PaySense App Se Loan kaise Le

दोस्तों, अगर आप ऐसे समय का सामना कर रहे हैं जहाँ पर आपको पैसों की सख्त जरूरत हैं जिसके लिए आपने किसी बैंक में लोन के लिए भी अप्लाई कर रखा हैं. लेकिन बैंक की पेपर फोर्मैलिटी और चक्कर काटकर आप थक चुके हैं. तो ऐसे में आप PaySense ऐप पर भी लोन अप्लाई कर सकते हैं. 

यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आपको instant personal loan मिलने की सुविधा हैं. इस ऐप से आप 50,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन बिना किसी झंझट के ले सकते हैं. इसकी सबसे अच्छी बात तो ये हैं कि PaySense App Se loan लेने के लिए आपको बैंक की तरह चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. 

केवल कुछ ही समय में आपका लोन approve हो जाता हैं और आपके बैंक अकाउंट में लोन का अमाउंट ट्रान्सफर कर दिया जाता हैं. PaySense App Se Loan kaise Le जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. इस टॉपिक से जुड़ी हर जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी. 

Paysense app क्या है?

PaySense app आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा approve की हुई एक ऐसी ऐप हैं जो अपने users को instant loan देती हैं. यह ऐप कई फाइनेंस कंपनी और बैंक जैसे Credit Saison India, Fullerton, IIFL, और PayU Finance के साथ मिलकर काम करती हैं. 

अगर आप मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई और दिल्ली एनसीआर जैसे बड़े शेहरों में रहते हैं तो आपको Paysense app द्वारा लोन बड़ी आसानी से मिल सकता हैं क्यूंकि ये ऐप भारत के 60+ बड़े शहर available हैं. 

इस डिजिटल ऐप से कोई भी लोन ले सकता हैं. केवल इसके लिए आप नौकरी करने वाले, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन, या फिर छोटा-मोटा काम करने वाले होने चाहिए. यहाँ पर आप कम से कम डॉक्यूमेंट सबमिट करके 50,000 से लेकर रुपए 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं. 

Paysense app से लोन कौन – कौन लोन ले सकता है?

Paysense app केवल उन्ही लोगो को instant पर्सनल लोन देती हैं जो नीचे दी गई बातो को पूरा करता हैं. 

  • सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आपके पास एक नौकरी या फिर ऐसा कमाने का साधन होना चाहिए जिससे आप हर महीना कम से कम रुपए 18,000 कमाते हो.
  • कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल उम्र होनी चाहिए.
  • अगर आप लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास एक मोबाइल और इन्टरनेट सुविधा होनी बहुत जरुरी हैं. 
  • लोन approve होने के लिए केवाईसी अहम role निभाती हैं. इसीलिए केवाईसी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसा कोई भी डॉक्यूमेंट होना चाहिए. 
  • लोन के लिए अप्लाई तभी करे जब आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हो.

PaySense से आवेदक कितना लोन ले सकता हैं?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया हैं कि एक बार में आवेदक केवल ₹500000 तक का लोन ले सकता हैं. अगर आप लोन को समय पर चूका देते हैं तो आपका सिविल score बढेगा और हो सकता हैं इससे आगे चलकर आपको और भी ज्यादा अमाउंट का लोन मिले. 

इसके आलावा ये आपकी सैलरी पर भी निर्भर करता हैं कि आपको कितना लोन मिल सकता हैं. 

Paysense ऐप कितने समय के लिए लोन देती हैं?

यह ऐप 3 महीने से लेकर 30 महीने तक के लिए कम इंटरेस्ट रेट और कम ब्याज दर पर लोन देती हैं. ऐसे व्यक्ति जिन्हें पैसों की तुरंत जरूरत हैं, वे इस ऐप पर अपने डाक्यूमेंट्स के साथ लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप समय पर लोन चूका देते हैं तो आप फिर से लोन लेने के लिए eligible होंगे.

Processing fee2.5% of the loan amount
Foreclosure charge4% +18% GST on the remaining principal amount
Late Payment Charges₹500 +18% GST (₹590) upon failure to pay the EMI on the fixed date

PaySense App Se Loan kaise Le?

PaySense App Se Loan kaise Le

PaySense App पर लोन के लिए कैसे अप्लाई करे जानने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को पढ़े.

  • सबसे पहले आप ये जान ले कि यह ऐप केवल एंड्राइड यूजर के लिए हैं. तो आपके पास अगर एंड्राइड मोबाइल हैं तो गूगल प्ले स्टोर खोले और PaySense App टाइप कर इसे डाउनलोड करे.
  • डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को खोले.
  • ये ऐप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP send करेगा. जिसकी मदद से आपका नंबर verify होगा.
  • verify होने के बाद ये ऐप आपकी कुछ जरुरी डिटेल्स पूछेगा. जैसे नाम, पता, address आदि. ये सभी बिना किसी गलती के भर दे.
  • ऊपर बताएं गए सभी स्टेप्स complete होने के बाद ये ऐप आपका credit score check करेगा.
  • अगर आप लोन के लिए eligible पाए जाते हैं तो आपको कुछ लिमिट मिलेगी.
  • यहाँ पर आपको EMI सेलेक्ट करनी हैं और apply बटन पर क्लिक कर देना हैं. 
  • इसके बाद कितने समय के लिए लोन चाहिए, EMI, आदि सभी सेलेक्ट करके लोन एप्लीकेशन भरे और सबमिट कर दे.
  • ये सब स्टेप्स पुरे होने के बाद KYC complete की जाएगी.
  • सैलरी वेरिफिकेशन करने के बाद आपसे आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स पूछी जाएगी. 
  • अंत में आपको एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना हैं. 
  • अब बस, आपको कुछ समय इंतज़ार करना हैं और ऐप की तरफ से कुछ समय बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी. 

Paysense ऐप से लोन लेने के लिए जरुरी दास्तावेज:

जैसा कि अभी हमने आपको ऊपर बताया गया हैं कि लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको कुछ जरुरी दास्तावेज की जरूरत पड़ेगी. इनके बिना आप लोन के लिए eligible नहीं माने जाओगे. तो चलिए, जरुरी दास्तावेज कौन-कौन से हैं ये भी जान लेते हैं. 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ
  • सेल्फी

Paysense Loan App की क्या-क्या विशेषताएं हैं?

  • अगर आपका credit score बहुत कम हैं तो भी आप इस ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहाँ पर लोन लेने के लिए केवल आपके एक fix source ऑफ़ इनकम होना चाहिए.
  • Paysense Loan App प्लेटफार्म पर आपको पूरा लोन चुकाने के लिए मासिक EMI का आप्शन मिलता हैं. जो कि बहुत अच्छी सुविधा हैं. 
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक के चक्कर नहीं लगाने हैं. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती हैं तो आप घर से बैठे-बैठे लोन ले सकते हैं. 
  • अगर आप ऑफलाइन भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो देश के बड़े 60+ शहर में से कही भी अप्लाई कर सकते हैं. 

निष्कर्ष:

आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हैं जिसे पैसो की जरूरत ना हो. इसी जरूरत को कम करने के लिए PaySense ये प्लेटफार्म लेकर आई हैं. हम आशा करते हैं कि आपको “PaySense App Se Loan kaise Le” से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई हैं. और जानकारी लेने के लिए हमे कमेंट बॉक्स में मेसेज जरुर करे. हम आपके सभी कमेंट का reply जरुर करेंगे. 

Leave a Comment