उसको भाई, होती पहले से दूनी सवाई ?

उत्तर – सिर के बाल

[ पहेली ( Paheli ) – 14 ]

44 Paheliyan in Hindi with Answer

तीन अक्षर का शहर हूँ, विश्व में प्रसिद्ध हूँ | 

अंत कटे तो आग बन जाऊँ, मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ |

उत्तर – आगरा

[ पहेली ( Paheli ) – 15 ]

45 Paheliyan in Hindi with Answer

एक आदमी ने एक ऊँगली से छह लोगों को छह सेकंड में ऊपर पहुँचा दिया।

वो न तो स्पाइडर मैन था और न ही सुपर मैन। तो बताओ वो कौन था ?

उत्तर – लिफ्ट मैन

मजेदार पहेलियाँ [riddles in hindi with answers]

[ पहेली ( Paheli ) – 01 ]

46 Paheliyan in Hindi with Answer

हमने देखा अजब एक बन्दा, सूरज के सामने रहता ठण्डा।

धूप में जरा नहीं घबराता, सूरज की तरफ मुँह लटक जाता ?

उत्तर – सूरजमुखी

[ पहेली ( Paheli ) – 02 ]

47 Paheliyan in Hindi with Answer

दिखने में मैं बॉस सरीखा, नहीं मैं कडुवा नहीं मैं तीखा,

स्वाद मधुर, स्पर्श रसीला, गर्मियों तक चले मेरा सिलसिला ?

उत्तर – गन्ना

[ पहेली ( Paheli ) – 03 ]

48 Paheliyan in Hindi with Answer

बिना चूल्हे की खीर बनी, ना मीठी ना नमकीन |

थोड़ा – थोड़ा खा गए, बड़े – बड़े शौक़ीन |

उत्तर – चूना

[ पहेली ( Paheli ) – 04 ]

49 Paheliyan in Hindi with Answer

सिर काटो तो तोला जाऊँ, पैर कटे इक वृक्ष कहलाऊ,

कमर कटे तो जंगल जानो, जरा मुझे तो तुम पहचानो ?

उत्तर – बटन

[ पहेली ( Paheli ) – 05 ]

50 Paheliyan in Hindi with Answer

भीतर चिलमन, बाहर चिलमन, बीच कलेजा धड़के,

अमीर खुसरो यूँ कहे वो दो-दो उँगल सरके ?

उत्तर – कैंची

[ पहेली ( Paheli ) – 06]

51 Paheliyan in Hindi with Answer

आदि कटे से सबको पारे, मध्य कटे से सबको मारे।

अन्त कटे से सबको मीठा, खुसरो वाको ऑंखो दीठा ?

उत्तर – काजल 

[ पहेली ( Paheli ) – 07 ]

52 Paheliyan in Hindi with Answer

एक नार का सस्ता रेट, लंबी गर्दन मोटा पेट,

पहले अपना पेट भरे , फिर सबको शीतल करे ?

उत्तर – सुराही

[ पहेली ( Paheli ) – 08 ]

53 Paheliyan in Hindi with Answer

एक नार कुँए में रहे, वाका नीर खेत में बहे।

जो कोई वाके नीर को चाखे, फिर जीवन की आस न राखे ?

उत्तर – तलवार

[ पहेली ( Paheli ) – 09]

54 Paheliyan in Hindi with Answer

एक जानवर रंग रंगीला, बिना मारे वह रोवे।

उस के सिर पर तीन तिलाके, बिन बताए सोवे ?

उत्तर – मोर

[ पहेली ( Paheli ) – 10 ]

55 Paheliyan in Hindi with Answer

एक पेड़ की तीस हैं डाली,

आधी सफेद और आधी काली ?

उत्तर – महीना 

[ पहेली ( Paheli ) – 11 ]

56 Paheliyan in Hindi with Answer

बच्चे भी कहते है मामा, बूढ़े भी कहते है मामा,

दीदी भी कहती है मामा, बोलो कोनसे मामा ?

उत्तर – चंदा मामा 

[ पहेली ( Paheli ) – 12 ]

57 Paheliyan in Hindi with Answer

कट-कट गया हुआ हल,

सब्जी खाएंगे उसे हम कल?

उत्तर – कटहल 

[ पहेली ( Paheli ) – 13 ]

58 Paheliyan in Hindi with Answer

हरी डिब्बी, पीला मकान,

उसमें बैठे कल्लू राम ?

उत्तर – पपीता और बीज

[ पहेली ( Paheli ) – 14 ]

59 Paheliyan in Hindi with Answer

एक कहानी मैं कहूँ , सुनले मेरे पूत,

बिन परों के उड़ जाये, वो बांध गले में सूत ?

उत्तर – पतंग

[ पहेली ( Paheli ) – 15 ]

60 Paheliyan in Hindi with Answer

धक-धक मैं हूँ करती, फक-फक धुँआ फेंकती,

बच्चे बूढ़े मुझ पर चढ़ते, निशानों पर मैं दौड़ती ?

उत्तर – रेलगाड़ी

Paheliyan in hindi with Answer

[ पहेली ( Paheli ) – 01]

61 Paheliyan in Hindi with Answer

खाली पेट बड़ी मस्तानी, लोग कहें पानी की रानी ?

उत्तर – मछली

[ पहेली ( Paheli ) – 02 ]

62 Paheliyan in Hindi with Answer

एक गुफा और बतीस चोर, बतीस रहते है तीन और,

बारह घंटे करते है काम, बाकी वक्त करे काम ?

उत्तर – दांत

[ पहेली ( Paheli ) – 03 ]

63 Paheliyan in Hindi with Answer

एक फूल यहाँ खिला, एक खिला कोलकाता,

अजब अजूबा हमने देखा, पत्ते के ऊपर पत्ता। 

उत्तर- पत्ता-गोभी।

[ पहेली ( Paheli ) – 04 ]

64 Paheliyan in Hindi with Answer

दो अंगुल की है सड़क, उस पर रेल चले बेधड़क,

लोगों के हैं काम आती, समय पड़े तो खाक बनाती।  

उत्तर- माचिस। 

[ पहेली ( Paheli ) – 05 ]

65 Paheliyan in Hindi with Answer

फल नहीं पर फल कहाउ, नमक मिर्ची के संग सुहाउ,

खाने वाले की सेहत बढ़ाउ, सीता मैया की याद दिलाउ।  

उत्तर- सीताफल। 

[ पहेली ( Paheli ) – 06 ]

66 Paheliyan in Hindi with Answer

दिखता नहीं पर पहना है, यह नारी का गहना है।  

उत्तर- लज्जा। 

[ पहेली ( Paheli ) – 07 ]

67 Paheliyan in Hindi with Answer

जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे।

मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करे ॥   

उत्तर- पेड़। 

[ पहेली ( Paheli ) – 08 ]

68 Paheliyan in Hindi with Answer

पैर नहीं हैं, पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती ॥ 

उत्तर- घड़ी। 

[ पहेली ( Paheli ) – 09 ]

69 Paheliyan in Hindi with Answer

हरी डंडी, लाल कमान,

तौबा – तौबा करे हर इंसान |

उत्तर – लाल मिर्च

[ पहेली ( Paheli ) – 10 ]

70 Paheliyan in Hindi with Answer

काला रंग मेरी है शान, सबको मैं देता हूँ ज्ञान ।

शिक्षक करते मुझ पर काम, नाम बताकर बनो महान ॥ 

उत्तर- ब्लैक-बोर्ड। 

[ पहेली ( Paheli ) – 11]

71 Paheliyan in Hindi with Answer

खड़ा पर भी खड़ा,

बैठने पर भी खड़ा |

उत्तर – सींग

[ पहेली ( Paheli ) – 12 ]

72 Paheliyan in Hindi with Answer

टोपी है हरी मेरी, लाल है दुशाला ।

पेट में अजीब लगी, दानों की माला ॥ 

उत्तर- मिर्च। 

[ पहेली ( Paheli ) – 13 ]

73 Paheliyan in Hindi with Answer

तीन अक्षर का मेरा नाम, खाने के आता हूँ काम ।

मध्य कटे हवा हो जाता, अंत कटे तो हल कहलाता ॥ 

उत्तर- हलवा। 

[ पहेली ( Paheli ) – 14 ]

74 Paheliyan in Hindi with Answer

हरी डिब्बी, पीला मकान,

उसमें बैठे कालू राम |

उत्तर – पपीता और बीज

[ पहेली ( Paheli ) – 15 ]

75 Paheliyan in Hindi with Answer

दुनियाँ भर की करता सैर, धरती पे ना रखता पैर ।

दिन में सोता रात में जागता, रात अंधेरी मेरी बगैर, जल्दी बताओ मैं कौन ॥ 

उत्तर- चाँद। 

निष्कर्ष 

आज के इस पोस्ट मज़ेदार पहेलियाँ (Majedar Paheliyan in Hindi with Answer) में हमने आपको कुछ मज़ेदार पहेलियाँ उनके उत्तर के साथ आपको बताया है। उम्मीद करते है, हमारे द्वारा बताई गई यह riddles in hindi with answers आपके लिए मददगार रही होगी। अंत में यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं और साथ ही साथ अगर आप और अधिक पहेलियां सीखना चाहते हैं, तब भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment