PUBG से पैसे कैसे कमाये? जाने सबसे आसान तरीका

Share this:

आज के समय में गेमिंग में Pubg काफी लोकप्रिय हो गया है। कई लोग अपने खाली समय में Pubg game खेलते हैं और किन्ही लोगों को तो Pubg game खेलने की लत भी लग गई है। परंतु लोग यह नहीं जानते हैं कि Pubg game खेल कर पैसे भी कमाए जा सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको pubg se paise kaise kamaye in hindi की विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी Pubg game खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे। 

Pubg क्या है? (What is Pubg?)

Pubg का पूरा नाम Player Unknown’s BattelGround है, जो एक प्रकार का वीडियो गेम है। यह android  IOSऔर PC  तीनों पर ही उपलब्ध है। Pubg game की शुरुआत 2017 में हुई थी और 2022 तक इसकी काफी लोकप्रियता बढ़ गई है। 

Pubg एक एक्शन वीडियो गेम है जिसका एक मैच 15 से 20 मिनट तक का होता है। इस खेल में खिलाड़ी को अपनी वेपन्स के द्वारा दूसरे खिलाड़ियों को मारना होता है। जैसे जैसे आप खिलाड़ियों को मारते हुए आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपको अलग अलग तरीके के वेपंस भी मिलते जाएंगे। 

Pubg से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए

  • Pubg से पैसा कमाने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट है जो आपके पास होने चाहिए।
  • आपके पास android या IOS मोबाइल होना चाहिए।
  • Pubg खेलने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना आवश्यक है। 
  • फेसबुक अकाउंट जीमेल आईडी या मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए ताकि आप Pubg पर अकाउंट बना सके।
  • आपको Pubg game के नियम पता होना चाहिए साथ ही आपको Pubg खेल को अच्छे से खेलना आना चाहिए।

यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े: गावं में पैसे कमाने के तरीके

Pubg से पैसे कैसे कमाए? 

pubg se paise kaise kamaye in hindi

ज्यादा पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनके बारे में हम नीचे विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं -: 

  1. You tube द्वारा Pubg से पैसे कमाए

आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि You tube  से Pubg खेल कर कैसे पैसे कमा सकते हैं? कई लोग You tube  पर Pubg से पैसे कमा रहे हैं। You tube  ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। आप भी You tube  पर Pubg game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। You tube  में गेमिंग करने वाले लोगों के लिए अलग से केम इन सेक्शन बनाया है जहां पर लोग अपने खेल का लाइव स्ट्रीम करते हैं और दूसरे लोग इस लाइवस्ट्रीम को देखते हैं। जब आप अपने खेल का लाइव स्ट्रीम करते हैं तो जितने ज्यादा से ज्यादा आपके लाइक और सब्सक्राइब बढ़ते जाते हैं उतने ही आपकी पैसे भी You tube  पर बनते जाते हैं। 

You tube द्वारा Pubg से पैसे कमाने के तरीके -: 

  • सबसे पहले जब भी आप Pubg game खेलने तो उसे You tube  पर लाइव लोगों को दिखाएं और अपने ऑडियंस से अपने चैनल को लाइव करने तथा सब्सक्राइब करने को कहें।
  • जब आपके You tube  चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं और अपने चैनल पर Ad  भी चला सकते हैं। Ad  के द्वारा आपको You tube  पैसा देता है।
  • जब भी आप लाइवस्ट्रीम कर रहे हो तो आप सुपर चैट के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। टीम द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको अपने You tube  चैनल पर रोजाना दो से तीन Pubg खेलते हुए लाइव स्ट्रीमिंग करनी होगी। 
  • आप You tube  पर लाइव स्ट्रीम करने के अलावा अपने गेमिंग के कुछ Short videos भी पोस्ट कर सकते हैं और Short video के माध्यम से You tube पर पैसा कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाये?

  1. टूर्नामेंट में भाग लेकर के Pubg से पैसे कमाए

आजकल Pubg game इतना लोकप्रिय हो रहा है इसलिए कई लोगों ने Pubg से संबंधित कई वेबसाइट एवं एप्लीकेशन बनाया है, जिसमें Pubg से संबंधित टूर्नामेंट कराए जाते हैं। और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले व्यक्ति को पैसे भी दिए जाते हैं। आप इन सभी वेबसाइट या एप्लीकेशन में जाकर टूर्नामेंट खेलकर और जीत कर पैसे कमा सकते हैं। 

टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए कुछ एंट्री फीस भी लगती है, एंट्री फीस देने के बाद आपको टूर्नामेंट का रूम आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। इसकी सहायता से आप टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं और जीत सकते हैं। यदि आप टूर्नामेंट जीते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं। 

PUBG Tournament में भाग लेने के लिए PUBG Tournament की App डाउनलोड करना पड़ता है जिसमे से कुछ Apps के नाम इस प्रकार है-

1. PlayerZon
2. Gaming monk
3. Gamerz Area

टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमाने के तरीके – 

  • सर्वप्रथम कोई Pubg टूर्नामेंट एप डाउनलोड करें।
  • अब इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपको इस ऐप में कई तरह के टूर्नामेंट दिखेंगे। जिसमें कुछ टूर्नामेंट फ्री भी हो सकते हैं और कुछ टूर्नामेंट की एंट्री फीस भी लगती है।
  • आप एंट्री फीस देकर टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। ऐप में बिगिनर्स Advance level तक के टूर्नामेंट होते हैं। और उसी हिसाब से इंट्री फीस भी लगती है।
  • भाग लेने के बाद यदि आप टूर्नामेंट जीत जाते हैं तो आपने जितनी एंट्री फीस दी है उस हिसाब से आपको विवाद के पैसे भी दिए जाएंगे।
  • यदि आप कुछ और पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आप इस ऐप का रेफर कोड अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि आपके दोस्त आपके रेफरल कोड से ज्वाइन करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।

यह भी पढ़े: Paytm से पैसे कैसे कमाये?

  1. अपने Pubg game प्रोफाइल को बेचकर पैसे कमाए

आप अपने Pubg game की प्रोफाइल को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आपका जी प्रोफाइल बहुत पुराना है और आपके पास कई सारे प्रपंच भी हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपका Pubg प्रोफाइल प्रो लेवल का है। कई लोग ऐसे हैं जो इस तरह के Pubg प्रोफाइल को खरीदते हैं तो आप ऐसे ग्राहक को ढूंढ कर अपना प्रोफाइल भेज सकते हैं और उससे भी कमाई कर सकते हैं। 

Pubg game से पैसा कमाने के फायदे

Pubg game से पैसे कमाने के कई सारे फायदे हैं जो कि इस प्रकार है।

  • Pubg game से पैसे कमा कर आप अपने व्यक्तिगत कई सारे कार्य कर सकते हैं।
  • यदि आपको Pubg game खेलने का काफी शौक है और आपको Pubg game में Advance level की गेमिंग आती है तो आप इसके द्वारा पैसे के बहुत बड़े अमाउंट भी कमा सकते हैं।
  • यदि आपका कोई दूसरा व्यवसाय है तो आप Pubg game खेल कर कमाए गए पैसों से उस व्यवसाय को बढ़ा भी सकते हैं।

Pubg game से पैसा कमाने के नुकसान

Pubg game से पैसा कमाने के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं।

  • यदि आप Pubg game द्वारा पैसे कमा रहे हैं तो हो सकता है कि आपको इस गेम की लत लग जाए और अन्य कामों पर आपका ध्यान बिल्कुल भी ना हो।
  • Pubg का टूर्नामेंट खेलने में आपको एंट्री फीस भी देनी पड़ती है यदि आप कभी Pubg game में हार जाते हैं तो आपके पूरे पैसे नुकसान भी हो सकते हैं। 
  • Pubg game कोई earning App नहीं है इसलिए यह गेम बिल्कुल भी यह दावा नहीं करता है कि इससे के द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं। यदि आप Pubg game खेल रहे हैं तो पैसे लगाने से पहले जरूर ध्यान दें। 

यह भी पढ़े: भीम एप से पैसे कैसे कमाये?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

पब जी मोबाइल लाइट से पैसे कैसे कमाए?

इस लेख में दिए गए तरीकों को अपनाकर आप पब जी मोबाइल लाइट से भी पैसे कमा सकते हैं।

क्या Pubg खेलने से पैसा मिलता है?

Pubg game कभी भी यह दावा नहीं करता है कि आपको Pubg खेलने से पैसे मिलेंगे परंतु इस लेख में दिए गए तरीकों को अपनाकर आप Pubg से पैसे कमा सकते हैं।

Pubg टूर्नामेंट कैसे खेले?

Pubg टूर्नामेंट खेलने के लिए कई लोगों ने कई तरह की वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाई है जहां पर आप एंट्री फीस देकर टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको Pubg game से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी pubg se paise kaise kamaye in hindi बताया। उम्मीद है कि इस लेख के द्वारा आप Pubg game द्वारा पैसे कमा पाएंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Share this:

Leave a Comment