क्या आपको पता है की Pi Network क्या है या Pi Coin क्या है? अगर नही तो आप सही जगह आये है यहाँ हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे ताकि आपको इसके बारे में सभी बाते पता चले.
Cryptocurrency के बारे में आपको ज़रूर पता होगा क्युकी आजकल Crypto Currency का चलन जोरो पर है. मार्किट में रोज़ नए नए Crypto Coins और Tokens लॉन्च हो रहे है जिनमे लोग दिल खोलकर इन्वेस्ट कर रहे है.
आज हम आपको ऐसे Crypto Coin के बारे में बताने वाले है जिसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट किये प्राप्त कर सकते है.
Pi Network क्या है? – Pi Coin in Hindi
Pi Coin एक Cryptocurrency का प्रकार है इसे Pi Network भी कहते है ये एक Digital Currency है जिसे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के 3 पीएचडी धारक क्रिप्टोक्यूरेंसी प्रोफेसरों ने 14 मार्च 2019 को बनाया था. फिलहाल ये अपने डेवलपमेंट फेज में है लेकिन ये अभी से बहुत पोपुलर हो गया है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इस समय करोडो लोग इस Coin की माइनिंग कर रहे है.
इसकी माइनिंग करने के लिए आपको ज्यादा तामझाम की आवश्यकता नही है क्युकी इसकी माइनिंग आप अपने मोबाइल से ही कर सकते है.
हालांकि ये अभी अपने डेवलपमेंट फेज में ही है इसलिए अभी इसकी कोई फिक्स्ड वैल्यू नही है लेकिन जैसे ही ये Coin किसी क्रिप्टो एक्सचेंज पर लॉन्च होगा इसकी वैल्यू तेज़ी से बढ़ेगी.
Pi Coin की माइनिंग कैसे करे? Step by Step
Step 1: Play Store या iOS Store से Pi App Download करे.
Step 2: App Open करे और Continue with Facebook या Continue with Phone Number पर क्लिक करे.
Step 3: अब अपनी Country चुने और मोबाइल नंबर या Facebook की Details भरे.
Step 4: अब Password Set करे. हमेशा Strong Password चुने.
Step 5: अब अपनी Details जैसे First Name, Last Name और अपना यूनिक Username भरे.
Step 6: अब आपको Invitation Code डालना होगा. बिना किसी Invitation Code के आप यहाँ Account नही बना सकते.
अगर आपके पास कोई Invitation Code नही है तो आप हमारा Referral Code SAURABHMALL यूज़ कर सकते है.
Step 7: App में Login होने के बाद आपको Tap to Earn Button पर क्लिक करना है. इसके बाद इसकी माइनिंग शुरु हो जायगी.
इस coin की माइनिंग करने के लिए आपको हर 24 घंटे के बाद इस App को ओपन करके Tap to Earn Button पर क्लिक करना होगा वरना आपकी माइनिंग रुक जायगी. हलाकि ये app 24 घंटे में आपको Notification के माध्यम से Tap to Earn Button क्लिक करने के लिए याद दिलाता रहेगा.
Pi Network से पैसे कैसे कमायें?
आपको ज्यादा से ज्यादा पाई कॉइन की माइनिंग करनी होगी ताकि जब ये किसी Crypto Exchange पर लॉन्च जो तो आपके पास ज्यादा से ज्यादा coins हो जिसे बेचकर आप पैसे कमा सकते है.
ज्यादा से ज्यादा Coins की माइनिंग करने के लिए आपको माइनिंग स्पीड बढ़नी होगी इसके लिए आप इसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर कर सकते है.
इसके लिए आपको लोगो को Pi App Download करने के लिए Invite करना होगा. जब भी कोई आपके Invitation Code/ Referral Code की मदद से पाई नेटवर्क जों करेगा तो आपकी माइनिंग की स्पीड बढ़ेगी और आप ज्यादा Coins माइन कर पाएंगे.
Pi Network FAQ’s in Hindi
History of Pi Network – Pi Network किसने , कैसे और कब बनाया ?
Pi Network को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के 3 पीएचडी धारक क्रिप्टोक्यूरेंसी प्रोफेसरों ने 14 मार्च 2019 को बनाया था उनके नाम निम्नलिखित है.
1. VINCE MCPHILIP
2. CHENGDIAO FAN
3. NICOLAS KOKKALIS
Pi Network बांकि Cryptocurrency से कैसे अलग है ?
अगर आपको किसी भी Cryptocurrency की माइनिंग करनी है तो बहुत सारे ताम झाम जैसे बड़े बड़े और महंगे computers, ग्राफ़िक्स कार्ड्स आदि की ज़रूरत होती है. लेकिन Pi Coin की Mining आप अपने Phone से बड़े आराम से कर सकते है.
क्या हमें Pi Network जॉइन करना चाहियें?
अगर कोई चीज़ फ्री में मिल रही है तो उसे लेने में कोई हर्ज़ नही है. इस coin की माइनिंग करोडो लोग कर रहे है तो आप भी थोड़ी सी रिसर्च के बाद इसे join कर सकते है.
क्या Pi Network एक scam है ?
पाई नेटवर्क और इसके एप की सिक्यूरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकते है की ये Play Store पर उपलब्ध है. और ये Google की सभी Policies को फॉलो करता है.
क्या Pi Network पूरी तरह सुरक्षित है?
पाई नेटवर्क का निर्माण स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के 3 पीएचडी धारक क्रिप्टोक्यूरेंसी प्रोफेसरों ने किया है और ये Google Play Store पर भी मौजूद है. इस हिसाब से ये हमें तो सुरक्षित लगता है लेकिन आप इसे यूज़ करने से पहले पूरी जाँच पड़ताल ज़रूर कर लें.
Pi Cryptocurrency की Value क्या है ?
अभी पाई करेंसी अपने डेवलपमेंट फेज में है इसलिए अभी इसकी वैल्यू का पता लगाना थोडा मुश्किल है. लेकिन जैसे ही ये किसी क्रिप्टो एक्सचेंज पर लांच होगा इसकी असली वैल्यू का पता चल जायगा.
क्या Pi App में Mining करने के कोई चार्जेज है?
पाई एप में माइनिंग करना बिलकुल फ्री है, यहाँ आपसे किसी भी तरह का कोई चार्ज नही लिया जाता.
क्या हम इनविटेशन कोड के बिना माइनिंग शुरू नहीं कर सकते?
नही. बिना इनविटेशन कोड के पाई नेटवर्क की माइनिंग नही की जा सकती. आप हमारा इनविटेशन कोड SAURABHMALL यूज़ कर सकते है.
Pi network के क्या फायदे हैं – Benefits of pi network
पाई नेटवर्क की माइनिंग करने के लिए आपको महंगे computers की ज़रूरत नही पड़ेगी बल्कि आप इसे अपने फ़ोन में बड़े आराम से कर सकते है.
पाई एप को 24 घंटे में केवल एक ओपन करना है और आपकी माइनिंग पुरे दिन चलती रहेगी.
ये बिलकुल फ्री है.
क्या भारत में Pi क्रिप्टोकरेंसी लीगल है?
भारत में अभी Crypto currency को लेकर कोई कानून नही है इसलिए ये कहना मुश्किल है की ये भारत में लीगल है या नही. लेकिन बहुत जल्दी भारत में इसपर कानून बनाया जा सकते है.
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Pi Network क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Pi Coin की जानकारी Hindi में दी है. हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Free Pi Coin की Mining करना सिख गये होंगे.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.