मेरा पासवर्ड क्या है? – Mera Password Kya Hai – Digitalisation का जमाना है। सब कुछ Online हो गया है। Studies से लेकर Results तक, Bill Payment से लेकर Shopping तक, Appointment से लेकर Ticket Booking तक सब कुछ Internet के माध्यम से Online होता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की मेरा पासवर्ड क्या है? – Mera Password Kya Hai. ताकि आपको पासवर्ड से सम्बंधित सभी जानकारी हो सके और आपको मेरा पासवर्ड क्या है इसकी चिंता ना हो और ना हे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े.
आज Internet ने जितनी Facilities दी है उतना ही हमारी Problems को भी बढ़ाया है और इन्हीं में से एक Big Issue है Cyber Crime या Cyber Fraud। इससे बचने का एक तरीका है Password। आजकल अपने Phone, Laptop, Apps, Mail ID और अपने Documents को Safe and Secure करने के लिए Password लगाया जाता है।
Password क्या है? – Mera Password kya hai

Password किसी का नाम, Date, Number, कोई Character या इन सब का Combination हो सकता है। जितना Unique Password उतना ही Track या Hack करना मुश्किल होता है। इसलिए हर कोई अपना Password Safe रखने के लिए उसे Unique और Tough बनाता है और Password ज्यादा लोगों को बताया भी नहीं जाता।
Password – Online Lock की Digital Key
एक Secret Code जो Security और Safety के लिए लगाया जाता है। जिसका सिर्फ आपको या केवल जिसे आप चाहे उनको पता होता है। जो आज आपके Mobile या Laptop पर किसी भी App, Account और Website को Access करने के लिए Compulsory है।
यह भी पढ़े: गाव में पैसे कमाने के तरीके
Password Set करते समय ध्यान देने योग्य बातें
- हमेशा Strong Password ही Select करें। Common Password Easily Hack किए जा सकते है।
- कभी भी किसी के सामने Password ना डालें।
- केवल याद रहने की सुविधा के कारण Common व Easy Password Select ना करें।
- समय-समय पर अपने Password को Reset करते रहे ताकि अगर किसी को आपका Password पता लग भी जाए तो भी आपके Accounts को Track ना कर पाए।
- कई Apps और Accounts का Password Same ना रखें ताकि Hacking जैसी Unwanted Situation में एक साथ सभी Accounts Hack ना हो पाए।
कई बार हम अपना ही बनाया हुआ Password भूल जाते है और लाख कोशिश करने के बाद भी हमें ध्यान नहीं आता कि हमने क्या Password लगाया था। तो इस Situation में हमें बड़ी Problem होती है। कई बार हमारा बहुत जरूरी काम रुक जाता है तो कई बार बार-बार Password Try करने की वजह से App कुछ समय के लिए Block हो जाता है।
तो ऐसे में हर किसी को Google ही नजर आता है और सबसे पहले Google से पूछा जाता है कि मेरा पासवर्ड क्या है? लेकिन आपको जवाब नहीं मिल पाता। क्योंकि Google आपको Direct जवाब नहीं दे पाएगा। लेकिन Google आपको कई Options देता है जिनसे आप अपना Password जान सकते है या अपना Password बदल सकते है।
आज आमतौर पर हर किसी का Google या Gmail Account जरूर होता है। और हर Account की Safety के लिए Password जरूरी होता है। एक Gmail Account से आपके फोन की पूरी Access Hack हो सकती है।
जब हम Account बनाते है तब हमें Password बहुत Easy लगता है और ऐसा लगता है कि वह हमें हमेशा password याद रहेगा, इसे तो हम कभी नहीं भूलेंगे लेकिन जब कभी कुछ समय बाद किसी दूसरे System पर Login करना होता है या फोन Change करने पर दोबारा Login करना पड़ता है तो 50% Cases में Password याद नहीं रहता।
तो ऐसी SItuation में क्या करें, क्या Password याद रखने का कोई Solution है – जी हां, Password याद रखने के कई तरीके है। Google के पास हर Problem का Solution है।
हम आपको इस Blog में अपना Password जानने के कई तरीके बताएंगे। जिसे शायद आपको अपना Password याद रखने में आसानी हो और अगर किसी समय आप Password ना जान पाए तो ऐसी Situation में आप उसे Change भी कर पाएं।
यह भी पढ़े: paytm से पैसे कैसे कमाए
Password याद रखने के तरीके – Password yaad rakhne ke Tarike
- Password को लिखकर याद रखना।
- Google Account में Password Save करना/ Google Password Manager के ज़रिए।
- Android User, Chrome के जरिए।
- Forgot Password Option के जरिए Password को दोबारा Set करना।
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Password को लिखकर याद रखना
अगर आप एक Diary Maintain करते है या आपके जरूरी Documents की File में आप अपना Password लिख सकते है लेकिन यह थोड़ा सा Outdated तरीका है। अब आप हर जगह अपनी Diaries या Files साथ लेकर नहीं जा सकते और हर बार login करते समय बार-बार File खोलकर भी नहीं देख सकते इसलिए यह तरीका आजकल बहुत कम apply होता है। हां, लेकिन कुछ साल पहले यह सबसे कारगर तरीका था।
यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए
Google में Password Save करना/ Google Password Manager के ज़रिए।
आपके द्वारा Use किए गए सभी Password आपके Google Account में Save होते है। यहां आप केवल एक URL पर Click करके अपने Password देख सकते है।
- सबसे Simple passwords.google.com पर Click कीजिए और Save Passwords की List देखिए।
- आपका Username और Password दिखाई देंगे।
- Password देखने के लिए, आपको फिर से Sign In करना होगा।
Google Password Manager एक Encrypted Digital Vault है जो आपकी login Information और Password Store करता है।
Best Password Manager Safety के साथ-साथ Password Generate भी करता है मतलब Password और Data को Safe रखने के साथ-साथ आपको Strong, Unique और Best Passwords भी Suggest करता है ताकि आप हर App या Account के लिए अलग-अलग Password Save कर सके और आपको हर बार अपना Password Repeat करने की जरूरत ना पड़े।
Google Password Manager आपको आपके Unsafe Password के लिए आपको Warn भी करता है। इसे Use करने के बाद आपको Password को याद करने की ज़रूरत नहीं होती।
यह भी पढ़े: विंजो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
Android User, Chrome के जरिए।
- Android User और TAB User Chrome App पर भी अपने Saved Password देख सकते है।
- Android या Tab पर Chrome App Open कीजिए।
- Right Side Corner पर 3 Dots पर Click कीजिए।
- More Settings पर Click करने के बाद Autofill पर Click कीजिए।
- Passwords पर Click कीजिए। अगर अपने मोबाइल में Chrome Open किया है तो अपने मोबाइल का Password डालें और अगर Laptop/ Computer में Chrome Open किया है तो अपने Laptop या Computer का Password डालें। Password डालते ही आपके सामने आपका Password आ जाएगा।
- अपना Password Check करें।
इनके अलावा आप अपना Password अपने Mobile में भी Check कर सकते है।
यह भी पढ़े: भीम एप से पैसे कैसे कमाए
Mobile में अपना Password देखने के लिए
- अपने मोबाइल की Settings में जाइए।
- Google Option पर Click कीजिए।
- आपके सामने आपकी Gmail ID Open होगी। इसके नीचे Manage Your Google Account Option पर Click कीजिए।
- इसके बाद Security Option पर Click कीजिए।
- फिर Password Option पर Click कीजिए और अपने Mobile का Password डालिए।
- आपको सभी Password दिखाई देंगे। यहां आपको Delete का Option भी मिलता है आप चाहे तो अपने Passwords Delete भी कर सकते है।
यह भी पढ़े: जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए
Forgot Password Option के जरिए Password को दोबारा Set करना।
- अपने फोन में Chrome Browser Open करें।
- Browser पर gmail.com Search करें।
- अब Website Open होने पर अपनी Gmail ID डालें और Next Button पर Click करें।
- अब Forgot Password पर Click करें।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आप को OTP Recovery Mail पर लेना है या आपके Mobile no. पर।
- अगर आप Recovery Mail लेना चाहते है तो इस Option पर Click कीजिए और अगर आप Recovery Mail नहीं लेना चाहते है तो Try Mode पर Click कीजिए।
- फिर Text Msg या Call Option पर Click कीजिए।
- आपकी फोन पर 6 Digit का OTP Code आएगा, उसे यहां Type कीजिए और अपना मोबाइल नंबर Confirm कीजिए।
- आपको अपनी Gmail ID का नया Password बनाने का Option मिल जाएगा।
- अपना नया Password Type कीजिए और Change Password पर Click कीजिए।
- लीजिए आपका Password Change हो गया। Confirmation के लिए आपकी Gmail ID पर एक Mail आएगा।
इस तरह आप अपना Password Change कर सकते है।
आज छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई अपने ना केवल Phone, Laptop और System बल्कि अपने हर एक App पर भी अलग अलग Password लगाते है। बड़े छोटों से अपने Phone को बचाने के लिए, छोटे बड़ों से अपने Secrets छिपाने के लिए, School में अपने Projects को Secure करने के लिए, Office में Fraud से बचने के लिए हर कोई Password Use करता है।
हमारा यह Blog पढ़ने के बाद बेफिक्र होकर Password लगाइए और भूल जाने पर किसी से भी मत पूछिए कि मेरा Password क्या है? बस अपना Phone या Laptop उठाइए और उपर बताए गए किसी भी तरीके को Follow कीजिए और अपना Password जान लीजिए या बस कुछ Clicks में Password Change कर दीजिए।
मेरा पासवर्ड क्या है से जुड़े FAQs
क्या एक बार Set करने के बाद Password Change हो सकता है?
जी हां। एक बार Set करने के बाद Password Change हो सकता है
“मेरा पासवर्ड क्या है” इसका सबसे बेहतर जवाब कौन दे सकता है?
आप या आपका Google Password Manager।
Password लीक होने पर क्या होता है?
आपका सारा Data Hack हो सकता है और आप Cyber Fraud के शिकर हो सकते है।
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल मेरा पासवर्ड क्या है? – Mera Password Kya Hai ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Password yaad rakhne ke Tarike भी जाना.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.