मेरे दोस्त का नाम क्या है – अक्सर हम अपने सवालों से Google को परेशान करते रहते हैं, वैसे बता दे कि Google केवल एक सॉफ्टवेयर है। उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है परंतु फिर भी हम उससे कई प्रकार के सवाल कर लेते हैं। उन्हीं में से एक हैं मेरे दोस्त का क्या नाम है? यह सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हम अपने दोस्त को प्रभावित कर सकते हैं। उसके दिल में अपनी एक अच्छी जगह बना सकते हैं।
आज हम इस लेख में आपको मेरे दोस्त का क्या नाम है गूगल | Mere Dost ka Naam kya hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। इसी के साथ हम Google Assistant कैसे Install करें तथा इसका इस्तेमाल करना भी आपको बताएंगे। इसी के साथ ऐसे गूगल असिस्टेंट से संबंधित सवाल आपके साथ साझा करेंगे तो आइए शुरू करते हैं:
मेरे दोस्त का क्या नाम है गूगल | Mere Dost ka Naam kya hai
यह एक तरह का मजाक करने वाला सवाल होता है क्योंकि अक्सर हम गूगल से कई तरह के प्रश्न पूछते हैं। जिसका उत्तर उसके पास भी नहीं होता क्योंकि गूगल आपके बारे में कुछ नहीं जानता है और ना ही आपके दोस्त के बारे में कुछ जानता है, इसीलिए गूगल एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम गूगल असिस्टेंट है। इससे हम भी प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं।
जैसे पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी, पृथ्वी से सूर्य की दूरी आदि इन सवालों का जवाब गूगल असिस्टेंट आसानी से दे देता है परंतु मेरे दोस्त का क्या नाम है, इसका जवाब गूगल के पास नहीं होता है। यह जानना भी जरूरी है, कि गूगल इस सवाल का जवाब क्या देता है। हम नीचे इस प्रश्न का उत्तर गूगल असिस्टेंट क्या देता है यह जानेंगे।
गूगल असिस्टेंट कैसे इनस्टॉल करें?
यदि आपके मोबाइल फोन में Google Assistant Install नहीं है तो हम इसमें आपको इसे Install करने का तरीका बताएंगे।
सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है।
इसमें आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे तो उसमें गूगल असिस्टेंट लिख लेना है।
जैसे सर्च पर क्लिक करेंगे वैसे ही Google Assistant दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें।
गूगल असिस्टेंट बहुत ही छोटा App होता है, लगभग 774 kb का होता है। अभी तक गूगल को 50 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है।
Install होने के बाद ओपन के बटन पर क्लिक करें।
ओपन के बटन पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे App के अंदर चले जाएंगे।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
मेरे दोस्त का नाम क्या है Google Assistant का उत्तर
गूगल असिस्टेंट के पास इसका कोई जवाब नहीं होता है क्योंकि आपके दोस्त का नाम नहीं जानता है परंतु गूगल असिस्टेंट में ऐसी सुविधा होती है। जिसमें आप अपने Best Friend का नाम Add कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट ओपन करना है।
अब आपको Ok Google बोलना है यह चालू हो जाएगा।
इसमें आपको गूगल मेरे दोस्त का नाम राजू है यह वाक्य आपको बोलना है।
इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके दोस्त का नाम याद रख लेगा।
जब भी आप इस सवाल को पूछेंगे तो गूगल आपको उत्तर दे देंगा।
गूगल तुम्हारे दोस्त का नाम क्या है?
यह एक तरह से मजाक करने वाला प्रश्न होता है। यदि हम गूगल पर यह सवाल पूछते हैं तो इसका जवाब भी गूगल के पास नहीं होता है परंतु यदि हम Google Assistant में कुछ ऐसे Setting करते हैं। जिसके माध्यम से इसमें आप ही मेरे दोस्त हो यह लिख देते हैं तो Google Assistant इस सवाल का जवाब “आप ही मेरे दोस्त हो” को देता है।
FAQ
मेरे दोस्त का नाम क्या है?
गूगल से जब आप यह सवाल पूछते हैं तो इसका जवाब आपके द्वारा गूगल असिस्टेंट की सेटिंग के अनुसार दिया जाता है।
मेरे सबसे अच्छे दोस्त का क्या नाम है?
यदि आप इस प्रश्न को पूछते हैं तो इसका भी उत्तर गूगल असिस्टेंट की सेटिंग के अनुसार ही दिया जाता है।
मेरा दोस्त कौन है?
दोस्तों यदि आप हर पल जिस व्यक्ति के साथ रहते हैं चाहे वह हो वक्त बुरा हो या अच्छा हो वही आपका दोस्त होता है।
Google Assistant क्या है?
यह एक प्रकार का गूगल का सॉफ्टवेयर है जिसमें हम किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं और वह आपको जवाब देता है।
आज आपने क्या सिखा
आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे। इस का उद्देश्य मेरे दोस्त का क्या नाम है गूगल | Mere Dost ka Naam kya hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको हमारा लेख पसंद आता है तो अपने करीबी दोस्तों तथा परिवार के साथ साझा करें और अपने दोस्तों से भी यह सवाल पूछे की उनका दोस्त कौन है।