My11circle से पैसे कैसे निकाले?

भारत में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने my11circle से काफी पैसे कमाए हैं और वे अपने उन पैसे को अपने बैंक अकाउंट में Withdraw करना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग है जो नहीं जानते कि my11circle se paise kaise Withdraw kare. जिसके कारण अभी तक वे अपने पैसों को अपने बैंक में ट्रांसफर नहीं कर पाए हैं। 

तो आइए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि my 11 circle se paise kaise withdraw kare? हम आपको यहां step by step guide के माध्यम से जानकारी देंगे कि आप कैसे सरल और सुरक्षित तरीके से अपने कमाए हुए पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं। 

My11circle से पैसे निकालने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें। 

पैसे निकालने की प्रक्रिया जानने से पहले MY11 Circle Withdrawal Policy पर भी एक नजर डालते हैं। 

My11circle अपने उपयोगकर्ताओं को अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही पैसे Withdrawal करने की अनुमति देता है। 

इसके अतिरिक्त पैसे निकालने के लिए Users के खाते में कम से कम ₹200 होने चाहिए। क्योंकि my11circle Minimum Withdrawal amount  ₹100 से ज्यादा होना चाहिए। 

साथ ही आपने जो भी बोनस प्राप्त किया है और आपके द्वारा जो Paid Contest खेलने के लिए Amount Deposit किया गया था, वह सभी पैसे आप Withdrawal नहीं कर सकेंगे। 

आप my11circle से वह सभी पैसे निकाल सकते हैं जो आपको जीत के रूप में प्राप्त हुई है। 

My11circle से पैसे कैसे निकाले? (my11circle se paise kaise Withdraw kare)

My11circle से पैसे निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले my11circle ऐप में लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपको होम पेज पर सबसे ऊपर दाएं तरफ आपका Wallet दिख रहा होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • यहां पर आप देख सकते हैं कि आपके my11circle app में कितने रुपए हैं जिसे आप Withdraw कर सकते हैं। 
  • यहां पर आपको Toal Balance, Winning Balance और Bonus Cash दिख रहा होगा। जिसमें से आप केवल Winning Balance को ही अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और जो भी आप का बोनस कैश है आप उसे केवल गेम खेलने में ही इस्तेमाल कर सकेंगे। 
  • अब आपको अपनी KYC Complete करनी है। जहां पर सबसे पहले आपको अपना Pan Verify करना होगा। Verify करने के लिए आप Verify पैन पर क्लिक करें और फिर अपना पैन नंबर डालकर Submit करें। इस प्रकार आपका Verify हो चुका है। 
  • अपनी KYC पूरे करने के बाद Enter amount to Withdraw वाले स्थान पर वह राशि लिखें जिससे आप निकालना चाहते हैं। 

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम

Android Games को YouTube पर Live Stream कैसे करें?

Dream11 सच है या झूठ?

उसके बाद नीचे आपको UPI और Bank account दोनों का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप UPI और bank account दोनों जगहों पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

  1. UPI द्वारा पैसे ट्रांसफर 
  • UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको UPI के विकल्प को चुनना है और वहां पर अपनी UPI ID डालनी है। 
  • UPI आईडी डालने के बाद सेव बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपका नाम और UPI आईडी लिख कर आ जाएगा और आपको Confirm बटन पर क्लिक करना है।
  • अब तुरंत ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिससे आपको Verify कर लेना है। 
  • UPI आईडी Verify हो जाने के बाद अब आप Withdraw बटन पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने फिर से Confirmation आएगा जहां पर आप Confirm बटन पर क्लिक करके अपनी ID और Amount को Confirm करेंगे।
  • अब आपका Withdrawal Request Process कर दिया जाएगा और कुछ ही देर में आपके UPI एप में पैसे आ जाएंगे।
  1. बैंक द्वारा पैसे Withdraw करें
  • अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप बैंक अकाउंट वाले विकल्प में चले जाएं।
  • अब यहां पर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code डालें। 
  • IFSC Code डालने के बाद आप सर्च बटन पर क्लिक करें और आपके बैंक का नाम आपके सामने लिखकर आ जाएगा। और इस तरह से आपका बैंक अकाउंट Verify भी हो जाएगा। 
  • अब आप को फिर से Withdraw बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करना है।
  • Confirm बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको Confirmation मिल जाएगा कि आपका ऑर्डर प्लेस कर दिया गया है और कुछ समय बाद ही आपने जिस भी UPI आईडी या फिर बैंक अकाउंट में cash Withdraw किया होगा वह आपके पास ट्रांसफर हो जाएगा।

Dream11 का मालिक कौन है?

Free Fire Game ka मालिक कौन है? ये कहा की कंपनी है?

सांप वाला गेम

बाइक वाला गेम

ट्रैक्टर वाला गेम कैसे डाउनलोड करें?

तो कुछ इस तरह से आप आसानी से my11circle से पैसे निकाल सकेंगे। 

My11circle से सही ढंग से पैसे निकालने के लिए टिप्स 

अगर आप चाहते हैं कि my11circle से आप पैसे बिल्कुल आसानी से और सही ढंग से निकाल सके तो आप नीचे दिए गए बातों का जरूर ध्यान रखें।

  • अपनी KYC प्रक्रिया जरूर पूरी करें क्योंकि बिना KYC के आप my11circle में ना ही पैसे Deposit कर पाएंगे और ना ही पैसे Withdraw कर पाएंगे।
  • आपको यह ध्यान रखना है कि my11circle का Minimum Withdrawal amount कितना है जैसे कि आप ₹100 या इससे ज्यादा पैसे ही अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपके पास ₹100 से कम Withdraw amount है तो आप उसे नहीं निकाल सकेंगे।
  • My11circle Withdraw करने के लिए दो विकल्प प्रदान करता है और आप यहां पर वही तरीका चुने जो बहुत ही आसान और सहज हो। ताकि आप आसानी से अपने खाते में पैसे प्राप्त कर सके। 
  • किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए आप एक बार यह जरूर देख ले कि आपने अपना जो भी Withdrawal details दिया है वह सही है। 

AIO Games पर लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं?

Dream11 से पैसे कैसे कमाए?

Dream 11 1 दिन में कितना कमाता है?

FAQ’s

My11circle Customer care number क्या है?

My11circle का कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है लेकिन आप मेल support@My11Circle.com. पर किसी भी तरह की Complaint, Feedback, Question पूछ सकते हैं। 

क्या मैं अपने my11circle से पैसे निकाल सकता हूं?

जी हां आप कभी भी my11circle से पैसे निकाल सकते हैं आपको केवल इस लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

My11circle owner कौन है? 

My11circle app को Play Games 24*7 Pvt LTD द्वारा बनाया गया है और यही कंपनी इसे operate भी करती है। 

My11circle Rummy क्या है?

कई लोग my11circle और Rummy Circle को एक ही ऐप मानते हैं लेकिन यह दोनों ही अलग-अलग ऐप है। My11circle फेंटेसी स्पोर्ट्स गेम है जहां पर आप फुटबॉल या क्रिकेट जैसे फेंटेसी गेम खेल सकते हैं। जबकि Rummy Circle एक ऐसा ऐप है जहां पर आप रमी गेम खेल सकते हैं जो कि एक ताश का गेम होता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि My 11 circle se paise kaise withdraw kare? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पैसे Withdraw करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

यदि आप इसी विषय पर कुछ अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

15+ Best पैसा कमाने वाला Game

Laptop में game कैसे download करे?

Winzo game app क्या है | WinZo game से पैसे कैसे कमाए?

Free Fire game कैसे download करे?

My11Circle क्या है?

My11circle एप से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment