Number Block kaise kare? फोन नंबर ब्लॉक कैसे करे?

दोस्तों, यदि आप अपने मोबाइल पर आने वाले Fake Call या Wrong number से परेशान है और आप उन नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। परंतु ऐसा करने के लिए आपको यह जानना होगा कि number block kaise karte hai? क्योंकि तभी आप Fake call या Wrong Number से बच पाएंगे।

तो आइये, आज के इस लेख में हम जानते हैं कि number block kaise karte hai? साथ ही हम इसमें Android और Keypad दोनों ही मोबाइल में नंबर ब्लॉक करने विधि जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं- 

Number Block Meaning क्या होता है

नंबर ब्लॉक करने का अर्थ क्या होता है कि किसी नंबर को अपने मोबाइल से हमेशा के लिए मिटा देना। Number Block करने को Number Black List में डालना भी कहते हैं।

यदि आप किसी व्यक्ति का Number Block कर देते हैं तो वह व्यक्ति जब भी आपको कॉल करेगा तो उसे कॉल पर The Person you are try to call are currently busy सुनाई देगा।

यदि बार-बार आप किसी व्यक्ति को कॉल लगा रहे हैं और आपको उसका कॉल हमेशा Busy ही बताता है तो इसका अर्थ यह है कि उसने आपका Number blok कर दिया है। 

किसी को ब्लॉक कर देने से क्या होता है?

यदि आप किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक कर देते हैं तो आप नीचे दिए गए चीजें नहीं कर पाएंगे।

  • आपने जिस व्यक्ति का नंबर ब्लॉक कर दिया है, आप उसे ना ही कॉल कर सकते हैं और ना ही मैसेज।
  • इसके अलावा यदि आप उस नंबर से व्हाट्सएप चैट करते होंगे तो आप उस व्यक्ति को व्हाट्सएप पर मैसेज भी नहीं कर पाएंगे।
  • किसी नंबर को ब्लॉक कर देने से आपको वह व्यक्ति दोबारा कभी परेशान नहीं कर पाएगा। क्योंकि उसका कॉल आप तक नहीं पहुंच सकता। 

नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं? (number block kaise karte hai)

Number block kaise karte hai

आजकल सभी मोबाइल में नंबर ब्लॉक करने का फीचर पहले से ही in-build होता है। जिसके माध्यम से हमको केवल कुछ Steps फॉलो करके Numbers को ब्लॉक कर देना होता है। 

परंतु सभी Smartphone या Keypad Mobile में नंबर ब्लॉक करने का Steps अलग अलग होता है, जिसके कारण हमें थोड़ी परेशानी आ सकती है। परंतु हम यहां पर आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप किसी भी एंड्राइड फोन में नंबर ब्लॉक कर सकते हैं।

  • किसी भी एंड्रॉयड फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें?

नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। तो यदि आप जानना चाहते हैं कि नंबर ब्लॉक कैसे किया जाता है? तो, नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में phone application को ओपन करें।
  • अब आप उस Contact Number को Choose करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  • कांटेक्ट नंबर मिल जाने के बाद उस कांटेक्ट पर टैप करके Open करें। 
  • टैप करते ही आपके सामने उस कांटेक्ट नंबर से संबंधित सभी जानकारियां आपके स्क्रीन पर आ जाएंगी।
  • अब आपको सभी जानकारियों के साथ वहां पर कुछ विकल्प भी दिखाई दे रहे होंगे। जैसे- Edit, share, 3 dot y25dbst2RnMBrHziSVfjzPtLYCnbZSxzIIIZNQl5evZfPMgmFM17meUuWv13BYQ9fGdE6IYp2cHRDytHqHynzvdO vbii7a8y8x09ZpPLtWN OjAihJbzXaXjRHbh N7V2NpgY1u4K3SUZycSrepV0d2iVwj0dAgXNR4cNeliWH2gG8rFo4XhBwz3jCuWZI ver075nbOgइत्यादि।
  • आप को उन 3 dots पर क्लिक करना । जिसे More option कहते हैं।
  • क्लिक करने के बाद ही आपको कई सारे option दिखेंगे, जिनमें से एक ऑप्शन ब्लॉक का भी होगा।
  • आपको अपने मोबाइल में अलग-अलग तरह से ब्लॉक का ऑप्शन मिल सकता है। जैसे – Add contacts to block list, Block, Block contact, इत्यादि। 
  • अब आप उसे ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक कर दें और फिर आपसे Confirmation मांगा जाएगा कि क्या आप इस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको Confirm या OK पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर को अपने एंड्रॉयड फोन में ब्लॉक कर सकते हैं।

जिओ मोबाइल में नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं? (Jio phone mein number block kaise karte hain)

जियो फोन Keypad मोबाइल होता है इसलिए जिओ मोबाइल में नंबर ब्लॉक करने की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है। नीचे दिए गए Steps फॉलो करके आप जियो मोबाइल में नंबर ब्लॉक कर सकते है। 

  • सबसे पहले अपने जियो मोबाइल के Contact section में चले जाएं। 
  • अब आप उस व्यक्ति का नाम चुने जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  • नाम चुन लेने के बाद उस व्यक्ति के कांटेक्ट को पूरी तरह से Open कर ले।
  • कांटेक्ट ओपन करने के बाद आपको एक Options का विकल्प मिलेगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आएंगे। आपको धीरे-धीरे नीचे की तरफ आना है। 
  • जैसे ही आप नीचे की तरफ Scroll करके आते हैं। आप को सबसे आखरी में Block this number का विकल्प मिल जाता है।
  • आपको Block this Number पर क्लिक कर देना है और आपका नंबर Automatically ही ब्लॉक हो जाएगा।

सेटिंग्स के माध्यम से एंड्राइड फोन में नंबर ब्लॉक करें। 

अपने मोबाइल के सेटिंग ऑप्शन में जाकर भी आप किसी भी नंबर को अपने स्मार्टफोन में ब्लॉक कर सकते हैं।

नंबर ब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए Steps फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings ऑप्शन में जाए। 
  • सेटिंग्स में आने के बाद आपको ऊपर Search bar दिखाई दे रहा होगा जिसमें आपको ब्लॉक टैप करके सर्च करना है।
  • ब्लॉक टैप करते हैं आपके सामने ब्लॉक से संबंधित कई ऑप्शन दिख रहे होंगे जिसमें से आपको ब्लॉक नंबर सिया ब्लॉक लिस्ट ऑप्शन को Choose कर लेना है।
  • ऑप्शन चेंज करते ही आपके सामने ब्लॉक नंबर का विकल्प आ जाएगा। आपको उस ब्लॉक नंबर के विकल्प पर टैप करके ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के बाद आपको वह सारे नंबर दिखाई देंगे जो आपने अभी तक ब्लॉक किए हुए हैं। यदि आपने कोई भी नंबर ब्लॉक नहीं किया है तो आपको वहां पर कोई भी नंबर नजर नहीं आएगा।
  • अब आपके सामने एक + का आइकन होगा। जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको फोन नंबर डालने के लिए कहा जाएगा। यहां पर आप वह नंबर टैप करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। 
  • यदि आपको नंबर याद नहीं है तो आप Contacts का ऑप्शन Choose करके भी उस कांटेक्ट को चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। 
  • कांटेक्ट चलते ही वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा। इस तरह आप आसानी से सेटिंग्स में जाकर भी किसी भी नंबर को ब्लॉक कर पाएंगे। 

Keypad mobile me number block kaise karen?

Keypad मोबाइल में भी नंबर ब्लॉक करना बहुत ही आसान है। Keypad में नंबर ब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए Steps फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के कांटेक्ट में जाए।
  • कांटेक्ट में आ जाने के बाद उस नाम या नंबर को चुने जैसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  • अब आप उस नंबर पर क्लिक करके कांटेक्ट को ओपन कर ले। 
  • ओपन करने के बाद आप को सबसे नीचे की तरफ तीन विकल्प दिख रहे होंगे। जिसमें से आपको Options का विकल्प चुना है।
  • अब आपके सामने कई तरह के विकल्प खुलकर आएंगे, जिसमें से आपको नीचे की तरफ जाते जाना है। सबसे नीचे की तरफ आपको Block this contact का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • अब आप Block this contact पर क्लिक करके उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। इस तरह किसी भी Keypad में नंबर को ब्लॉक करना बहुत ही आसान है।

Block Number Ko Unblock Kaise Kare

यदि आपने कोई नंबर ब्लॉक किया हुआ है लेकिन अब आप उसे अनब्लॉक करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया भी बहुत ही आसान है। ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए Steps फॉलो करें। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Phone Application को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद More Options यानी 3dot पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प सीखेंगे, जिसमें से आप Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Block Number के ऑप्शन पर टैप करके ब्लॉक नंबर को खोलें।
  • अब आपके सामने वह सारे नंबर दिखने लगेंगे, जिसे आपने अभी तक ब्लॉक किया है। अब आप उस नंबर को चुन लें, जिसे आप Unblock करना चाहते हैं।
  • नंबर को अनब्लॉक करने के लिए आप Remove Option या Unblock Option या X के निशान पर टैप करें।
  • इस तरह आप अपने मोबाइल से किसी भी नंबर को Unblock करने में सक्षम है।

FAQ

नंबर ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए क्या करना पड़ेगा?

नंबर ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए आपको कई सारे तरीके इस लेख में बताए गए हैं। जिसका उपयोग आप नंबर ब्लॉक करने के लिए कर सकते हैं।

क्या मैं उस नंबर पर कॉल कर सकता हूं जिससे मैंने ब्लॉक किया है?

जी हां, आप उस नंबर को अनब्लॉक कर के उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं जिसे आपने पहले ब्लॉक किया हुआ था।

व्हाट्सएप में नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं?

अब इस व्हाट्सएप नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसके प्रोफाइल में चले जाएं और आपको वहां पर नीचे की तरफ ब्लॉक का ऑप्शन दिख रहा होगा। आप ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक करके उस व्यक्ति को व्हाट्सएप से ब्लॉक कर सकते हैं। 

ब्लैक लिस्ट कहां पर है?

ब्लैक लिस्ट को ब्लॉक नंबर भी कहा जाता है। आप इसे अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर ढूंढ सकते हैं।

किसी को ब्लॉक करने से क्या होता है?

किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक करने से आप ना ही उस व्यक्ति को कॉल कर पाएंगे और ना ही मैसेज। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि number block kaise karte hai? उम्मीद है कि इसलिए के माध्यम से आप आसानी से किसी भी नंबर को ब्लॉक करने में सक्षम होंगे।

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment