Mobile को Computer कैसे बनाएं?

Mobile आज बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के पास है लेकिन Computer सबके पास नहीं होता, कोई Computer पर काम करना चाहता है, तो कोई Computer Game खेलना चाहता है लेकिन सभी के पास कंप्यूटर होना Possible नहीं है तो हमारे पास एक Solution है.

हम मोबाइल को ही कंप्यूटर बना सकते है, क्या हुआ, हैरान हो गए सुनकर “मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएं” यह कैसे Possible है, लेकिन आज इस High Tech World में सब कुछ Possible है। Computer का Operating System Mobile में Download करके आप Mobile को बिल्कुल Computer की तरह Operate कर सकते है। आज बहुत से ऐसे App Available है जो Computer Window System को Support करते है और आपके Mobile को Computer बना सकते है।

आइए आपको Detail में बताते है कि mobile ko computer kaise banaye

Mobile को Computer कैसे बनाएं?

mobile ko computer kaise banaye

आज कई ऐसे Apps Available है जिन्हें अपने Mobile में Download and Install करके आप Mobile को Computer बना सकते है।

  • Android Windows 7 App
  • Computer Launcher
  • Win 7 Theme 2 For Computer Launcher
  • Winner Computer Launcher

अपने Mobile को Computer बनाने के लिए आपको अपने Mobile में ये App Download करने होंगे। 

आइए इन Apps के बारें में आपको Detail में बताते है।

यह भी पढ़ेNIRA App Se Loan Kaise Le

यह भी पढ़ेगाँव में पैसे कमाने के तरीके

Android Windows 7 App

पहले यह App सिर्फ Android Windows 7 को ही Support करता था, लेकिन बाद में इसे Update करके, इसमें और भी कई सारे Windows जोड़े गए। इसमें आपको Windows 10, Windows XP & Windows Vista etc. जैसे कंप्यूटर Operating System मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद और जरूरत के According Window Select कर सकते है।

आइए आपको बताते हैं कि Android Windows 7 App का Use कैसे करें?

1)सबसे पहले Android Windows 7 App को अपने Mobile में Download और Install करें।

2) App Install करने के बाद आपसे कुछ Permission मांगी जाएंगी, उन्हें अपने According Allow करें।

3) Permissions Allow करते ही आपके Mobile में Windows 10 Launch होना शुरू हो जाएगा।

4) थोड़ी देर में आपके सामने Windows 10 Open हो जाएगी। फिर आपको कुछ Settings करनी होंगी, जिससे आपको Mobile में पूरा Computer का Feel आएगा।

5) अब आपके सामने एक Pop-up Notification Open होगा, जिसमें से आपको Android Windows को Defaulter Launcher Select  करना होगा, फिर “Yes” पर Click करना है।

6) उसके बाद आपके सामने Desk Configuration के लिए Pop-up Notification Open होगा, जिसमें आपको “Yes” पर Click करना है। 

7) अब आपके सामने एक Setting Open होगी, वहां पर आप अपने According Setting कर सकते है। सबसे पहले Option में आपको Windows के कुछ Version दिखाई देंगे जैसे Windows 7, Windows 10, Windows XP और Windows Vista। इसके अलावा आपको और भी कई Settings दिखाई देंगी, जिन्हें आप अपने According Set कर सकते है।

8) अब आपको अपने Mobile Screen पर “Long Press” करना है उसके बाद आपके सामने कुछ Options आएंगे, जैसे कि Computer में Right Click करने पर दिखाई देते है। आपको Second Option Screen Orientation पर Click क्लिक करके Horizontal को Select करना है, उसके बाद “Yes” पर क्लिक करना है। Click करते ही आपका Mobile बिल्कुल Computer की तरह लगने लगेगा। आप अपने Mobile पर बिल्कुल Computer की तरह ही Operarte कर सकते है।

9) अब Left Side में नीचे की तरफ Windows Start का Button होगा, वहां पर Click करके Computer कंप्यूटर की तरह सारी Settings को Open कर सकते है। दोस्तों एक बार इस App को अपने Mobile में Install करके जरूर देखिएगा और हमें Comment करके जरुर बताइएगा कि आपका Mobile Computer की तरह ही Operate कर रहा है या नहीं।

यह भी पढ़ेफोन पे ऐप से लोन कैसे मिलता है?

यह भी पढ़ेघर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

Computer Launcher

आप इस App को अपने Mobile में Play Store से Download and Install कर सकते हो।

इस App के आपके Mobile में Download and Install होने के बाद आपके Mobile की Look Window 10 की तरह ही हो जाएगी। 

आप अपने Mobile को Computer Windows 10 की तरह ही Operate कर सकते हो।

Win 7 Theme 2 For Computer Launcher

Mobile को Computer बनाने वाला यह App भी Google Play Store पर Available है। 

आप इसे आसानी से Free में ही अपने फ़ोन में Google Play Store से Download and Install कर सकते हो।

यह App Window 7 को Support करता है।

सबसे पहले इस App को Mobile में Download and Install कीजिए। Install होने के बाद जैसे ही यह App आपके Phone में Open होगा, आपके Phone की Display Window 7 की तरह ही हो जाएगी। 

आप अपने Mobile को Computer Windows 7 की तरह ही Operate कर सकते हो।

Winner Computer Launcher

इनके बाद आता है Winner Computer Launcher App। इस App को अपने Phone में Install करने के बाद आपका phone ना केवल Computer की तरह हो जाएगा बल्कि आपके Phone की Display और भी ज्यादा सुंदर हो जाएगी। यह App आपके Phone की Display और Operating System दोनों को ही बेहतर कर देगा।

Winner Computer Launcher App भी Google Play Store पर Available है। आप इसे आसानी से Play Store से अपने Phone में Download और Install कर सकते है। 

Google Play Store पर Available होने के कारण इन Apps के Safety का भी कोई Issue नहीं है। इन Apps के Install होते ही आपका Phone बिल्कुल Computer की तरह ही Operate होगा।

तो देखा आपने कितनी आसानी से इन Apps को अपने Phone में Download और Install करके आप अपने Phone को Computer बना सकते है।

इसके अलावा एक और तरीका भी है जिसके ज़रिए आप पूरी तरह से Mobile को Computer बना सकते हो और वो तरीका है USB OTG Cable के जरिए।

आइए Detail में देखते है कि USB OTG Cable से Mobile को Computer कैसे बनाएं?

यह भी पढ़ेBhim App से पैसे कैसे कमाए?

USB OTG Cable से Mobile को Computer कैसे बनाएं?

वैसे तो Smartphone के सभी Features Computer की तरह ही होते है और Window Operating System को Support करने वाले Apps को Download करके आप अपने Phone को Computer Operating System की तरह ही Operate कर सकते हो लेकिन फिर भी Computer और Smartphone में एक Difference यह होता है कि Phone में USB Port, Mouse और Keyboard नहीं होता। लेकिन आप USB OTG cable खरीदकर अपने Phone से Attach करके, उसके जरिए Keyboard और Mouse को भी अपने Phone से Attach कर सकते है।

जब Mobile में Mouse और Keyboard को Attach किया जाता है तो Mobile Screen पर एक Cursor आता है, जिसके ज़रिए आप अपने Smartphone को Mouse की सहायता से Control कर सकते हो और Keyboard की सहायता से आप Type कर सकते हो। तो इस तरह ना केवल आपके Phone का Operator बल्कि आपके Phone का Complete Look भी Computer की तरह ही हो जाएगा। 

आजकल Android, Windows और IOS आदि Phones में इतने Features होते है, जितने Computer में भी नहीं होते, लेकिन Computer तो Computer है, जिसे हर कोई खरीदना चाहता है, तो अगर किसी भी कारण से आप Computer नहीं खरीद पा रहे है तो अपने Mobile को ही उपर बताए गए तरीकों से Computer बना लीजिए और Computer के मजे लीजिए। 

FAQs

क्या हम Mobile को Computer बना सकते है?

जी हां आप बिल्कुल अपने Mobile को Computer की तरह ही चला सकते हो। इस Blog में हमने Mobile को Computer बनाने वाले कई Apps के बारे में बताया है। इन Apps को अपने Phone में Download and Install करके आप अपने Mobile को बिल्कुल Computer की तरह बना सकते है।

क्या Mobile में Computer की तरह Mouse और Keyboard Attach किए जा सकते है?

जी हां, USB OTG Cable के जरिए आप Mobile में Computer की तरह Mouse और Keyboard Attach कर सकते हो।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile को Computer कैसे बनाएं के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का आर्टिकल mobile ko computer kaise banaye काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी। दोस्तों यदि आपको आज का यह Article पसंद आया है तो इसे like और share करना बिलकुल भी ना भूलें। 

1 thought on “Mobile को Computer कैसे बनाएं?”

Leave a Comment