आज के इस लेख में हम आपको option trading kaise krte hai इसके बारे में जानकारी देने वाले है। वैसे आप सभी लोगो ने share market के बारे में तो सुना ही होगा और शायद आप सभी लोग share market के बारे में भी जानते ही होंगे। परंतु क्या आप option trading के बारे में जानते है, यदि नही जानते है तो कोई बात नही। क्योंकि इस लेख में हम आपको option trading kya hoti hai और कैसे करते है इसके बारे में जानकारी देंगे।
वैसे देखा जाए तो बहुत कम लोग ऐसे है जिन्हें पता है कि ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते है। परंतु ज्यादातर लोगों को option trading यह पता ही नही होता है। तो चलिए सबसे पहले हम आपको option trading क्या होती है यह बताते है और उसके बाद option trading kaise krte hai यह बाताएंगे।
Option Trading kya hoti hai ?
Option trading यह सभी ट्रेडिंग में से एक ट्रेडिंग करने का तरीका माना जाता है, और यह बाकी ट्रेडिंग तरीको में से सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग का तरीका माना जाता है। क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम बहुत कम होती है। और वित्तीय जोखिम होने के कारण ही यह ज्यादातर लोगों की पसंदीदा ट्रेडिंग मानी जाती है। यह एक ऐसी ट्रेडिंग है जिसमे आप होने वाले नुकसान को कम नुकसान में बदल सकते है। तो option trading में आप किसी भी stocks को एक निश्चित राशि पर निश्चित समय के लिए खरीदते या बेचते है।
अब आपने खरीदे हुए stocks को समय सीमा पूरी होने के पश्चात आपको यह बेचना भी पड़ता है या खरीदना पड़ता है। अगर यदि आप उस स्टॉक्स को बेच रहे है और उस स्टॉक्स की प्राइस बढ़ती नही है तो आपको लॉस हो सकता है और वैसे ही यदि आप किसी stocks को खरीदते है और उन खरीदे हुए stocks की कीमत कम नही होती है तब भी आपको लॉस हो सकता है। परंतु यह सभी चीजें आपको एक निश्चित समय सीमा में ही करना पड़ता है।
ऑप्शन ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है ?
तो जब भी आप ऑप्शन ट्रेडिंग करने जाते है तो ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको दो ऑप्शन मिलते है जिसमे आपको call option और put option मिलता है। तो नीचे हम आपको call option और put option के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे है।
कॉल ऑप्शन क्या होता है ?
call option में आप शेयर खरीद सकते है और इसमें आपको यह पता लगाना होता है कि जो शेयर आप खरीद रहे है उस कंपनी के शेयर की price बढ़ने वाली है कि नही। यदि उस कंपनी के शेयर की प्राइस आपको दिए गए समय सीमा में बढ़ती है तो आपको प्रॉफिट होता है। चलिए हम आपको call option के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी देते है।
यदि आप call option पर अपना पैसा लगाना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि आप जिस भी कंपनी के शेयर खरीदने वाले है वह कंपनी आने वाले कुछ दिनों में फायदे में जाने वाली है या नुकसान में जाने वाली है, तो यदि आपकी research आपको यह बताती है कि वह कंपनी आने वाले दिनों में फायदे में जाने वाली है तो आपको आपका पैसा call option पर लगाना चाहिए। चलिए हम आपको एक उदाहरण देकर समझाते है।
मान लीजिए कि आपने किसी कंपनी के 1000 शेयर खरीदे और उस कंपनी के एक शेयर की कीमत 100 रुपये है। अब शेयर खरीदने के बाद कुछ ही दिनों में उस कंपनी को फायदा हो जाता है और उस शेयर की कीमत 150 रुपये हो जाती है तो आप उन शेयर्स को 150 रुपये के हिसाब से बेच सकते है। और इस तरह से आपको प्रॉफिट मिलता है।
पुट ऑप्शन क्या होता है ?
उसी तरह से यदि हम put option की बात करे तो इसमें आपको किसी कंपनी के शेयर बेचने पड़ते है। लेकिन इसके लिए भी आपको पता होना चाहिए कि जिस कंपनी के शेयर आप खरीदने जा रहे है वह कंपनी आपको मिले समय सीमा के अंदर लॉस में जाएगी कि नही। यदि वह कंपनी loss में जाति है तो आपको प्रॉफिट मिलता है। और यदि वह कंपनी profit में जाति है तो आपको लॉस होता है। चलिए हम आपको put option के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते है।
मान लीजिए कि आपने किसी कंपनी की अच्छे से रिसर्च की है और आपको लगता है कि वह कंपनी कुछ दिनों के बाद लॉस में जाने वाली है तो ऐसे में आपको पुट ऑप्शन पर पैसा लगाना होता है। तो जब आप put option पर पैसा लगा रहे है और आपकी वह कंपनी कुछ दिनों में loss में चली जाती है तो आपको फायदा होता है। चलिए हम आपको इसका एक उदाहरण देते है।
तो आपने किसी कंपनी के 1000 शेयर बेचे और उस कंपनी के एक शेयर की कीमत 100 रुपये है। अब शेयर बेचने के बाद कुछ ही दिनों में उस कंपनी को लॉस हो जाता है और उस शेयर की कीमत 75 रुपये हो जाती है तो आपको 25 रुपये के हिसाब से हर शेयर पर प्रॉफिट होता है।
अब आप जान चुके है कि call option और put option में आप पैसे किस तरह से कमाते है। चलिए अब हम आपको बताते है कि आखिर option trading कैसे करते है। ऑप्शन ट्रेडिंग आप किसी भी demat account के एप्लीकेशन से कर सकते है। परंतु बहुत से लोग इन दिनों zerodha एप्प का इस्तेमाल कर रहे है, तो इसीलिए हम आपको नीचे बाताएंगे की आप zerodha एप्प से ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे कर सकते है।
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करे ?
नीचे हम आपको zerodha app से option trading करने की step by step जानकारी दे रहे है। यदि आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप आसानी से option trading कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में zerodha kite एप्प को डाउनलोड करके install कर देना है। यदि आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते है तो आप zerodha की वेबसाइट ओपन कर सकते है।
- अब आपको अपना एकाउंट बनाकर एप्प में पैसे deposite करने है।
- इसके बाद आप जिस भी कंपनी के शेयर पर ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है उस कंपनी को चुनना है।
- कंपनी को चुनने के बाद आप कॉल या पुट का ऑप्शन select कर सकते है और उस हिसाब से शेयर खरीद सकते है।
तो अब आप जान चुके है कि ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते है। चलिए अब हम आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ महत्वपूर्ण लाभ और कुछ नुकसान बताते है।
ऑप्शन ट्रेडिंग के लाभ क्या है ?
वैसे तो option trading के बहुत सारे लाभ है परंतु यहां पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लाभ बताने जा रहे है जिनके बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है।
- option trading का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बाकी ट्रेडिंग की तरह इसमें नुकसान होने की स्तिथि बहुत कम होती है।
- option trading में आप अन्य किसी भी ट्रेडिंग प्रकारों में से सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते है।
- option trading आप अपनी strategy के अनुसार कर सकते है।
- option trading में आपको बहुत ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नही होती है।
ऑप्शन ट्रेडिंग के नुकसान क्या है ?
यदि किसी चीज के कुछ लाभ होते है तो उस चीज के कुछ नुकसान भी होते है। तो चलिए नीचे हम आपको option trading के कुछ नुकसान भी बताते है।
- यदि आप option trading बिना किसी रिसर्च के करते है तो इसमें आप अपने बहुत से पैसों का नुकसान कर सकते है।
- option trading आपको तभी करना चाहिए जब आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी बड़े अच्छे से पता हो, नही तो आप इसमें अपने पूरे पैसे डूबा भी सकते है।
ऑप्शन ट्रेडिंग FAQ
1. क्या option trading कोई भी कर सकता है ?
जवाब – जी नही option trading कोई भी नही कर सकता है क्योंकि इसके लिए आपके पास ऑप्शन ट्रेडिंग की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होना आवश्यक है।
2. क्या Option trading कोई भी सीख सकता है ?
जवाब – जी हां, यदि आपको स्टॉक मार्केट में interest है और आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आप यह सीख सकते है।
3. Option trading में लॉट क्या होता है ?
जवाब – जब आप ऑप्शन ट्रेडिंग में कोई लॉट खरीदते है तो उस लॉट में कुछ शेयर आते है। अब यह लॉट 25 या 50 शेयर का भी हो सकता है।
Conclusion –
तो इस लेख में हमने आपको option trading kaise krte hai के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।