अक्सर प्यार में लोग अपने साथी को खुश करने के लिए महँगे गिफ्ट या सरप्राइस देना उचित समझते है जबकि ऐसा करने के बावजूद भी उनके रिश्ते में कुछ ख़ास नजदीकियां नहीं बन पाती।
इसलिए आज का लेख मेरे उन भाइयों के लिए है जो अपनी प्रेमिका के दिल में अपने लिए प्यार पाना चाहते है, इस लेख के अंतर्गत आप Nicknames For Girlfriend in hindi की जानकारी प्राप्त करेंगे जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी प्रेमिका को एक प्यारा सा नाम देकर उसको खुद के करीब ला सकते हैं तो चलिए इस आर्टिकल में कुछ अच्छे निकनेम की तलाश शुरू करते है।
Nicknames For Girlfriend in Hindi
दोस्तों सबसे पहले तो हम यह जानेंगे कि निकनेम आखिर है क्या ? दरअसल हर एक व्यक्ति को पहचान देने के लिए उसे एक नाम दिया जाता है जोकि उसके दस्तावेजों, विद्यालयों और सामजिक तौर पर एक पहचान देने का काम करते है किन्तु जब उसी व्यक्ति को जब घर के बड़े बूढ़े, भाई बहनो या जीवनसाथी के स्नेह द्वारा कोई दूसरे नाम से पुकारा जाता है तो यही दूसरा नाम nickname कहलाता है.
वैसे तो nickname कई प्रकार के होते है पर हम बात कर रहे है गर्लफ्रेंड के निकनेम की तो इस लेख में हमने इन सभी नामों को अलग अलग श्रेणियों के द्वारा आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है तो आइये इसे विस्तार से समझते है।
गर्लफ्रेंड के कुछ यूनिक निकनेम्स हिंदी में ( Unique Nicknames For Girlfriend )
जी, हाँ हर लड़की की इच्छा होती है कि उसका बॉयफ्रेंड कुछ यूनिक नाम से उन्हें पुकारे, ऐसे नाम लड़कियों के मन को जीतने के लिए काफी प्रभावशाली है तो आइये कुछ ऐसे हो नामों को जानते है।
यूनिक नाम –
- मटकी
- देवी
- बेबे
- बटर
- मिट्ठू
- बनी
- मीनू
- चीनू
- फुलझड़ी
- जुगुनू
- चेरी
- सोना
- डेरीमिल्क
- किट्टू
- किटकैट
- चमचम
- बुलबुल
- किसमिश
- गुलाबजल
- चश्मिश
- नटखट
- गोलगप्पा
- गोले
- एंजिल
- परी
- पीहू
- पंखुड़ी
- बाबू
- हार्टबीट
- छुईमुई
- लॉलीपॉप
- बेबी
- शक्कर
- चाशनी
- मैगी
- स्विगी
- कैंडी
- बियर
- सिंड्रेला
- शहद
- हनी
- फ्यूचर वाइफ
- स्विग्गी
- सोनू
- गीगल
- डॉल
- पिम्पल
- बार्बी
- मिनी
- डिंपल
- गोलू – मोलू
- टेडी, चिकन
- स्वीटहार्ट
- छोटा पैकेट
- बड़ा पैकेट
- बच्चा
- हॉट केक
- हॉट लिप्स
- कोहिनूर
- पगली
- तितली
- पागल
- बिल्ली
- ब्यूटी
- छिछोरी
- मस्तानी
- हिरणी
- बच्चू
- जामुन
- कुल्फी
- पेप्सी
गर्लफ्रेंड के रोमांटिक निकनेम इन हिंदी ( Romantic Nicknames For Girlfriend )
क्या आप जानते है कि लड़कियों को अपने बॉयफ्रेंड की कौन सी आदत काफी पसद आती है, जी हाँ आप सही सोच रहे है जब एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार से एक रोमांटिक नाम से पुकारता हैं तो यह बात लड़किओं को काफी पसंद आती है तो चलिए कुछ रोमंटिक नामों के बारे में लेते है।
रोमांटिक नाम –
- बटर
- जानू
- सोना
- ड्रीम गर्ल
- प्रिंसेस
- लाइफ
- अनमोल
- सोनिये
- सनशाइन
- पार्टनर
- माही
- जान डियर
- माय गर्ल
- मिस लवर
- स्वीट हार्ट
- सजनी
- जानेमन
- डार्लिंग
- माय हमसफ़र
- चांदनी
- किलर
- माई वर्ल्ड
- बाबू
- मेरा बच्चा
- बन्नी
- किट्टू
- कोकि
- जान
गर्लफ्रेंड के लिए फनी निकनेम हिंदी में ( funny Nicknames For Girlfriend )
गर्ल फ्रेंड – बॉय फ्रेंड के रिश्तो में अक्सर हंसी मजाक होता रहता है और शुरआत होती है एक दूसरे का फनी नाम रखकर, जी हाँ अक्सर कुछ लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को चिढ़ाने और परेशान करने के लिए उन्हें कुछ इस प्रकार के नामो से पुकारते है और लड़कियों को उनके बॉय फ्रेन्डों द्वारा दिए गए यह नाम बेहद पसंद आते है तो आइये जानते है आखिर फनी निकनेम किस प्रकार के होते है।
फनी निकनेम –
- दादी
- गूगली
- दहीबड़ा
- किडु
- कद्दू
- पांडा
- मोटी
- पहेली
- भुक्कड़
- भुलक्कड़
- फौन्दु
- गोटु
- घुम्मकड़
- झल्ली
- रोतलू
- रेतेडी
- गड़बड़
- चटोरी
- कटोरी
- लेडी डॉन
- चतर पटर
- ड्रामा
- ड्रामा क़्वीन
- शैतानी कीड़ा
- होशियार माइंड
- गुपचुप
- पीनट
- चालू
- मास्टर खोपड़ी
- कर्नल
- बबली
- भोंदू
- कार्टून
- फायर कैकर
- मैकअप की दुकान
- बिग आईज
- पटाखा
- बम
लव नेम्स फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी | Love Names for Girlfriend in Hindi
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड का कोई प्यारा सा नाम रखना चाहते हैं तो निम्नलिखित नामो में से एक चुन सकते हैं,
- बेबी
- बटर
- हॉट
- होट्टी
- गुलाबो
- जानू
- ड्रीम गर्ल
- डिंपल
- बेबो
- स्वीटो
- स्वीटी
- शोना
- माही
- मिस्टी
मिठाई के नाम पर गर्लफ्रेंड का नाम
अगर आपकी गर्लफ्रेंड मिठाई की तरह ही स्वीट है तो आप भी अपनी गर्लफ्रेंड का नाम किसी मिठाई के नाम पर रख सकते हैं इसके लिए हमने कुछ मिठाई के नाम बताये हैं जो आपकी गर्लफ्रेंड पर ज़रूर सूट करेंगे.
- रस मलाई
- रबड़ी
- गुलाब जामुन
- रसगुल्ला
- जलेबी
- सोनपापड़ी
- बालूशाही
- इमिरती
- बर्फी
- पेडा
वाइफ का निकनेम इन हिंदी | Nicknames for Wife in hindi
अपनी वाइफ को प्यारे से निकनेम से बुलाने में जो आनंद आता है वो दुनिया के किसी और चीज़ में नही आता. इसलिए अगर आप वाइफ निकनेम इन हिंदी ढूंड रहे हैं तो आप निचे दिए नामे में से कोई भी नाम चुन सकते हैं.
- शोना
- बाबु
- जानू
- प्रिय
- प्रिये
- एजी
- माय लव
- मेरी जान
- मोमबत्ती
- जानू
- बटरफ्लाई
- परी
- छुई मुई
- क्युटी
- जान
- मधु
- संगिनी
- बेगम
- श्रीमती
- प्यारी
- किट्टू
- दुग्गु
- मोटू
- पतली
पक्षियों के नाम पर गर्लफ्रेंड का नाम
अगर आपकी गर्लफ्रेंड चिडियों की तरह ही प्यारी है तो आप अपनी गर्लफ्रेंड का नाम पक्षियों के नाम पर रख सकते हैं.
- कोयल
- कोकिला
- मुर्गी
- मैना
- तोता
- तोती
- तीतर
- उल्लू
- मिट्ठू
- हंस
- मोरनी
- कबूतर
- बाज़
- चील
अपनी गर्लफ्रेंड का नाम किस प्रकार रखे?
अगर आप एक प्यारा सा Nicknames For Girlfriend के लिए रखना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ मुख्य बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जैसे
- आपको अपनी प्रेमिका का निकनेम उसके वास्तविक नाम से जुड़ा हुआ रखना चाहिए, जिससे उसको यह नाम याद करने में काफी सुविधा प्राप्त हो सके।
- अपनी प्रेमिका और अपने नाम को जोड़कर भी आप एक नए नाम को बना सकते है और इस नाम को आप अपनी प्रेमिका के निकनेम के रूप में प्रयोग कर सकते है।
- अपनी प्रेमिका का कोई मजकिया निक नेम न रखे जिससे उसको यह नाम सुनकर गुस्सा आ जाये और वह आपसे खुश होने के बजाये आप पर गुस्सा हो बैठे।
FAQ
Nicknames For Girlfriend किसे कहते है ?
ऐसे नाम जो जिन्हें हम प्यार से अपनी गर्लफ्रेंड को पुकारते है उन्हें Nicknames For Girlfriend कहते है, जैसे – बाबू, शोना, जान, जानेमन, जानेजिगर आदि।
girlfriend के लिए यूनिक निकनेम बताइये ?
गुलाबजल, चश्मिश, छुईमुई, लॉलीपॉप, बेबी, शक्कर, चाशनी, मैगी, स्विगी, नटखट, गोलगप्पा, गोले, एंजिल, परी, पीहू, पंखुड़ी, बाबू, हार्टबीट, कैंडी, बियर, सिंड्रेला, शहद, हनी, फ्यूचर वाइफ, स्विग्गी, सोनू, गीगल, डॉल, पिम्पल, बार्बी, मिनी, डिंपल आदि।
girlfriend के लिए रोमांटिक निकनेम कौन कौन से है?
अगर आप रोमांटिक Nicknames For Girlfriend के लिए रखना चाहते है तो डार्लिंग, माय हमसफ़र, चांदनी, किलर, माई वर्ल्ड, बाबू , मेरा बच्चा, बन्नी, किट्टू, कोकि, जान, बटर, जानू, सोना, ड्रीम गर्ल, प्रिंसेस, लाइफ, अनमोल, सोनिये, सनशाइन, पार्टनर, माही, जान डियर, माय गर्ल, मिस लवर, स्वीट हार्ट, सजनी, जानेमन आदि जैसे नाम अपनी प्रेमिका को दे सकते है।
गर्लफ्रेंड के लिए कुछ फनी नाम बताइये?
दादी, गूगली, गड़बड़, चटोरी, कटोरी, लेडी डॉन, चतर पटर, ड्रामा, ड्रामा क़्वीन, शैतानी कीड़ा, होशियार माइंड, गुपचुप, पीनट, चालू, मास्टर खोपड़ी, कर्नल, दहीबड़ा, किडु, कद्दू, पांडा, मोटी, पहेली, भुक्कड़, भुलक्कड़, फौन्दु, गोटु, घुम्मकड़, झल्ली, रोतलू, रेतेडी, बबली, भोंदू, कार्टून, फायर कैकर, मैकअप की दुकान, बिग आईज, पटाखा, बम आदि Nicknames For Girlfriend के लिए सबसे अच्छे रहेंगे।
अपनी गर्लफ्रेंड का निकनेम किस प्रकार तय करे?
अगर आप चाहते है कि आपकी Cute गर्लफ्रेंड का एक अच्छा सा निकनेम होना चाहिए तो इसके लिए आपको अपनी गर्ल फ्रेंड की सुंदरता, उसकी आदतों, व्यक्तित्व, उसकी भावनाओ आदि के आधार पर एक प्यारा सा नाम रखना चाहिए लेकिन आप उसे उस नाम से बिलकुल भी मत बुलालिये जिससे उसकी भावनायें आहत हो जाये।
निष्कर्ष
इस लेख के अंतर्गत आपने Nicknames For Girlfriend in hindi की जानकारी हासिल की, जिसे पढ़ने के बाद आपको अपनी गर्लफ्रेंड का एक अच्छा सा नाम ढूंढ पाने में काफी मदद मिली होगी, यह लेख आपके रिश्ते को और भी मजबूत कर पाने में सार्थक साबित हुआ होगा और यदि आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या करीबी के लिए काफी उपयोगी है तो इसे शेयर करना न भूले, हम आशा करते है कि जल्द ही आपको एक ऐसे ही लेख के द्वारा खास जानकारियों से रूबरू कराते रहेंगे।
धन्यवाद !