Truecaller का यूज़ हम सभी करते है क्युकी इसने हमारी लाइफ बहुत आसान कर दी है. इसकी मदद से हम किसी भी नंबर की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है. ये हमें Spam Calls आदि के बारे में भी बताता है. लेकिन कई बार सुविधाजनक चीज़े हमें असुविधा भी देने लगती है.
कई बार हम नही चाहते की हमारी पर्सनल जानकारी किसी को पता चले लेकिन Truecaller की वजह से हमारी जानकारी लीक हो जाती है. ऐसे में हम अपनी निजी जानकारी वहा से delete करना चाहते है लेकिन हमें नही पता होता की हम कैसे कर सकते है.
इस आर्टिकल में हम आपको Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये ये सिखायेंगे. साथ ही आपको Truecaller में नाम change करना भी सिखायेंगे ताकि आपको अपनी Privacy से कोई समझौता न करना पड़े.
Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये ?
Truecaller से अपना नाम और नंबर पूरी तरह हटाने के लिए आपको 2 स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
1. Account/ID Deactivate
2. Number Unlist
कई लोग केवल Caller ID Deactivate करके सोचते है की True Caller से उनका नाम हट जायगा तो ऐसा नही है बल्कि आपको Truecaller की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना Number Unlist करना होगा. नीचे हमने दोनों तरीके विस्तार में बताया है.
Truecaller Account कैसे डिलीट करे?
Truecaller Account Delete करना बहुत आसान है True caller App Open करने के बाद आप निम्नलिखित तरीके से अपना Account Delete कर सकते है.
Android Users
1. Menu में जाकर Settings पर क्लिक करे.
2. अब Privacy Center पर क्लिक करे.
3. अब Deactivate पर क्लिक करे.

iPhone Users
1. Menu में जाकर Settings पर क्लिक करे.
2. अब Privacy Center पर क्लिक करे.
3. अब Deactivate पर क्लिक करे.
Windows Users
1. Menu में जाकर Settings पर क्लिक करे.
2. अब Privacy Center पर क्लिक करे.
3. अब Deactivate पर क्लिक करे.
यह भी पढ़े: Instagram Account Permanently Delete कैसे करे
True Caller से नाम और नंबर Unlist कैसे करें?
True caller का अकाउंट डिलीट करने के बाद भी आपका नाम और नंबर True Caller के डेटाबेस में स्टोर रहता है इसलिए वह से अपना नाम और नंबर हटाने के लिए हमें True Caller की वेबसाइट पर जाकर अपना नंबर Unlist करना होगा. आप निम्नलिखित Steps यूज़ करके True Caller से अपना नाम और नंबर हटा सकते है. 24 घंटे के अन्दर आपका नाम और नंबर ट्रूकॉलर से हट जायगा.

Step 1: True Caller के Unlist Page पर जाये.
Step 2: अब यहाँ अपना Country Code और Phone Number भरे. example: +911234567890
Step 3: i am not a robot पर क्लिक करे.
Step 4: अब Unlist Phone Number पर क्लिक करे.
यह भी पढ़े: यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें
Truecaller में नाम कैसे change करे?
कई बार किन्ही कारणों की वजह से Truecaller पर हमारा नाम गलत दिखने लगता है या हम उस नाम को बदलना चाहते है. लेकिन हमें नही पता होता की हम ये कैसे कर सकते है इसलिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपना नाम बदल पाएंगे.
यह भी पढ़े: आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
Mobile से नाम कैसे change करे
अगर आपने True Caller App install करके उसमे अकाउंट बनाया है तो आपको केवल अपना नाम Rename करना है. और अगर आपने App इनस्टॉल नही किया है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1: True Caller App Install करे.
Step 2: इसमें Mobile Number से Account बनाये.
Step 3: अब अपनी Personal Details जैसे First Name, Last Name, और Email ID आदि भरकर continue पर क्लिक करे.
Step 4: आपने जो भी नाम लिखा है वो नाम आपके नंबर के साथ अपडेट हो जायगा.
यह भी पढ़े: जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें
Laptop या Computer से नाम कैसे change करे
Step 1: True caller की वेबसाइट ओपन करे.
Step 2: Search Bar में Mobile Number Search करे.
Step 3: अब आपको उस Mobile Number की Details जैसे First Name, Last Name, और Email ID आदि दिखाई देंगी.
Step 4: अब आपको “Suggest A Better Name” पर Click करना है.
Step 5: अब आपको जो भी नाम बदलना है उसे भरकर ok करना है.
कुछ समय बाद आपका नाम अपडेट हो जायगा.
यह भी पढ़े: Upstox क्या है
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये ज़रूर पसंद आया होगा. हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Truecaller में नाम कैसे change करे सिख गये होंगे.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.