Typing कैसे करते हैं (Typing kaise karte hai)

आज के समय में हम सभी typing की अहमियत को तो बखूबी जानते हैं। Social media से लेकर सरकारी नौकरी तक के लिए typing आना अत्यंत अनिवार्य है। आज के समय में computer के ज्ञान को typing के माध्यम से ही मापा जाता है। typing आज के समय में जरूरी कौशल के रूप में हर जगह पर मांगी जाती है।

लेकिन यदि आप के मन में typing को लेकर कई सारे सवाल है और आप यह जानना चाहते हैं कि typing कैसे करते हैं तो हमारा आज का Article आपके लिए ही है। इस Article के अंत तक आप यह जान जाएंगे कि typing कैसे करते हैं (Typing kaise karte hai)। तो चलिए शुरू करते हैं।

Typing Kaise Sikhe | Typing सीखने का सबसे Easy तरीका

दोस्तों आपने अक्सर ऐसे लोगों को देखा होगा जो कि बहुत ही फास्ट typing करते हैं। ऐसे लोगों को देखकर लगता है कि typing करना बहुत ही मुश्किल होता होगा, लेकिन दोस्तों आपको यह बात अपने दिमाग में बिठा लेनी चाहिए कि typing कठिन नहीं है। यदि आप रोजाना practice करें तो typing में महारत हासिल कर सकते हैं। और आपको इस कार्य के लिए दिन-रात typing करने की जरूरत नहीं है। 

यदि आप दिन में केवल 1 घंटा भी practice करें तो आप अपनी typing speed लगातार बेहतर कर सकते हैं। typing speed up करने के लिए आपको 2 महीने typing करनी चाहिए। आपको केवल निम्नलिखित tips को आवश्य ध्यान में रखना चाहिए – 

Typing Tips In Hindi

  • Typing में आपको सबसे पहले अपनी sitting position पर ध्यान देना चाहिए। आपको एकदम comfortable position में बैठकर typing की शुरुआत करनी चाहिए। आप की sitting position  के साथ-साथ आपके hand की resting position भी एकदम सही होनी चाहिए। 
  • इसके बाद आपको keyboard में अपनी उंगलियों के स्थान का पता करना चाहिए तथा इसे जगह पर बैठाने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि typing में सारा खेल उंगलियों की activeness पर ही depend करता है।
  • दोस्तों typing सीखने की शुरुआत आपको home row से करनी चाहिए। यह keyboard के मध्य पंक्तियां होती हैं जिन पर ASDF और JKL अक्षर लिखे होते हैं। यदि आपने कभी keyboard को ध्यान से देखा होगा तो एक बात को नोटिस किया होगा कि इसकी F और J key में उभरा हुआ निशान बना होता है। यह निशान बनाने का मकसद यही होता है कि type करने वाला व्यक्ति बिना keyboard पर नजर डालें केवल छूकर पता कर ले कि उसकी उंगलियां सही जगह पर है या नहीं। 
  • आपकी उंगलियों की resting position भी home row में ही होती है। उंगलियां पूरे keyboard को typing के लिए इस्तेमाल करती हैं और वापस से home row में ही आ जाती हैं।  
  • आप MS WORD या फिर NOTEPAD का इस्तेमाल करके रोजाना typing की practice शुरू कर सकते हैं। आप सबसे पहले home row की practice करें आप निर्धारित उंगलियों से ही निर्धारित key को press करें। Home row की अच्छी तरह से practice हो जाने के बाद आप upper row और lower row की practice करें। 
  • इसी तरह से आपको रोजाना 1 घंटे practice करनी है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको अपनी मनचाही उंगली से नहीं बल्की निर्धारित उंगली से ही निर्धारित key को press करना है। आप उंगली की position और key को याद करने के लिए Finger Position Chart download कर सकते हैं। 
  • Typing सीखने के लिए अगली महत्वपूर्ण बात यह है कि typing करते वक्त आपको keyboard में नहीं देखना है। आपको केवल screen पर नजर रखनी है और screen के माध्यम से ही पता लगाना है कि आप सही type कर रहे हैं या गलत type कर रहे हैं।
  • इस तरह से आपकी उंगलियां बहुत जल्दी keyboard पर set हो जाएंगी और एक समय ऐसा आएगा कि आपकी उंगलियां अपने आप ही चलने लगेंगी। 
  • Typing सीखने के शुरुआती दिनों में आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आपको धीरे-धीरे practice करनी है और speed की बजाय accuracy पर ज्यादा ध्यान देना है। आप भले ही समय ज्यादा लगाएं लेकिन सही-सही type करें।
  • इस तरह से लगभग 15 दिन practice करने के बाद आप software पर typing करने की practice शुरू कर सकते हैं। software में काफी interesting तरीकों के माध्यम से typing सिखाई जाती है। आप छोटे छोटे words के माध्यम से या फिर games खेलकर भी typing सीख सकते हैं। 

ऊपर बताए गये tips को follow करने के बाद आप धीरे-धीरे करके ही बहुत अच्छी typing सीख जाएंगे।

Typing kaise karte hai | हिंदी में typing कैसे करें?

typing kaise karte hai

दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते हैं कि computer laptop तथा mobile में हिंदी typing करना कितना मुश्किल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि keyboard में आपको हिंदी font नहीं दिया जाता इसी वजह से users को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

Electronic devices में हिंदी typing करने के लिए एक खास software का use किया जाता है। software के बिना हिंदी में typing करना असंभव है। इस Article में हमने आपको ऐसे softwares के बारे में भी बताया है जिनकी सहायता से आप हिंदी में typing कर सकते हैं। 

Mobile me Hindi Typing kaise karen (mobile में हिंदी typing कैसे करें)

दोस्तों mobile में typing करने के लिए आप Google indic keyboard नामक application को play store से download कर सकते हैं। indic keyboard को आप अपने mobile फोन की setting में जाकर enable कर दें और फिर सभी required permissions को अलाव कर दें। इस keyboard में आपको ना केवल हिंदी typing की सुविधा दी जाती है बल्कि आप अपनी मनपसंद theme को भी चुन सकते हैं। 

Computer me hindi typing kaise kare | computer में हिंदी typing कैसे करें?

यदि आप internet में search करें तो आपके पास ऐसे ढेरों apps की list खुल कर तैयार हो जाएगी जो कि computer में हिंदी type करने की सुविधा देते हैं। लेकिन इनमें से अधिकतर apps ऐसे होते हैं जो केवल online होने पर ही हिंदी typing की सुविधा देते हैं। अर्थात बिना internet के आप हिंदी typing नहीं कर सकते। लेकिन अगर आप google input tool का इस्तेमाल करें तो आप बिना internet के permanently हिंदी में typing कर सकते हैं। 

Google input tools का इस्तेमाल भी आप 2 तरीकों से कर सकते हैं। पहले तरीके में आपको हिंदी language select करनी होगी और इसके बाद आप अपने keyboard से जो भी type करेंगे वह हिंदी में convert होता जाएगा। दूसरे तरीके में आप chrome-extension के माध्यम से हिंदी में typing कर सकते हैं। 

Google के अलावा Microsoft द्वारा भी हिंदी में typing करने की सुविधा दी जाती है। Microsoft indic language input tool का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से अपने computer या फिर laptop में हिंदी typing कर सकते हैं। Microsoft का यह tool भी online तथा offline दोनो ही mode में कुशलता से कार्य करता है।

FAQ

टाइपिंग में एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं?

रोजाना कम से कम 1 से 2 घंटे टाइपिंग की प्रैक्टिस करके ही आप टाइपिंग में एक्सपर्ट बन सकते हैं।

क्या हम कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं?

जी हां बिल्कुल गूगल कंप्यूटर में भी गूगल इनपुट टूल की मदद से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।  

टाइपिंग सीखने के लिए क्या जरूरी है?

टाइपिंग सीखने के लिए सबसे जरूरी है, कीबोर्ड पर अपनी उंगली को सही पोजीशन में रखना। पोजीशन सही रहेगी तो आप अच्छे से टाइपिंग सीख पाएंगे। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों, आज का हमारा यह Article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस Article में हमने आपको बताया कि typing कैसे करते हैं (Typing kaise karte hai)। दोस्तों typing सीखना आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए अत्यंत फायदेमंद है।

यदि आपके biodata में typing certificate का जिक्र हो तो जाहिर सी बात है कि नौकरी के लिए आपको ही preference दी जाएगी। आज के समय में जब सभी छोटे बड़े काम computer द्वारा किए जाते हैं ऐसे में typing करने वाले लोगों की मांग बहुत बढ़ गई है। यही कारण है कि आपको typing अवश्य सीखनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि आपको Article अवश्य पसंद आया होगा आप इसे share करना बिल्कुल भी नही भूलेंगे। 

Leave a Comment