PayTm से पैसे कैसे कमाए?

इस बढती महंगाई में केवल एक Income से कुछ होने वाला नही है इसलिए हम सभी पैसे कमाने के तरीके ढूंढते है. अगर आप भी Online पैसे कमाने का तरीका ढूंड रहे है तो आप सही जगह पर आये है. आपने PayTm के बारे में सुना ही होगा, शायद आपने इसे यूज़ भी किया होगा लेकिन क्या आपको पता है की आप इस app से पैसे भी कमा सकते है.

इस आर्टिकल में हम आपको बतायंगे की PayTm से पैसे कैसे कमाए साथ ही हम इससे पैसा कमाने के तरीके भी बतायंगे जिनका यूज़ करके आप Free Cash कमा सकते है.

शुरु में मै भी Paytm से पैसे कमाने के तरीके Internet पर ढूंढता था लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से मै पैसे नही कमा सका. इसलिए मई ये ब्लॉग लिख रहा हु ताकि मुझ जैसे बाकी लोगो को भटकना न पड़े और उन्हें समय पर सही जानकारी मिले.

चलिए अब देखते है की इस एप से पैसे कैसे कमाए.

Paytm से पैसे कैसे कमाए?

Paytm se paise kaise kamaye

आप निम्नलिखित तरीको का यूज़ करके यहाँ पैसे कमा सकते है.

  • Free Cashbacks
  • Refer & Earn
  • Paytm Merchant बनकर
  • पैसे Transfer करके
  • गेम खेले और पैसे कमाए
  • Mobile Recharge और Bill Payment करके
  • Task Complete
  • Coupon Code
  • Affiliate Marketing
  • Products बेचकर
  • अपने खुद का प्रोडक्ट बेच कर
  • Video देखकर
  • Advertisement देख कर

चलिए अब इन सभी तरीको को डिटेल में समझते है ताकि आप सही से समझ सके की Paytm से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े: Bhim App से पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़े: गाव में पैसे कमाने के तरीके

PayTm से पैसे कमाने के तरीके

Free Cashbacks

paytm Free Cashbacks

PayTm में सबसे ज्यादा लोग Cashback की मदद से पैसे कमाते है ये इस App से पैसे कमाने का सबसे Common तरीका है. जब भी आप इस App की मदद से कोई लेनदेन करते है तो यहाँ आपको कुछ Cashback मिलता है.

कई बार कैशबैक के पैसे आपके Wallet में आते है तो कई बार ये किसी और Reward के रूप में आते है जिसे यूज़ करके आप अपना पैसा बचा सकते है. आप PayTm पर निम्नलिखित काम करके कैशबैक के रूप में पैसे कमा सकते है.

  • PayTm Gold
  • Bus Booking
  • Bill Payment
  • Recharge
  • Train Ticket
  • Payments
  • Shopping

यह भी पढ़ेGoogle Pay से लोन कैसे लें?

Refer & Earn

refer and earn

आप भी PayTm के Refer & Earn Program का लाभ उठा सकते है और पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको अपने दोस्तों और Relatives को अपने Referral Link या Code का यूज़ करके Paytm App में Signup करवाना होगा. इसके बदले आपको कुछ पैसे मिलेंगे.

बहुत सारे लोग PayTm के Refer & Earn Program का यूज़ करके पैसे कमा रहे है.

यह भी पढ़े: Pi Network क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Merchant बनकर

merchant

आप PayTm के साथ Tie-up करके Merchant बन सकते है और PayTm के लिए काम कर सकते है. आप यहाँ निम्नलिखित काम करके पैसे कमा सकते है.

  • Product Delievry
  • Storage House
  • Paytm Kyc Center
  • Paytm Bank Mitra

यह भी पढ़ेफोन पे ऐप से लोन कैसे मिलता है?

पैसे Transfer करके

भारत में आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करने नही आता है ur वो बैंक में लम्बी लम्बी लाइन्स लगाने के लिए मजबूर है ऐसे में आप उनका पैसा अपने अकाउंट से ट्रान्सफर कर सकते है और इसके लिए आप उनसे कुछ पैसे मांग सकते है.

यह भी पढ़े: UC News से पैसे कैसे कमाए?

Mobile Recharge और Bill Payment करके

paytm mobile recharge and bill payment

आप लोगो के Mobile Recharge और Bill Payment करके अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको PayTm app में login करना है और दिए हुए आप्शन को चुनकर payment करनी है.

यह भी पढ़े: लेटेस्ट एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

यह भी पढ़ेPaySense App Se Loan kaise Le

PayTm पर Games खेलकर पैसे कमाए

paytm first games

Paytm First Game Option में जाकर आप Games खेल सकते है. यहाँ आप Games खेलकर PayTm से पैसे कमा सकते है. जब भी आप कोई Game जीतते है तब इनाम के रूप में आपको कुछ पैसा मिलता है.

Internet पर बहुत सी ऐसी Websites और Apps है जहा आप Online Games खेलकर पैसे कमा सकते है. आप उन पैसो को PayTm के मदद से अपने वॉलेट या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

आप PayTm से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित Apps का यूज़ कर सकते है

  1. Baazi Now
  2. MPL
  3. LOCO
  4. 8 Ball Pool
  5. Top Quiz
  6. Hello cash
  7. Rummy Circle
  8. Dream 11
  9. Brainbaazi

यह भी पढ़े: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

यह भी पढ़ेVodafone की Sim में लोन कैसे ले?

Paytm Task Complete

PlayStore पर बहुत सी ऐसी Apps मिलेंगी जिनका यूज़ करके आप पैसे कमा सकते है और उसे PayTm की मदद से अपने अकाउंट या वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते है.

यहाँ आपको कुछ Task दिए जाते है जिन्हें पूरा करने पर आपको कुछ पैसे मिलते है. आप निम्नलिखित Apps में टास्क पूरा करके PayTm में पैसे कमा सकते है.

  1. Ladoo
  2. Cashngifts
  3. Databuddy
  4. Pocket Money
  5. Get Wallet Cash & Recharge

Coupon Code

coupon code

PayTm शुरू से ही Coupon Code और Promo Codes के ज़रिये कैशबैक देता आया है. ऐसे में आप भी इसका यूज़ करते समय Coupon Codes का यूज़ करके पैसा बचा सकते है. अगर आपको PayTm Latest Coupon Codes की जानकारी नही है तो आप Google पर Search कर सकते है.

Paytm Affiliate Marketing

affiliate marketing

आपने Amazon और Flipkart के Affiliate Program के बारे में ज़रूर सुना होगा ऐसे ही PayTm का भी अपना Affiliate Program है जिसमे जुड़कर आप भी Paytm Affiliate Marketing कर सकते है. इसमें आपको Paytm के Products की Marketing करनी होगी.

जब आपके दिए हुए Link से कोई यूजर कुछ खरीदेगा तो आपको कुछ Commission मिलता है. इसके ज़रिये आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है.

PayTm के Products बेचकर

apna product bechkar paise kamaye

अगर आपके पास खुद का कोई Product नही है तो आप Paytm के Products को बेचकर भी पैसा कमा सकते है. आजकल Reseller Marketing Trend में है. आप भी इसका फायदा उठा सकते है.

PayTm से Reseller Marketing करने के लिए आपको PayTm के Products को Social Media के ज़रिये बेचना होगा. आप इसके Price में अपना Commission जोड़ कर अपनी MRP पर बेच सकते है.

खुद का Product बेच कर

paytm mall

जैसे जैसे users की संख्या बढती जा रही है वैसे वैसे PayTm अपने Platform को Upgrade कर रहा है. अब यह Mobile Recharge, Bill Payment या Money Transfer तक ही नही रहा बल्कि अब आप इसपर शौपिंग भी कर सकते है.

PayTm Mall की मदद से आप यहाँ अपने Products को बेच सकते है. इसके लिए आपको PayTm पर जुड़ना होगा और वहा अपना Seller Account बनाना होगा.

फिर अपने Products को लिस्ट करना होगा. यहाँ से आप अच्छा पैसा बना सकते है.

यह भी पढ़े: Blogging se paise kaise kamaye?

Video देखकर

video

Play Store पर आपको बहुत सारी ऐसी Apps मिलेंगी जिनपर आप Videos देखकर पैसे कमा सकते है. जब भी आप Free हो तो इन Apps पर Videos देखना सुरु कर दे. यहाँ से आपको पैसा मिलेगा.

Market में बहुत सी App मौजूद है जिनपर केवल Ads देखकर पैसे कमाए जा सकते है. जिसे आप PayTm की मदद से Transfer कर सकते है. आप निम्नलिखित Apps का यूज़ कर सकते है.

  • Ladoo App
  • Adzync
  • Daily Cash
  • Slide App 
  • InstaCash
  • Pocket Money App
  • Cash Panda 
  • Panel Station Survey

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल PayTm से पैसे कैसे कमाए ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने PayTm से पैसे कमाने के तरीके भी जाना.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

1 thought on “PayTm से पैसे कैसे कमाए?”

Leave a Comment