ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखते है? – इस High Tech दौर में सब कुछ Online हो गया है। बच्चों का Homework, Assignment, Project सब कुछ Online Upload होता है तो Result तो बहुत बड़ी बात है। लाखों बच्चों की नजरें और भविष्य Result पर टिका होता है।
आजकल School से लेकर Board तक, Competitive Exams से लेकर Higher Studies तक सभी Result Online Upload होते है। Covid के बाद से तो Online का Trend और भी ज्यादा हो गया है।
आज सभी Students अपना Result Online Check नहीं कर पाते। उन्हें नहीं पता होता कि Result कैसे Check करना है Google पर क्या Search करना है और अपना रिजल्ट देखने के लिए Students Cyber Cafe या Online Form भरवाने वालो के पास जाते है।
अगर आप भी उनमें से एक है तो आपको हमारा यह Blog पढ़ने के बाद Result देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं रहेगी। आप घर बैठे अपने Mobile में अपना Result आसानी से देख पाएंगे।
आजकल सभी School, College या University अपना Result अपनी Official Website पर जारी करती है अब वो Entrance Exam Result हो, Semester Result हो या फिर अन्य किसी भी Subject का Result हो।
ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखते है? Result kaise nikalte hain mobile mein
Results Online Check करने के लिए मुख्य Best Websites
- Indiaresults.com
- Results.gov.in
- Results.amarujala.com
- Examresults.net
- Results.Patrika.com
- Sarkariresult.com
- Manabadi.Co.in
- M.jagranjosh.com
इन Sites के Through Online Result Check करने के लिए सबसे पहले Website link लिंक के ज़रिए Official Website Open करे। Class Wise, Semester Wise और Streams के According Result Search करें। Roll No.और अन्य मांगी गई Details fill करें। Details Enter करते ही आपके सामने आपका Result आ जाएगा। इसे Download करे या इसका Print Out निकालें।
वैसे तो Online Result Check करने के लिए यह आसान था Procedure बताया जाता है लेकिन फिर भी कई बार Students Confuse हो जाते है इसलिए आपको School, Board, University और Competitive Exams का Result जानने का Stepwise पूरा Procedure बताते है।
सबसे पहले बात करते है Board Exams की और जानें 10/12 Board का Result कैसे देखा जाता है?
हमारे देश में कई अलग-अलग Board है जैसे CBSE, Haryana, ICSE और UP, MP etc. सभी Board अपना Result अपनी Official Website पर Upload करते है। सभी Boards की अपनी अलग Website होती है। हमे Result देखने के लिए बस उनकी Website का link पता होना चाहिए।
Online Result देखने के लिए आपको निम्न Steps Follow करने होते है-
- अपने फोन में Google Open करे।
- अब Google में www.Indiaresults.com Type और Search करे।
- Website Open होने के बाद यह आपसे State पूछेगा क्योंकि इस Website पर Result State Wise ही Upload किया जाता है। इसमें से आपको उस State को Select करना है, जिस State के Board से आपने Exams दिए है।
- राज्य के बाद School Board का चुनाव करें। जैसे ही आप State Select करेंगे वैसे ही आपके सामने उस State के जितने भी School Board होंगे उनकी List आ जाएगी। इसमें से आपने जिस बोर्ड से परीक्षा दी हो उसे Select करे।
- फिर आपके सामने सभी Education Board के Exam Result Link आ जाएंगे। अब आपको जिस Class का Result देखना है, उस Class के Result पर Click करना होगा। जैसे उदाहरण के लिए, अगर आपने Board of School Education, Haryana से Exam दिए है तो आपको उस पर Click करना होगा।
- अब आपके सामने एक List Open होगी जिसमे आपको Check करना है कि Result किस Semester का और कौन सी Stream का देखना है, उदाहरण के लिए जैसे आपको Senior Secondary Examination Result March 2021 का result देखना है तो आपको दिखाई देगा “Senior Secondary Examination Result March 2021” उस पर Click कीजिए।
- इसके बाद आपको अपना Roll No. Enter करना होगा। अगर आपको आपका रोल नंबर याद नहीं है तो आप अपने Admit Card पर अपना Roll No. Check कर सकते है।
- Roll No. Enter करते ही आपके सामने आपका Result आ जाएगा। उसका Print Out निकाले या Download करें।
ऐसे आपका किसी भी State का Result Easily पता लग सकता है। आपको बस College, School या University का Board मालूम होना चाहिए।
CBSE का Result Online Check करना
CBSE भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित Board है। जब भी CBSE का Result आता है तो News में और News Paper में इसकी Information मिल जाती है।
हर साल लाखों Students CBSE बोर्ड से परीक्षा देते है और Online Results Check करते है। लेकिन हर कोई आसानी से अपना Result Check नहीं कर पाता। किसी से Site ही नहीं open होती तो वहीं कोई एक दो Step के बाद ही Give up कर देता है। उसे लगता है कि वह सही कर रहा है या नहीं। कहीं कुछ गलत तो Open नहीं हो जाएगा। इसलिए आइए आपको Online Results Check करने का सही तरीका बताते है।
CBSE Board का Result पता करने का तरीका
- सबसे पहले CBSE की Official Website cbseresults.nic.in Open करे।
- Website Open होते ही आपके सामने एक List Open होगी जिसमें से आपको अपनी Class Select करनी होगी मतलब आपको जिस Class का Exam Result देखना है वह चुनना होगा।
- Class, Exam Select करते ही एक दूसरा Page Open होगा जहां आपसे कुछ Informations मांगी जाएगी। जैसे:
- Roll No…….
- School No……
- Centre No……
- Admit Card ID…..
- उपरोक्त बताए गए सभी Columns को Fill करे। सारी Informations को एक बार फिर से Check कर ले, कहीं By Mistake कुछ गलत Information Enter ना हो गई हो। Check करने के बाद Submit कर दे।
- Submit करते ही आपके सामने आपका Result, आपकी Mark Sheet आ जाएगी।
12th के Exams Students के लिए सफलता दूसरी सीढ़ी होता है जिस पर चढ़कर वह सफलता की ओर आगे बढ़ते है।
Competitive Exam का Result Online Check करना
12th के बाद देश के Top Colleges और Reputed Institutes में Admission लेने के लिए या Graduation के बाद Higher Studies के लिए हमे कई Competitive Exams देने पड़ते है। इन सबका Result भी Online ही आता है। तो आइए आपको बताते है कि इन Exams का Result Online कैसे Check किया जाता है।
आपको किसी भी Competitive Exams का Form Fill करते समय आपको उसकी Website की जानकारी मिल जाएगी। यह जानकारी आपके द्वारा Form में दिए गए Phone No. और Email ID पर भी आ जाएगी और आपको Website का link भी मिल जाएगा जहां से आप Easily उस Website को Open कर सकते हो।
जैसे अगर आपको SSC Exam का Result Online Check करना हो तो आप उसकी Official Website https://ssc.nic.in/ पर Check कर सकते हो।
इसी तरह Upsc का, NDA का Result Check करने के लिए उसकी Official Website https://upsc.gov.in/ है।
Polytechnic Result Check करने के लिए “Online Result Portal.com” Portal पर Polytechnic के Latest updates मिल जाते है।
University का Result Online Check करना
University का Result Check करना Board Result से अलग होता है। Board में आपको Board Check करना होता है कि कौनसा Board है जबकि University Result University के According Check किया जाता है।
University का Result Check करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपका College किस University से Affiliated है। आप जिस University से अपनी Studies Complete कर रहे है, आपको अपना Result Check करने के लिए उसकी Official Website पर जाना होगा और अपना Result Check करना होगा।
कई बार Students को अपने College और University के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती तो ऐसी Situation में आप indiaresult.com Website पर जाकर अपना Result Check कर सकते हो।
आइए आपको इस Site पर Result Check करना StepWise बताते है
- सबसे पहले अपने फोन में Browser पर indiaresult.com open कीजिए।
- फिर जिस State में आपकी University हो उस State को Select कीजिए जैसे Delhi University के लिए Delhi, MDU University के लिए Haryana।
- State Select करने के बाद आपके सामने उस State की सभी Universities के नाम आ जाएंगे। जिसमें से आपको अपनी University Select करनी होगी।
- जिस Program Course का Result देखना चाहते है उसे Select कीजिए, अगर Semester System हो तो Semester चुनिए। अपना Roll no. Enter कीजिए और Submit कीजिए।
- Submit करते ही आपके सामने आपका Result आ जाएगा।
तो देखा आपने कि Online Results Check करना बहुत ही Easy है। बस आपको अपने Exam से Related Website पर जाना है, अपना Exam Select करना है, Information Fill करनी है और इस तरह कुछ Clicks के बाद, कुछ मिनटों में आपका Result आपके सामने होगा।
कई बार एक साथ कई लोगों के Search करने के कारण Server Down हो जाता है तो ऐसी Situation में थोड़ा Wait कीजिए, आपको आपका Result कुछ समय बाद मिल जाएगा।
Online Results Check करते समय ध्यान देने योग्य बातें।
- अपना School Board व State तथा School Board से संबंधित सभी जानकारी।
- Admit Card
- अपने College और University से संबंधित सभी जानकारी।
- Competitive exams का Result Check करने के लिए Exam का आयोजन करने वाले Institute की जानकारी। यहीं Institute आपका Result Declare करेगी।
- Result हमेशा Trusted Site से ही Check करना चाहिए।
- Online Results Check करते समय आपको कुछ भी Pay करने की ज़रूरत नहीं होती। अगर कोई Website आपसे कुछ Amount Charge कर रही है तो वह Fraud है, उसे उसी समय Close कर दीजिए।
- Website Open करते समय URL अच्छे से Check कर ले। कहीं ऐसा ना हो आप गलत Address Type करते रहे और परेशान होते रहे।
Online Results Check करना बहुत ही Easy है। हर एक Board, exam, College, Institute, University की अपनी एक Website होती है। बस जो भी Result आप Check करना चाहते है उसकी Website पर जाइए, जरुरी Informations Fill कीजिए और आपका Result आपके सामने आपकी Mobile Screen पर होगा।
किसी भी Student के लिए Result बहुत ही मायने रखता है क्योंकि Result ही बच्चों का भविष्य तय करता है। Students की सफलता-असफलता, हार और जीत Result पर ही निर्भर होता है।
ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखते है? Result kaise nikalte hain mobile mein – FAQs
Online Results Check करने के लिए सबसे ज़रूरी क्या है?
उस Exam से Related Website और स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी के Board का पता होना चाहिए।
क्या Online Results Accurate होते है?
जी हां…100%, आजकल तो छोटी Classes से लेकर बड़े-बड़े Exams के Results Online ही आते है।
Result देखने के लिए Best Website कौन सी है?
www.Indiaresult.com Result देखने के लिए Best Website है।
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखते है? Result kaise nikalte hain mobile mein ज़रूर पसंद आया होगा. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Online Result kaise dekhe पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये.
अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.