NIRA App Se Loan Kaise Le – NIRA से लोन लेने का पूरा तरीका हिंदी में

हेल्लो दोस्तों, आज हम आपके लिए NIRA ऐप से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी लेकर आए हैं. अगर आप NIRA ऐप के बारे में नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही मददगार साबित होने वाला हैं. यहाँ हम आपको बताएँगे NIRA App Se Loan Kaise Le – NIRA से लोन लेने का पूरा तरीका हिंदी में.

ताकि आप भी बड़ी आसानी से नीरा एप से लोन लेने का तरीका जान पाए. तो अब देर किस बात की, बिना देरी किये इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. 

आइए, सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर NIRA ऐप क्या हैं?

NIRA ऐप क्या हैं?

यह ऐप एक डिजिटल लोन लेंडिंग प्लेटफार्म हैं जहाँ पर कोई भी केवल कुछ सेकंड्स के अंदर लोन ले सकता हैं. NIRA ऐप 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का Instant Personal Loan उपलब्ध करवाती हैं इस लोन पर बहुत ही कम ब्याज लगता हैं केवल 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह. इस लोन को चुकाने का समय भी 3 महीने से लेकर 2 साल तक का होता हैं. जो बहुत ही कम हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस ऐप को Rohit Sen और Nupur Gupta ने बनाया हैं. ये दोनों इस ऐप के फाउंडर होने के साथ-साथ Financial Expert हैं.

NIRA ऐप डाउनलोड कैसे करे?

Nira ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं. कोई भी एंड्राइड मोबाइल यूजर इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकता हैं. इस ऐप को 4.3 रेटिंग मिली हुई हैं और अब तक कम से कम 1 मिलियन लोग इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं. 

NIRA ऐप से लोन कैसे लिया जा सकता हैं?

  • NIRA ऐप से लोन लेना बेहद ही आसान हैं. अगर आप भी इस ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गई जानकारी को ध्यान से पढ़े.
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोले और NIRA ऐप टाइप करे.
  • अब NIRA ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे.
  • अगर आप लोन लेने के लिए eligible हैं तो अच्छी बात हैं वरना आप अपनी eligibility भी check कर सकते हैं.
  • इसके बाद KYC को पूरा करे.
  • KYC complete करने के बाद आपको शांति से बैठना हैं. केवल 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में राशि ट्रान्सफर हो जाएगी.  

Nira App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता हैं? (Eligibility Criteria)

अगर आपको NIRA ऐप से लोन लेने के लिए eligibility यानी योग्यता नहीं पता हैं तो हम नीचे इसी से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. 

  • जो व्यक्ति भी लोन के लिए अप्लाई कर रहा हैं वह भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • उम्र 22 से 59 के बीच में ही होनी चाहिए. अगर 22 से कम या फिर 59 से ज्यादा हैं तो आप लोन लेने के लिए योग्य नहीं हैं.
  • एक फिक्स्ड इनकम होनी चाहिए. महीने की कम से कम 12 हजार रुपए आय होनी चाहिए.
  • आप जहाँ भी नौकरी या बिज़नस कर रहे हैं इसमें आपको कम से कम 6 महीने का experiance होना चाहिए.
  • आपका सिबिल score कम से कम 681 होना चाहिए. 

Nira App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दास्तावेज होने बहुत जरुरी हैं. अगर इनमे से कोई एक दास्तावेज आपके पास नहीं हैं तो आप लोन नहीं ले पाएंगे.  

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पिछले तीन महीनों की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप
  • सेल्फी

Nira App Se Loan Kaise Le 

instant लोन लेने के लिए पूरा प्रोसेस नीचे पढ़े:-

  • अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोले. सर्च बटन में NIRA ऐप टाइप करे. और सबसे पहले वाले आप्शन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करे.
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल इस ऐप को open करे. 
  • अब अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करे और OK बटन दबाएँ.
  • अब आपको जितना लोन चाहिए. उतनी धनराशी सेलेक्ट करे और tenure सेलेक्ट करे. इसके बाद EMI calculate करे. इसके बाद प्रोसेस बटन पर क्लिक कर दे.
  • ऊपर बताएं गए बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो open होगी. जिसमे आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे. ये प्रश्न NIRA ऐप से सम्बंधित होंगे. इन्हें ध्यान से पढ़े और अप्लाई now बटन पर क्लिक कर दे.
  • इसके बाद NIRA ऐप आपसे कुछ personal information जैसे Contact, Location, Camera, SMS आदि को access करने की permission मांगेगा. 
  • इसे OK करने के बाद privacy policy में I understand पर टिक्क कर दे. 
  • अब अपना मोबाइल नंबर टाइप करे. ध्यान रहे, वही मोबाइल नंबर डाले जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो.
  • इसके बाद आपसे आपकी पर्सनल इनफार्मेशन पूछी जाएगी. जैसे:
    • आप Salaried हैं या Self Employee
    • आप अपनी आय को कैसे Receive करते हैं बैंक में या Cash
    • आपकी महीने की कमाई
    • आपका नाम जो आपके आधार में है
    • जन्म तिथि
    • E –mail
    • Mobile Number
    • जहाँ आप अभी रहते हैं वहां का Pin Code
    • आपका अनुभव अपने काम में
    • आपके Organization या Store का नाम
    • Gender
    • आपका Marital Status
    • क्या आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है
    • क्या आपका अभी कोई लोन चल रहा है
    • लोन लेने का कारण
    • लोन की राशि
  • पूरी इनफार्मेशन सही तरीके से भरने के बाद प्रोसेस बटन दबा दे. 
  • अगर आप लोन लेने के लिए eligible हैं तो अब आपसे आपके डॉक्यूमेंट सबमिट करने के लिए कहा जाएगा. 
  • फिर KYC पूरी करने के लिए कहा जायगा.
  • इस तरह आपकी लोन request accept होने के बाद 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

अगर पहले प्रयास में NIRA ऐप से लोन नहीं मिल पाया तो क्या करे?

अगर आप पहले प्रयास में किसी वजह से लोन नहीं ले पाते हैं और eligible नहीं पाए जाते हैं तो आप NIRA ऐप पर 2 महीने बाद फिर से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Nira App लोन पर लगने वाले चार्ज

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको फ्री में इस ऐप की मदद से लोन मिल जाएगा तो यहाँ पर आप थोड़े से गलत हैं. यहाँ पर आपको कुछ चार्ज भी देना पड़ता हैं जैसे:-

  • Processing Fees:

कुल लोन राशि का 1 से 4 प्रतिशत तक का आपको चार्ज देना पड़ेगा जो GST के साथ आता हैं. 

  • Prepayment Fees:

लोन लेने पर 2.5 प्रतिशत fee देनी पड़ती हैं. 

  • Late Fees:

अगर कोई व्यक्ति समय पर लोन राशि नहीं चूका पाता हैं तो लेट fee भी लगती हैं जिसमे बकाया राशि पर 2% शुल्क लिया जाता हैं. 

Nira App Contact Details & customer care number क्या हैं?

अगर Nira App से जुड़ी आप और भी कोई जानकारी लेना चाहते हैं या फिर आप लोन लेते समय किसी भी समस्या का सामना करते हैं तो आप नीचे दी गई कांटेक्ट नंबर या फिर अन्य तरह से कांटेक्ट कर सकते हैं. 

  • E –mail ID – support@nirafinance.com
  • Official Website – https://nirafinance.com/
  • Whatsapp Number- 9591196740
  • Office Address – NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008

Nira App से लोन लेने के फायदे:

  • इस ऐप से आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वरना आपको लोन लेने के लिए बैंक के कितने चक्कर लगाने पड़ते हैं ये हमे बताने की जरूरत नहीं हैं.
  • NIRA ऐप से लोन लेने के प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन हैं. इसमें आपको कोई भी कागज़ी करवाई करने की जरूरत नहीं हैं.
  • इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि अगर आप लोन लेने के लिए eligible पाए जाते हैं तो मात्र 24 घंटे के अंदर आपको लोन मिल जाएगा.
  • इस ऐप में लोन लेते वक्त पैसे की कोई धोखाधड़ी नहीं होती हैं. जितनी भी fee होती हैं, ऐप खुलते ही fee की पूरी जानकारी दे दी जाती हैं.
  • अगर आपकी महीने की कम से कम 12 हजार रुपए सैलरी हैं और 6 महीने का experiance हैं तो आपको सिबिल score की भी जरूरत नहीं पडती हैं.
  • आप भारत के किसी भी कोने से इस ऐप की मदद से लोन ले सकते हैं.
  • जैसे बैंक से लोन लेने के लिए आपको किसी गारेंटर या Collateral की जरूरत पडती हैं लेकिन इस ऐप की मदद से लोन लेने के लिए आपको इस प्रकार की कोई भी फोर्मैलिटी करने की जरूरत नहीं हैं.
  • NIRA ऐप पर केवल आपको KYC complete करनी होती हैं और फिर लोन मिलने से आपको कोई नही रोक सकता हैं. 

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों, अब हम उम्मीद करते हैं कि आपको NIRA App Se Loan Kaise Le से जुड़ी जानकारी तो मिली ही होगी लेकिन इसके अलावा भी आपको NIRA ऐप से जुड़ी और भी जरुरी जानकारी मिल गई होगी. 

अब आपको जब भी लोन लेने की जरूरत पड़े. आप कुछ ही second में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपको और भी जानकारी या प्रश्न पूछना हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में टाइप करे. हम आपके सभी प्रश्नों का जल्द से जल्द उत्तर देंगे.

Leave a Comment