किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए हमें एक अच्छा वेबहोस्टिंग की जरुरत पड़ती है। अगर आप भी अपने वेबसाइट को वर्डप्रेस का यूज़ करने के लिए होस्ट करना चाहते है तो आज मै आपको इस पोस्ट में best free webhosting के बारे में बताने वाला हूँ। तो अगर आप भी अपने वेबसाइट करने के लिए free web hosting की तलाश में हैं तो आप इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहिये।
Free Web Hosting कैसे ख़रीदे?
दोस्तों अगर आप Best Free web Hosting से अपने लिए वेबसाइट बनाना सीखना चाहते है और आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे की Free Web Hosting Kaise Kharide तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. Hosting free हो या Paid Hosting हम आपको WordPress Website बनाने की सलाह देंगे क्योकि आज दुनियाभर के ब्लोगर्स में 70% websites वर्डप्रेस पर है.
Free और Premium Web Hosting Advantages And Disadvantages के बारे में पहले जान लेते है क्योकि अगर आप Seriously Advertise Income के लिए या फिर Professional Blog Create करने कि सोच रहे है तो आप को यह पढ़ना जरुरी है.
Free Web Hosting Advantages And Disadvantages In Hindi.
फ्री होस्टिंग के फायदे.
- फ्री होस्टिंग में आपको कोई शुल्क नहीं लगता जब की Premium Paid Hosting में quarterly, yearly और more के लिए शुल्क चुकाना पढ़ता है.
- आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है अगर आप सिखना चाहते है तो आपके लिए Free Web Hosting बेस्ट है.
फ्री होस्टिंग के नुकसान.
- free web hosting में आपको Server बहुतही स्लो स्पीड मिलेगा.
- जब आपका ब्लॉग कुछ पोस्ट के साथ लाइव रहता है और आपका होस्टिंग Period भी ख़त्म होने वाला होता है तो उसे आप दुसरे होस्टिंग पर Migrate नहीं कर सकते क्योकि Free web hosting मे आपको Backup की सुविधा नहीं मिलती है.
- आपकी वेबसाइट पे फ्री होस्टिंग प्रदाता की तरफसे Ads शो किये जा सकते है.
- आपको अगर वेबसाइट में कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको कोइ सपोर्ट नहीं मिलता.
- आपकी वेबसाइट में कंपनी के रूल्स के मुताबिक न होने से आपको वेबसाइट को बिना आपको बताये Block की जा सकती है या आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है.
1) 000webhost
यह वेबहोस्टिंग आपको एक अच्छा और फ्री वेबहोस्टिंग प्रोवाइड कराती है। आप होस्टिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको किसी भी तरह का कोई add देखने को नहीं मिलता है। यह फ्री वेबहोस्टिंग आपको एक अच्छा होस्टिंग प्रोवाइड करता है इस वक्त इस होस्टिंग के 18 मिलियन यूजर है। अगर आप कोई एक ब्लॉग के लिए होस्टिंग लेना चाहते है तो आप इस होस्टिंग को try कर सकते है। इसके आलवा 000webhost आपको कई सारे फीचर्स देता है जैसे :-
- 1000 MB of disk space
- 10 GB of bandwidth limit
- Easy WordPress installation
- Free domain name hosting
- Free Subdomain, etc.
- Free Cpanel web hosting admin panel
- Free Website Builder
- Instant account activation, no fees
- Auto Installer {WordPress }
- Full PHP & MySQL database support
- 2 Websites limit
- Instant backups
2) Infinity Free Best Web Hosting :-
यह वेबहोस्टिंग भी आपको अच्छा फ्री वेबहोस्टिंग प्रोवाइड करता है। यह वेबहोस्टिंग आपको फ्री स्पेस के साथ होस्टिंग प्रोवाइड करता है यानी इस होस्टिंग पर वेबसाइट को होस्ट करते है तो आपको स्पेस की कोई कमी होगी। अगर आप फ्री होस्टिंग इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इस होस्टिंग इस्तेमाल कर सकते है क्योकि यह होस्टिंग कंपनी फ्री होस्टिंग कंपनी में सबसे बेस्ट माना जाता है। इसलिए आप इस होस्ट का फ्री होस्टिंग लेकर वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं।
- Unlimited Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- 10 Email Accounts
- Free DNS Service
- Free Sub Domain Name
- Free SSL on all websites
- Host Any Domain
- No Forced Ads
- 400 MySQL Databases
3) FreeHostingNoAds.net :-
अगर आप अपने वेबसाइट को फ्री में होस्ट करना चाहते है तो आप इस होस्टिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की नाम से ही पता चलता है की ये वेबसाइट आपको फ्री होस्टिंग वो भी बिना किसी एड्स के प्रोवाइड कराती है तो आप इस होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है। आपको इस वेबसाइट में बहुत अच्छी फीचर्स मिलती है जो ये है :-
- 20 GB space
- 200 GB traffic
- 3 PHP Versions
- Host Your Domain
- Free URL like You.t15.org
- No Forced Ads
- 3 PHP Versions
- Free Site Builder
- POP3 Email Account
4) GoogieHost :–
GoogieHost भी आपको एक बहुत ही अच्छा होस्टिंग प्रोवाइड करता है। यह होस्टिंग कंपनी आपको एक कस्टमर सपोर्ट प्रोवाइड करता है। अगर आप अपने वेबसाइट को फ्री में होस्ट करना चाहते है तो आप इस होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है। यह होस्टिंग कंपनी आपको ये सभी फीचर्स प्रोवाइड कराती है:-
- 1GB SSD Storage
- Unlimited Bandwidth
- Free Business Emails
- WordPress Auto Installer
- Free Sub Domain
- Spam Protection
- Free Website Builder
5) Freehostia :-
यह वेबसाइट आपको एक best free webhosting कराती है। इस होस्टिंगमें 5 डोमेन को होस्ट कर सकते है। यह होस्टिंग सर्विस 1 क्लिक वर्डप्रेस इनस्टॉल करने की सर्विस देती है। तो अगर आप एक फ्री होस्टिंग से अपने ब्लॉग को होस्ट करना चाहते है तो आप इस होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है। freehostia आपको ये सभी फीचर्स प्रोवाइड करता है :-
- 5 Hosted Domain(s)
- 250MB Disk Space
- 6GB Monthly Traffic
- 1 MySQL v.5 Databases
- 10MB MySQL Storage
- 3 E-mail Accounts
6) Byethost.com :-
यह webhosting भी आपको एक best free webhosting provide कराती है। अगर आप इस वेबहोस्टिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको बिना किसी एड्स के इस free webhosting का इस्तेमाल कर सकते है। आप इस होस्टिंग की मदद से बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। आप अगर Byethost का इस्तेमाल करते है तो आपको ये सभी फीचर्स मिलती है :-
- WordPress One-Click Installation
- 200GB Monthly Transfer
- 5500 MB Disk Space
- 24×7 Support
- Easy cPanel
- No Ads
- Free Community Access (Forums)
- Clustered Server
- Free SSL Certificate
7) x10hosting :-
यह होस्टिंग सर्विस आपको फ्री होस्टिंग प्रोवाइड कराती है। आप इस हस्टिंग की मदद से आप अपना ब्लॉग को होस्ट कर सकते है। x10hosting आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ और अनलिमिटेड डिस्क प्रोवाइड करता है जहा पर आप अपने वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। यह होस्टिंग कंपनी आपको ये सभी फीचर्स प्रोवाइड कराती है :-
- unlimited disk
- unlimited bandwidth
- Free cPanel Hosting
- Free Website Builder
- Free Subdomain
- 1-Click Software Installation
- Support & Upgrades
- Free Website Builder
8) Awardspace :-
award space भी एक free web hosting कंपनी है जहा पर आप अपने ब्लॉग को होस्ट कर सकते है। अगर आप चाहे तो आप अपना ब्लॉग को यहाँ पर होस्ट कर सकते है। awardspace आपको ये सभी फीचर्स प्रोवाइड करता है :-
- 5 GB Bandwidth
- 1 GB Web Space
- No Ads
- 1 MySQL Databases
- 1 E-mail accounts
- Domain hosting
- FTP
9) FreeHosting.com :-
freehosting.com भी आपको अच्छा फ्री होस्टिंग प्रोवाइड कराती है। अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को फ्री में होस्ट करना चाहते है तो आप इस होस्टिंग कंपनी का भी इस्तेमाल कर सकते है। ये होस्टिंग आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ भी प्रोवाइड करता है इसके अलवा ये होस्टिंग कंपनी आपको ये सभी फीचर्स प्रोवाइड कराती है :-
- 10 GB of disk space
- Unlimited bandwidth
- 1 MySQL database
- 1 e-mail account
- 1 hosted website