भारत के Top Best Travel Blogs in Hindi India 

दोस्तों, आज के लेख में हम आपको Top 50 Travel Blogs in India के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताएंगे, कि Top 50 Travel Blogs कौन से हैं।

जो India के बारे में और India के Best Destinations के बारे में आपको सारी जानकारी देते हैं। इसमें आपको Indian Travel Blogger कौन से हैं ये जानने को मिलेगा। जो अपने Travel Blog की वजह से काफी मशहूर हो गए हैं, और उनके Travel Blog लोगों के लिए एक आदर्श का काम करते हैं। 

यदि आपको भी जगह-जगह घूमना पसंद है और Travel करना आपको खुशी प्रदान करता है, तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। 

आज के लेख को पढ़ने के पश्चात आप यह समझ पाएंगे कि जो Travel Blogs हमने चुने हैं, उनके चुने जाने के पीछे क्या कारण है, और उनमें क्या खासियत है। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Top 50 Travel Blogs in India कौन से हैं-

Travel Blog क्या होता है? – What is Travel Blog?

Travel Blog एक प्रकार से ऐसी Website होती है जहां पर मूल रूप से Traveling Destination के बारे में सारी जानकारियां प्रदान की जाती है। यह Traveling Destination किसी एक जगह या देश से संबंधित भी हो सकती है, या अंतरराष्ट्रीय जगहों के बारे में भी जानकारियां शामिल की जा सकती है।

मूल रूप से Travel Blog में कोई एक व्यक्ति जगह-जगह पर घूम कर उन जगहों की जानकारियां विशेष रूप से इकट्ठा करता है, और अपने Experience के अनुसार लोगों को विस्तार से बताता है। 

Travel Blog कौन लिखता है? – Who writes Travel Blogs? 

आमतौर पर वे लोग जिन्हें घूमना काफी पसंद है, और अकेले या अपने दोस्तों के साथ कभी भी घूमने के लिए निकल जाते हैं, वह लोग Travel Blog लिखना पसंद करते हैं।

Travel Blog इंट्रोवर्ट लोगों के लिए बिल्कुल महत्वपूर्ण नहीं होता है। हालांकि इस मॉडर्न समय में जिसे हम Traveling blog कहते हैं, उसे प्राचीन समय में दर्शन भाग, या श्रेष्ठ दर्शन के नाम से जाना जाता था। 

इसमें लोग अपने Traveling Experience से उस जगह के बारे में विस्तार से जानकारी देते थे जहां वे रहना घूमना पसंद करते थे, या जिस स्थान पर लोग advanture करना पसंद करते थे ताकि लोगों को भी उसे रहस्यमई जगह के बारे में अधिक से अधिक पता लग सके।

Travel Blog क्यों शुरू किया जाता है?

आमतौर पर Travel Blog तब शुरू किया जाता है जब कोई व्यक्ति अपने Traveling Experience को लोगों तक पहुंचाना चाहता है। यह भी मूल रूप से तब लिखा जाता है जब लोग अधिक से अधिक Travel करना पसंद करते हैं, और जहां भी Travel करते हैं वहां पर खूबसूरत नजारों की, पशु-पक्षियों की, प्रकृति की तस्वीरें लेना, वीडियो बनाना भी पसंद करते हैं। 

इसीलिए वे यही चाहते हैं कि जिस खूबसूरती को उन्होंने अपनी आंखों से देखा है, उसी खूबसूरती को वह अपने Blog के द्वारा लोगों तक भी पहुंचाए। इसीलिए Travel Blog शुरू किया जाता है। हालांकि इसके पीछे Travel के नाम से मशहूर होना भी एक कारण है।

Top Best Travel Blogs in Hindi India

Top Best Travel Blogs in Hindi India

#01. India Tales by Anuradha Goyal

India Tales एक प्रकार की Multi-Blogging Website है। यानी कि यहां पर आपको भारत के विभिन्न प्रकार के दार्शनिक तथा महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारी दी जाती है, और कौन से स्थान पर आपको मूल रूप से क्या चीजें देखने को मिलेगी, तथा कौन सा स्थान आपको भ्रमण करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। 

यह काफी आकर्षक Blogging Website है। और इसकी ओनर का नाम अनुराधा गोयल है। अनुराधा गोयल ने सन 2004 में India Tales नाम से Blogging करना शुरू किया था। इनकी India Tales Website इतनी फेमस हो चुकी है कि यहां पर रोजाना तकरीबन 5000 से अधिक लोग इनका Blog पढ़ने के लिए आते हैं।

#02. A Wandering mind by Anuradha Shankar

A Wandering mind Travel Blog पर अनुराधा शंकर के द्वारा लोगों को भारत के कुछ रहस्यमई जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है, जैसे कि एलिफेंटा की गुफा, तंजोर और मसूर की पेंटिंग के बारे में जानकारी, अयोध्या के बारे में जानकारी, लद्दाख की गुफाओं के बारे में जानकारी, यह सारी जानकारियां A Wandering mind Website पर अनुराधा शंकर के द्वारा दी जाती है।

यह Website 2007 में लांच हुई थी। अनुराधा शंकर को भारत में घूमना अधिक पसंद है, इसलिए उन्होंने भारत के कुछ महत्वपूर्ण जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देना शुरू किया, और इसके लिए Blogging करना शुरू किया। 

#03. Kerala Tourism Blog by Iris Isac

केरला अपने टूरिज्म के लिए जाना जाता है, क्योंकि केरला अत्यंत ही सुंदर और सांस्कृतिक रूप से भारत की धरोहर है। इरिस आइजक ने केरला की सुंदरता को देखते हुए और इसके साथ कितने के महत्व को देखते हुए केरला टूरिज्म पर Blog लिखना शुरू किया, ताकि वे लोग जो केरल का भ्रमण करना चाहते हैं, उन्हें केरला के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके, और वे अपने केरला भ्रमण से पूर्व ही अपनी भ्रमण लायक जगहों की लिस्ट बना सकें। 

#04. Travelmax by Umang Trivedi

उमंग त्रिवेदी जोकि Travelmax Travel Blogging Website के मालिक है, उन्होंने यह Website न केवल भारत न केवल भारत की महत्वपूर्ण जगहों के बारे में जानकारी देने के लिए बनाई है, बल्कि विश्व के सबसे महत्वपूर्ण आकर्षक सुंदर जगहों के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी देने के लिए Website को शुरू किया है। 

यह Blogging Website आज के समय भारत के राष्ट्रीय तथा भारत से बाहर अंतरराष्ट्रीय जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देती है। इसके अलावा Wild Life के बारे में भी और Adventure से भरी जगह के बारे में लोगों को सारी जानकारी उपलब्ध करवाती है। हालांकि उमंग जिस जगह के बारे में अपने Blog में बताते हैं वह उन सभी जगहों पर पहले से ही भ्रमण कर चुके होते हैं। 

#05. Different Doors by Revati & Charls

रेवती और चार्ल्स भारत के मुंबई शहर में रहने वाले एक वैवाहिक कपल है, साथ ही एडवर्टाइजमेंट प्रोफेशनल्स है। उन्हें पूरे विश्व में अलग-अलग जगहों पर घूमना पसंद है, तथा आकर्षित तस्वीरें लेना उनका प्रोफेशनल काम है। Different Door उनका Traveling Blog है। 

लेकिन यहां पर वे लगातार Blog Post नहीं करते हैं। जब भी रेवती और चार्ल्स किन्ही जगहों पर भ्रमण करते हैं या किसी जगह के बारे में उन्हें विशेष जानकारी प्राप्त होती है, उसके बारे में भी अपने Blog पर जरूर शेयर करते हैं। 

#06. Travelescape by Nilabh Rajan 

यदि आपको भारत की सबसे महत्वपूर्ण और explored Destination के बारे मे विस्तार से जानकारी चाहिए, तो इसके लिए Travelecsape एक बेहतरीन Website है। नीलाभ राजन इस Website पर आकर्षक India के Traveling Blog Post करते रहते हैं। 

उन्होंने यह Blogging Website सन 2016 में शुरू की थी और आज के समय उनकी Website पर तकरीबन प्रतिदिन 2,000 से अधिक लोग जो Post पढ़ने के लिए आते हैं जो कि अपने आप में आकर्षक है।

#07. Goomle Yaar by Vrinda Maheshvari

वृंदा माहेश्वरी ने Goomle Yaar नाम की Travel Blogging Website 2013 से शुरू की थी। आज के समय यह Travel Blogging Website न केवल भारत बल्कि यूरोप तथा अफ्रीका के भी कुछ महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में आपको जानकारी देती है। 

हालांकि यह सारी जानकारी आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों कंटेंट में मिलती है। यह Website आज के समय इतनी फेमस है कि इस Website पर तकरीबन 1000 से अधिक लोग रोजाना वह पढ़ने के लिए आते हैं, और कई बार 1 महीने में 1,00,000 से अधिक लोग Travel Blog पढ़ने के लिए आते हैं।

#08. Ghoomophiro by Prachi Garg

यह Website अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। आप सोच रहे होंगे कि यह अन्य किसी Website की तुलना में कैसे भिन्न हो सकती है, तो आपको बता दें कि Ghoomophiro Website एक ऐसी Travel Blogging Website है जो मूल रूप से महिलाओं के लिए तैयार की गई है। 

यहां पर महिलाएं अपने घूमने पीने की शौक को पूरा करने के लिए Best Destination का पता लगा सकती है। साथ ही साथ उनके घूमने फिरने के लिए जो भी आवश्यक मदद होती है, उसके बारे में भी इस Website से पता लगाया जा सकता है। 

प्राची गर्ग ने अपनी इस Blogging Website के माध्यम से कई महिलाओं को उनके घूमने-फिरने के शौक को पूरा करने के लिए काफी अधिक मदद की है। 

आज के समय इस Website पर आप Travel Destination Tour, Activities, Incredible India, Inspiration, Experience, Corporate Experience, Women Trip इन सब के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेवल से संबंधित सबसे तेज खबरों के बारे में भी आपको यहां सबसे सटीक जानकारी मिलती है।

#09. Trail Stained Fingers by Ankita Shreeram 

अंकिता श्रीराम के द्वारा अपने पार्टनर मोहित के साथ यह Blog Website शुरू की गई है। यह लोग Website एक Walker Friendly Travel Blogging Website है। अंकिता और मोहित ने इस Website के माध्यम से जर्मनी यूरोप एशिया India इन सभी महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारी देते है।

Best जगह, आकर्षक Destination, सबसे Best फूड-वाइन तथा लग्जरी होटल के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी है। साथ ही साथ अंकिता ने इस Website को सन 2013 में शुरू किया था। अंकिता और मोहित के द्वारा आज के समय इस Website के माध्यम से भारत समेत विश्व के कई महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में विशेष जानकारी दी जाती है, जहां लोग ही जाना पसंद करते हैं, और लोगों को जाना चाहिए। 

इस Website के माध्यम से आप यह भी जान सकते हैं कि किस स्थान के लिए कौन सा बेहतरीन खाना या पेय पदार्थ सबसे अधिक प्रसिद्ध है।

#10. Former Tourist Gourav Kumar Srivastava

गौरव कुमार श्रीवास्तव के द्वारा  Former Tourist नाम की यह Travel Blogging Website वास्तव में एक आकर्षक Website है, जहां गौरव श्रीवास्तव के द्वारा पिछले 8 वर्षों से इस Website को मेंटेन किया जा रहा है। 

इस Website पर पिछले 8 वर्षों से लगातार लगभग हर दो-तीन दिन में कोई न कोई भारतीय अंतरराष्ट्रीय विशेषताओं के बारे में जानकारी दी जाती है, जहां लोगों को विशेष रूप से ही घूमने जाना चाहिए जिन लोगों को घूमना पसंद होता है  वे यह Website चेक करते हैं। लेकिन पिछले छह महीनों से भी अधिक समय से इस Website पर कोई नया content Post नहीं किया गया है।

#11. Traveling Is by Megha Jamb

Traveling is Website एक बेहतरीन Travel Blogging Website है, जो मेघा जांब के द्वारा शुरू की गई है। इस Website के माध्यम से मेघा पूरे विश्व में ऐसे स्थानों के बारे में लोगों को बताती है, जहां लोगों को Adventure, Road Trip, Best Budget Traveling इन सब का फायदा हो सके। 

साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौन सी जगह सबसे ज्यादा घूमने लायक है इसके बारे में भी मेघा अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाने का काम करती है। 

मेरी तो नहीं है Website सन 2013 में शुरू की थी। आज के समय है Website इतनी प्रसिद्ध है कि इस Website पर तकरीबन हर दिन 2000 से भी अधिक के रीडर मेघा के Blog को पढ़ने के लिए आते हैं।

#12. TravelerLust by Rohan

Travelerlust एक Component Traveling Website है। इसका मतलब यह है कि रोहन के द्वारा बनाई गई Travelust Website मूल रूप से Targeted Traveling points को Cover करती है। रोहन खुद एक Traveling एक्सपर्ट है। 

जहां रोहन तो घूमना पसंद होता है उन सभी स्थानों के आस-पास की जगहों के बारे में भी रोहन अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश करता है। इसके अलावा किसी भी महत्वपूर्ण स्थान के आसपास के होटल उसके आसपास के लोगों की जीवन और बेहतरीन खाने के बारे में, रोहन अपने Blog के ऊपर लोगों को जानकारी देता है।

यह Website सन 2015 में लांच की गई थी और आज के समय इस Website पर प्रतिदिन 5000 से अधिक लोग रोहन के Travel Blog पढ़ने के लिए आते हैं।

#13. Chasing Sunset by Shilpa Mary George

शिल्पा मेरी जॉर्ज के द्वारा लांच की गई इस Travel Blogging Website में शिल्पा मूल रूप से अपने Traveling कैरियर को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। इसका मतलब यह है कि इस Website के माध्यम से शिल्पा अपने द्वारा Cover किए गए Traveling पॉइंट्स को डिस्कस करती है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थानों के बारे में शिल्पा सबसे अधिक इंफॉर्मेशन उपलब्ध करवाने का काम करती है। 

हालांकि इस Website के माध्यम से शिल्पा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपने Travel Blog को Cover करती है। यह Website शिल्पा के द्वारा सन 2011 में लांच की गई थी पर आज के समय तकरीबन 2,000 से अधिक लोग प्रतिदिन  इस Website पर शिल्पा के Traveling Blog पढ़ने के लिए आते हैं।

#14. Lost in Maps by Swati Saxena

सन 2002 में स्वाति सक्सेना ने Lost in Maps नाम से अपनी Travel Blog को शुरू करने का सोचा था। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था, इसलिए सन 2008 में स्वाति सक्सेना ने यह Blog शुरू किया और इस Blog के माध्यम से स्वाति सक्सेना भारत की महत्वपूर्ण जगहों का भ्रमण करते हैं।

जिन भी जगहों का स्वाति भ्रमण करती है उन सभी जगहों के बारे में Blog Post करती है, ताकि लोगों को उस जगह के बारे में, उनके गांव के आसपास के बारे में, तथा नजदीकी होटल के बारे में, अधिक से अधिक जानकारी मिल सके, और लोगों को समय आने पर इसका फायदा भी मिल सके। 

#15. Resfeber 18 by Budisha Banik 

बिदिशा बनिक के द्वारा यह Website सन 2016 में शुरू की गई थी। मार्च 2016 को इस Website को लांच किया गया था। बिदिशा बनीक नामक Traveling ब्राउज़र के द्वारा भारत समेत विश्व के कई अन्य जगहों पर Travel Blogging की जाती है। लेकिन बिदिशा मूल रूप से पश्चिम बंगाल में रहने वाली महिला है। 

इसलिए यह पश्चिम बंगाल के कल्चर को आगे बढ़ाने का काम करती है, और लोगों को इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने का काम करती है। विदिशा भारत के कई राज्यों में और कई शहरों में घूमी हुई है और वहां जो भी श्रेष्ठ स्थान विदिशा को पसंद आते हैं। बिदिशा उन पर एक Best Blog Cover करती है और लोगों को इसके बारे में बताती है।

#16. Travel Jots by Pooja 

Travel Jots मूल रूप से काफी बड़ी Traveling Blogging Website है। यहां पर आपको Multiple Traveling Spots के बारे म जानकारी मिलती है। यदि हम इसके सभी Coverage Area के बारे में आपको बताए तो यह, टर्की, स्पेन, फ्रांस, इटली, स्विट्जरलैंड, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, और न्यूजीलैंड के क्षेत्र पर भी Cover की जाती है। इन सभी क्षेत्रों पर भी पूजा के द्वारा Traveling Blog लिखे जाते हैं।

पूजा आमतौर पर इन सभी स्थानों पर घूमना पसंद करती है। भारत में भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोई भी व्यक्ति घुमने जाना चाहेगा, जिसे गोवा, मनाली, सिक्किम, मुंबई इत्यादि। इनके अलावा इन सभी स्थानों पर रुकने की जगह ठहरने की जगह बजट की जानकारी तराइन की जानकारी और आवश्यक रिसोर्ट की जानकारी भी इस Website पर मिल सकती है। 

#17. The Satori Saga by Shilpa Balakrishnan

The Satori Saga शिल्पा बालाकृष्णन की एक आकर्षित Website है, जिसे शिल्पा बालकृष्ण ने सन 2011 में लांच किया था। आज के समय इस Website के माध्यम से शिल्पा लोगों को अपने फेवरेट Traveling points के बारे में बताती है। 

यदि आप भी शिल्पा के फेवरेट Traveling points के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप आज ही The Satori Saga कोई विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा यह Website इतनी प्रसिद्ध है कि इस Website पर प्रतिदिन 3000 से भी अधिक लोग शिल्पा के Traveling लोग पढ़ने के लिए आते हैं। कई बार महीने में यह संख्या 5,00,000 पार कर जाती है।

#18. Travel Rope by Surya 

यदि आप किसी भी स्थान के Travel पर जा रहे हैं, तो आपको कुछ समय रुक कर यह Blog भी जरूर पढ़ना चाहिए। इस Website के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि किसी स्थान पर ट्रेवल के लिए जाने से पहले किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। 

इसके अलावा आपको multiple जगहों के बारे में विशेष स्थान की जानकारी दी जाती है, जिसकी वजह से आप आसानी से किसी भी स्थान को Travel करते समय ज्यादा enjoy कर पाते हैं। 

यह Blogging Website आपके honeymoon Trip, शिमला और मनाली ट्रिप तथा International Trips के बारे में भी आपको जानकारी देती है। 

यह  website सन 2010 में लांच की गई थी। 

#19. Awara Diaries by Parampara Patil & Parichay Mehata 

आवारा डायरी, परंपरा पाटिल और परिचय मेहता की एक बेहतरीन Travel Blogging Website है। यह Blogging Website काफी आकर्षक है, और इसके UI की मदद से आप इस पर डाले गए Conent को आसानी से समझ भी सकते हैं। 

इस Website पर आपको विभिन्न प्रकार के Destination जैसे कि न्यूजीलैंड, मुंबई, एशिया, यूरोप, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इटली, मालदीव, टर्की, India इन सब के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सकती है। इन सब के कुछ विशेष स्थानों के बारे में भी आपको टारगेट जानकारी मिलती है। 

इसी के साथ आपको City Guide, Food & Stay, और Post Card के बारे में भी यहां से पता चल सकता है। यदि आप Traveling बजट के बारे में और विशेष स्थानों के रिव्यु के बारे में जानना चाहते हैं तो भी आप इस Travel Blog Website का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह Website सन 2015 में लांच की गई थी। आज के समय इस Website पर प्रतिदिन 5000 से अधिक लोग Traveling Blogs पढ़ने के लिए आते हैं।

#20. Awara kahin ka nahi by Yayawar

आवारा कहीं का Website एक बेहतरीन Travel Blogging Website है। यह यायावर के द्वारा लांच की गई है। आज के समय यह Website मल्टीपल Niche Travel Blogging Website है। 

इसका मतलब यह है कि इस Website पर आपको Travelibg से जुड़े हुए लगभग सभी मुद्दों के ऊपर जानकारी मिलती है, जैसे कि Traveling बजट, Traveling Destination, Traveling timing, Traveling Component, Best Traveling Teacher, इत्यादि।

लगभग पिछले 1 वर्ष से इस Website पर कोई भी नया Content Upload नहीं किया गया है। इस Website को सन 2014 में Launch किया गया था। इस Website पर तकरीबन1000 से अधिक लोग रोजाना Traveling Blogs को पढ़ने के लिए आते हैं। 

#21. Webguy Travel tales by Rajiv Verma

राजीव वर्मा के द्वारा लांच की गई यह Traveling Website हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में content उपलब्ध करवाती है। भूटान, India, इंडोनेशिया, मलेशिया, मैक्सिको, सिंगापुर के बारे में Traveling की जानकारी  इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 

इसी के साथ Adventure  field के अंतर्गत Motorcycle Riding, scuba-diving, Solo Travel और Trekking से संबंधित जानकारी आपको इस Website पर मिल सकती है। यहां पर आपको किसी भी महत्वपूर्ण स्थान के आसपास रेंट इन घर मिल सकता है, जहां आपको रुकने का ठिकाना मिलता है। 

साथ ही आपको Travel टिप्स भी दिए जाते हैं, जिसकी मदद से आप अपने ट्रेनिंग एक्सप्रेस को बेहतर बना सकते हैं। इस Website की मदद से आप टेबल से संबंधित ताजा खबरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह Website Freelance IT consultant राजीव वर्मा के द्वारा लांच की गई है। यह Website सन 2017 में Live की गई थी।

#22. 90% Humour by Ankit kumar & Ambrish

यह Website अंकित कुमार और अमरीश के द्वारा लांच की गई है। इस Website पर आपको विश्व भर के बेहतरीन ठिका

नों के बारे में जानकारियां मिलती है, जिसमें आप कुछ ऐसे स्थानों को भ्रमण के लिए चुन सकते हैं, जो आपके ट्रेनिंग Experience को यादगार बना सकें। 

इसके अलावा यह Website आपको किसी भी स्थान पर ट्रेवल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली Traveling Spot Point के बारे में जानकारी देती है।

#23. Travel Flat by Amit Sengupta

अमित सेनगुप्ता के द्वारा Live की गई है। Website Travel Blog के लिए एक आकर्षक Website है। इस नेता की मदद से अमित सेनगुप्ता मूल रूप से विभिन्न प्रकार की जगह पर स्वादिष्ट खाने के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देते हैं, और आपको बताते हैं कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगहों पर कौन सा खाना सबसे बेहतरीन है। 

यह ड्राइविंग Blog के साथ-साथ फूड Blog भी है लेकिन अलग-अलग जगह पर प्रकृति की सुंदरता दिखाते हुए अमित सेनगुप्ता इस Website को नई ऊंचाइयों पर ले जा चुके हैं, उनके Traveling पर तकरीबन 4000 ट्रैफिक आता है। 

#24. My Travel Diary by Parnashree Devi

My Travel Diary पर्ना श्रीदेवी का Miniature Travel Blogging Website है। पर्ना श्रीदेवी अपने पाठकों को प्रतिदिन नए Blog की मदद से Travel संबंधी जानकारी देने का प्रयास करती है। यह Website भारत समेत यूरोप, अमेरिका, लंदन, एशिया, पेसिफिक और समुद्री इलाकों में भी Traveling के Blog बनाती है। 

यह Website फाइव स्टार बिल्डिंग, आधुनिक जीवन, विकासशील देशों के बारे में और विकसित देशों के बारे में भी Traveling Blogs अपलोड करती हैं। यह Website आज के समय एक प्रसिद्ध Website है, और इस Website पर तकरीबन प्रतिदिन 2000 से अधिक पाठ्य के आते हैं जो Travel Blog पढ़ना पसंद करते हैं।

#25. Travel See Write by Archana Singh

अर्चना सिंह के द्वारा लांच की गई है Website आपको ट्रेवल से संबंधित लगभग सभी जानकारियां प्रदान करती हैं। यह आपको भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में घूमने के लिए विशेष स्पॉट बताती है। 

इंटरनेशनल Traveling के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कंबोडिया, चाइना, फिनलैंड, फ्रांस, इंडोनेशिया, हंग्री, आयरलैंड, इटली, जापान, मलेशिया, नेपाल, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, रोमानिया, सिंगापुर, स्लोवाकिया, साउथ कोरिया, ताइवान, सऊदी अरब, यूनाइटेड किंग्डम, और वियतनाम जैसे लगभग सभी देशों को Cover करने का काम करती है। 

इस Website के माध्यम से आप अपनी प्लानिंग भी आसानी से कर सकते हैं, और ट्रिप संबंधित जानकारी या टिप्स चाहिए तो इसके लिए भी आप Travel See Write विजिट कर सकते हैं। यह Website सन 2016 में अपलोड की गई थी, और आज के समय इस Website पर तकरीबन प्रतिदिन 1000 से अधिक पाठक को प्रतिदिन आते हैं, जिन्हें Traveling डॉल पढ़ना पसंद होता है।

#26. Get Set & Go by Snigdha Jain

स्निग्धा जैन के द्वारा get Set & Go नाम की यह Traveling Blogging Website आज के समय काफी प्रसिद्ध है। यह Blogging Website आपको यात्राओं से संबंधित कहानियां भी बताती हैं। 

इसके अलावा किन क्षेत्रों में यात्रा करना आपके लिए बेहतर रहेगा, इसके बारे में आपको जानकारी उपलब्ध कराती है। भारत के आंतरिक राज्यों में तथा अंतरराष्ट्रीय शहरों में सुनीता जैन के द्वारा Cover किए गए क्षेत्र भी इसी Blog में समाहित है। यह Blog सन 2014 से Live है।

#27. Le Monde by Nisha Jhaa

निशा झा के द्वारा Live की गई है। Website Poetry Travel लिए Concentrated है यह Website मूल रूप से भारत के पुरातात्विक शहरों के बारे में लोगों को जानकारियां प्रदान करती है। 

जैसे कि मोधेरा का सूर्य मंदिर, भारत पाकिस्तान के युद्ध की जगह, अंतर्राष्ट्रीय भोजन और विकासशील तथा विकसित देशों की सीमाएं भी इस Traveling Blogging Website में शामिल की गई है।

यह Website निशा झा के द्वारा 2009 में अपलोड की गई थी, और आज के समय इस Website पर तकरीबन 1000 पाठक प्रतिदिन आते हैं।

#28. Obsessive Compulsive Traveller by Divya Prasad 

दिव्या प्रसाद के द्वारा Obsessive Compulsive Traveler कि यह Website काफी आकर्षक है। यह Website आपको राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय शहरों के बारे में गहराई से जानकारी उपलब्ध करवाती है। 

जैसा कि सभी यात्रा-पसंद लोगों का मानना है कि यात्रा की सीमाएं नहीं होती, उसी प्रकार इस Traveling Blog में दिव्या प्रसाद यात्राओं से संबंधित लगभग सभी महान कहानियां संग्रह करके लोगों तक पहुंच आती है। भारत के लगभग सभी शहरों की जानकारियां इस Website पर मौजूद है, जो किसी भी ज्यादा पसंद व्यक्ति के लिए वरदान से कम नहीं है। यह Website सन 2012 में लांच की गई थी। 

#29. One Second Thoughts by Antarik Answsan

One Second Though आंतरिक अन्वेषण के द्वारा अपलोड की गई एक बेहतरीन Website है। जिस में आंतरिक अन्वेषण अपनी Traveling बुक का भी प्रमोशन करते हैं। साथ ही साथ एशिया में जितने भी देश है, उन सभी के बारे में यहां पर विस्तार से जानकारी दी जाती है। 

जैसे कि भारत, मलेशिया, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन, श्रीलंका, इन सभी देशों के बड़े शहरों के बारे में तथा यहां पर लोगों के रहन सहन के बारे में आंतरिक अन्वेषण विस्तार से जानकारी देते हैं।

#30. A Boy Who Travels by Subham

एक लड़का जो यात्रा करता है इसी टाइटल के साथ शुभम की यह Website आज के समय एक बेहतरीन Website बन चुकी है, जहां प्रतिदिन 5000 से अधिक लोग इसकी Traveling Blog पढ़ने के लिए आते हैं। 

हालांकि Traveling Blog की क्वालिटी काफी अच्छी है किंतु इस Website का यूज़र इंटरफ़ेस इसके कंटेंट से भी ज्यादा आकर्षक है। यहां पर आपको भारत के लगभग सभी आकर्षक तथा महान संतो के बारे में विस्तार से जानकारी देखने को मिलती है, जिसमें मनु ऋषि टेंपल, बिजली महादेव टेंपल, अथांग गोम्पा, जय मा फुंगी टेंपल, जोधपुर, भूटान टाइगर मॉनेस्ट्री, पालमपुर कुल्लू वैली, तथा और भी कई जगहों के बारे में जहां पर Live इमेजेस के साथ शुभम इस Website को प्रमोट करता है और अपने कंटेंट को लोगों तक पहुंचाता है।

#31. Hands of Colors by Akash Malhotra

Hands of Colors अकाश मल्होत्रा की एक आकर्षक Travel Blogging Website है। Website के माध्यम से आकाश मल्होत्रा भारत समेत पूरे विश्व के आकर्षक शहरों के बारे में जानकारियां उपलब्ध करवाते हैं। 

यदि आप विश्व की सबसे सुंदर जगहों की लिस्ट बना रहे हैं, तो यह Website आपके काम में आ सकती है। यह Website इतनी प्रसिद्ध है कि आज के समय इस Website पर प्रतिदिन 5000 से अधिक पाठक रोजाना आते हैं।

#32. Pop of Joy by Shruti Shah

Pop of Job श्रुति शाह की एक आकर्षक Travel Blogging Website है। श्रुति ने इस Website के माध्यम से इंटरनेशनल जगहों के बारे में अपने लोगों को Travel Blogs के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी दी है।

यदि आप अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको इस Website का विजिट करना जरूरी हो जाता है। यह Website आपको बताती है कि दुबई, मिडिल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया, India, इंडियन सबकॉन्टिनेंट, अफ्रीका, ईस्ट यूरोप इन सब के अंतर्गत कौन से शहर आपके लिए सर्वाधिक उपयुक्त होंगे, जहां पर आप को निश्चित रूप से Travel करना चाहिए। 

यह Website काफी आकर्षक है, और श्रुति शाह ने 24 जनवरी 2021 को इस Website को लांच किया था।

#33. Musafir Hoon Yaaron by Manish Kumar

मनीष कुमार के द्वारा लांच की गई मुसाफिर हूं यारों Website एक बेहतरीन Travel Blogging Website है। यह इंडियन सबकॉन्टिनेंट के सभी क्षेत्रों में Traveling के लिए जाने वाले लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। 

यदि आप इंडियन सबकॉन्टिनेंट में ही ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको इस Website को निश्चित रूप से देखना चाहिए। क्योंकि यह आपको आपके Traveling गाइड की तरह मदद करता है। निश्चित रूप से आपको यह लोग पढ़कर अपने ट्रेवल के लिए फायदा महसूस होगा। 

इस Website पर आपको सभी जानकारियां मात्र हिंदी में मिलती है। इसलिए इस Website को पढ़ना और भी आसान हो जाता है इस Website को सन 2015 में लांच किया गया था।

#34. Walking Shoes by Leena Bansal 

Walking Shoes by Leena Bansal एक बेहतरीन Website है। क्योंकि इस Website के अंतर्गत लीना बंसल अपने सभी पाठकों को ऐसे कुछ विशेष स्थानों के बारे में बताती है जहां पर लोग पैदल ही चलना पसंद करते हैं, जैसे कि लद्दाख की यात्रा, शिमला की यात्रा, उत्तराखंड की यात्रा। 

इन सभी क्षेत्रों में कई ऐसे विशेष स्थान होते हैं जहां पर लोगों को ट्रेनिंग के लिए पैदल चलना होता है। पैदल चलके ही यहां पर यात्रा का आनंद उठाया जाता है। यदि आप होलीडे के लिए कहीं जा रहे हैं तो आपको निश्चित रूप से यह Website देखनी चाहिए। 

#35. India That Was by Hari Narayana 

यदि आपको भारत के इतिहास में ज्यादा दिलचस्पी है, तथा पुराने चेहरों को जानना अफ्रीकन हजार वर्ष से भी अधिक पुरानी गलियों को जानना, शिलालेखों के बारे में ज्ञान प्राप्त करना, आपका रूचि का क्षेत्र है, तो यह Website आपको बहुत अधिक पसंद आने वाली है। 

इस Website के माध्यम से हरिनारायण जी भारत के पुरातात्विक समय के शहरों के बारे में वहां पर लोगों के रहन सहन के बारे में सर्वाधिक जानकारी प्रदान करने का काम करते हैं। आज के उन सभी क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हैं जो पुरातात्विक होते हुए भी सही सलामत बची हुई है।

#36. Travel by Karma by Geetanjali Banarjee

गीतांजलि बनर्जी के द्वारा Travel by Karma Website एक बेहतरीन Travel Blogging Website है। क्योंकि इस Website के माध्यम से गीता बनर्जी भारत समेत विश्व के ऐसे कई शहरों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, जो सांस्कृतिक रूप से अपना एक महत्व रखते हैं। 

गीतांजलि बनर्जी के द्वारा किसी भी स्थान की सुंदरता को इतना ज्यादा महत्व ना देकर उस स्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में ज्यादा रखा गया है। यह Website सन 2017 में लांच की गई थी। आज के समय इस Website पर तकरीबन 2000 से भी अधिक लोग प्रतिदिन Travel Blog पढ़ने के लिए आते हैं। 

#37. Srijalism by Srijal Sahu

सृजल साहू के द्वारा Srijalism काफी सही ट्रेवलिंग Website है। हालांकि इस Website पर अधिक कंटेंट उपलब्ध नहीं है। लेकिन जितना भी कंटेंट आज के समय इस Website पर है वह आपको अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम है। इस Website के माध्यम से सृजल साहू यात्रा का महत्व बताते हुए यात्रियों के जीवन में आने वाले संकटों से भी उभरने का रास्ता बताते हैं। 

यदि आप एक प्रोफेशनल Traveler है तो निश्चित रूप से ही यह Website आपको रिलेटेबल लगेगी। हालांकि इस Website पर पिछले 3 महीने से कोई भी नया कंटेंट अपलोड नहीं किया गया है। यह Website सन 2011 में Live की गई थी। 

#38. Just Words by Vaishakhi Mishra

वैशाखी मिश्रा के द्वारा अपलोड की गई जस्ट वर्ड Website एक आकर्षक Website है। इसका कारण यह है कि इस Website के माध्यम से वैशाखी मिश्रा पूरे विश्व में उपस्थित सबसे बेहतरीन स्थानों और कृषक स्थानों के बारे में खाने के बारे में और Holiday Spot के बारे में आपको जानकारी देती है। 

इसके द्वारा आप भारत में पूरे विश्व के आकर्षक स्थानों के बारे में विशेष जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही साथ इस Website में आपको अलग-अलग देशों के सांस्कृतिक महत्व तथा कला और विज्ञान से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है।

#39. Flight of A Little Bird by Shailza Sood Dasgupta

शैलजा सूद दास गुप्ता के द्वारा अपलोड की गई है। Website बहुत इंफॉर्मेशन है, क्योंकि इस Website के माध्यम से शैलजा यात्रा के दौरान आने वाली सबसे आम दिक्कत के बारे में लोगों को बताना चाहती है, और उस दिक्कत का नाम है “Possible Near by Hotels” 

इसका मतलब है कि जब भी कोई व्यक्ति आमतौर पर यात्रा के लिए प्रस्थान करता है, तो वह यह देखता है कि वह जिस जगह पर यात्रा करने जा रहा है, वहां पर रहने लायक कोई ठिकाना है या नहीं। और यदि है तो वह कितनी दूर है। इसके लिए शैलजा सूद ने विस्तार से कई महत्वपूर्ण शहरों के लिए विशेष रहने लायक स्थानों  के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

#40. Thrilling Travel by Ami Bhat

अमी भट्ट के द्वारा Travel blogging की यह  Website Best Traveling Website कही जा सकती है। इसके माध्यम से पूरे विश्व में वे जगह, जहां जाना खतरे से कम नहीं, तथा जहां जाना अपने आप में बहादुरी दिखाने जैसा है, उन सभी जगहों के बारे में अमी भट्ट अपनी Website पर पूरी जानकारी देते हैं। 

साथ ही बताते है कि वह जगह कौन कौन सी है तथा ऐसी जगहों पर जाने से पहले किन बातों की सावधानियां रखनी चाहिए, और किस प्रकार ऐसी जगहों पर एंजॉय किया जा सकता है। यह Website काफी प्रसिद्ध है। यह 2014 में लांच की गई थी। आज के समय चक्र 2000 से अधिक लोग हर दिन Thrilling Travel के Traveling Blog पढ़ने के लिए आते हैं। 

#41. Just Trippling by Nirdesh Kumar Singh

निर्देश कुमार सिंह प्रोफेशनल Traveler के द्वार पर जाने जाते हैं। यह उनकी ऑफिशियल Website है जिसका नाम Just Trippling Website है। यह Website पूरे विश्व में आकर्षक स्थानों के बारे में बताती है, जहां पर घूमने के लिए, हॉलीडे के लिए, बर्थडे पार्टी के लिए, या मूड स्विंग के लिए भी जाया जा सकता है। 

ऐसे महत्वपूर्ण स्थान को निर्देश कुमार ने लिस्ट के द्वारा अपने Website पर दिखाया है। साथ ही साथ अमेरिका, लंदन, India, थाईलैंड, जापान, चाइना, ताइवान इन सभी देशों में स्थित आकर्षक स्थानों के बारे में निलेश कुमार ने विस्तार से जानकारी दी है। इन सभी स्थानों पर जाने वाले हैं तो आपको निश्चित रूप से इस Website को जरुर विजिट करना चाहिए। 

#42. Feet on the map by Deepika Gumaste

दीपिका एक All Time Traveler है। अलग-अलग स्थानों पर इन्हें ट्रेवल करना पसंद है। आज के समय दीपिका अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर भी जाती है। Feet on the map दीपिका की एक official  Website है, जहां पर दीपिका उन सभी स्थानों के बारे में अपना review देती है और Blog बनाती है जहां पर उसने खुद यात्रा की है। 

दीपिका के द्वारा यह Website जिसका नाम Feet on the map है, 2014 में लांच की गई थी। आज के समय इस Website पर तकरीबन 500 से ज्यादा लोग प्रतिदिन Travel Blog पढ़ने के लिए आते हैं। 

#43. The Shooting Star by Shivya Nath

The Shooting Star एक ऐसी Website है जो आमतौर पर ट्रेवल की स्टोरी ट्रेवल से संबंधित Destination, गाइडलाइंस, संस्था, टूरिज्म प्रोजेक्ट, Travel टिप्स, और Climate Declaration से संबंधित जानकारी अपने Readers को देता है। 

शिव्या नाथ इस Website की मालिक है और उन्होंने इस Website को काफी आकर्षक रूप दिया है। इस Website के माध्यम से भी अपनी बुक को भी प्रमोट करती है, जिसका नाम द शूटिंग स्टार है। यह Website सन 2009 में बनाई गई थी। इसे 2015 में Live किया गया था। आज के समय इस Website पर प्रतिदिन 1000 से अधिक लोग Travel Blog पढ़ने के लिए आते हैं।

#44. Travel blog Of An Indian Backpacker by Lakshmi Sharath 

लक्ष्मी सारनाथ के द्वारा Travel Blog of an Indian Backpacker को Live किया गया है। यह Website आपको Travel Blogs को लेकर काफी नई जानकारियां देती है, जिसमें आपको Travel Blog बनाना भी सिखाया जाता है। 

साथ ही साथ इंटरनेशनल क्षेत्रों के अंतर्गत अबू धाबी, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्रुसेल, कंबोडिया, कनाडा, डेनमार्क, दुबई, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इजरायल, इटली, जॉर्डन, मलेशिया, नीदरलैंड, पोलैंड, सिंगापुर, स्पेन, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, यूनाइटेड किंग्डम, भारत के भी 100 से अधिक क्षेत्रों के बारे में यहां पर जानकारी दी गई है, और 100 से अधिक कहानियां बताई गई है। इसे Traveling से संबंधित पूरा ज्ञानकोष कहा जा सकता है।

#45. DA Travelography by Deepti Asthana

दीप्ति अस्थाना के द्वारा दीप्ति अस्थाना ट्रैवलोग्राफी की Website लांच की गई है। यह Website सन 2015 में लांच की गई थी। यह इतनी आकर्षक Website है कि इसका यूजर इंटरफेस आपको पढ़ने के दौरान काफी कंफर्ट प्रदान करता है। इसी के साथ इस Website पर आज के समय तक 1000 से अधिक लोग हर रोज Blog पढ़ने के लिए आते हैं। 

#46. Radically Ever After by Namita Kulkarni 

नम्रता कुलकर्णी एक पेशेवर यात्री है। ममता कुलकर्णी को अलग-अलग देशों में यात्रा करना पसंद है, लेकिन भारतीय क्षेत्र में भी वह स्थान जो अपना एक सांस्कृतिक महत्व रखते हैं, वहां इन्हें ट्रेवल करना अधिक पसंद है। इन्होंने यह Website सन 2018 में लांच की थी, और आज के समय इस Website पर हर रोज 500 से अधिक लोग Travel Blog पढ़ने के लिए आते हैं। 

#47. Photo Katha by Rutavi Mehta

रुतावी मेहता के द्वारा फोटो कथा नामक Website एक बेहतरीन Travel Blogging Website है। इस Website के माध्यम से आप आज के समय ट्रेवल से संबंधित लगभग सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि, Traveling Rout, Best Traveling Destination, और इसी से जुड़े हुए कई अन्य जानकारियां भी आपको प्रदान की जाती है। यह Website सन 2009 में Live की गई थी और आज के समय यह Website काफी प्रसिद्ध है।

#48. Maproute by Priyanka Dalal

प्रियंका दलाल के द्वारा Adventure of Solo Traveler की यह Website काफी आकर्षक Website है। जहां पर प्रियंका दलाल भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम कर Traveling Blog बनाती है, इसके अंतर्गत Solo Cycling। Temple & Spirituality, Vegetarian Food, और Other Adventure की कैटेगरी शामिल है। यह Website सन 2015 में लांच की गई थी। इस Website पर प्रतिदिन 2000 से अधिक लोग Travel Blogs पढ़ने के लिए आते हैं।

#49. Buoyant Fact by Swati Jain

स्वाति जैन कि यह Website एक आकर्षक Traveling Blogging Website है, जिसमें Traveling रोग से संबंधित जानकारियां डाली गई है। यहां पर प्रतिदिन कोई ना कोई एक Traveling जॉब जरूर अपलोड किया जाता है। यह Website पिछले 5 सालों से प्रतिदिन एक ना एक बार अपलोड करती आ रही है। इसीलिए यह काफी प्रसिद्ध Website भी है। 

यदि आप एक यात्रा पसंद व्यक्ति है तो आपको निश्चित रूप से यह Blogging Website पढ़नी चाहिए। क्योंकि यह आपको बिल्कुल Relatable प्रतीत होगी। इस Website के माध्यम से आज के समय हजारों लोगों ने सहायता प्राप्त किया है, आप भी इस Website को विजिट करके फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

#50. The Solo Globetrotter by Reshma Narasing 

रेशमा नरसिंह जी के द्वारा यह Travel Blogging Website काफी प्रसिद्ध Website है। The Solo Globetrotter के माध्यम से आप Traveling के बारे में वह सारी बातें और बारीकियां जान सकते हैं, जो आपको जिन्हें पता करने के लिए आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। 

रेशमा नरसिंह की एक प्रोफेशनल Traveller है, जो अलग-अलग देशों में घूम कर Traveling Blog भी बनाती है। यह Website सितंबर 2018 को Live की गई थी और आज के समय इस पर तकरीबन 1000 से अधिक लोग रोजाना Traveling Blog पढ़ने के लिए आते हैं।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको बताया कि Travel Blog क्या है, यह क्यों लिखे जाते हैं, और आज तक के Top Best Travel Blogs hindi in india कौन से हैं। हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख पढ़ने के पश्चात आपको Top 50 Travel Blogs के बारे में पता करने के लिए किसी अन्य ब्लॉग को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment